Sunday, 9 October 2022

रिलीज़ होंगी अभिनेत्रियों की वापसी वाली बॉलीवुड फ़िल्में

कभी वह समय था, जब अमिताभ बच्चन की फिल्में प्रदर्शित होती थी, तो कोई दूसरी फिल्म मुकाबले में तो होती ही नहीं थी, आने वाले तीन सप्ताहों में भी कोई नई फिल्म प्रदर्शित होने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी. आज यह हाल है कि ७ अक्टूबर को, जब अमिताभ बच्चन की पारिवारिक हास्य फिल्म गुडबाय प्रदर्शित हुई है तो ९ नौ नई फिल्मों के घेरे में है. यहाँ तक कि आगामी तीन सप्ताह क्या अगला ही हफ्ता उनकी फिल्म के लिए चुनौती देता लग रहा है. इस शुक्रवार यानि १४ अक्टूबर को १० फिल्में प्रदर्शित हो सकती है. इन फिल्मों में आयुष्मान खुराना के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी भी ताल ठोंक रही है. कई दिलचस्प संयोग और घटनाये भी जुड़ रही है १४ अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्मों के कारण. सलमान खान की फिल्मो की दो नायिकाएं भी वापसी कर रही है.




डबल एक्सएल सोनाक्षी - आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म डॉक्टर जी से अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रही है. इस फिल्म में राकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना की जोड़ी बन रही है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना आर्थोपेडिक डॉक्टर बनना चाहते है, पर बन जाते हैं महिला रोग के डॉक्टर. निर्देशक सतराम रमणी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म डबल एक्सएल में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी दोहरे बदन की महिलाओं के  रियल लाइफ चरित्र कर रही है. निर्देशक समर इकबाल की ड्रामा तारा वर्सेज बिलाल में सोनिया राठी और हर्षवर्द्धन राणे शीर्षक भूमिकाएं कर रहे है. एडी सिंह की मोदी जी की बेटी में अवनी मोदी, पितोबश त्रिपाठी विक्रम कोछार, तरुण खन्ना कविता घई के चरित्र मोदी जी की बेटी के चारों तरफ घूमते रहते है. पवन नागपाल की ड्रामा बाल नरेन यज्ञ भसीन, बिदिता  बाग, रजनीश दुग्गल और गोविन्द नामदेव, आदि प्रमुख भूमिकाओं में है. यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के समर्थन में है. 




सलमान खान की स्नेहा - इस सप्ताह प्रदर्शित हो रही फिल्मों में कुछ रुचिकर तथ्य है. निर्देशक अभय निहलानी की सोशल ड्रामा लव यू लोकतंत्र से बॉलीवुड की कभी चर्चित रही दो अभिनेत्रियों की वापसी हो रही है. यह अभिनेत्रियाँ ईशा कोप्पिकर और स्नेहा उल्लाल है. स्नेहा उल्लाल का सलमान खान की नायिका के रूप में फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव से बॉलीवुड फिल्म दर्शकों से परिचय हुआ था. उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने के कारण प्रसिद्धि मिली थी. अब यह बात दूसरी है कि वह फिल्मों में सफल नहीं हो सकी. फिल्म बेजुबान इश्क के बाद वह दर्शकों की दृष्टि में नहीं आई. अब उनकी ६ साल बाद वापसी हो रही है. इस फिल्म से, ११ साल बाद वापसी हो रही है कभी खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर इशा कोपिकर की. ईशा की १९९७ में प्रदर्शित फिल्म एक था दिल एक थी धड़कन बुरी तरह से असफल हुई थी. उन्हें पहचान मिली रामगोपाल वर्मा की गैंगस्टर फिल्म कंपनी के खल्लास गीत से खल्लास गर्ल के रूप में. इस छवि के सहारे उन्होंने कुछ बड़ी छोटी फिल्में की. पर २०११ में प्रदर्शित फिल्म गहराई के बाद, वह दक्षिण की फिल्मों की हो कर रह गई. लव यू लोकतंत्र में उनके साथी सितारे  रवि किशन, मनोज जोशी, स्नेह उल्लाल, आदि है.




सलमान खान की लव रेवती - स्नेहा उल्लाल के अतिरिक्त एक दूसरी अभिनेत्री भी १४ अप्रैल को परदे पर दिखाई दे सकती है. अनिरबन बोस की सोशल ड्रामा फिल्म ऐ ज़िन्दगी की कहानी लीवर सिरोसिस के मरीज और अस्पताल की काउंसलर के संबंधों पर है. फिल्म में काउंसलर की भूमिका दक्षिण की सफल अभिनेत्री रेवती कर रही है. रेवती का हिंदी फिल्म करियर सलमान खान के साथ रोमांस फिल्म लव से हुआ था. रेवती ने रात, मुस्कराहट, और एक प्रेम कहानी, धुप, आदि फिल्में की पर उनका हिंदी फिल्मों में उनकी धाक नहीं जम सकी.  फिल्म गुड मोर्निंग सनशाइन (२०१५) बाद, रेवती की अब वापसी हो रही है. उन्हें फिल्म मेजर में माँ की भूमिका में देखा गया था.



अनुपमा की काव्या मदालसा - टीवी पर सक्रिय एक अन्य अभिनेत्री की भी फिल्मों में वापसी हो रही है. यह अभिनेत्री है मदालसा शर्मा. महाभारत में कृष्ण की माँ देवकी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शीला डेविड उर्फ़ शीला शर्मा की बेटी हैं मदालसा शर्मा. वह अनिल दत्त की ड्रामा फिल्म करतूत में  साहिल कोहली, पियूष रानाडे, धीरज राज, हिमानी शिवपुरी, आदि के साथ वापसी कर रही है. मदालसा शर्मा को टीवी दर्शक अनुपमा की काव्या के नाम से जानते है. उनका उनका हिंदी फिल्म डेब्यू राजीव खंडेलवाल के साथ स्पाई फिल्म सम्राट एंड कंपनी (२०१४) से हुआ था. पैसा हो पैसा, दिल साला सनकी और मौसम इकरार के दो पल प्यार के के बाद २०१८ में उनका हिंदी फिल्म करियर ख़त्म हो गया. इसके बाद, उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती के साथ विवाह कर लिया.




दिलचस्प रबर बैंड - फिल्म कहानी रबर बैंड की की कहानी दिलचस्प लगाती है. काव्या और आकाश नव दंपत्ति है उन्होंने कई सपने देख रखे है. लेकिन, एक दिन उनका यह सपना बिखर जाता है., जब उन्हें ,मालूम होता है कि काव्या गर्भवती है. उनके सम्बन्ध बिखराव की ओर आ जाते है. तब आकाश कंडोम बनाने की वाली कॉम्पनी वी केयर कंडोम पर मुक़दमा करता है. यह मुकदमा अपनी शादी बचाने के लिए तो है ही, लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए भी है ताकि लोग कंडोम का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें. सारिका संजोत की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में प्रतिक गाँधी, अविका गोर, मनीष रायसिंघानी, गौरव गेरा, आदि प्रमुख भूमिकाओं में है.




एजेंट परिणीति - प्रदर्शित होने जा रही दस फिल्मों में, जिस एक फिल्म पर दर्शक सिनेमाघर जा सकते है, वह है परिणीति चोपड़ा की एजेंट फिल्म कोड नेम तिरंगा. निर्देशक रिभु दासगुप्ता की यह फिल्म विदेश में बैठे आतंकवादियों पर प्रहार की है. इस मिशन की मुखिया परिणीति चोपड़ा है. यानि वह एजेंट बनी है. यह परिणीति चोपड़ा की पहली एक्शन फिल्म है. फिल्म में कई दुसरे नामी अभिनेता भी है, पर फिल्म के केंद्र में परिणीति चोपड़ा ही है. परिणीति चोपड़ा ने रिभु की पिछली फिल्म गर्ल ऑन द ट्रेन में मुख्य भूमिका की थी. 

No comments: