Monday, 24 October 2022

कुछ बॉलीवुड की २३ अक्टूबर २०२२

अब रामराज्य ! - रामराज्य अर्थात भगवान् राम के सिद्धांतों पर चलने वाले आदर्श राज्य को दर्शाने वाली कुछ फ़िल्में उल्लेखनीय है. १९२६ में अर्थात भारतीय फिल्मों के मूक युग में जीवी साने की फिल्म रामराज्य का जिक्र मिलता है. कदाचित इस मूक फिल्म का कथानक भी भगवान राम के युग का था. इसके बाद, १९४३ में बनी विजय भट्ट निर्देशित फिल्म रामराज्य उल्लेखनीय है. क्योंकि, प्रेम अदीब और शोभना समर्थ की राम और सीता की भूमिका वाली यह फिल्म महात्मा गाँधी द्वारा देखी गई इकलौती फिल्म थी. इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. १९६७ में विजय भट्ट ने एक बार फिर इस विषय को कुमार सेन और बीना राय को राम सीता बना कर दोहराया. इस फिल्म के बाद, रामराज्य शीर्षक के साथ कोई धार्मिक फिल्म नहीं बनी. पर रामराज्य को शीर्षक में शामिल कर २०२० की श्याम भारती की लिखी, निर्देशित और अभिनीत ड्रामा फिल्म मेरा राम राज्य नई क्रांति एक प्रधान मंत्री के माध्यम से देश की राजनीतिक और सामजिक दिशा और दशा बदलने का प्रयास करती बनाई गई. अब इस साल ३१ अक्टूबर को निर्देशक नितेश राय की फिल्म रामराज्य दर्शकों को राम के सिद्धांतों पर चल कर देश को भ्रष्टाचार और सभी सामजिक बुराइयों से छुटकारा दिलाने की बात करती है.




दिवाली २०२३ में दहाड़ेगा टाइगर ! - निर्माता आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के अंतर्गत, २०१२ में प्रारंभ टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी. यशराज फिल्म्स ने, सार्वजनिक माध्यमों से एक पोस्टर जारी करते हुए इसकी घोषणा की. टाइगर फ्रैंचाइज़ी का प्रारंभ टाइगर के प्रदर्शन के साथ हुआ था. इसके साथ ही दो नए चरित्रों टाइगर और जोया का परदे पर आगमन हुआ. पहली टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था. दूसरी टाइगर फिल्म टाइगर जिंदा है २०१७ में प्रदर्शित की गई थी. इस बार टाइगर और जोया की प्रेम कहानी शादी में बदल गई थी. इनका एक बेटा भी था. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफ़र ने किया था. अब लगभग छः साल बाद, तीसरी फिल्म टाइगर ३ के दिवाली २०२३ में प्रदर्शित किये जाने की घोषणा हुई है. टाइगर ३ के निर्देशक मनीष शर्मा है. अर्थात यशराज फिल्म्स ने प्रत्येक टाइगर फिल्म के साथ नए निर्देशक को फिल्म की बागडोर थमाई. सलमान खान की फिल्मों को सदैव ही त्योहारों की छुट्टियों का सहारा होता है. पहली टाइगर ईद साप्ताहांत में प्रदर्शित की गई थी. टाइगर जिंदा है क्रिसमस साप्ताहांत में प्रदर्शित हुई थी. अब यशराज फिल्म्स ने टाइगर ३ की मूल ईद २०२३ की तिथि को बदल कर दिवाली २०२३ कर दिया है.




सर्कस को तीन सप्ताह - रोहित शेट्टी निर्देशित कॉमेडी फिल्म सर्कस को, अब तीन सप्ताह का खुला बॉक्स ऑफिस मिल जाएगा. सलमान खान ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को ईद 2023 सप्ताह में रिलीज करने का निर्णय कर ऐसा सम्भव किया है. रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म एरर ऑफ़ कॉमेडी यानि कई अंगूर जैसी पुरानी फिल्मों पर आधारित है. सर्कस में  सितारों का जमावड़ा है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े, जेक्वेलिन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जानी लीवर, संजय मिश्रा, बृजेश हीरजी, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, टीकू तलसानिया, मुरली शर्मा, अश्विनी कलसेकर, अनिल चरणजीत, बृजेंद्र काला की भारी भरकम स्टारकास्ट है. फिल्म में अजय देवगन और दीपिका पादुकोण की मेहमान भूमिका भी बड़ा आकर्षण होंगी.




