Warner Bros. India का
ड्वेन जॉनसन की सुपरहीरो फिल्म ब्लैक एडम को एक दिन पहले अर्थात कल २० अक्टूबर से
प्रदर्शित किया जा रहा है. इस फिल्म को अंग्रेज़ी के अतिरिक्त तीन भारतीय भाषाओँ
तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित किया जा रहा है. इसे एक चतुर प्रयास कहा जा सकता
है.
इस सप्ताह से दिवाली का सप्ताह प्रारम्भ हो रहा है.
हालाँकि, बॉलीवुड की दो
बड़ी फ़िल्में थैंक गॉड और राम सेतु दिवाली के बाद २५ अक्टूबर से प्रदर्शित हो रही
है. परन्तु, दक्षिण की
अधिकतर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में २१ अक्टूबर से
प्रदर्शित की जा रही है. इस लिहाज से हॉलीवुड का ब्लैक एडम एक कदम आगे है.
वास्तव में, हॉलीवुड फिल्में और अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने भारत में बड़ी
संख्या में दर्शक बटोरें है. उनकी एक्शन फंतासी सुपरहीरो फ़िल्में भारतीय दर्शकों
को विशेष पसंद है. इसलिए, ऐसा दर्शक
दिवाली के बाद की प्रतीक्षा नहीं करेगा. वह सामान्य भारतीय दर्शकों से भिन्न सोच
वाला है. ऐसे दर्शक २० अक्टूबर को सिनेमाघरों में अवश्य जाना चाहेंगे.
ब्लैक एडम को दिवाली पर्व के प्रारम्भ होने से एक दिन
पहले प्रदर्शित किया जाना लाभदायक हो सकता है. ब्लैक एडम सुपरहीरो फिल्म होने के
साथ साथ ड्वेन जॉनसन की भी फिल्म है. इस फिल्म में ड्वेन का साथ एल्डिस हॉज, नूह केन्टीनो, सराह शाही, मरवान कंजरी, आदि दे रहे है. दर्शकों को, फिल्म में पूर्व जेम्स बांड पियर्स
ब्रोसनन डॉक्टर फैट की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म के निर्देशक जौमे कलेट-
सेरा ने हाउस ऑफ़ वैक्स, रन आल नाईट, द कम्यूटर अरु जंगल क्रूज जैसी फ़िल्में
बनाई है.
ब्लैक एडम के प्रदर्शन के साथ अगर और यदि जुड़े हुए है. यदि ब्लैक एडम दर्शकों के बीच हिट हो गई तो थैंक गॉड और राम सेतु के सामने संकट खड़ा हो जायेगा. अपनी ओर छुट्टी के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ब्लैक एडम से २१ साबित होना होगा. अन्यथा, माउथ पब्लिसिटी वाले दर्शक डीसी कॉमिक्स के ब्लैक एडम की तरफ खिसक जायेंगे.
No comments:
Post a Comment