Sunday 30 October 2022

कुछ बॉलीवुड की ३० अक्टूबर २०२२

यशोदा भी सामंता - तेलुगु फिल्म अभिनेत्री सामंता प्रभु की फिल्म यशोदा का कथानक दिलचस्प है. इस फिल्म में सामंता एक गर्भवती महिला यशोदा की भूमिका कर रही है, जिसे डॉक्टरों की सलाह है कि वह अपना स्वस्थ्य ठीक रखने के लिए अपने मानसिक और शारीरिक संतुलन के लिए कुछ दिशा निर्देशों का पालन करे. परन्तु, परिस्थितियां कुछ ऎसी बनती है कि यशोदा को अपने शारीरिक स्वास्थ्य को दांव पर लगा कर खतरा मोल लेना पड़ता है. लेखक निर्देशक हरी-हरीश की साइंस फिक्शन तेलुगु और तमिल भाषा में साथ साथ शूट की गई फिल्म यशोदा को हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित किया जाएगा. इस लिहाज से हिंदी दर्शकों को सामंता का अनोखा रूप देखने को मिलेगा. क्योंकि, हिंदी दर्शकों का सामंता से हालिया परिचय पुष्पा द राइज की सेक्सी ऊ ऊ बोलेगा गर्ल से है. फिल्म यशोदा ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित हो रही है.




मजाक नहीं ! - बॉलीवुड के उद्यंड फिल्मकारों पर नकेल कसती जा रही है. इधर, जबसे बायकाट बॉलीवुड जैसे अभियानों ने बॉलीवुड को नुकसान पहुँचाया और अपने भगवानों का मजाक उड़ाने की कोशिशों का जिस प्रकार से हिन्दुओं ने विरोध किया है, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं में भय पैदा हो गया है. वह किसी भी विवाद से बचना चाहते है. अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड और अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु इसका नवीनतम प्रमाण है. इन दोनों फिल्मों में हिन्दू देवी देवताओं का उल्लेख करने वाले संवादों और दृश्यों को बदल दिया गया है. संवादों में परिवर्तन करके प्रदर्शित किया जा रहा है. थैंक गॉड के चित्रगुप्त, अब सीजी कहलायेंगे. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में हनुमान जी को लड्डू देते हुए दृश्य को मजाक बनने से बचाने के लिए बेक शॉट में परिवर्तित करवा दिया है. राम सेतु पर भी सेंसर की कैंची ने ८ जगह अपना काम दिखाया है. संवाद कि क्योंकि तेरे डैड राम को नहीं मानते है में राम को श्रीराम में परिवर्तित कर दिया है. यह संवाद कि ‘यह देश राम के भरोसे चलता है, इस भरोसे को चुनौती कैसे दोगे’ को हटा दिया गया है. गोला बारी के दृश्य के चलते समय भजन जय श्री राम को हटा दिया गया है. एक अन्य संवाद श्री राम कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे की जगह यह सब कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढाया जाता है कर दिया गया है.




दस दिनों में मात - किसी फिल्म की सफल में कथ्य की भूमिका कितनी अहम होती है, इसका अनुमान १४ अक्टूबर को प्रदर्शित दो फिल्मो तेलुगु फिल्म कान्तार का हिंदी संस्करण और बॉलीवुड की विशुद्ध हिंदी फिल्म डॉक्टर जी के बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह के व्यवसाय के तुलनात्मक अध्ययन से लगाया जा सकता है. कन्नड़ फिल्म सितारे रिषभ शेट्टी की फिल्म कान्तारा और आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी आमने सामने प्रदर्शित हुई थी. ट्रेड पंडितों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कान्तारा का पहला दिन १.२७ करोड़ का हुआ था. जबकि डॉक्टर जी ने तीन गुना से अधिक ३.८७ करोड़ का कारोबार किया था. शनिवार और रविवार डॉक्टर जी ने क्रमशः ३.२२ करोड़ और ५.९४ करोड़ का कारोबार किया. उधर कान्तारा ने भी दर्शकों में पकड़ बनाई. शनिवार और रविवार की कमाई २.७५ करोड़ और ३.५० करोड़ हुई. महत्वपूर्ण सोमवार से प्रारम्भ सप्ताह का पहला दिन था. डॉक्टर जी का कारोबार शुक्रवार की तुलना में गिर कर १.६४ करोड़ हुआ, जबकि कान्तार ने जोर मारा और इस फिल्म ने सोमवार को १.७५ करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद, कान्तारा का कारोबार हर दिन के साथ बढ़ता ही चला गया. फिल्म ने अगले छः दिनों में १.९९ करोड़, १.९५ करोड़, ,९० करोड़, २.०५ करोड़, २.५५ करोड़ और २.६५ करोड़ का कारोबार किया. इस प्रकार से फिल्म ने दस दिनों में २२.२५ करोड़ का कारोबार कर डाला. ग्यारहवें दिन यानि दिवाली के दिन भी फिल्म ने १.९० करोड़ का कारोबार किया. उधर आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी का कलेक्शन तुलनात्मक रूप से लगातार कम होता चला गया. इस फिल्म ने १.६५ करोड़, १.५७ करोड़, १.०२ करोड़, ०.९६ करोड़, १.४८ करोड़ और १.४१ करोड़ के कारोबार के साथ कुल २४.७६ करोड़ का कुल कारोबार किया. साफ है कि कथ्य के सहारे कान्तारा ने डॉक्टर जी को तीसरे दिन ही मात दे दी थी.




भेड़िया की स्त्री फ्लोरा ! - फ्लोरा सैनी की दो हिंदी फ़िल्में सबसे बड़ा बेईमान और ये है ग्रीन सिग्नल एक ही साल यानि २००० में प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, यह फ़िल्में कब आई और कब चली गई, किसी को पता तक नहीं चला. २००४ में प्रदर्शित सोनू निगम की फिल्म लव इन नेपाल से फ्लोरा एक बार फिर चर्चा में आई. पर यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई. कोई डेढ़ दशक बाद, वह फिर हिंदी फिल्मों में सक्रिय होने का प्रयास करने लगी. पर फिल्म स्त्री में उनकी स्त्री की भूमिका को श्रद्धा कपूर के कारण चर्चा नहीं मिली. अलबत्ता इस फिल्म का लाभ फ्लोर को अवश्य मिल गया. वह २५ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया में २०१८ की स्त्री को पूनः करती दिखाई देंगी. भेड़िया, वरुण धवन की भेड़िया मानव भूमिका वाली फिल्म है. इस फिल्म में स्त्री की छोटी भूमिका से फ्लोरा सैनी को कितना बड़ा लाभ मिल पायेगा ? प्रतीक्षा करें भेड़िया की. 




कम दामों पर दृश्यम २ - इसे अभूतपूर्व कहा जाएगा. छुट्टियों के महीनों में बॉलीवुड की कोई फिल्म प्रदर्शित हो और उसकी प्रवेश दरों में २५-३० प्रतिशत की वृद्धि न हो, हो ही नहीं सकता था. तमाम खानों और देवगनो और कुमारों की फ़िल्में इसका प्रमाण है. पर इस बार दृश्य कुछ अलग है. दृश्यम २ को तक दर्शक बुलाने के लिए प्रवेश दरों में छूट देनी पड़ी है. अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम २ के दर्शकों को घटी दरों से लुभाया जा रहा है. २४ और २५ अक्टूबर को अजय देवगन और श्रिया सरन की १८ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म दृश्यम २ के टिकट खरीदने वाले दर्शकों को २५ प्रतिशत की छूट मिली. अर्थात जो टिकट १०० रुपये का था वह ७५ में, २०० का टिकट १५० में और ३०० का २२५ में मिला. क्या आपने उठाया इसका फायदा?




नायिकाओं का मेला चार नवम्बर को  - चार नवम्बर को बड़े परदे पर नायिकाओं का मेला लगा होगा. इस दिन प्रदर्शित होने वाली अधिकतर फिल्मों में नायिका की भूमिका विशेष और विशिष्ट है. इस दिन जाह्नवी कपूर की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म मिली प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर का चरित्र मिली एक बड़े फ्रीजर में फंस जाता है. वह कैसे इस मुसीबत से छुटकारा पाती है, फिल्म का यही रोचक कथ्य है.इस फिल्म में सनी कौशल और मनोज पाहवा की भूमिकाये उल्लेखनीय है. दूसरी फिल्म कॉमेडी फिल्म है. सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्स एल  में यह दोनों अभिनेत्रियों भारी बदन वाली महिलाओं की कहानी है, जो फैशन और कमेंट्री के क्षेत्र में नाम कमाना चाहती है. फ़ोन भूत का भूत कैटरीना कैफ है. फिल्म में कई हास्य प्रसंग हंसाने वाले है. दूसरी फिल्म शाकुंतलम में ऋषि पुत्री शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी पर है. इस फिल्म में सामंता रुथ प्रभु शकुंतला की भूमिका कर रही है. इनके अतिरिक्त दो अन्य फिल्में बनारस और रामराज्य भी ४ नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है.

No comments:

Post a Comment