Sunday 16 October 2022

कुछ बॉलीवुड की ०९ अक्टूबर २०२२

दिवाली २०२३ में इंडियन २ - अपनी फिल्मों को सुर्ख़ियों में लाने का हुनर कोई कमल हासन से सीखे. पोंनियिन सेल्वन १ के तमिल संस्करण की सफलता में आमंत्रित कमल हासन ने चोल हिन्दू नहीं थे की घोषणा कर कमल हासन ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है. मौका देख कर चौका जड़ने वाले कमल हासन ने, इस मौके को भी जाने नहीं दिया. उन्होंने अपनी २०१९ से निर्माण के विभिन्न चरणों में रुकने और फिर शुरू होने वाली फिल्म इंडियन २ के प्रदर्शन की खबर हवा में फेंक दी. पता चला है कि इंडियन २ को अगले साल दशहरा या दिवाली पर प्रदर्शित किया जा सकता है. १९९६ की फिल्म इंडियन में कमल हासन की दोहरी भूमिका को सहारा मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर दे रही थी. परन्तु, सीक्वल फिल्म से यह दोनों अभिनेत्रिय गायब है. इंडियन २ में नायिका की भूमिका काजल अगरवाल कर रही है. पता चला है कि फिल्म की शूटिंग मार्च २०२३ तक पूरी हो सकती है. इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का बड़ा काम किया जाएगा. फिल्म के निर्देशक शंकर है.



भाई के निर्देशन में सोनाक्षी सिन्हा ! - जुलाई में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने भाई के निर्देशन में एक फिल्म करने की घोषणा की थी. अब सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में वह स्वयं है. निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ़ डार्कनेस के पोस्टर मे सोनाक्षी का चेहरा रहस्य से भरा हुआ, उत्सुकता पैदा करने वाला है. यह फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के छोटे भाई कुश सिन्हा का डेब्यू होने जा रहा है. फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर की भूमिका काफी विशिष्ट है. जुलाई के बाद, तीन महीने बाद फर्स्ट लुक पोस्टर तक पहुची सोनाक्षी और कुश जोडी की इस फिल्म की लन्दन में शूटिंग भी कीर्तिमान बनाते हुए, सिर्फ ३५ दिनों  में ही पूरी हो चुकी है. फिल्म २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी.  



केजीएफ़ के बाद कान्तारा - कन्नड फ़िल्मों ने एक बार फिर दम दिखा दिया है. केजीएफ के दो चैप्टरो ने हिंदी दर्शकों को अपना प्रशंसक बना ही लिया था. अब इस कड़ी में ऋषभ शेट्टी अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म कान्तारा का नाम भी जुड़ने जा रहा है. कन्नड कान्तारा ने कर्नाटक में ही नहीं मुंबई में भी हाउसफुल कारोबार किया था. फिल्म ने मात्र नौ दिनों में १०० करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. कन्नड भाषा से इतर दर्शकों ने कान्तारा को हिन्दी मे भी प्रदर्शित करने माँग की गई थी. इसे देखते हुए फिल्म की निर्माता कंपनी होम्बले फिल्म्स अब कान्तारा को हिन्दी में ही नहीं तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी डब कर प्रदर्शित करने निर्णय लिया था. जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, फिल्म का हिन्दी, तमिल. तेलुगु और मलयालम संस्करण प्रदर्शित हो चुके होंगे. कान्तारा के हिन्दी संस्करण के १४ को प्रदर्शित होने से इस दिन प्रदर्शित हो रही हिन्दी फ़िल्मोंवशेष रूप से आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी और परिणिति चोपड़ा की एक्शन फिल्म कोड नेम तिरंगा के सामने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का संकट मंडरा सकता है.




