Tuesday, 24 May 2022

#BhoolBhulaiyaa2 as it passes the crucial Monday test

 


It’s no stopping at the box office for this T-Series & Cine1 Studios #BhoolBhulaiyaa2 as it passes the crucial Monday test.



 

#KartikAryan #KiaraAdvani #Tabu starrer horror comedy emerges the first choice for movie goer’s. Produced by #BhushanKumar & #MuradKhetani this #AneesBazmee 's directorial holds its ground, collects * 10.75 CR.* on Monday.

 



Day 1 - 14.11 CR.

Day 2 - 18.34 CR.

Day 3 - 23.51 CR.

Day 4 -   10.75 CR.

 

*Total - 66.71 CR.*

Our Favourite Avenger is back!



 

People of EARTH, Assemble!

 

Presenting the hugely awaited *TRAILER* of Marvel Studios' Big Ticket Cosmic Adventure *Thor: Love and Thunder!



 

Directed by Oscar winning Taika Waititi, the film stars our favorite Avenger Thor aka Chris Hemsworth along with a stellar ensemble cast: Tessa Thompson, Natalie Portman and Christian Bale who makes his BIG MCU debut!

 



Marvel Studios *Thor: Love and Thunder* to release in Indian theatres on July 8 in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.




 

*About Thor: Love And Thunder- The first glimpse will be offering long-awaited clues to what’s in store for the God of Thunder. The film finds Thor (Chris Hemsworth) on a journey unlike anything he’s ever faced – a quest for inner peace. But his retirement is interrupted by a galactic killer known as Gorr the God Butcher (Christian Bale), who seeks the extinction of the gods. To combat the threat, Thor enlists the help of King Valkyrie (Tessa Thompson), Korg (Taika Waititi) and ex-girlfriend Jane Foster (Natalie Portman), who – to Thor’s surprise – inexplicably wields his magical hammer, Mjolnir, as the Mighty Thor. Together, they embark upon a harrowing cosmic adventure to uncover the mystery of the God Butcher’s vengeance and stop him before it’s too late. Directed by Waititi (“Thor: Ragnarok,” “Jojo Rabbit”) and produced by Kevin Feige and Brad Winderbaum.


Rohit Shetty and Rajkumar Hirani special surprise for Ganesh Acharya!




As Ganesh Acharya celebrates his 51st birthday, he received yet another special surprise from the B-town for his upcoming film, Dehati Disco.

 



Directors like Rohit Shetty and Rajkumar Hirani shares a very close bond with Masterji for years and as Ganesh Acharya celebrates another successful year in Bollywood, they took to their social media and wished him all the luck for his upcoming film, Dehati Disco.



 


Rohit Shetty:https://instagram.com/stories/itsrohitshetty/2844214332003741107?igshid=YmMyMTA2M2Y=



 

Rajkumar Hirani: https://instagram.com/stories/hirani.rajkumar/2844299239774837131?utm_source=ig_story_item_share&igshid=YmMyMTA2M2Y=





Master Ji, definitely is the favourite choreographer in the industry. As he is actively promoting his film, Ranbir Kapoor too graced his recent event and celebrated his 51st birthday along with the cast of Dehati Disco.




Dehati Disco starring Ganesh Acharya and Super Dance-Chapter 3 finalist Saksham Sharma, Ravi Kishan and Debutant Sahil Khan is directed by Manoj Sharma, produced by Gitesh Chandrakar, Vaseem Qureshi and Kamal Kishor, under banner Qureshi Productions Pvt ltd and One Entertainment Film Productions, set to release in cinemas on 27th May 2022.


Sunday, 22 May 2022

राष्ट्रीय सहारा २२ मई २०२२

 



हिन्दू ह्रदय सम्राट बन पायेगा अक्षय कुमार का ‘पृथ्वीराज’ ?

लगभग ४० साल पहले, ३० नवम्बर १९८२ को, ब्रितानी फिल्म निर्देशक रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म गाँधी प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में मोहनदास करमचंद गाँधी के गांधी से महात्मा बनने की यात्रा का प्रभावशाली चित्रण किया था. फिल्म को पूरी दुनिया के पुरस्कारों के ढेर लग गए थे. फिल्म ने ५५वे ऑस्कर पुरस्कारों में आठ प्रमुख पुरस्कार जीते थे. इस फिल्म में गाँधी की भूमिका भारतीय मूल के अभिनेता बेन किंग्सले ने महात्मा गाँधी की भूमिका की थी. उन्हें इस भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला था. यह बेन के जीवन का पहला ऑस्कर था. इस प्रकार से रिचर्ड एटेनबरो और बेन किंग्सले ने भारत के गाँधी को पूरी दुनिया मे महात्मा बना दिया था. उस समय एटेनबरो ने कहा था, "यह फिल्म मेरे गाँधी गाँधी के प्रति श्रद्धा सुमन हैं।"




गाँधी साबित होगी पृथ्वीराज? - आज ऐसा ही मिलता जुलता प्रश्न उठ खड़ा हुआ है. आगामी ३ जून २०२२ को, भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म पृथ्वीराज प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन सफल चाणक्य सीरियल के निर्माता डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. फिल्म में पृथ्वीराज की भूमिका कभी के एक्शन कुमार अक्षय कुमार कर रहे हैं. प्रश्न यह है कि क्या डॉक्टर चंद्रप्रकाश पृथ्वीराज चौहान  के चरित्र को सम्राट पृथ्वीराज चौहान बना पाएंगे ? क्या पृथ्वीराज चौहान बने अक्षय कुमार इस ऐतिहासिक चरित्र को हिन्दुओं का ह्रदय सम्राट बना पाएंगे? आइये गाँधी के प्रकाश में इस पृथ्वीराज को समझने की कोशिश करते है कि यह गाँधी के महात्मा की तरह सम्राट बन पायेगा ?




अक्षय कुमार बनाम बेन किंग्सले - पहले लेते हैं अक्षय कुमार को. गाँधी के बेन किंग्सले ने इस भूमिका के लिए तपस्या की थी. उन्होंने गाँधी के बारे में खूब पढ़ा, जानकारियां इकठ्ठा की. मोहनदास दुबले पतले थे. इसलिए बेन किंग्सले ने उपवास कर अपना वजन चरित्र के अनुकूल घटाया. उन्होंने गाँधी के ऑडियो सुन कर उनकी आवाज़ में अपनी आवाज़ ढालने की कोशिश की. अपने रहनसहन को तात्कालिक रूप से बदलने का प्रयत्न किया. गाँधी उनकी दूसरी फिल्म थी, जो पहली फिल्म के १० साल बाद प्रदर्शित हुई थी. गाँधी पूरी होने के बाद ही, बेन किंग्सले ने दूसरी फिल्म बिट्रेयल की. उनकी इस तपस्या का नतीजा था, गाँधी का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाला गाँधी.




पृथ्वीराज से अनभिज्ञ अक्षय कुमार - क्या अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज के लिए ऐसी तपस्या की है ? इस प्रश्न को, एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछे गए प्रश्न के प्रकाश में हल करते हैं. प्रेस कांफ्रेंस में अक्षय कुमार से सवाल था कि क्या आप जानते हैं कि पृथ्वीराज चौहान का जन्म कहाँ हुआ था?  इस सीधे प्रश्न पर अक्षय कुमार का उत्तर काफी विचित्र था. उन्होंने कहा, "कोई फर्क नहीं पड़ता कि पृथ्वीराज कहाँ जन्मे थे ! वह भारत में जन्मे थे और भारतीय थे". अक्षय का यह उत्तर स्थापित करता था कि उन्होंने बेन किंग्सले के गाँधी की तरह पृथ्वीराज का अध्ययन नहीं किया था. अन्यथा वह बता पाते कि पृथ्वीराज का जन्म गुजरात में हुआ था और उनकी मृत्यु अजमेर में हुई थी. स्पष्ट रूप से, अक्षय कुमार के लिए पृथ्वीराज एक चरित्र भर था. जब वह इस ऐतिहासिक चरित्र से प्रभावित ही नहीं हुए थे तो वह किस प्रकार से चरित्र को परदे पर उतार सकते हैं!




बाला या पृथ्वीराज ! - चलिए, जान लेते है कि अक्षय ने इस चरित्र के लिए और क्या किया ? अव्वल तो इस चरित्र के लिए बिलकुल मिसफिट है. पृथ्वीराज की मृत्य २६ साल की उम्र में हो गई थी. इस अल्पजीवी सम्राट के साथ दुगनी उम्र का अभिनेता कैसे न्याय कर सकता है! वह तो उम्र में ही मिसफिट है. निर्देशक ने उन्हें जोकर की तरह प्रस्तुत किया है. तभी तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही मेमे की भरमार हो गई. अक्षय  कुमार के पृथ्वीराज में, दर्शकों को हाउसफुल ४ का बाला दिखाई देने लगा. अक्षय कुमार ने इस महत्वपूर्ण चरित्र को दूसरे अन्य  चरित्रों की तरह निभाया. वह पृथ्वीराज की शूटिग के  दौरान भी आधा दर्जन फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. नई फ़िल्में लगातार साइन कर रहे थे. यानि अक्षय कुमार में, बेन किंग्सले के गाँधी के प्रति समर्पण की तरह पृथ्वीराज के लिए समर्पण नहीं था. वह स्वयं को पृथ्वीराज के रूप में ढाल पाने असफल रहे थे.




बिकाऊ पृथ्वीराज ? - वास्तविकता तो यही है कि अक्षय कुमार, पृथ्वीराज के लिए पहली पसंद नहीं थे. पांच साल पहले, जब डॉक्टर चंद्रप्रकाश फिल्म मोहल्ला अस्सी की शूटिंग सनी देओल के साथ कर रहे थे, उस समय उन्होंने फिल्म पृथ्वीराज की कहानी सनी देओल के साथ डिसकस की थी. वह इस भूमिका में सनी देओल को लेना चाहते थे. हालाँकि, इसके लिए सनी देओल भी उपयुक्त नहीं थे.  लेकिन, फिल्म पृथ्वीराज के निर्माता के रूप में यशराज फिल्म्स के आते ही, फिल्म निर्माण का नजरिया बिलकुल बदल गया. आदित्य चोपड़ा फिल्म को किसी बिकाऊ अभिनेता के साथ बनाना चाहते थे. सनी देओल बिकाऊ नही थे. सो बिकाऊ अभिनेता अक्षय कुमार पृथ्वीराज बन गए. फिल्म निर्माण में श्रद्धा नहीं बाजार आगे आ गया.




चंद्रप्रकाश का दायित्व ! - डॉक्टर चंद्रप्रकाश भी पृथ्वीराज को सम्राट बनने से रोक सकते है. जब उन्होंने अभिनेता के लिए समझौता कर लिया तो वह स्क्रिप्ट के साथ भी समझौता कर रहे होंगे. फिल्म की बात करते समय पृथ्वीराज चौहान की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता का उल्लेख भी होता है. निश्चित रूप से फिल्म को बिकाऊ बनाने  के लिए रोमांस भरा गया होगा. तभी तो संयोगिता विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर बनाई गई है. फिल्म पर बाजार हावी है. सोनू सूद, पृथ्वीराज के कवि मित्र चंद बरदाई बने है और संजय दत्त काका कान्हा बने हैं. संजय की क्रूर विलेन अधीरा की भूमिका वाली फिल्म केजीएफ २ पिछले महीने प्रदर्शित हुई है. सिर्फ फिल्म के आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी के लिए मानव विज का चुनाव ही प्रभावशाली लगता है. पर कोई फिल्म विलेन के बूते नहीं चलती!




अनुकूल समय पर पृथ्वीराज - इसमें कोई संदेह नही कि पृथ्वीराज बड़े अनुकूल समय में प्रदर्शित हो रही है. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और द कश्मीर फाइल्स के बाद, हिन्दुओं में राष्ट्रवाद हिलोरे ले रहा है. सम्राट पृथ्वीराज चौहान भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट थे. आम हिन्दू और राष्ट्रवादी इस चरित्र पर श्रद्धा रखता है. फिल्म को हिट बनाने के लिए उत्तेजना फैलाने की आवश्यकता नहीं, बल्कि श्रद्धा और समर्पण की आवश्यकता है.  फिलहाल तो यह डॉक्टर चंद्रप्रकाश, एक्टर अक्षय कुमार और निर्माता आदित्य चोपड़ा मे अदृश्य लगता है. क्या अश्रद्धा, गैर जानकारी और एक्टरों के गलत चुनाव वाली फिल्म पृथ्वीराज इस चरित्र को हिन्दुओं का ह्रदय सम्राट बना पाएगी? आप इस लेख पर विचार कीजिये और प्रतीक्षा कीजिये ३ जून २०२२ की.

कुछ बॉलीवुड की २२ मई २०२२

कई पहली बार जग जग जियो! -अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज़ बनाने वाले निर्देशक राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो भी हास्य से भरपूर पारिवारिक ड्रामा है. यह फिल्म भिन्न पीढ़ी के दो जोड़ों की कहानी है शादी के बाद की कठिनाइयों पर फिल्म है. इस फिल्म की विशेषता कई पहली बार की है. यह फिल्म नीतू सिंह की ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद की पहली फिल्म है. नीतू सिंह के साथ अनिल कपूर की जोड़ी  भी पहली बार बन रही है. अनिल कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म हमारे तुम्हारे १९७९ में प्रदर्शित हुई थी. इसके चार साल बाद प्रदर्शित फिल्म जाने जाँ के बाद नीतू सिंह का फिल्म करियर समाप्त हो गया. इस अंतिम फिल्म में नीतू सिंह के नायक रंधीर कपूर थे, जो रियल लाइफ में उनके जेठ थे. फिल्म की युवा जोड़ी वरुण धवन और किअरा अडवाणी की है. वरुण धवन, किअरा के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रहे है. फिल्म की तीसरी जोड़ी यूट्यूबर प्रजाक्ता कोली और मनीष पॉल की है. यह फिल्म २४ जून २०२२ को प्रदर्शित हो रही है.  



                                                                                                

ओटीटी से बीच तक सान्या मल्होत्रा - सान्या मल्होत्रा की पिछली पांच फ़िल्में शकुंतला देवी, लूडो, पगलैट, मिनाक्षी सुन्दरम और लव हॉस्टल ओटीटी पर दिखाई गई हैं. आज कल सान्या बीच पर दिखाई दे रही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बीच चित्र लगा कर खुद के महा सेक्सी होने का प्रमाण दिया है. परन्तु, सान्या का ठिकाना फिल्मों की शूटिंग में भी है. वह राजकुमार राव के साथ फिल्म हिट द फर्स्ट केस की शूटिंग भी कर रही हैं. यह फिल्म इसी शीर्षक वाली तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है. इसके अतिरिक्त सान्या के एटली की फिल्म भी करने के समाचार है. शायद लायन शीर्षक वाली इस फिल्म के नायक शाहरुख़ खान हैं.  




जयदीप अहलावत के साथ करीना कपूर - कुछ समय पहले, बदला फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष की करीना कपूर खान के साथ फिल्म की घोषणा हुई थी. अब इस अनाम फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है. सुजॉय घोष की कुछ फिल्मों कहानी, बदला और बॉब विश्वास की विशेषता यह रही कि उनकी फिल्म का प्रमुख चरित्र किसी प्रतिष्ठित और वरिष्ठ अभिनेता या अभिनेत्री द्वारा किया जाता है. शेष चरित्रों को का जाने पहचाने चेहरे करते हैं. कहानी में विद्या बालन, बदला में अमिताभ बच्चन और बॉब विश्वास में अभिषेक बच्चन इसका उदाहरण है. इसी लीक पर सुजॉय घोष की यह फिल्म भी दिखाई देती है. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ विजय वर्मा (गली बॉय) और जयदीप अहलावत (राजी, संदीप और पिंकी फरार) को लिया गया है. फिल्म की कहानी क्या है, इसका पता जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की पुस्तक द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स को पढ़ कर ही किया जा सकता है. इस जासूसी कहानी में एक तलाकशुदा महिला के हाथों उसके पूर्व पति का क़त्ल हो जाता है. उसकी लाश को ठिकाने लगाने और रहस्य दबाने में पडोसी उनकी मदद करता है. इसके बाद कथानक में रहस्यमई घटनाएँ होती चली जाती. 





कभी ईद कभी दीवाली शुरू! - सलमान खान की लम्बे समय से चर्चित हो रही फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग आज शुरू हो गई. स्वयं सलमान खान ने इसकी घोषणा करते हुए फिल्म में अपने चरित्र वाला चित्र भी पोस्ट किया. इसे डालते हुए सलमान खान ने लिखा- शूटिंग शुरू. इस चित्र में सलमान खान के चेहरे का कुछ हिस्सा दिख रहा है. बाकी हिस्सा उनके हाथों और थामी हुई रॉड के पीछे छिपा हुआ है. इससे एक दिन पहले अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपना एक चित्र लगते हुए लिखा शूटिंग शुरू. इस चित्र में वह सलमान खान का जानापहचाना ब्रेसलेट थामे हुए हैं. इससे यह पता चालता था कि फिल्म में पूजा हेगड़े ही सलमान खान की नायिका हैं. यह फिल्म सलमान खान की पूजा के साथ पहली फिल्म होगी. इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को भी शामिल किये जाने की घोषणा हुई है. उनके लिए नायिका की तलाश कृति सेनन या शहनाज गिल के रूप में समाप्त हो सकती है. कुछ हफ़्तों पहले कभी ईद कभी दीवाली, साजिद नाडियाडवाला के सलमान खान के साथ खराब रिश्तों तथा साजिद के फिल्म छोड़ देने के कारण सुर्ख़ियों में आई थी. बाद में यह भी पता चला कि फिल्म के निर्देशक फरहद समजी को भी बाहर कर दिया गया है. हालाँकि. अभी इसी पुष्टि नहीं हुई है. फरहद समजी और साजिद नाडियाडवाला की पिछली फिल्म बच्चन पाण्डेय, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई तथा आयुष शर्मा की अंतिम द फाइनल ट्रुथ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मात खाई थी.




रॉकी भाई इन द मल्टीवर्स ऑफ़ केजीएफ़ - इस साल की सबसे बड़ी हिट भारतीय फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का मल्टीवर्स बनने जा रहा है या कहिये कि कहानी में डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मैडनेस ऑफ़ मल्टीवर्स की तरह का कुछ होगा. क्या होगा, कैसा होगा, इसकी जानकारी तो आगे मिलती रहेगी. फिलहाल तो यह पता चला है कि केजीएफ़ चैप्टर ३ की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज इस बात की घोषणा फिल्म के निर्माता विजय ने करते हुए यह बताया कि फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर से प्रारंभ हो सकती है. उस समय तक निर्देशक प्रशांत नील, अपनी प्रभास के साथ एक्शन गैंगस्टर फिल्म सालार की शूटिंग पूरी कर लेंगे. निर्माता की बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म केजीएफ़ में रॉकी भाई का मल्टीवर्स होगी. यानि फिल्म में रॉकी के अतिरिक्त दूसरी फिल्मों के चरित्र भी शामिल होंगे. यह चरित्र प्रशांत नील की फिल्मों के हो सकते है. हो सकता है कि प्रशांत का सालार रॉकी भाई के साथ दिखाई दे. वैसे कौन से चरित्र होंगे, अभी जानकारी नहीं दी गई है. अगर ऐसा हो जाता है तो केजीएफ़ के चैप्टर भारत के पहली मल्टीवर्स फिल्म में अपना नाम लिखा लेंगे. केजीएफ़ ३ को २०२४ में प्रदर्शित किये जाने की योजना है                                                                           

Saturday, 21 May 2022

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का Yoddha गीत का टीज़र

'इश्क पश्मीना' में भाविन भानुशाली और मालती चाहर के साथ जरीना वहाब

कृष्णा शांति प्रोडक्शन की फिल्म 'इश्क पश्मीना' में युवा कलाकार भाविन भानुशाली और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर अभिनय करते नज़र आएंगे। इनके साथ इस फिल्म में जरीना वहाब और बृजेन्द्र काला भी हैं।




भाविन भानुशाली इससे पहले धारावाहिक और फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह धारावाहिक 'दे दे प्यार दे', 'वेल्लापंती' और 'ए. आई. शा: माय वर्चुअल गर्लफ्रैंड' में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी अभिनय और गायन किया है।

 



भाविन भानुशाली कहते हैं कि "फ़िल्म इश्क पश्मीना में मेरा किरदार ही फ़िल्म का हिस्सा होने की मेरी बड़ी वजह है। यह एक चैलेंजिंग रोल था जिसे करने में मुझे बेहद खुशी महसूस हुई। मेरी सह कलाकार मालती के साथ काम करना बहुत ही अच्छा लगा, वो बहुत प्यारी इंसान है। ज़रीना मैम के साथ काम करना मेरे लिए गर्व का अनुभव रहा। उन्होंने हमें कभी एहसास नहीं दिलाया कि वे एक सीनियर कलाकार हैं। मैं बहुत उत्साहित हूँ कि दर्शक इस फ़िल्म को देखें और इस फ़िल्म की कहानी को महसूस करें। मेरी और मालती की भांति अरविंद की बतौर निर्देशक यह पहली फ़िल्म है। वह बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं और उनके साथ काम का मौका मिलना बेहद गर्व का विषय है। फ़िल्म के गीत भी काफी प्रभावशाली हैं और मुझे सभी गीत बेहद पसंद है। यह एक प्यार भरा म्यूजिकल लव स्टोरी है मुझे लगता है कि दर्शक भी मेरी तरह इसे पसंद करेंगे।"

 


 

 अभिनेत्री मालती चाहर ने कहा कि "मैं 'इश्क पश्मीना' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ। भाविन के साथ काम करना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव था, वह बहुत ही अच्छे सह-अभिनेता हैं और हमारे निर्देशक अरविंद एक प्रभावशाली और कड़ी मेहनत से काम करने वाले निर्देशक हैं। जरीना मैम हम सभी के साथ बहुत प्यार और धैर्य से पेश आती थी उनके साथ काम करना सुखद था। जितना हमने मांगा उससे ज्यादा ही हमें मिला। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही अनोखा है और मुझे उम्मीद है कि इस फ़िल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार ही मिलेगा।"

 



फ़िल्म के निर्देशक अरविंद पांडे इस फ़िल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं।




 नवोदित निर्देशक अरविंद पांडे ने कहा कि "मैं निर्माता सूर्या मिश्रा और शालू मिश्रा का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे स्वतंत्रता पूर्वक इस फिल्म का निर्देशन करने का अवसर दिया। निर्माताओं के मार्गदर्शन में काम करना बहुत संतुष्टिदायक रहा। वे बहुत सहयोगी और समझदार थे। चूंकि यह मेरी, भाविन और मालती की पहली फिल्म है, हमने इसमें अपना सब कुछ दिया और मेरा मानना है कि यह भावनात्मक रूप से बेहतरीन फ़िल्म है। पूरी कास्ट और क्रू बेहद प्रतिभाशाली थे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्तमान में पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है। फ़िल्म कब दर्शकों के बीच पहुंचे इस बात का उत्साह बना हुआ है। इस फ़िल्म की पटकथा भी मेरे द्वारा लिखी गयी है। यह फ़िल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।"

 



 भाविन और मालती के अलावा इस फिल्म में अनुभवी कलाकार अभिनेत्री जरीना वहाब, बृजेंद्र काला, कायनात अरोड़ा, गौरिका मिश्रा, विजय मिश्रा, सुनील यश चौरसिया और विक्रम जैसे सितारे शामिल हैं।



 

वरिष्ठ अभिनेत्री जरीना वहाब का कहना है "कि नई प्रतिभा के साथ नए विचार आती है और ठीक ऐसा ही इस फिल्म 'इश्क पश्मीना' में हुआ है। इसमें भाविन, मालती और अरविंद जैसी नई प्रतिभाएं हैं जो नया सीखने और अपनी छिपी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं। वे मेहनती कलाकार हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वे उत्साह से भरे हुए हैं और मैं भी फ़िल्म के प्रति सकारात्मक हूं कि जितना मैंने फ़िल्म को पसंद किया है दर्शक भी फ़िल्म को उतना प्यार अवश्य देंगे।"

 



 फिल्म 'इश्क पश्मीना' के एडिटर राजेश पांडे हैं, जिन्होंने मैरी कॉम, सरबजीत, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और गंगूबाई जैसी प्रसिद्ध फिल्में की हैं। इसकी सिनेमैटोग्राफी नवीन वी मिश्रा ने की है। 'इश्क पश्मीना' की शूटिंग और संपादन पूरा हो चुका है तथा फ़िल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया चालू है। फिल्म जुलाई के आखिरी हफ्ते में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।




आपको बता दें कि सूर्या मिश्रा और शालू मिश्रा लखनऊ के व्यवसायी हैं। सूर्या मिश्रा की फिल्मों के प्रति गहन रुचि के खातिर फ़िल्म निर्माण की दिशा में अपना कदम रखा है और कृष्णा शांति प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया। फ़िल्म 'इश्क पश्मीना' इनकी पहली शुरुआत है। सूर्या मिश्रा नई प्रतिभाओं के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि नवागंतुकों में कुछ नया और बेहतर करने का जुनून होता है। बड़े बजट और बड़ी टीम से ही नहीं, टीम के जज्बे से ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा सकती है।

Friday, 20 May 2022

'फर्स्ट सेकंड चांस' ......'हां जी, ना जी...'

हाल ही में स्ट्रीटस्मार्ट प्रोडक्शन की संस्थापक और सीईओ लक्ष्मी आर. अय्यर ने फिल्म 'फ़र्स्ट सेकंड चांस' का ऐलान किया था. अब इसी फ़िल्म से जुड़े एक बेहद खूबसूरत व दिलचस्प गाने का ऐलान प्रोडक्शन हाउस की ओर से बड़े ही जोशीले अंदाज़ में किया गया है, जो आम गानों से ज़रा हटके है l

 

उल्लेखनीय हैं फिल्म के हाईलाइट इस गाने को अपनी जादुई आवाज़ से हंसिका अय्यर ने संवारा है. इससे पहले उन्होंने 'राब्ता" और 'छम्मक छल्लो' जैसे बेहद लोकप्रिय गानों को अपनी आवाज़ देकर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं l इस गाने को आनंद भास्कर ने स्वरबद्ध किया है जो वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में 'मुन्ना रैप', अमित त्रिवेदी व शारवी यादव के साथ आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक एंथम को अपनी आवाज दी थी l इसके अलावा आनंद ने मोहललाल स्टारर मलयालम ऐक्शन फ़िल्म 'बिग ब्रदर' के लिए ओरू दिनम' जैसे और भी कई गानों को अपनी आवाज दी है l वहीं फ़िल्म के अर्थपूर्ण बोलों को श्रद्धा सहगल ने लिखा है l"

 

संगीतकार भास्कर आनंद कहते हैं, "फर्स्ट सेकंड चांस' के लिए संगीत देना मेरे लिए बेहद अनूठा अनुभव साबित हुआ l मैं उन लोगों के साथ काम करना बहुत पंसद करता हूं जिनका मैं सम्मान करता हूं l इस फ़िल्म से जुड़े तमाम लोग बेहद प्रतिभाशाली हैं. लक्ष्मी आर. अय्यर जितनी अच्छी निर्देशक हैं, वो उतनी ही बातूनी भी हैं! इस फ़िल्म के ज़रिए मुझे केशव पार्थसारथी और श्रवण श्रीधर जैसे दोस्तों के साथ भी काम करने का मौका मिला जिन्होंने संगीत में अपना अमूल्य योगदान दिया है l रसूल पुकुट्टी के साथ काम करना भी एक अलग तरह का अनुभव रहा l एक लम्बे अर्से से मेरी दोस्त रही श्रद्धा सहगल इससे पहले भी मेरे लिए गाने लिखे चुकी हैं l देश की सबसे बेहतरीन गायिकाओं और मेरी सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हंसिला अय्यर‌ ने इस गाने को बहुत शिद्दत से गाया है l अनंत महादेवन और रेणुका शहाणे जैसे बेहतरीन इंसानों और दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव भी मेरे लिए ना भूलने वाला है l यह फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर एंजॉय की जा सकती है l मुझे इस फ़िल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार है ताकि लोग फ़िल्म के संगीत को का भी भरपूर लुत्फ़ उठा सकें l"

 

गीतकार श्रद्धा सहगल कहती हैं, "लक्ष्मी आर. अय्यर द्वारा निर्देशित फ़िल्म फ़र्स्ट सेकंड चांस  में 'हां जी, ना जी में उम्र गुज़ारी, मिलें हम अबकी बारी...' गाने के बोल फिल्म के गाने और फिल्म के मंतव्य को दर्शकों के सामने अच्छी तरह से पेश करते हैं l मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि मुझे इस गाने को लिखने का मौका मिला l भास्कर आनंद द्वारा बड़ी ही खूबसूरती से स्वरबद्ध किये गये इस गाने को ज़रूर सुनिए क्योंकि यह गाना आपके दिलों को छू जाएगा l हंसिका की आवाज़ इस गाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है l जादुई  एहसास कराने वाले इस गाने के बोल बहुत ही अर्थपूर्ण हैं जिसे लोग बहुत पसंद करेंगे l भास्कर आनंद एक बेहद प्रतिभाशाली संगीतकार हैं और मैं शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने इतने संजीदा विषय पर मुझसे गाना लिखवाया और मुझपर पूरा भरोसा जताया l मुझे लक्ष्मी के सेट पर पहले भी जाने का मौका मिल चुका है और काम के प्रति उनका समर्पण और जोश देखकर मैं हैरान रह गयी थी l उनके साथ काम‌ करना किसी ख़ुशनुमां एहसास से कम‌ नहीं होता. हम अनंत महादेवन जी और रेणुका शहाणे जी को पर्दे पर देख-देखकर बड़े हुए हैं और अब उनके साथ काम करने से उम्दा एहसास और क्या हो सकता है भला! इन बेहद अनुभवी और प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है l इस फ़िल्म के कास्ट और क्रू ने फ़िल्म को एक बेहतरीन अनुभव साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह फ़िल्म बेहद पसंद आएगी l"

 

गायिका हंसिका अय्यर ने फ़िल्म‌ में गाना गाने के अपने अनुभव को बांटते हुए कहा, "मैं बता नहीं सकती कि मेरे लिए फ़िल्म के लिए गाना गाने का एहसास कितना अच्छा था l मुझे अब भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने इस फ़िल्म ने गाने के लिए आवाज़ दी है l मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती जब मुझे निर्देशक लक्ष्मी आर. अय्यर की ओर से कॉल आया था l मुझे तब और ख़ुशी हुई जब मुझे बताया गया कि इस फ़िल्म के संगीतकार आनंद भास्कर हैं l वो एक ऐसे इंसान हैं जिनके संगीत, जिनकी आवाज़, उनके जज़्बे की मैं हमेशा से कायल रही हूं l वे एक बहुत ही मेहनतकश इंसान भी हैं l इस गाने के सुंदर, सरल और अर्थपूर्ण बोल लिखने के लिए मैं श्रद्धा सहगल का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी l श्रवण श्रीधर और केशव पार्थसारथी भी बढ़िया इंसान हैं l दोनों किसी भी गाने में‌ जिस तरह का जोश भर देते हैं, वह अद्भुत होता है. प्रथमेश गाने को इस क़दर ख़ूबसूरत बनाने के लिए बहुत शुक्रिया! मैं हमेशा से ही रेणुका जी और अनंत जी की फ़ैन रही हूं, ऐसे में जिस प्रोजेक्ट में दोनों साथ काम कर रहे हैं, उसी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. लक्ष्मी आर. अय्यर का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझे 'हां जी, ना जी' गाने का इतना ख़ूबसूरत मौका दिया l"

 

यह फ़िल्म 5 जून, 2022 को  रिलीज होगी जिसमें रेणुका शहाणे, अनंत महादेवन के अलावा देवोलिना भट्टाचार्य, साहिल उप्पल और निखिल सांगा के अभिनय का जलवा देखने को मिलेगा. यह फ़िल्म एक वास्तविक घटना से प्रेरित है जिसे स्ट्रीटस्मार्ट प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं लक्ष्मी आर. अय्यर ने बेहद संजीदा तरीके से इस फ़िल्म का निर्देशन किया है l