Sunday, 16 October 2022

बॉलीवुड अक्षय कुमार और अजय देवगन करेंगे बॉक्स ऑफिस पर धमाका !

इस साल, बॉलीवुड का दिवाली साप्ताहांत मंगलवार २५ अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है. बॉलीवुड की दृष्टि से यह लंबा सप्ताहांत है, जिसमे छुट्टी के मूड में दर्शक कुछ अच्छी फ़िल्में देखना चाहेगा. सामान्य रूप से, हिंदी फिल्मों के बड़े सितारे ऐसे विस्तृत साप्ताहांत में अपनी फिल्में  प्रदर्शित करना उपयुक्त समझते है. इस साल, दीवाली साप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए बॉलीवुड के दो बड़े सितारों की दो बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित होने जा रही है. दीवाली साप्ताहांत में, अजय देवगन की हास्य से भरपूर फिल्म थैंक गॉड प्रदर्शित हो रही है. इसके सामने अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म राम सेतु प्रदर्शित की जा रही है. वास्तविकता यह है कि अक्षय कुमार की रामसेतु के सामने अजय देवगन ने अपनी फिल्म थैंक गॉड ला दी है. यह दोनों आपस में अच्छे मित्र भी है. इसलिए इन मित्रों की फिल्मों के मध्य मैत्री टकराव क्या रंग लाता है, इसे देखने की इच्छा सभी सिनेमा प्रेमियों को है.



१९९१ में अक्षय और अजय -अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म यात्रा लगभग एक साथ प्रारंभ हुई थी. अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे १९९१ में प्रदर्शित हुई थी. मधु के साथ अजय देवगन की यह एक्शन फिल्म बड़ी हिट फिल्म के रूप में उभरी थी. इसी साल, अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध भी प्रदर्शित हुई थी. संयोग की बात यह कि अक्षय कुमार की सौंगंध भी एक्शन फिल्म थी तथा इससे दक्षिण से एक अभिनेत्री शांतिप्रिया का हिंदी फिल्म दर्शकों से प्रथम परिचय हुआ था. सौगंध को विशेष सफलता नहीं मिली थी. पर अक्षय कुमार दर्शकों की दृष्टि में चढ़ गए थे.



अजय-अक्षय जोड़ी - स्वाभाविक है कि एक ही साल में, हिंदी फिल्म उद्योग में अपने पैर रखने वाले अभिनेताओं के मध्य मैत्री भाव होता. ऐसा हुआ भी. इन दोनों ने इस मैत्री को बॉलीवुड की फिल्मों में भी दिखाया. सुहाग (१९९४) ऎसी पहली फिल्म थी, जिसमे अक्षय कुमार और अजय देवगन की मरदाना जोड़ी बनी थी. इस फिल्म को सफलता मिली. सुहाग के सामने प्रदर्शित सलमान खान और आमिर खान की हास्य फिल्म अंदाज अपना अपना कही बहुत पीछे रह गई थी. सुहाग के बाद, यह दोनों अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ कोप फिल्म खाकी में दिखाई दिए. इस फिल्म में अजय देवगन ने खल भूमिका की थी. यह फिल्म भी सफल हुई. ऐसा पहली बार हुआ था कि अमिताभ बच्चन की एक ही दिन दो फिल्में प्रदर्शित हुई हो. इस टकराव के कारण अमिताभ बच्चन फिल्म एतबार में जॉन अब्राहम के साथ अमिताभ बच्चन को पछाड़ने में सफल हुए थे. इसके बाद फिल्म इंसान में अजय देवगन और अक्षय कुमार का साथ हुआ. पर इंसान को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देखना पडा. इसके बाद, अजय देवगन और अक्षय कुमार सिम्बा और सूर्यवंशी में मेहमान भूमिका करते दिखाई दिए. यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. इससे साफ़ है कि अजय देवगन और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया.



दीवाने अजय पर भारी अक्षय की धड़कन -अजय देवगन और अक्षय कुमार को बॉलीवुड में सफलता मिलना स्वभाविक था. दोनों ने धडाधड फ़िल्में की. इन फिल्मों के प्रदर्शित होने से कभी न कभी बॉक्स ऑफिस पर टकराव होना ही था. ऐसा हुआ भी. इन दोनों का पहला टकराव स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत में ११ अगस्त २००० को हुआ. आमने सामने थी अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर की रोमांस ड्रामा फिल्म दीवाने और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की पारिवारिक रोमांस फिल्म धड़कन. पारिवारिक रोमांस और मधुर संगीत वाली धड़कन भारी पड़ी रोमांटिक दीवाने पर. धड़कन को पूरे देश में सफलता मिली. धड़कन की सफलता, अक्षय कुमार की अजय देवगन के विरुद्ध इकलौती सफलता थी.



अजय देवगन २-१ - इन दोनों का इसके बाद दो बार का मुकाबला अजय देवगन के पक्ष में गया. २००९ की दिवाली पर टकराव त्रिकोणात्मक था. इस दिन, अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म आल द बेस्ट फन बैगिन्स और अक्षय कुमार की भारत की पहली अंडरवाटर फिल्म ब्लू के साथ त्रिकोण बना रही थी सलमान खान की फिल्म मैं और मिसेज खन्ना. इस त्रिकोणात्मक टकराव में अजय देवगन अव्वल रहे थे. अक्षय कुमार सलमान खान को पछाड़ पाने में सफल रहे थे. कहा जा सकता है कि २००९ की दीवाली में दर्शकों ने रोमांच और रोमांस के बजाय हास्य को पसंद किया. अगले साल यानि २०१० में, इन दोनों की फिल्मों का सीधा टकराव था. अजय देवगन की गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म गोलमाल ३ और अक्षय कुमार की रेट्रो फिल्म एक्शन रीप्ले आमने सामने थी. इस टकराव में अक्षय कुमार को बुरी मात मिली.



पराजित सितारे - इन मित्रों का चौथा मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा. २०१० में ही, क्रिसमस साप्ताहांत में अक्षय कुमार की फराह खान के साथ इकलौती फिल्म तीस मार खान के सामने अजय देवगन की टून फिल्म टूनपुर का सुपर हीरो प्रदर्शित हुई थी. आशा की जाती थी कि एक महीने के अन्दर इस दूसरे टकराव में अक्षय कुमार अवश्य विजयी रहेंगे. पर जो हुआ, वह सबकी सोच से परे था. टूनपुर का सुपर हीरो को तो फ्लॉप होना ही था, तीस मार खान भी बॉक्स ऑफिस पर मार खा गई.



सफल होंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार ? - दीवाली पर ऐसे बहुत से टकराव, बॉलीवुड के सुपर सितारों के मध्य फिल्मों के माध्यम से बहत से मुकाबले हुए. कोई हरा कोई जीता या सभी जीते. इन सब टकरावों का लम्बा इतिहास है. पर देखने की बात होगी कि इस साल दो दोस्तों का पांचवा टकराव दीवाली में क्या रूप लेता है. सूर्यवंशी के बाद अक्षय कुमार की अतरंगी रे, बच्चन पाण्डेय, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही है. अजय देवगन को भी ऎसी फिल्म की आवश्यकता है, जो उनकी सितारा शक्ति से सफल हो. राम सेतु और थैंक गॉड इन दोनों अभिनेताओं की सितारा शक्ति की परीक्षा लेंगी. फिलहाल तो ट्रेलर से हुए इस शक्तिपरीक्षण मे अक्षय कुमार आगे लगते है. पर इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में कोई रूचि दिखाई नहीं दे रही. क्या होगा ? कौन जीतेगा अजय देवगन या अक्षय कुमार? क्या इन दोनों की फ़िल्में तीस मार खान और टूनपुर का सुपर हीरो की गति को प्राप्त होंगी. प्रतीक्षा कीजिये २५ अक्टूबर २०२२ की.

No comments: