Sunday 9 October 2022

कुछ बॉलीवुड की ०९ अक्टूबर २०२२

आदिपुरुष को शरद केलकर की आवाज़ ! - वास्तविक अखिल भारतीय फिल्म अभिनेता प्रभास को आवाज़ की आवश्यकता पड़ गई है. प्रभास ने अपनी दो अखिल भारतीय फिल्मों साहो और राधे श्याम की डबिंग स्वयं की थी. यह दोनों ही फ़िल्में १०० करोड़ से अधिक का कारोबार कर पाने में सफल हुई थी. लेकिन, इन फिल्मों में प्रभास की हिंदी संवाद अदायगी बहुत खराब हुई थी. उनका संवाद बोलने का तरीका झल्लाने वाला था. इससे सबक लेते हुए आगामी वर्ष २०२३ में १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर रामायण पर आधारित धार्मिक फिल्म आदिपुरुष के निर्माताओं ने सबक लिया है. उन्होंने तय किया है कि राम के चरित्र की मर्यादा को देखते हुए प्रभास के संवादों की डबिंग कराई जाए. अब, जब दर्शक आदिपुरुष देख रहे होंगे तो प्रभास के राम के हिलाते होंठों से आवाज प्रभास की नहीं, बल्कि अभिनेता शरद केलकर की होगी. उन्होंने आदिपुरुष में प्रभास के लिए संवाद बोले है. यहाँ बताते चलें कि प्रभास को अखिल भारतीय स्थान दिलवाने वाली बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन में प्रभास के संवाद संवाद शरद केलकर ने ही बोले थे. इससे प्रभास के बाहुबली की गरिमा बढी थी और वह प्रभावशाली बन गया था. इसे जानने के बाद दर्शक आशा कर सकते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र, प्रभास के चोले में दर्शकों को दिव्यता का आभास देगा!




असफलता के बाद भी अक्षय की फ़िल्में - अभिनेता अक्षय कुमार की इसी साल अक्षय कुमार की चार फिल्में बच्चन पाण्डेय, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और कठपुतली बुरी तरह से असफल घोषित हो चुकी है. पर इसके बाद भी, उनकी नई फिल्मों के आने और घोषित होने का क्रम चल रहा है. ऐसी ही एक फिल्म बड़े मिया छोटे मिया भी है. रक्षा बंधन की असफलता के बाद, यह कहा जाने लगा था कि अली अब्बास जफ़र ने बड़े मिया छोटे मिया को कुछ समय के लिए रोक दिया है. पर अली ने इसका तत्काल खंडन करते हुए फिल्म की शूटिंग आगामी वर्ष जनवरी में प्रारंभ होने और मई में पूरी शूटिंग कर लिए जाने की घोषणा की. इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रियन ऐल्प्स, यूनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब की जायेगी. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है. यह दोनों अभिनेता अपने धुआंधार एक्शन के कारण पहचाने जाते है. अब्बास ने फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रू को १०० दिनों के लिए बुक कर रखा है. बताया जा रहा है कि बड़े मिया छोटे मिया के बड़े मिया अक्षय कुमार और छोटे मिया टाइगर श्रॉफ है. इन दोनों का टकराव नहीं, भाई-भाई का सबंध है.




उर्मिला मातोंडकर नहीं उर्मिला ‘तिवारी’! - नेतागिरी करने के लिए कांग्रेस में जाने और चुनाव हार जाने के बाद, मस्त गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने फिल्मों में वापसी करने की कोशिश की. पर किसी भी फिल्म निर्माता ने ४८ साल की उर्मिला की सेक्स अपील दिखाने मे रूचि नहीं. निराश उर्मिला अब डिजिटल माध्यम की शरण में है. उर्मिला की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म एक हसीना थी को सफलता मिली थी. इसलिए वेब माध्यम के लिए उन्होंने रहस्य रोमांस से भरपूर सीरीज तिवारी में शीर्षक भूमिका करने का निर्णय लिया है. इस फिल्म मे वह समाज विरोधी तत्वों द्वारा सताई जा रही महिलाओं की मदद करने वाली महिला ‘तिवारी’ की भूमिका कर रही है. यदि, इस श्रंखला में उर्मिला की भूमिका को समझना है तो इसके पोस्टर पर दृष्टि डालनी होगी. पोस्टर में उर्मिला के हाथ में पट्टी बंधी हुई है और उनका चेहरा खून और धुल से सना हुआ है. वह बहुत खतरनाक दिखाई देती है. इस शो की कमान सौरव वर्मा के हाथ में है. सौरभ वर्मा की पहली फिल्म मिक्की वायरस थी.




कोहनूर चोर वीरा मल्लू - दक्षिण से, विशेष रूप से, तेलुगु फिल्म उद्योग से कुछ अच्छे प्रोजेक्ट सामने आते जा रहे है. यह सभी प्रोजेक्ट अखिल भारतीय प्रदर्शन वाले है. हरी हर वीरा मल्लू भी एक ऐसा ही प्रोजेक्ट है. तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की यह फिल्म प्राचीन भारत के एक चोर की है. फिल्म का कथाक्रम औरंगजेब के शासन काल का है. फिल्म के कथानक के अनुसार वीर मल्लू को मुगलों के खजाने से कोहिनूर को चुराने का दायित्व सौंपा जाता है. वीर मल्लू की भूमिका पवन कल्याण कर रहे है. इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की कॉस्टयू ड्रामा एक्शन एडवेंचर फिल्म को १५० करोड़ के बजट से बनाया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के निर्देशक कृष जगारालामुदी है. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल को औरंगजेब की भूमिका के लिए लिया गया है. यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म है. फिल्म में औरंगजेब की बहन नर्गिस फाखरी बनी है. पहले इस भूमिका के लिए जक्वेलिन फर्नांडेज़ को लिया गया था. पर तारीखों की समस्या के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी. फिल्म में मल्लू की नायिका पंचमी निधि अगरवाल बनी है. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के मध्य में प्रारंभ हो जायेगी. यह फिल्म तेलूग, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलायम भाषाओँ में ३० मार्च २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी.




सुपरहीरो दुनिया दो बड़े दुश्मनों का पुनर्मिलन - हॉलीवुड अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स ने पिछले दिनों मार्वल के प्रशंसकों पर इस घोषणा के साथ बम गिराया कि डेडपूल ३ सितंबर ६, २०२४ को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इससे भी बड़ा बम यह था कि वूल्वरिन से सन्यास लेने वाले अभिनेता ह्यू जैकमैन इस फिल्म में फिर से एडामेंटियम-क्लॉड म्यूटेंट की भूमिका निभाने के लिए बाहर आ रहे हैं। इसका रहस्य का रेनॉल्ड्स ने सोशल मीडिया पर जैकमैन के साथ एक वीडियो साझा करते हुए खुलासा किया। बताते चलें कि रेनॉल्ड्स पहली बार २००९ में प्रदर्शित ह्यू की एक्स मेन फिल्म एक्स-मेन ओरिजिनल्स: वूल्वरिन में डेडपूल के रूप में दिखाई दिए थे । जैकमैन ने एक्स-मेन फ्रैंचाइज़ी में कई बार वॉल्वरिन चरित्र निभाने के बाद २०१७ में प्रदर्शित फिल्म लोगन के साथ वूल्वरिन की भूमिका को विदा कर दिया था। डेडपूल ३ के निर्देशक शान लेवी ने २०११ की रियल स्टील में जैकमैन को निर्देशित किया था. लेवी ने हाल के वर्षों में रेनॉल्ड्स को फ्री गाइ और द एडम प्रोजेक्ट में भी निर्देशित किया है. इन दोनों की केमिस्ट्री कुछ इस तरह जम गई थी कि दोनों डेडपूल ३ में तीसरी साथ हैं । फ्री गाय में जैकमैन का आवाज कैमियो था । 




शिकागो में खोजी ड्रामा थ्रिलर लॉस्ट -अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म लॉस्ट एक भावनात्मक सामाजिक थ्रिलर है. यह फिल्म एक प्रतिभाशाली युवा महिला क्राइम रिपोर्टर की कहानी है. जो एक युवा थिएटर कार्यकर्ता के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई की खोज में जुटी हुई है।  फिल्म में उत्साही क्राइम रिपोर्टर की भूमिका यामी गौतम धर कर रही हैं। फिल्म में पंकज कपूर, राहुल खन्ना और नील भूपलम, पिया वाजपेयी और तुषार पांडे सहित युवा प्रतिभाओं का समूह प्रमुख भूमिकाओं में होगा। श्यामल सेनगुप्ता और अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा लिखी गई कहानी का पटकथा रूपांतरण श्यामल सेनगुप्ता द्वारा ने किया है. फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडीस और इंद्राणी मुखर्जी ने किया है।

No comments:

Post a Comment