हिंदी में हनुमान - तेलुगु फिल्म उद्योग से हिन्दू धार्मिक चरित्र से प्रेरित एक अन्य फिल्म हनु'मान प्रदर्शित होने जा रही है.  यह तेलुगु भाषा की पहली सुपरहीरो फिल्म बताई जा रही है. हालांकि, नंदिनीमुरी तारक रामाराव की फिल्म सुपरमैन भी तेलुगु की सुपरहीरो फिल्म थी. हनु'मान का कथानक अंजनाद्रि दुनिया का हैजिसके एक युवा के पास हनुमानजी वाली शक्तियां है.  वह इन शक्तियों का उपयोग कैसे करता है, निर्देशक प्रशांत वर्मा के यूनिवर्स का कथानक इन्हीं घटनाओं के चारों ओर घूमता है.  इस फिल्म की शीर्षक भूमिका तेजा सज्जा ने की है. फिल्म हनु'मान तेलुगु, तमिलकन्नड और मलयालम भाषाओं के अतिरिक्त हिन्दी मे भी प्रदर्शित की जाएगी.




करण जोहर ने कहा ट्विटर को अलविदा ! - फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जोहर ने ट्विटर को गुडबाय बोल दिया है. उन्होंने इस आशय का एक नोट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- अधिक सकारात्मक ऊर्जा को जगह देने के यह कदम उठाना आवश्यक है. गुड बाय करण जोहर. विशेष बात यह है कि उन्होंने सभी सोशल मीडिया को गुडबाय नहीं कहा है, बस ट्विटर से इतर पॉजिटिव एनर्जी पाने के लिए उन्होंने ट्विटर को गुडबाय कहा है. क्योंकि, वह इन्स्टाग्राम पर बने हुए है. शायद ब्रह्मास्त्र के प्रदर्शन के दौर में छिड़े विवाद ने करण जोहर को नकारात्मक ऊर्जा  ने लपक लिया है.



हार्पिक बॉय करण वाही - टेलीविज़न शो चन्ना मेरेया की सफलता का आनंद ले रहे करण वाही  अब प्रतिष्ठित सफाई ब्रांड हार्पिक के चेहरे बनाए गए हैं। हार्पिक एक प्रतिष्ठित ब्रांड है। इसकी रिकॉल वैल्यू बहुत बढ़िया है। इसके अलावा, उत्पाद की पहुंच बहुत अधिक है. करण को लगा इसे वितरित हुए, उन्हें भी हार्पिक वाली प्रतिष्ठा, पहुँच और रिकॉल वैल्यू मिल जायेगी. चन्ना मेरेया के अलावा, इस साल करण को नकुल मेहता के साथ ज़ी ५ की लोकप्रिय सीरीज़ नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड सीजन २ और टेरिबली टाइनीज़ टेल्स के शो बटरफ्लाइज़ में देखा गया ।




स्पेस पर टॉम क्रूज - मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्मों के अभिनेता टॉम क्रूज अब एक अन्य इम्पॉसिबल मिशन यानि असंभव अभियान पर जाने वाले है. वह एक स्पेस फिल्म कर रहे है. यह फिल्म अभी विक्सित की जा रही है. पर इस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट टॉम क्रूज को ध्यान में ही रख कर लिखी जा रही है. हालाँकि, इस फिल्म की शूटिंग धरती पर स्पेस बना कर की जायेगी. पर यूनिवर्सल की इस फिल्म का साठ वर्षीय अभिनेता एक राकेट लेकर स्पेस पर पैदल चलता भी दिखाई देगा. इसके लिए उन्हें सचमुच के स्पेस पर भेजा जायेगा. यदि टॉम ऐसा कर पाते है तो वह ऐसा करने वाले पहले नागरिक होंगे. इस स्पेस फिल्म के निर्देशक डफ लीमेन होंगे. इस फिल्म का बजट २०० मिलियन डॉलर के आसपास होगा. बताते हैं कि फिल्म में काम करने के लिए टॉम क्रूज को ३० मिलियन डॉलर से लेकरे ६० मिलियन डॉलर तक मिल सकते है.

No comments:

Post a Comment