Wednesday 24 December 2014

'डॉली की डोली' का 'फैशन खत्म मलाइकापे'


फिल्म निर्माता और निर्देशक अरबाज़ खान को अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' की सोनम कपूर पर ज़्यादा भरोसा नहीं लगता।  इसीलिए वह सोनम से ज़्यादा आइटम पर भरोसा कर रहे हैं. बताते चलें कि उनकी अभिनव कश्यप निर्देशित फिल्म 'दबंग' की बड़ी सफलता में जहाँ सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की आकर्षक जोड़ी का कमाल था, वहीँ उनकी बीवी मलाइका अरोरा खान के सेक्सी आइटम 'मुन्नी बदनाम हुई' का भी धमाल था।  अब जबकि अरबाज़ अगले साल बतौर निर्माता अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' से दर्शकों के रू-ब-रू होंगे, वह एक बार फिर अपनी पत्नी मलाइका की सेक्स अपील पर भरोसा कर रहे हैं। अभिषेक डोगरा निर्देशित 'डॉली की डोली' के सोनम कपूर पर फिल्माए गए तमाम गीत जब सुगबुगाहट तक पैदा नहीं कर सके तो अब मलाइका खान को मैदान पर उतार गया है।   मलाइका की सुती हुई देह फिल्म के एक आइटम 'फैशन खत्म मुझपे' में अपनी उत्तेजक अपील के द्वारा दर्शकों को लुभाने की तैयारी में है। इस गीत के वीडियो को आज सोशल साइट्स पर जारी कर दिया गया। अब देखें कि इस वीडियो को कितने हिट्स कितनी जल्दी मिलते हैं। 'डॉली की डोली' २३ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।

Tuesday 23 December 2014

आशिमा शर्मा का इंटरव्यू

यह हर बार गर्ल की कहानी है- आशिमा शर्मा
मुंबई की बार गर्ल पर फिल्म ' मुंबई कैन डांस साला' में मुख्य भूमिका करने वाली आशिमा शर्मा राजस्थान से हैं।  उनकी कोई फ़िल्मी पृष्ठभूमि नहीं।  उनका मानना है कि रियल लाइफ किरदार करना आसान भी होता है और कठिन भी।  आशिमा  को उम्मीद है कि  वह सफल होंगी। पेश हैं उनसे बातचीत के अंश -
- फिल्म के टाइटल 'मुंबई कैन डांस साला' का क्या मतलब है?
मुंबई कैन डांस साला टोन है, जो हम बार डांसर के लिए इस्तेमाल करते हैं।  जब बार डांसरों पर रोक लगा दी गयी थी, फिल्म में उनकी उस समय की ज़िन्दगी का चित्रण किया गया  है।  उन्हें जो बाधाएं पेश आयीं, उन्होंने जीवन यापन के लिए क्या किया , यह सब है इस फिल्म में ।
-   यह फिल्म आपको कैसे मिली ?
जोधपुर में समर कैंप के दौरान सचिन्द्र शर्मा से मैं मिली थी।  उन्होंने मेरी अभिनय प्रतिभा देखी। मेरा डांस देखा और उसी समय मुझे मुंबई कैन डांस साला के लिए साइन कर लिया।  
-   अपनी फैमिली और प्रोफेशनल बैक ग्राउंड के बारे में बताए ?
मैं सामान्य परिवार से हूँ।  मेरे परिवार से कोई भी इस बैक ग्राउंड का नहीं है।  मैं एमएमवी कॉलेज जोधपुर की प्रेजिडेंट थी।  मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज से भी जुडी थी।  मैं जोधपुर में एक डांस क्लास 'डांसिंग डॉल' भी चलाती हूँ। मैं कत्थक में एमए भी कर रही हूँ।
4-   यह फिल्म फेमस बार डांसर की रियल स्टोरी है।  इस रियल लाइफ किरदार को करते हुए कैसा लगा ?
यह बहुत चुनौतीपूर्ण था। मैंने अपना श्रेष्ठ देने की पूरी कोशिश की है।  मेरे निर्देशक और डांस डायरेक्टर बहुत सपोर्टिव थे।  मुझे अच्छा लगा कि  मैं एक बार गर्ल के जीवन पर फिल्म कर रही हूँ।  पर यह एक बार गर्ल की कहानी नहीं, बल्कि हर बार गर्ल की कहानी है कि  उसने किस प्रकार का जीवन जिया। इसे हम नहीं जानते हैं।  
5-    रियल लाइफ किरदार करना कितना आसान या कठिन हो सकता है  ?
जब आप किसी रियल लाइफ किरदार को करते हैं तो करैक्टर के अंदर घुसने और उसके अनुरूप काम करने में काफी समय लगता है और कड़ी मेहनत करनी होती है । लेकिन, जैसे ही आप फ्लो में आते हैं, सब कुछ आसान हो जाता है। 
6-    पूरी फिल्म आपके किरदार पर है।  क्या पहली फिल्म और नयी अभिनेत्री  लिहाज़ से यह बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं लगती ?
जी, यह बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन, मेरे निर्देशक शचीन्द्र शर्मा ने मुझ पर विश्वास किया कि  मैं इस रोल के लिए उपयुक्त हूँ।  इसलिए मैंने काफी मेहनत की है ताकि मैं उनकी अपेक्षाएं पूरी कर सकूँ। 

