Monday 1 December 2014

करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल'

करण जौहर अब फिर निर्देशन के मैदान में उतरने जा रहे हैं।  बतौर निर्देशक उनकी फिल्म का नाम है ऐ दिल है मुश्किल। करण  जौहर अब तक पांच पूरी फिल्मों और एक फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज ' की एक कहानी का  निर्देशन कर चुके हैं।  इस लिहाज़ से 'ऐ दिल है मुश्किल' उनकी छठी फिल्म होगी। फिल्म के शीर्षक से ज़ाहिर है कि यह फिल्म रोमांस फिल्म होगी ।  परन्तु, करण की इस फिल्म के नायक शाहरुख़ खान नहीं होंगे।  करण जौहर ने ऐ दिल है मुश्किल का नायक रणबीर कपूर को बनाया है । यानि, करण पहली बार रणबीर कपूर को डायरेक्ट करेंगे।  फिल्म में रणबीर कपूर की दो नायिकाएं अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन हैं।  अभी तक, शाहरुख़ खान, काजल, प्रीटी जिंटा, रानी मुख़र्जी जैसे कलाकारों को लेकर फिल्म बनाने वाले करण  जौहर का रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन की तिकड़ी के साथ फिल्म बनाने का पहला अनुभव होगा।


Sunday 30 November 2014

सनी लियॉन और राम कपूर के बीच कुछ कुछ लोचा है !

'कुछ कुछ लोचा है' ! इस शीर्षक से करण  जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की याद आ सकती है।  लेकिन, यह फिल्म करण  जौहर की हिट फिल्म की स्पूफ फिल्म नहीं है ।  कुछ समय पहले राम कपूर की सनी लियॉन के साथ एक फिल्म 'पटेल रैप' का ऐलान हुआ था । इस के साथ ही, इसकी सनी लियॉन और राम कपूर की अनूठी स्टार कास्ट के कारण यह फिल्म चर्चा में आ गयी थी । पूर्व पोर्न स्टार सनी लियॉन की इमेज और अब तक की फिल्मों के विपरीत फिल्म 'पटेल रैप' कोई सेक्स कॉमेडी फिल्म नहीं थी ।  बल्कि, पटेल रैप परिवार के साथ देखे जाने योग्य हास्य फिल्म है ।  चूंकि, 'पटेल रैप'  सनी लियॉन की इमेज के अनुरूप सेक्सी फिल्म नहीं थी, इसलिए इसका ज़िक्र सनी की फिल्मों 'मस्तीज़ादे' और 'टीना  और लोलो' के मुकाबले पीछे चला गया । अब फिल्म 'पटेल रैप' का टाइटल बदल दिया गया है ।  अब पटेल रैप को 'कुछ कुछ लोचा है' के नाम से जाना जायेगा ।  देवांग ढोलकिया निर्देशित 'कुछ कुछ लोचा है' में राम कपूर एक अमीर और प्रतिष्ठित गुजराती व्यवसाई का किरदार कर रहे हैं, जो कुआलालम्पुर में रह रहा है ।  हाँ, इस फिल्म भी सनी लियॉन एक ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री का किरदार कर रही है । चूंकि, फिल्म में सनी लियॉन हैं, तो यह फिल्म सेक्सी हो ही गयी है।  लेकिन, यह मसालेदार कॉमेडी फिल्म है। कहा जा रहा है कि  राम कपूर और सनी लियॉन को दर्शकों ने पहले कभी ऐसे अवतार में नहीं देखा होगा। दर्शक फिल्म के संवाद और प्रसंग देख देख कर हँसते हँसते फट  पड़ेंगे। फिल्म को साइन करने का कारण बताते हुए राम कपूर कहते  हैं, "जब देवांग ने मुझे फिल्म सुनाई तो मैं हँसते हँसते अपनी सीट से गिरा पड़  रहा था । मुझे विश्वास था कि  दर्शक खुद को फिल्म से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। देवांग  में गज़ब का सेंस ऑफ़ ह्यूमर है। सनी के सेंस ऑफ़ ह्यूमर ने सोने पर सुहाग का काम किया है।  उनके साथ फिल्म कमाल का अनुभव थी। मैं इस फिल्म को एब्सॉल्यूट ब्लास्ट कहूँगा।"   'कुछ कुछ लोचा है' की तमाम शूटिंग मलेशिया में हुई है । उनकी फिल्म के टाइटल का लोचा क्या है ? बताते हैं देवांग ढोलकिया, "मेरी फिल्म का इससे उपयुक्त टाइटल और कोई नहीं हो सकता था।  यह टाइटल फिल्म का सार है।  फिल्म का फ्लेवर टाइटल में मिलता है । आप विश्वास  कीजिये हमारी फिल्म दर्शकों में उल्लास पैदा करने वाली फिल्म है।"  सनी लियॉन ने अब तक जिस्म २, रागिनी एमएमएस २ और जैकपोट जैसी फिल्मों की सेक्सी नायिका के रूप में ही पहचाना जाता था ।  कुछ कुछ लोचा है को सनी लियॉन की खालिस कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है।  इससे खुश सनी कहती हैं, "देवांग के साथ फिल्म कर मैं गर्वित हूँ। राम कपूर तो सुपर फनी हैं। देवांग मेरे केवल दोस्त ही नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं। मुझे फिल्म में काम करते हुए बड़ा मज़ा आया।  ख़ास तौर पर राम कपूर ने फिल्म को बढ़िया बनाने के लिए अपनी राय  भी दी।" देवांग ढोलकिया की उल्लेखनीय फिल्मों में '3 डेज 4  नाइट्स', 'मरेगा साला' और 'एक दिन 24  घंटे'  के नाम शामिल है । वह सनी लियॉन की एक अन्य फिल्म 'टीना और लोलो' का निर्देशन भी कर रहे हैं।




Saturday 29 November 2014

बहुत ही बेहतरीन किरदार है मेरा- किशोरी शहाणे

मराठी और हिंदी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री किशोरी शहाणे के नाम और चेहरे से आप सब परिचित है।  किशोरी ने अब तक ६५ मराठी फिल्मों , अनेकों हिंदी फिल्मों  और धारावाहिकों में अभिनय किया है।  इस समय किशोरी फिर से चर्चा में हैं क्योंकि एक तो स्टार प्लस पर उनका धारावाहिक "एवरेस्ट"  प्रसारित हो  रहा है जिसमें वो  माँ के  किरदार में हैं।  इसके अलावा जल्दी ही उनकी फिल्म "बदलापुर बॉयज" रिलीज़ होने वाली है।  इस फिल्म में भी वो नायक की  माँ  बनी हैंकर्म मूवीज़ द्वारा निर्मित फ़िल्म  बदलापुर बॉयज  कबड्डी के खेल पर बनी है. पिछले दिनों किशोरी से बात हुई उनकी इसी फिल्म के बारे में ---            
फिल्म "बदलापुर बॉयज" बारें में  बताइये ? 
यह फिल्म कबड्डी के खेल पर आधारित है.  हमारे देश का  बहुत ही पुराना खेल है यह, लेकिन अब हम सब लोग जाग  रहे हैं. अब बड़े- बड़े टूर्नामेंट भी हो  रहे हैं और फ़िल्में भी बन रही हैं. कर्म मूवीज़ के बैनर में बनी है फ़िल्म  बदलापुर बॉयज ” निर्देशक हैं शैलेश वर्मा।  मेरे साथ इस  फिल्म में अभिनेता  निशान, सरन्या मोहन, पूजा गुप्ता, अन्नू कपूर,  बोलोराम दास, नितिन जाधव, शशांक उदयपुरकर, मज़हर खान, अंकित शर्मा और विनीत  आदि कलाकार हैं।
आपकी क्या भूमिका है ?   
 मैं फिल्म के नायक निशान की माँ बनी हूँ।बहुत ही सशक्त भूमिका है मेरी, पति की मृत्यु के बाद किस तरह अकेले बच्चे को पालती है और उसे सही राह दिखाती है. इस तरह की भूमिका बहुत दिनों के बाद मैंने किसी हिंदी फिल्म में अभिनीत की है.
क्या आपको लगता है दर्शक इस फिल्म को पसंद करेगें ?
 हाँ मुझे लगता तो है क्योंकि अभी पिछले दिनों जितनी भी  स्पोर्ट्स पर आधारित फ़िल्में आयी हैं दर्शकों ने उन्हें पसंद  किया है चाहे वो "भाग मिल्खा भाग" हो या मैरी कॉम हो. और फिर इस खेल को तो हम सबने एक बार जरूर ही खेला होगा।  तो यह फिल्म भी दर्शक पसंद करेगें।
आपका धारावाहिक 'एवरेस्ट' भी दर्शक पसंद कर रहे  हैं ?
हाँ अच्छा लगता है जब दर्शक आपके काम को पसंद करते हैं. अच्छा धारावाहिक बनाया है आशुतोष गावरीकर ने. 
आपने मिसेज़ ग्लैडरेग्स प्रतियोगिता हिस्सा लिया था ?
हाँ २००३ में मैंने इसमें हिस्सा लिया और रनर अप  भी रही. मैंने अपने कालेज के दिनों में मिस मीठी बाई ब्यूटी पैजेंट का क्राउन जीता था.
आप फ़िल्में करती हैं थियेटर और टी वी भी करती हैं कैसे कर पाती हैं इतना सब ? 
आप डांसर  भी हैं ? जहाँ चाह होती है वहां राह मिल ही जाती है।  तो हो जाता है सब मैनेज।

दीपिका पादुकोण तेरे रूप हजार !

वाया कन्नड़ फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली कोंकणी भाषी परिवार की दीपिका पादुकोण ने  बॉलीवुड में भिन्न भाषा भाषी करैक्टर किये हैं। उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'ओम शांति ओम' में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री का किरदार किया था।  वह 'चांदनी चौक टू  चाइना' में चीनी भी बनी थीं । आशुतोष गोवारिकर की फिल्म खेलें हम जी जान से में उन्होंने एक बंगाली युवती कल्पना दत्ता का किरदार भी किया था।  परन्तु, उन्हें कभी अपने इन किरदारों के लिए किरदार की भाषा सीखने की ज़रुरत नहीं पड़ी।  उनके किरदार ने चुस्त हिंदी-उर्दू में संवाद बोले।  उन्होंने पहली बार चेन्नई एक्सप्रेस में अपने मीनालोचनी किरदार के लिए पहली बार तामिल  सीखी। गोलियों की रासलीला : राम-लीला फिल्म के लिए उन्होंने गुजराती  सीखी। फाइंडिंग फेनी में वह गोवा की लड़की के किरदार में थी।  इसी साल रिलीज़ फिल्म हैप्पी न्यू  ईयर में वह मराठी मोहिनी जोशी का किरदार कर रही थी।  इस फिल्म के लिए उन्होंने मराठी भी सीखनी पढ़ी।  अब वह बांगला  सीखने के लिए कमर कस  चुकी हैं। मशहूर फिल्म निर्देशक शुजीत सरकार की फिल्म पीकू में वह एक बंगाली लड़की पीकू का किरदार कर रही हैं।  इसलिए, इस किरदार में स्वाभाविकता की छौंक लगाने के लिए उनका बांगला सीखना स्वाभाविक था। इस प्रकार से दीपिका पादुकोण हिंदी, इंग्लिश और कोंकणी के अलावा पांच अन्य भाषाएँ भी सीख चुकी हैं। भाषा सीखने के इस सिलसिले पर दीपिका पादुकोण कहती हैं, "अलग अलग भाषाओ को सीखने में एक मजा है। बांगला सीखने का अनुभव भी बहुत अलग है।"

नहीं होंगे इंडिपेंडेंस डे के सीक्वल में विल स्मिथ !

यह तो तय हो चुका है कि रोलाँ  एमरिच की १९९६ में रिलीज़ फिल्म इंडिपेंडेंस डे का सीक्वल बनाया जायेगा।  यह भी तय हो गया है कि इंडिपेंडेंस डे २ की रिलीज़ २४ जून २०१६ को होगी । वैसे इसका पहली इंडिपेंडेंस डे की रिलीज़ के २० साल बाद यानि ४ जुलाई को रिलीज़ होना भी संभव हो सकता है। अभी मूल फिल्म के डायरेक्टर रोलाँ एमरिच को साइन नहीं किया गया है।  लेकिन, तय है कि  वह ही फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।  उनको साइन किये जाने के बाद फिल्म की स्टार कास्ट का चयन किया जायेगा।  यह फिल्म भी एलियन इन्वेज़न पर होगी।  इंडिपेंडेंस डे में कैप्टेन स्टीवन हिलर की भूमिका अभिनेता विल स्मिथ ने की थी। परन्तु, इंडिपेंडेंस डे २ में विल स्मिथ नज़र नहीं आएंगे।  संभव है कि  फिल्म में कैप्टेन  स्टीवेन हिलर नाम का कोई किरदार ही न हो । इंडिपेंडेंस डे २ घंटा ३३ मिनट लम्बी फिल्म थी ।  इस फिल्म के निर्माण में ७५ मिलियन डॉलर का खर्च आया था।  फिल्म ने अब तक ८१७ मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है।  इंडिपेंडेंस डे २ के निर्माण में कितना खर्च आएगा, अभी यह तय नहीं हुआ है।  लेकिन, इतना तय है कि  कार्टर ब्लन्चर्ड इस एलियन कथा को पृथ्वी तक लाएंगे।  क्रोधित एलियन फिर पृथ्वी पर आक्रमण करेंगे।  ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा फिल्म को हरी झंडी दे दिए जाने के बाद, उम्मीद की जाती है कि  फिल्म की शूटिंग मई २०१५ से शुरू हो जाएगी।  खबर यहाँ तक है कि  इंडिपेंडेंस डे ४ तक फिल्म का डायरेक्शन रोलाँ  ही करेंगे।  लेकिन, फिलहाल इंडिपेंडेंस डे २ और इंडिपेंडेंस डे ३ का ही निर्माण किया जायेगा।
अल्पना कांडपाल

पूजा भट्ट का 'कैबरे', करेंगी ऋचा चड्ढा

पूजा भट्ट की फिल्म कैबरे  में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा  कैबरे  गर्ल की भूमिका होंगी। निर्देशक पूजा भट्ट की फिल्म कैबरे  को शगुफ्ता रफ़ीक ने लिखा है।  ओये लकी ! लकी ओये !! में डॉली की भूमिका से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऋचा चड्ढा को गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की नगमा खातून के रूप में ज़बरदस्त सफलता मिली थी।  उनका फिल्म फुकरे का भोली पंजाबन का किरदार ख़ास पसंद किया गया था।  अब पूजा भट्ट की कैबरे  में ऋचा एक बार फिर सशक्त किरदार के साथ नज़र आने वाली है। कैबरे में ऋचा का किरदार एक कैबरे  डांसर का है।  इस किरदार के लिए अभिनेत्री को अच्छा डांसर होना चाहिए था।  इसके अलावा किरदार को एक खुरदुरे, मगर पकड़ रखने वाले चेहरे  की ज़रुरत भी थी।
इस किरदार को लेकर ऋचा चड्ढा  कहती हैं, "मुझे किसी ऎसी स्क्रिप्ट की चाह  थी, जो मेरी डांसिंग स्किल का उपयोग करे।  मुझे एक एक्टर के बतौर भी प्रदर्शन करना है।  तो कहा जा सकता है कि यह (फिल्म कैबरे  का किरदार) हैप्पी मैरिज जैसा है।"
पूजा भट्ट की बतौर निर्देशक फिल्म हॉलिडे ख़ास थी, क्योंकि हॉलिडे १९८७ में रिलीज़ अमेरिकन फिल्म डर्टी डांसिंग पर आधारित थी।  इस लिहाज़ से कैबरे  के सन्दर्भ में पूजा भट्ट ख़ास बन जाती हैं. ऋचा चड्ढा  कहती हैं, "कैबरे  के लिए शारीरिक हाव भाव ख़ास हैं।  लेकिन, मेरे लिए पूजा भट्ट प्रेरणा स्त्रोत हैं।  मैं जब पहली बार उनसे मिली और उन्होंने मुझ पर जो विश्वास जताया, उसके लिए मैं उनकी एहसानमंद हूँ। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूँ।"
ऋचा चड्ढा ट्रेन्ड डांसर हैं।  उन्हें कत्थक और जैज़ में महारत हासिल है।  वह शिामक डावर्स  के ट्रुप के साथ डांस भी कर चुकी हैं। वह कहती हैं, "अब मैं अपनी कत्थक और जैज़ डांसिंग का फायदा उठा सकूंगी।"
ऋचा ने अब तक जिस प्रकार से लीक से हट कर भूमिकाओं को सहज निभाया है, उससे उम्मीद की जानी चाहिए कि  वह कैबरे  डांसर की हट  कर भूमिका को भी सहजता से कर सकेंगी. फिलहाल तो वह एक कैबरे  डांसर लगाने के लिए कठोर ट्रेनिंग लेने जा रही हैं।

यश ने काजल से कहा लागी तोहसे लगन

मात्र एक साल में ही भोजपुरी फिल्म जगत में अपना मुकम्मल स्थान हासिल कर चुके और एक्शन स्टार के रूप में उभरे अभिनेता यश मिश्रा के बारे में आप  पढ़ ही चुके हैं कि  वह इन दिनों बिहार में अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ इश्क़ फरमा रहे हैं।  यही नहीं वे काजल के साथ साथ एक और अभिनेत्री भाषा झा को भी कहते नहीं अघाते लागी तोहसे लगन ।  इन दिनों, दरअसल,  रामपरी इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता मुमताज़ आलम, संतोष सुमन व पंकज जायसवाल एवं निर्देशक रवि कश्यप की फिल्म लागी तोहसे लगन की शूटिंग बिहार के सीतामढी में चल रही है ।  फिल्म में दो एक्शन स्टार विराज भट्ट और यश मुख्य भूमिका में हैं ।  फिल्म में यश एक्शन के साथ साथ रोमांस भी करते नज़र आएंगे ।  निर्देशक रवि कश्यप की इस फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में हैं ।  यश ने इस फिल्म में जहां कई एक्शन सींस को आसानी से अंजाम दिया है, वहीँ  रोमांटिक भूमिका में भी जान डाल दी है । फिल्म में  विराज भट्ट, यश मिश्रा, काजल राघवानी,  भाषा झा, रिश्ता बसंत, राजन मोदी,  सोनू झा, दिलीप सिन्हा, ललितेश झा, दीपक सिन्हा, अरुण सिंह, राधे मिश्रा, सुजीत सार्थक, आदि मुख्य भूमिका में हैं  ।  फिल्म की कथा - पटकथा खुद रवि कश्यप ने लिखी  है, जबकि संवाद मनोज सिंह के हैं । लागी तोहसे लगन के संगीतकार एस कुमार हैं ।