नाम और तारीख़ बदलते सलमान खान - सलमान खान ने फिल्म का नाम बदलते बदलते प्रदर्शन तिथि भी बदल दी. बात हो रही है सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की. पहले इस फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली था. शायद उन्हें लगा हो कि यह नाम काफी सेक्युलर हो गया है. इसलिए उन्होंने फिल्म का नाम भाईजान रख लिया. पर इस नाम से भी धर्म विशेष की गंध अनुभव होने लगी. बॉलीवुड के हिन्दुफोबिक रुझान को देखते हुए सोशल मीडिया पर जैसा ग़दर मचा हुआ था, उससे बॉलीवुड के भाईजान चकरा गए. फिल्म का टाइटल कभी ईद कभी दिवाली हो या भाईजान इस पर चक्कर लगाने लगे. निष्कर्ष निकला कि भाईजान को ही तोड़ दो. अब भाईजान, किसी का भाई किसी की जान बन गए थे. इसके साथ ही फिल्म के प्रदर्शन कि तिथि भी बदल दी गई. संभव है कि सलमान खान को अपने ईदी देने वाले दर्शकों पर भी अधिक भरोसा था. इसलिए उन्होंने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को ३० दिसम्बर २०२२ को प्रदर्शित करने के स्थान पर ईद २०२३ साप्ताहांत में प्रदर्शित करना उपयुक्त लगा.




सरदार की नक़ल है जवान ! - जो दर्शक २१ अक्टूबर को कार्ति की तमिल फिल्म सरदार देख चुके होंगे और जिन्हें शाहरुख़ खान की फिल्म जवान के बारे में जानकारी होगी, तो उन्हें इन दोनों फिल्मों में समानता दिखाई देगी. दोनों ही फ़िल्में स्पाई थ्रिलर फ़िल्में है. दोनों ही फिल्मों में क्रमशः कार्ति और शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिकाएं है. यह दोनों भूमिकाएं बाप बेटे की है. इन दोनों ही फिल्मो में बाप एजेंट या पुलिस वाला है, बेटा गैंगस्टर या देश विरोधी. फिल्म जवान के निर्देशक एटली भी तमिल फिल्म निर्देशक है. संभव है कि कहानी पर विचार करते समय कही सरदार के निर्देशक मित्रन के विचारों में टकराव पैदा हुआ होगा. मित्रन पर इससे पहले उनकी सुपर हीरो फिल्म हीरो की कहानी चुराने का आरोप लग चुका है. पता चला है कि एटली जल्द ही सरदार के निर्माताओं से बात करने वाले है.




सालार में पृथ्वीराज - केजीएफ़ फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक प्रशांत नील की प्रभास के साथ पहली अखिल भारतीय फिल्म सालार अगले साल सितम्बर में प्रदर्शित होगी. पर इस फिल्म का दर्शकों पर प्रभाव निरंतर बढ़ता चला जा रहा है. फिल्म के किसी पोस्टर के जारी होने या किसी स्टारकास्ट के शामिल होने से फिल्म पहले से अधिक चर्चित हो जाती है. बाप और बेटे के बीच टकराव पर इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में मलयालम फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन को भी शामिल कर लिया गया है. आज पृथ्वीराज के जन्मदिन पर इस आशय के पोस्टर के जारी होते ही, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. पृथ्वीराज ने रानी मुख़र्जी के साथ फिल्म अईया से हिंदी फिल्म में प्रवेश किया था. उन्होंने औरंगजेब और नाम शबाना जैसी हिंदी फिल्में भी की. निर्देशक के रूप में उनकी फिल्म लुसिफ़र बहुत चर्चित हुई थी. इसी फिल्म के तेलुगु संस्करण गॉड फादर में चिरजीवी के गॉड फादर के साथ सलमान खान की लम्बी मेहमान भूमिका थी. फिल्म सालार में पृथ्वीराज एक गैंगस्टर वरदराजा मन्नार की भूमिका में है. उनका फर्स्ट लुक पोस्टर बहुत प्रभावशाली प्रतीत होता है.

No comments: