फिर डिप्रेशन में दीपिका पादुकोण - बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. कथित रूप से बेचैनी महसूस होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल लाया गया. उल्लेखनीय है कि वह इस समय अमिताभ बच्चन, प्रभास और दिशा पटानी के साथ निर्देशक नाग चैतन्य की बहुभाषी अनाम फिल्म में काम कर रही है. दीपिका के अस्पताल में भर्ती होते ही बॉलीवुड के गलियारों में अफवाह का बाजार गर्म हो चला है. कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण एक बार फिर भारी अवसाद का शिकार हो गई है. हालाँकि, इस पर आश्चर्य भी व्यक्त किया जा रहा है कि वह काफी पहले यह साफ़ कह चुकी है कि अब वह डिप्रेशन से उबर चुकी है. उन्होंने हर समय देखभाल के लिए पूरे समय के लिए चिकित्सक की व्यवस्था भी कर रखी है. इसके बावजूद दीपिका पादुकोण का डिप्रेशन में जाना चौंकाने वाला समाचार है. इसे देखते हुए यह अफवाह फ़ैल रही है कि दीपिका पादुकोण और २०१८ से उनके पति रणवीर सिंह के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. कहा जा रहा है कि उनके रिश्ते काफी खराब हो चुके है. इसमें कितनी सच्चाई है यह तो दीपिका पादुकोण या रणवीर सिंह ही बता सकते है. लेकिन, दीपिका के डिप्रेशन में जाने का प्रभाव उनके प्रोजेक्ट पर पड़ सकता है.
चिरंजीवी के लिए बिग बी बन सकेंगे सलमान खान ? - हालाँकि, २० सितम्बर को हृथिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा और ऐश्वर्य राय बच्चन की ऐतिहासिक फिल्म पोंनियिन सेल्वन १ के प्रदर्शन के बाद, ७ अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का जमावड़ा होगा. इस दिन प्रदर्शित होने वाली फिल्मों चक्की, नज़र अंदाज़, हिंदुत्व, गुडबाय और आ भी जा ओ पिया में कौन सफल होगी भी या नहीं. कहा नहीं जा सकता. लेकिन, इन फिल्मों के प्रदर्शन से दो दिन पहले गॉडफादर के तहलका मचा देने की उम्मीद लगाई जा रही है. तेलुगु मेगा स्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म गॉडफादर को हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है. चिरंजीवी में अपनी जवानी में बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाने की कोशिश की थी. परन्तु असफलता हाथ लगी. चिरंजीवी की पहली हिंदी फिल्म प्रतिबन्ध १९९० में प्रदर्शित हुई थी. इसके बाद चिरंजीवी की फिल्म आज का गुंडा राज और द जेंटलमैन प्रदर्शित हुई. इन फिल्मों को फ्लॉप नहीं कहा जायेगा. पर चिरंजीवी फ्लॉप साबित हुए. यह वह कालखंड था, जब सलमान खान, मैंने प्यार किया से बॉलीवुड मे छा चुके थे. खान युग आ रहा था. ऐसे समय में किसी दक्षिण के अभिनेता का हिंदी में सफल होना कठिन था. पर आज ३२ साल बाद, सलमान खान इसे आसान बनने आ रहे है. वह मलयालम फिल्म लुसिफ़र के तेलुगु रीमेक में चिरंजीवी को सफल बनाने के लिए कमर कस चुके है. इस फिल्म में वह चिरंजीवी के चरित्र के ख़ास व्यक्ति की भूमिका कर रहे है. अस्सी के दशक में, अमिताभ बच्चन ने, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को हिंदी में स्थापित करने के लिए अंधा कानून (१९८३) में वन्य अधिकारी विजय की विस्तारित भूमिका की थी. क्या सलमान खान भी गॉडफादर से ऐसा ही कोई प्रयास करने की कोशिश कर रहे है?
अयोध्या में सरयू के किनारे आदिपुरुष - आज जब पाठक इस समाचार को पढ़ रहे होंगे, उत्तर प्रदेश में अयोध्या सरयू नदी के किनारे भव्य समारोह आयोजित होने जा रहा होगा. इस समारोह में अखिल भारतीय लोकप्रियता वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और निर्देशक ओम राउत के साथ उपस्थित होंगे. २ अक्टूबर को, निर्देशक ओम राउत की मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म आदिपुरुष का फर्स्ट लुक और पोस्टर जारी होगा. नवरात्रि के पावन अवसर पर राम के जीवन पर फिल्म का प्रदर्शन की ओर बढ़ना शुभ लगता है. इस फिल्म मे बाहुबली प्रभास राम की भूमिका कर रहे है. फिल्म में सीता की भूमिका में कृति सेनन है और उनके छोटे भाई लक्षमण सनी सिंह बने है. फिल्म में रावण की भूमिका अभिनेता सैफ अली खान कर रहे है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अयोध्या उत्सव में आदिपुरुष का रावण उपस्थित रहेगा यह नहीं. यह भी समाचार है कि आदिपुरुष के निर्माताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से १ अक्टूबर को मिलने का समय माँगा है. उस दिन, प्रभास, कृति सेनन और ओम राउत मुख्य मंत्री को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीज़र भेंट करना चाहते है. हो सकता है कि फिल्म का टीज़र पोस्टर मुख्य मंत्री ही रिलीज़ करें. आदिपुरुष अगले साल १२ जनवरी २०२३ को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओँ में आईमैक्स और त्रिआयामी प्रभाव के साथ प्रदर्शित होगी.
इतिहास बनने की ओर अजय देवगन ! - अजय देवगन एक नया इतिहास रच सकते है. यह इतिहास होगा एक महीने से भी कम के समय में दो दो हिट फिल्में देने का. वह यह इतिहास इसी साल अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में लिख जाएगा. अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड २५ अक्टूबर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में वह यमराज के चित्रगुप्त की दिलचस्प भूमिका कर रहे है. इस फिल्म की रिलीज़ के लगभग २३ दिन बाद, उनकी दूसरी फिल्म थ्रिलर दृश्यम २ प्रदर्शित होगी. यह फिल्म १८ नवम्बर को प्रदर्शित होनी है. मलयालम फिल्म दृश्यम के. २०१५ में प्रदर्शित हिंदी रिमेक दृश्यम की सीक्वल फिल्म दृश्यम २ में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर की भूमिका में अपनी पत्नी और बच्चों को पुलिस के फेंके जाल में फंसने से बचायेंगे. सीक्वल फिल्म में श्रिया शरण और तब्बू अपनी भूमिकाओं में होंगे. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं. अभिषेक पाठक, निर्माता कुमार मंगत पाठक के बेटे है.
जब मदर मैरी बनी बॉलीवुड की परी ! - पिछले दिनों, मुंबई के रेडबल्ब स्टूडियोज में, परिणीति चोपड़ा की एजेंट भूमिका वाली फिल्म कोड नेम तिरंगा का ट्रेलर प्रदर्शित किया गया. इस अवसर पर फिल्म की प्रमुख स्टार कास्ट हार्डी संधू, शरद केलकर, शिशिर शर्मा, राजित कपूर और दिब्येंदु भट्टाचार्य के साथ फिल्म के निर्देशक रिभु दासगुप्ता भी उपस्थित थे. इस फिल्म पर बातचीत के द्वारा यह मालूम हुआ कि पूरी फिल्म २०२१ मे भारत में लॉकडाउन के समय टर्की में हुई है. इस फिल्म की शूटिंग के समय फिल्म की नायिका दुर्गा यानि परिणीति चोपड़ा ने जिस प्रकार से पूरी कास्ट और क्रू की देखभाल की, उससे उन्हें मदर मैरी का नाम दिया गया. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा रॉ की एजेंट दुर्गा सिंह की भूमिका कर रही है. हार्डी संधू उनके प्रेमी बने है. शायद वह ही फिल्म के असल आतंकी है. आतंकी के वेश में शरद केलकर के अंडरकवर एजेंट की सम्भावनाये भी लगती है. यह फिल्म १४ अक्टूबर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.
पूरे देश में लास्ट फिल्म शो - फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आर आर आर के ऊपर गुजराती फिल्म लास्ट फिल्म शो यानि छेल्लो शो को भेजे जाने से एस एस राजामौली के प्रशंसक चाहे जितना निराश हों, अगर इस चयन ने इस गुजराती फिल्म के निर्माताओं को उत्साह से भर दिया है. निर्देशक पॅन नलिन की ग्रामीण गुजरात में बचपन से प्रेरित लास्ट फिल्म शो (छेल्लो शो) एक नौ साल के लड़के समय (भाविन रबारी) की है, जो सेल्युलाइड फिल्म प्रोजेक्शन के जादू और विज्ञान से चकाचौंध हो गया है और अपने दोस्तों के साथ अपना खुद का ३५ मिमी का प्रोजेक्टर बनाना शुरू कर देता है। सामाजिक दबावों और आर्थिक अनिश्चितता दोनों के बावजूद, वह ईमानदारी के साथ फिल्म शो के लिए जुनून के साथ लगा रहता है। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित किया गया. अब इस फिल्म को १४ अक्टूबर को पूरे देश में प्रदर्शित करने की तैयारी है.
No comments:
Post a Comment