7-    फिल्म के डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा ने इस किरदार के लिए आपको क्या टिप्स दिए ?
उन्होंने मुझसे कहा- आशिमा खुद को भूल जाओ।  सामान्य रहो।  तुम उस औरत का किरदार कर रही हो, जो समाज द्वारा शोषित है। तुम महसूस कर सकोगी उनका दर्द।  इस रोल को करने के बाद तुम्हे खुद पर गर्व होगा कि  तुमने उन औरतों का साथ दिया है, जो तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की औरतों की तरह सामान्य हैं ।
8-    क्या आप रियल बार डांसर तरन्नुम खान से मिली थीं ? उनसे क्या क्या सीखा, जिससे आपको इस किरदार को करने में मदद मिली ?
 नहीं, मैं उनसे नहीं मिली।  लेकिन हाँ, मैंने उनके बारे काफी सुना और पढ़ा।  मैंने उनके वीडियो देखे, जब वह गिरफ्तार हुई थी।  अन्य लोगों से उनके बारे में जाना। इसके बाद ही मैं जान सकी कि  बार डांसर्स कितनी असहाय हैं। 
9-   क्या इस फिल्म के लिए किसी ख़ास डांस फॉर्म को सीखा ?
मैंने बॉलीवुड डांस सीखा।  बार डांसर किस प्रकार नाचती हैं, उनके मूव्स, उनके हाव भाव और उनकी स्टाइल को समझा ।  फिल्म के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और लॉलीपॉप जी ने यह सब बताया।  उन्ही कारण मैं गाने की बीट आसानी से पकड़ सकी। 
10-   क्या आपने मधुर भंडारकर  की फिल्म चांदनी बार देखी  है ? तब्बू के किरदार से कुछ टिप्स मिलीं   ?
हाँ, मैंने चांदनी बार फिल्म देखी है।  तब्बू जी ने जिस करैक्टर को किया वह लाजवाब था। उन्होंने फिल्म में अपने करैक्टर को जैसे किया, उससे मुझे खुद को इम्प्रोवाइज करने में मदद मिली।

11-   इस फिल्म के बाद कौन सी फ़िल्में हैं ?
हाँ, मैं कुछ प्रोजेक्ट कर रही हूँ।  लेकिन, अभी कुछ बता नहीं सकती।  बस इतना कह सकती हूँ कि  यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है।

12-   क्या आपको लगता है कि  बॉलीवुड में पैर ज़माना आसान होगा ?
नहीं, मैं ऐसा नहीं समझती कि  मैं खुद को आसानी से अच्छी अभिनेत्री साबित कर ले जाऊँगी।  मैं महसूस करती हूँ कि  रोज़ यहाँ बहुत सी एक्ट्रेस बनती हैं और पिट जाती हैं। उनमें जो निकल आती हैं उसको किस्मत कहते हैं।  इसलिए, यह फिल्म अपना मुकाम बनाने की दिशा में मेरा पहला कदम है।  मुझे अभी बड़ा लम्बा रास्ता तय करना है, अपनी खूबियों को उभारना है।
13- कुछ दूसरी कोई ख़ास बातें इस फिल्म के दौरान आपने एक्सपीरियंस किया हो  ?
इस फिल्म के सभी एक्टर और एक्टेस मुझसे सीनियर थे, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उन सबने मुझे सपोर्ट किया। उन्होंने मुझे एक फ्रेशेर की तरह रिस्पांस दिया।  मुझे सपोर्ट किया ही, जहाँ मैं कोई गलती कर रही थी, मुझे करेक्ट किया। यहाँ एक महत्वपूर्ण बात मैं शेयर करना चाहूंगी कि राखी सावंत के बारे में जैसा लोग सोचते हैं, वह उससे बिलकुल अलग  हैं और बहुत प्यारी, सहयोगी और दयालु है। कुल मिला कर फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा।

राजेंद्र कांडपाल
फ्लैट नंबर ४०२,
अशोक अपार्टमेंट्स,
५, वे लेन,
जॉपलिंग रोड,
हज़रतगंज,
लखनऊ- २२६००१
मोबाइल 

श्रुति हासन का होगा बॉलीवुड २०१५ ?

इस परिचय की शायद ज़रुरत नहीं कि  श्रुति हासन मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने, अपने करियर की शुरुआत अपने पिता की तमिल और हिंदी फिल्म 'हे राम' में एक छोटी भूमिका से की थी।   सोहम शाह की २००९ में रिलीज़ फिल्म 'लक' में उनकी मुख्य भूमिका थी।  उनके साथी अभिनेताओं में संजय दत्त, इमरान खान, रवि किशन, डैन्नी डेंग्जोप्पा के नाम उल्लेखनीय थे।  फिल्म फ्लॉप हो गयी। ४५ करोड़ से बनी 'लक' बॉक्स ऑफिस पर केवल ३२.५८ करोड़ ही कमा सकी ।  दो साल बाद रिलीज़ अजय देवगन के साथ फिल्म दिल तो बच्चा है जी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ।  श्रुति हासन दिल तो बच्चा है जी के दो साल बाद टिप्स की फिल्म रमैया वस्तावैया में गिरीश कुमार की नायिका बन कर दर्शकों के सामने थी।  रमैया वस्तावैया टिप्स के एक मालिक कुमार तौरानी के बेटे गिरीश की फिल्म थी।  निर्देशक प्रभुदेवा का ख़ास शैली वाला निर्देशन था।  फिल्म के तमाम गीत सुपर हिट थे।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म से श्रुति हासन ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफलता हासिल की।   २०१३ में ही उनकी एक दूसरी फिल्म डी डे रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में एक वैश्या सुरैया के किरदार में श्रुति ने दर्शकों को प्रभावित किया।  हालाँकि, इसके बावजूद २०१४ में श्रुति की कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी।  परन्तु, दक्षिण भारत में उनका करियर बढ़िया चलता रहा।  अब अगला साल यानि बॉलीवुड २०१५ श्रुति हासन का लगता है।  २०१५ के दूसरे शुक्रवार को रिलीज़ फिल्म तेवर में श्रुति की छोटी भूमिका हैं।  इस फिल्म में श्रुति के गाये एक गीत जोगनिया का वीडियो हाल ही में जारी हुआ है।  श्रुति अपनी आवाज़ से श्रोताओं को मुग्ध कर देती हैं। यहाँ बताते चले कि श्रुति ने फिल्म 'लक' में भी एक गीत गया था। संभव है कि  तेवर के बाद उनके गायन के तेवर भी सुनने को मिले। इसके बाद उनकी चार और फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  २००७ की अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ अभिनीत हिट फिल्म वेलकम के सीक्वल वेलकम बैक में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम ने ली है तो कैटरिना कैफ की जगह श्रुति हासन आ गयी है।  हालाँकि, फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की मशहूर जोड़ी के अलावा परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया, शाइनी आहूजा, आदि की भीड़ भाड़ भी है, फिर भी फिल्म के हीरो की नायिका होने के कारण श्रुति हासन की भूमिका का महत्व होगा ही ।  श्रुति हासन २००२ की हिट तमिल फिल्म रमन्ना के हिंदी रीमेक 'गब्बर' में  अक्षय कुमार की नायिका होंगी। निशिकांत कामथ की एक्शन थ्रिलर हिंदी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में मिस हासन एक बार फिर जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में होंगी।  निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा में श्रुति हासन की इरफ़ान खान, विद्युत जामवाल, अमित साध और तिग्मांशु धूलिया के साथ भूमिका काफी ख़ास बताई जा रही है। क्योंकि, आम तौर पर, तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों के महिला किरदार काफी सशक्त होते हैं।  ज़ाहिर है कि श्रुति के साथ उनके प्रशंसकों में भी उत्सुकता होगी कि  इस दक्षिण भारतीय सुपर स्टार पिता की बेटी का बॉलीवुड में करियर कैसा रंग लाता है!

बॉलीवुड को रोमांटिक जोड़ी देने वाले के बालाचंदर

वरिष्ठ और प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और निर्देशक के. बालाचंदर का निधन हो गया। ९ जुलाई को पैदा ८४ वर्षीय बालाचंदर लम्बे समय से बीमार थे। उनके देहांत से भारतीय फिल्म उद्योग ने एक ऐसा फिल्मकार खो दिया, जिसने फिल्म उद्योग को रजनीकांत और कमल हासन जैसे सितारे दिए।  अपने ४५ साल लम्बे फिल्म करियर में बालाचंदर ने १०० से ज़्यादा फिल्मों का निर्माण किया। वह तमिल फिल्म उद्योग  के सम्मानित पटकथा लेखक थे।  तमिल ब्राह्मण परिवार में पैदा कैलाशम बालाचंदर को आठ साल की उम्र से ही फिल्मों का शौक चढ़ गया था।  वह तत्कालीन तमिल सुपर स्टार एमके त्यागराजा भगवाथर की फ़िल्में देख देख कर बड़े हुए। उन्हें अभिनय और फिल्म लेखन का शौक लग गया।  उन्होंने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत नाटकों से की।  साथ के दशक में बालाचंदर ने फिल्म उद्योग में देवा थाई के संवाद लिख कर प्रवेश किया। इस फिल्म के नायक एमजी रामचंद्रन थे। उनके नाटक पर बनी कृष्णन पंजू निर्देशित तमिल फिल्म ने कई पुरस्कार जीते।  उनकी स्क्रिप्ट पर फिल्म मेजर चंद्रकांत को भी फिल्मफेयर अवार्ड मिला।  इस फिल्म को हिंदी में ऊंचे लोग नाम से बनाया गया। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड जीता। उनकी तमिल फिल्म अपूर्व रागंगल  से अभिनेता रजनीकांत का फिल्म डेब्यू हुआ। उनकी फिल्म के तेलुगु रीमेक ने अभिनेत्री जयाप्रदा को स्थापित कर दिया। के बालाचंदर को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म उद्योग को १०० से ज़्यादा कलाकार देने का श्रेय जाता है। आज के विलन प्रकाश राज भी बालाचंदर की खोज हैं। वैसे उन्होंने ज़्यादातर फ़िल्में कमल हासन के साथ बनाई।  उन की ट्रैजिक रोमांस फिल्म एक दूजे के लिए ने बॉलीवुड को कमल हासन, माधवी और रति अग्निहोत्री जैसे सितारे दिए थे।  इस फिल्म ने पहली पहली बार बॉलीवुड में गोवा की लोकेशन को सुपर हिट बना दिया था।  एक दूजे के लिए से पहले, बालाचंदर ने मुमताज़ और राजेश खन्ना को लेकर आइना बनाई थी, जो फ्लॉप हुई थी।  वह १९६५ में रिलीज़ अशोक कुमार, फ़िरोज़ खान और राजकुमार अभिनीत फिल्म ऊंचे लोग के लेखक थे।  एक दूजे के लिए से बॉलीवुड में प्रेम रस की धार बहने लगी. इस फिल्म के बाद के बालाचंदर ने ज़रा सी ज़िन्दगी, एक नई पहेली, आदि फ़िल्में भी बनायी. बालाचंदर ने एसपी बालसुब्रमण्यम जैसे गायक का हिंदी सिनेमा से परिचय कराया. इसी फिल्म के कारण बाला को सूरज बड़जात्या की मैंने प्यार किया मिली, जिसके सलमान खान पर फिल्माए गए तमाम गीत हिट हुए।  उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी की ८४ फिल्मों का निर्देशन किया। वह २७ फिल्मों के लेखक थे। रोज जैसी आठ फिमों का निर्माण किया। के बालाचंदर को १९८७ में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उनकी सात फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले।  २०११ में वह दादासाहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित हुए। 

