Saturday 21 June 2014

हांगकांग में हुआ ट्रांसफार्मर्स एज ऑफ़ एक्सटिंक्शन का प्रीमियर






दिल्ली में एक विलन के प्रमोशन इवेंट के दौरान श्रद्धा कपूर के मूड

Displaying IMG_0053.JPGDisplaying IMG_0110.JPGDisplaying IMG_0115.JPG

विश्व संगीत दिवस झूमो नाचो गाओ

Displaying PhotoGrid_1403258635752.jpg
जैसा कि सबको पता है २१ जून को विश्व संगीत दिवस के रूप में मनाया जाता है.  सन १९८२ में फ्रांस में इस दिन की शुरुआत हुई थी और अब विश्व के १०० के करीब देश संगीत के इस महान पर्व को मनाते हैं. देश विदेशो में इस दिन कई संगीत के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इस दिन के बारे में हमने अपने देश की संगीत जगत की कई हस्तियों से बात की और जाना की उनकी नज़र में संगीत क्या है ? और क्या मायने रखता है संगीत उनकी जिदगी में -
कैलाश खेर --- संगीत में बहुत बड़ी शक्ति होती है यह तो खुदा की ऐसे नेमत है जिसको मिलती है उसके तो वारे न्यारे हो जाते हैं. मेरी जिंदगी में तो संगीत ही संगीत है बस. इसके बिना तो जीने की कल्पना भी मैं नही कर सकता. आज जो कुछ भी मैं हूँ बस इसी की बदौलत हूँ इस दिन पर मैं अपने सभी चाहने वालों को शुभकामनाये देता हूँ. बस इसी तरह अपना प्यार देते रहे और गीत -संगीत का लुत्फ़ उठाते रहे.        
माइकी मैक्लरी --- बारटेंडर फेम माइकी कहते हैं  आज जो भी मुकाम मुझे हासिल हैं सब संगीत के कारण ही. संगीत में ही मेरी आत्मा बसती है. विश्व संगीत दिवस पर अपने सभी प्रशंसकों को शुभ कामनाये. मेरे संगीत के इस सफर में उनके सहयोग के बिना कुछ भी संभव नही.    
हार्ड कौर – विश्व संगीत दिवस वाह जी क्या कहने, सभी को ढेर सारी बधाईयाँ. संगीत के बिना जी नही सकती. इसके बिना जिंदगी अधूरी है मेरी. समय और संगीत ही दो ऐसे हैं जिनके जरिये इंसान के दर्द कम हो जाते हैं.         
नकाश अज़ीज़ – ‘साड़ी के फाल सा फेम’ नकाश का कहना है, संगीत के जरिये हम वो सब कह देते है जो हम जुबां से नही कह पाते. संगीत की कोई भाषा नही होती कोई लफ्ज़ मायने नही रखते. किसी भी भाषा का संगीत आपको अपनी ओर खीच सकता है. आज संगीत की वजह से ही लोग मुझे जानते हैं. सभी को बहुत सारी बधाइयाँ. झूमे नाचें और गायें.     
मोहम्मद इरफ़ान – ‘बंजारा’ फेम गायक इरफ़ान तो कहते हैं संगीत ऐसी विधा है जो की हर इंसान के दिल को सीधे छूती है. संगीत इंसान हर वक्त सुनता है वो दुखी हो, खुश हो हर मूड को भाता है संगीत. इस दिन को अच्छी तरह से मनाये और अपने पसंद का संगीत सुने साथ और मेरे गीतों को भी सुने.   
शाहिद माल्या – ‘रब्बा मैं तो मर गया’ फेम शाहिद कहते हैं कोई भी जब आपके पास ना हो तो सबसे बड़ा सहारा होता है संगीत. संगीत के बिना रहना बहुत मुश्किल है. यह तो मेरी रूह में है.  अभी तो मुझे इस क्षेत्र में बहुत आगे जाना है. इस दिन के लिए सभी सुनने वालों को मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनायें.

सोनी टेलीविज़न पर महायुद्ध !









Sunday 15 June 2014

सलमान खान की फिल्म किक का ट्रेलर रिलीज़ हुआ



Embedded image permalink यह मुंबई का गेटी थिएटर के बाहर का दृश्य है, जहाँ सलमान खान की फिल्म किक का ट्रेलर रिलीज़ होना है
 Embedded image permalink                                                            थिएटर के अंदर का दृश्य
Embedded image permalink                                         फिल्म किक की नायिका जैक्विलिन फर्नांडीज पहुंचीं
Embedded image permalink
                                        किक के विलेन रणवीर हुड्डा पहुँच गए
Embedded image permalink                                               लो यूटीवी के सिद्धार्थ रॉय कपूर आ गए
Embedded image permalink 
                                           इंतज़ार ख़त्म---आ गए सलमान खान भी
Embedded image permalink
                                           इस बार ईद में हम तीनों मारेंगे किक

Embedded image permalink
                                                             लो शुरू हो गया ट्रेलर
थिएटर में मौजूद दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि इसे एक के बाद एक तीन बार चलाना पड़ा।   ट्रेलर देखने के बाद कोमल नाहटा ने कहा, "आश्चर्यजनक ! दर्शकों की प्रतिक्रिया तो ऎसी ही है। "
Embedded image permalink
 ट्रेलर के बाद सलमान खान और उनकी फिल्म की पूरी कास्ट स्टेज पर पहुंची।  इसके बावजूद दर्शक ट्रेलर ट्रेलर चिल्ला रहे थे।  यह देख कर सलमान खान ने कहा, "ट्रेलर इतनी बार देखोगे तो फिल्म कौन देखेगा।"
Embedded image permalink
          सलमान खान ने मज़ाक किया, "किक' जब पड़ती है तो आदमी दो कदम आगे ही जाता है." मौजूद दर्शक चिल्ला रहे थे कि जैक्विलिन बहुत अच्छी है।  इस पर सलमान खान ने कहा, "किक' के बाद वह ज़ीनत अमान को रेप्लस कर देंगी।  इस फिल्म के बाद वह सब को किक मार देंगी।" पत्रकार फिल्म के बारे में जानने को बेताब थे।  उनके  प्रश्नों के जवाब में सलमान खान ने इतना ही कहा, "इस बार थिएटर में जा कर देखो मूवी।  सब पता चल जाएगा."
 
Embedded image permalink               जैक्विलिन फर्नांडीज, निर्देशक साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान और रणदीप हुडा
ट्रेलर देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया थी, "यह एक्शन, रोमांस और ड्रामा तथा ढेरों हास्य का ट्रेलर।" ईद के लिए परफेक्ट मसाला फिल्म।  बकौल कोमल नाहटा, "यह फिल्म धूम ३ का रिकॉर्ड तोड़ देगी।"

सलमान खान की ईद २०१४ में रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'किक' का पोस्टर