जैक्विलिन ने दिखाया श्रीलंका में अपने प्रशंसकों को 'रॉय' का ट्रेलर

बॉलीवुड की अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडिस, जिन्हे २०१४ में सलमान खान की फिल्म 'किक' करके स्टारडम की ज़ोरदार किक मिली है, अपनी नयी फिल्म 'रॉय' के प्रति बेहद उत्साहित है।  इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर का एक्सटेंडेड कैमिया बताया जा रहा है।  मुख्य भूमिका में अर्जुन रामपाल  है।  लेकिन, जैक्विलिन के पास खुश होने के बड़े कारण हैं।  निर्देशक विक्की सिंह की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'रॉय' में टिया और आयशा के दोहरे किरदार निभा रहीं जैकलीन फर्नांडिस के लिए यह बहुत ही स्पेशल फिल्म बन गयी है। फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ रोमांस के बाद जैक्विलिन अब इस रोमांटिक थ्रिलर में रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल से रोमांस करेंगी । जैकलीन अपने इन दोहरे किरदारों को लेकर बहुत उत्साहित हैं । इसलिए उन्होंने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार से श्रीलंका के फैंस को ट्रेलर दिखाने की इच्छा व्यक्त की । 2015 में रिलीज़ होने जा रही 'रॉय' जैकलीन की बड़ी फिल्म है । वे कहती हैं, "रॉय मेरी बहुत अलग फिल्म है। मैं इसमें डबल रोल कर रही हूँ। फिल्म में मेरी दोहरी भूमिका और मेरे लुक को लेकर श्रीलंका में भी मेरे फैंस उत्साहित हैं । मेरे कई फैंस और पारिवारिक मित्रों ने कई मौकों पर मुझसे फिल्म से जुड़ा कोई वीडियो दिखाने की बात कही।  मैंने भूषण (निर्माता भूषण कुमार) से यह बात शेयर की । उन्हें भी मेरा आईडिया पसंद आया और हमने श्रीलंका में ट्रेलर का खास प्रदर्शन रखा । इसका फैंस ने बहुत सकारात्मक और अच्छा रिस्पॉन्स दिया । अपने देश में ऐसा कर पाना मेरे लिए भूलने वाला अनुभव रहा ।" इस प्रकार से ऐसा पहली बार हुआ कि  किसी दूसरे देश में बॉलीवुड की किसी फिल्म का ट्रेलर ख़ास तौर पर रिलीज़ हुआ।  


Monday 22 December 2014

तनीषा सिंह का कैलेंडर शूट

भारतीय फिल्म और संस्कृति से प्रेरित हो कर जर्मनी में बनायी गयी संस्था 'बीएनए' हर साल बॉलीवुड के फिल्म सितारों की थीम पर कैलेंडर तैयार कराती है।  इस साल भी इस संस्था के बीएनए कैलेंडर की शूटिंग गोवा में हुई। इस बार इस कैलेंडर  में दक्षिण की अभिनेत्री तनीषा सिंह पर भी एक पेज होगा।  इस कैलेंडर  के शूट के लिए तनीषा ने अपना पांच किलो वजन घटाया है। तनीषा को हेनरी ने शूट किया। तनीषा ने कैलेंडर  के लिए बीस से ज़्यादा पोज़ दिए।  अब इनमे से श्रेष्ठ पोज़ कैलेंडर में नज़र आएगा। क्या आप भी लेना चाहेंगे २०१५ का बीएनए कैलेंडर।
Displaying IMG_1625.jpgDisplaying IMG_1631.jpgDisplaying IMG_1635.jpgDisplaying IMG_1642.jpgDisplaying IMG_1646.jpgDisplaying IMG_1656.jpgDisplaying IMG_1682.jpgDisplaying IMG_1688.jpgDisplaying IMG_1699.jpg

Sunday 21 December 2014

खतरों के खिलाड़ी के छटे सीजन के खिलाड़ी के खिलाड़ी

खतरों के खिलाड़ी का छटां सीजन कलर्स चैनल पर शीघ्र शुरू होने वाला है।  आजकल इस रियलिटी शो के एपिसोड्स की शूटिंग केप टाउन दक्षिण अफ्रीका में तेज़ी से चल  रही है।  इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी ही होंगे।  शो के प्रतिभागियों में ब्राज़ीलियाई मॉडल नतालिया कौर, टेलीविज़न  सीरियलों की अभिनेत्री ऋद्धि डोगरा, आशा  नेगी, रश्मि देसाई,  सना खान, टेलीविज़न एक्टर हुसैन कुजरवाला, सिद्धार्थ अरोरा, इक़बाल खान, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज और आशीष चौधरी और अभिनेत्री सागरिका घाटगे, सिंगर मेयांग चेंग, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।





Embedded image permalink Embedded image permalink
Embedded image permalink
 Embedded image permalink Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink