Saturday 27 December 2014

खानों के भरोसे रहा बॉलीवुड

बॉलीवुड एक बार फिर बड़े सितारों के भरोसे नज़र आया।  २०१४ में खानों की फिल्मों ने जलवा चमकाया। 
हालाँकि, आमिर खान की १९ दिसंबर को रिलीज़ फिल्म 'पीके' ओपनिंग के लिहाज़ से पीछे रही।  लेकिन, इसमे
कोई शक नहीं कि 'पीके' भी बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा कमाएगी।  इस लिहाज़ से, इस साल रिलीज़ तीनों खानों सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान की फिल्मों ने सौ करोड़ कमाए। अजय देवगन और अक्षय कुमार भी सफल रहे।  ह्रितिक रोशन ने बैंग बैंग की। हालाँकि, इस साल कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने सौ करोड़ कमाए। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अलिया भट्ट में दर्शकों का विश्वास जमा।  टाइगर श्रॉफ और कीर्ति शेनन उम्मीदें बंधाई हैं। महिला प्रधान फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शक बटोर कर, अपने हीरोज को चुनौती दी।  आइये, देखते हैं की  २०१४ में रिलीज़ कुछ मुख्य फिल्मों ने कैसा बिज़नेस किया। पेश है रिलीज़ फिल्मों का माहवार विवरण -
जनवरी- किसी भी साल का पहला शुक्रवार फिल्मों के लिए मनहूस होता है।  इसे इस साल ३ जनवरी ने भी साबित किया।  पहले शुक्रवार दो फ़िल्में अरशद वारसी की फिल्म मिस्टर जोए बी कार्वाल्हो और सुपर हिट शोलेका ३डी संस्करण रिलीज़ हुआ।  शोले ३डी ने ११ करोड़ कमाए, कार्वाल्हो ने मात्र चार करोड़।  दोनों ही फिल्में फ्लॉप हुई।  १० जनवरी को यारियां और डेढ़ इश्कियां आमने सामने थीं।  माधुरी दीक्षित की फिल्म डेढ़ इश्कियां को नए चेहरों वाली फिल्म यारियां ने पटखनी दी। यारियां ने ४० करोड़ कमाए तो डेढ़ इश्कियां केवल २७ करोड़ ही कमा सकी।  १७ जनवरी को करले प्यार करले और मिस लवली रिलीज़ हुईं। दोनों फ़िल्में फ्लॉप। २४ जनवरी का गणतंत्र दिवस वीकेंड  सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के लिए रिज़र्व था। हालाँकि, जय हो ने १०० करोड़ क्लब हासिल किया।  लेकिन,  बड़ी लागत के कारण जय हो सुपर हिट की श्रेणी में नहीं आ सकी। जनवरी की आखिरी रिलीज़ फिल्म वन बाय टू भी असफल हुई।
फरवरी-  २०१४ का दूसरा महीना कमोबेश नए चेहरों, बड़े बैनरों की कम बजट फिल्मों का रहा।  धर्मा प्रोडक्शंस की हँसी तो फसी तथा यशराज बैनर की गुंडे कोई कमाल दिखा पाने में असफल हुई।  अलबत्ता यह घाटे का सौदा नहीं साबित हुईं।  इम्तियाज़ अली की फिल्म हाईवे और एकता कपूर की फिम शादी के साइड इफेक्ट्स औसत ही गयी।  डर द  मॉल का डर दर्शकों को डरा पाने में  नाकामयाब रहा।
मार्च- माधुरी दीक्षित को दो महीने के अंदर दूसरा बड़ा झटका लगा।  उनकी और जूही चावला की फिल्म गुलाब गैंग बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।  इस फिल्म के साथ रिलीज़ टोटल सियापा का भी सियापा हो गया।  जब ऐसा सोचा जा रहा था कि  महिला प्रधान फ़िल्में दर्शकों को रास नहीं आती, कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' सुपर  हो गयी।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ६१ करोड़ का बिज़नेस किया।  बेवकूफियां फ्लॉप हुई तो सनी लियॉन की फिल्म 'रागिनी एमएमएस २ हिट हो गयी।  साफ़ तौर पर एक महीने में दो दो सुपर हिट फ़िल्में, वह भी हीरोइन ओरिएंटेड।  अब यह  कि २८ मार्च को रिलीज़ हो तेरी और ढिश्कियाऊं को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने ढिश्कियाऊं कर दिया।
अप्रैल- फ्लॉप फिल्मों का महीना साबित हुआ अप्रैल २०१४।  अप्रैल में मैं तेरा हीरो, भूतनाथ रिटर्न्स, २ स्टेट्स, सम्राट एंड कंपनी, कांची और रिवाल्वर रानी रिलीज़ हुई।  जहाँ अलिया भट्ट की फिल्म २ स्टेट्स हिट हुई, मैं तेरा हीरो और भूतनाथ रिटर्न्स कुछ ख़ास नहीं कर पाई।  बाक़ी, सुभाष घई के निर्देशन में रोमांस फिल्म कांची और कंगना रनौत की रिवाल्वर रानी सहित तमाम दूसरी फ़िल्में फ्लॉप हो गयी।
मई- इस महीने कोई भी फिल्म हिट नहीं हुए।   हालाँकि,विनोद  खन्ना की कोयलांचल और हिमेश रेशमिया की फिल्म 'द  एक्सपोज़ ' मई में ही रिलीज़ हुई।  हवा हवाई और द  एक्सपोज़  औसत गयीं। पर कोयलांचल सहित क्या दिल्ली  क्या लाहौर, पुरानी जीन्स, मंजुनाथ, ये है  बकरापुर,मस्तराम और सिटीलाइट्स बुरी तरह से डूबीं।  जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर की एक्शन रोमांस फिल्म 'हीरोपंती' ने बॉक्स ऑफिस पर हिट बिज़नेस कर दिखाया।
जून- इस महीने अक्षय कुमार की फिल्म हॉलिडे ही हिट की श्रेणी में अपना नाम दर्ज़ करा पायी।  बाकी रिलीज़ फिल्मिस्तान, फग्ली, हमशकल्स फ्लॉप हो गयी।  हमशकल्स की असफलता बॉलीवुड को सुन्न कर गयी।  लेकिन, अगले हफ्ते रिलीज़ सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एक विलन' ने सुपर हिट हो कर थोड़े आंसू पोछने की कोशिश की।
जुलाई-  बॉलीवुड के कपूर परिवार के नाती की फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' और विद्या बालन की फिल्म 'बॉबी जासूस' से जुलाई की शुरुआत हुई, लेकिन, असफल।  दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे  मुंह लुढकी।   हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ने ७६ करोड़ से अधिक कमा कर हिट फिल्म का दर्ज़ा हासिल किया।  वहीँ, २३३ करोड़ कमाने के बावजूद सलमान खान और जैक्विलिन फर्नांडिस की फिल्म 'किक' अपनी बढ़ी निर्माण लागत के कारण सुपर हिट का टैग पाने में असफल रही। जुलाई में रिलीज़ हेट स्टोरी २ ने कमाई की।  लेकिन, अमित शनि की लिस्ट और पिज़्ज़ा ३डी असफल हो गयी।
अगस्त- बड़ी फिल्मों के लिहाज़ से अगस्त के महीने में बॉक्स ऑफिस पर धूम धड़ाका रहा।  अक्षय कुमार की फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट', अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' रानी मुख़र्जी की फिल्म 'मर्दानी' और पाकिस्तान की अभिनेत्री हुमा कुरैशी की फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' रिलीज़ हुई।  मिस्टर नटवरलाल फ्लॉप हो गयी ।  महिला प्रधान कथानक वाली फिल्म 'मर्दानी' हिट साबित हुई तो 'इट्स एंटरटेनमेंट' और 'सिंघम रिटर्न्स' कमाने वाली फ़िल्में ही साबित हो सकीं।  हालाँकि, सिंघम रिटर्न्स ने सौ करोड़ क्लब में शामिल होने में सफलता हासिल की।
सितम्बर- क्या सितम्बर को हिट फिल्मों का महीना कहा जाना चाहिए।  यह महिला प्रधान फिल्मों की सफलता का महीना भी रहा। प्रियंका चोपड़ा की बॉक्सर मैरी कोम पर फिल्म 'मैरी कोम', बिपाशा बासु की ३ डी  फिल्म 'क्रीचर ३डी', दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइंडिंग फेनी' और सोनम कपूर की फिल्म 'खूबसूरत' हिट फ़िल्में साबित हुईं। यशराज बैनर की 'दावत-ए -इश्क़' ही इकलौती ऎसी बड़े बैनर की फिल्म थी, जो फ्लॉप हुई।
अक्टूबर- ईद वीकेंड पर धमाके की उम्मीद की जाती है।  बॉक्स ऑफिस पर मेला लगा रहता है।  पिछले कुछ सालों से ईद वीकेंड में सलमान खान की फिल्म को सलामी देने वाले बॉक्स ऑफिस ने इस साल शाहरुख़ खान को सलामी दी।  फिल्म 'हैप्पी न्यू  ईयर' ने २०० करोड़ क्लब में ज़रूर प्रवेश किया, परन्तु भारी बजट से बानी यह फिल्म केवल कमाई करवाने वाली फिल्म ही बन पाई। यही दशा ह्रितिक रोशन की फिल्म 'बैंग बैंग' की भी हुई।  इस फिल्म ने १८१ करोड़ कमाए थे।  अक्टूबर में रिलीज़ अन्य फिल्मों में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म हैदर नुकसान का सौदा नहीं बनी।  कम  बजट में बनी फिल्म 'रोर' ने औसत बिज़नेस किया।   लेकिन,रेखा की सुपर नानी रेखा वापसी को भुना नहीं सकी।
नवंबर-  अक्षय कुमार की फिल्म 'द  शौक़ीनस' के औसत बिज़नेस को अपवाद मानें तो नवंबर के महीने को फ्लॉप महीना कहना ठीक होगा।  नवंबर में फ्लॉप फिल्मों  में सैफ अली खान की फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' और गोविंदा की अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह जोड़ी वाली फिल्म 'किल दिल' की असफलता ख़ास रही।  अन्य फ्लॉप फिल्मों में ऊँगली, ज़िद, जेड प्लस और रंग रसिया उल्लेखनीय थी।
दिसंबर- बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के लिहाज़ से दिसंबर का महीना ख़ास होता है।  इस महीने दो बड़ी फ़िल्में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' और आमिर खान और अनुष्का शर्मा  की फिल्म 'पीके' रिलीज़ हुई।  एक्शन जैक्सन अच्छी शुरुआत के बावजूद दर्शकों पर पकड़ नहीं बना सकी।  यह फिल्म फ्लॉप घोषित कर दी गयी।  आमिर खान की फिल्म 'पीके' १९ दिसंबर को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को ओपनिंग ज़बरदस्त मिली है। पीके १०० करोड़ के  क्लब में तो शामिल हो जाएगी।  लेकिन,  आमिर खान की फिल्म कोई दूसरा कारनामा कर पाएगी, लगता नहीं।

राजेंद्र प्रसाद कांडपाल

क्या शाहिद कपूर 'फ़र्ज़ी' नहीं बनेंगे !

खबर है कि शाहिद कपूर 'फ़र्ज़ी' नहीं बनेंगे।  इस खबर के पीछे 'हैप्पी एंडिंग' की पुअर एंडिंग कारण बताई जा रही है।  कृष्णा डीके और राज निदिमोरू की इस साल रिलीज़ फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' सैफ अली खान और इलेअना डीक्रूज़ जैसी स्टार कास्ट के बावजूद फ्लॉप हो गयी थी। 'हैप्पी एंडिंग' के निर्माण के दौरान इरोस इंटरनेशनल ने कृष्णा-राज जोड़ी को 'फ़र्ज़ी' के निर्देशन का जिम्मा सौंपा था। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर और कीर्ति शेनन को साइन किया गया था।  कीर्ति शेनन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' से अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था।  लेकिन, 'हैप्पी एंडिंग' की असफलता ने इरोस इंटरनेशनल को कुछ सोचने को मज़बूर कर दिया। इसके साथ ही 'फ़र्ज़ी' के डिब्बा बंद कर दिए जाने की खबरे फैली। इसके विपरीत एक खबर यह भी है कि  'फ़र्ज़ी' को डिब्बा बंद तो नहीं किया गया है, लेकिन काफी लम्बे समय के लिए रोक लिया गया है। इसके लिए, फ़र्ज़ी के नायक शाहिद कपूर ज़्यादा ज़िम्मेदार हैं।  क्योंकि, शाहिद कपूर चाहते हैं कि  उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग पहले पूरी हो।  फिल्म में अलिया भट्ट के अलावा करीना कपूर को लिए जाने की खबर भी थी। इस लिहाज़ से 'फ़र्ज़ी' की शूटिंग 'उड़ता पंजाब' के शूट होने के बाद, अगले साल जुलाई यह अगस्त में शुरू होगी।  'फ़र्ज़ी' को बंद किये जाने की खबर को कृष्णा डीके ने भी गलत बताया है। हालाँकि, कृष्णा का दावा है कि  'फ़र्ज़ी' जनवरी में फ्लोर पर चली जाएगी।

इरोस के पास 'दिल धड़कने दो' !

इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने, ज़ोया अख्तर की २०१४ में सर्वाधिक चर्चित और २०१५ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दिल धड़कने दो' को ओवरसीज रिलीज़ करने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। अपनी अनिल कपूर, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और शेफाली शाह की मुख्य  भूमिका वाली इस फिल्म की चर्चा शुरू होने से पहले ही गर्मागर्म हो रही थी। यह फिल्म ज़ोया अख्तर की रियल लाइफ फिल्म बताई गई।  फिल्म में रियल लाइफ भाई बहन रणबीर कपूर और करीना कपूर को लिए जाने की खबरें भी फैली।  फिर कास्टिंग भी काफी चर्चित हुई थी।  रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के बीच झड़प भी गर्म हुई। इस फिल्म की पूरी शूटिंग विदेशी लोकेशन पर एक क्रूज़ पर की गयी है। 'दिल धड़कने दो' एक टूटे पंजाबी परिवार की है। इरोस ने इस फिल्म के अलावा करण अंशुमान निर्देशित फिल्म 'बंगिस्तान ' के वितरण अधिकार भी प्राप्त कर लिए हैं।  अंशुमान फिल्म क्रिटिक है। उनकी फिल्म 'बंगिस्तान ' एक कॉमेडी पैरोडी है।  फिल्म में रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट एक दूसरे को आतंकवादी समझने वाले विरोधी युवा बने हैं।  'बंगिस्तान' में जैक्विलिन 
फर्नांडिस की विशेष भूमिका है।  'बंगिस्तान' १७ अप्रैल को तथा 'दिल धड़कने दो' ५ जून को रिलीज़ होने जा रही हैं।  

करिश्मा कोटक की लव अफेयर

फिल्म अभिनेत्री से निर्माता-निर्देशक बनी पूजा भट्ट, निर्माता भूषण कुमार के साथ एक फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसका निर्देशन उनकी सौतेली माँ सोनी राजदान करेंगी।  इस फिल्म का नाम 'लव अफेयर' रखा गया है।  लेखिका अन्विता दत्त ने इस फिल्म को १९५० की मुंबई की पृष्ठभूमि पर लिखा है।  पूजा और भूषण का इरादा 'लव अफेयर' में ऎसी स्टारकास्ट रखने का है, ताकि फिल्म कहानी के अनुरूप अनोखी लगे।  इस फिल्म में करिश्मा कोटक पचास के दशक की फिल्म अभिनेत्री बनी है, जो अपने प्रेम प्रसंगो के लिए चर्चित होती है। फिल्म में करिश्मा के सह कलाकार अर्जुन रामपाल हैं।  करिश्मा, लंदन से आई मॉडल हैं।  वह लंदन की कई बड़ी मैगज़ीन के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।  २००५ में करिश्मा अपनी संतुलित देह का करिश्मा दिखाने मुंबई पहुंची।  दो महीने में उन्हें किंगफ़िशर कैलेंडर के लिए चुन लिया गया। इसके बाद उन्होंने कई उत्पादों के लिए मॉडलिंग की और कैलेंडर गर्ल बनीं।  उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो भी किये।  उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म शंकर दादा ज़िंदाबाद से की।  उनकी पहली हिंदी फिल्म 'सीजनस ग्रीटिंग्स' २०१० में रिलीज़ हुई।  उनकी दूसरी फिल्म, इस साल के शुरू में रिलीज़ 'जोए बी कार्वाल्हो' थी।  इससे ज़ाहिर है कि करिश्मा का फिल्म करियर कुछ ख़ास नहीं रहा।  इस लिहाज़ से ३२ साल की करिश्मा कोटक के लिए सोनी राज़दान की फिल्म 'लव अफेयर' महत्वपूर्ण हो सकती है।  वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका कर रही हैं।  'लव अफेयर' बड़े निर्माताओं की फिल्म भी है।  जहां तक 'लव अफेयर' के निर्माताओं का सवाल है, उन्हें लगता है कि  अर्जुन रामपाल के साथ करिश्मा की जोड़ी 'शानदार' लगेगी। निर्माता पूजा भट्ट ने 'लव अफेयर' में रियलिटी शो 'बिग बॉस' से विवादित डिआंड्रा सोआरेस को भी साइन किया है।  फिल्म में कल्कि कोएच्लिन और गुलशन देवइया के अलावा अक्षय आनंद और मयंक आनंद की भूमिका भी ख़ास है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से लगातार शिड्यूल में शुरू होगी।


राजेंद्र कांडपाल

Friday 26 December 2014

भुज राजस्थान में 'इश्क़ मलंग'


पिछले दिनों राजस्थान में इश्क़ मलंग का बुखार चढ़ा हुआ था।  राजस्थान के रेतीले भुज और कच्छ जैसे रेतीले इलाके में एक्सप्रेशन  मूवीज की पहली फिल्म 'इश्क़ मलंग' का दस दिनों का शिड्यूल पूरा किया आ रहा था ।  इस लोकेशन शूट के दौरान फिल्म के राहुल बग्गा और अनुप्रिया गोयनका के रोमांटिक जोड़े पर एक क्लासिकल फ्यूज़न सांग और कुछ नाटकीय दृश्यों का फिल्मांकन किया गया।  जयेश प्रधान के स्टेप्स पर थिरक रहे थे लव शव ते चिकन खुराना और मस्तराम में अभिनय कर चुके राहुल बग्गा।  उनके साथ थी अनुप्रिया गोयनका, विनीता जोशी, पंकज त्रिपाठी, ज़ाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, पंकज बेरी, ज्योति जोशी, शर्मीला गोयनका के अलावा टीवी सीरियल महादेव की पार्वती मौली गांगुली । निर्माता संजय आनंद और निशांत पवार की फिल्म 'इश्क़ मलंग' का निर्देशन अन्नंत जैतपाल कर रहे हैं।
Displaying IMG_2893.JPGDisplaying IMG_2647.JPGDisplaying IMG_2415.JPGDisplaying IMG_2870.JPGDisplaying IMG_2788.JPG

Thursday 25 December 2014

क्यों छोटा करना पड़ा 'लिंगा' को !

दक्षिण के  सुपर सितारे रजनीकांत को हिंदी बेल्ट में तारे नज़र आ रहे हैं।  उनकी, तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में बनी फिल्म 'लिंगा' दक्षिण में १२ दिसंबर को, उन के जन्मदिन पर, रिलीज़ हो गयी।  परन्तु, फिल्म का हिंदी संस्करण उस समय रिलीज़ नहीं हो सका।  हिंदी 'लिंगा' को हिंदी पेटी में २६ दिसंबर को रिलीज़ करने की योजना बनाई गयी।  यहाँ आपको बताते चलें कि निर्देशक के एस रविकुमार की फिल्म 'लिंगा' एक रजनीकांत स्टाइल में बनाई गई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।  फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में हैं।  उनकी दो नायिकाएं दक्षिण से अनुष्का शेट्टी और बॉलीवुड से सोनाक्षी सिन्हा हैं। ज़ाहिर है कि हिंदी बेल्ट को लुभाने के लिए ही सोनाक्षी को लिया गया है। तमिल और तेलुगु में 'लिंगा' की लम्बाई १७८ मिनट है।  अब  जबकि, इस शुक्रवार 'लिंगा' का हिंदी वर्शन रिलीज़ होने जा रहा है, फिल्म की ज़बरदस्त कटाई छटाई कर दी गयी हैं।  हिंदी लिंगा सिर्फ १४८ मिनट लम्बी होगी।  मूल फिल्म को इतना छोटा  करके क्यों रिलीज़ किया जा रहा है ? जवाब है रजनीकांत का हिंदी बेल्ट में कद। रजनीकांत को जो सम्मान दक्षिण में मिलता है तथा बॉक्स ऑफिस पर उनकी जो पकड़  है, वैसा कुछ शेष भारत में नहीं है।  हिंदी बेल्ट में बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फ़िल्में बड़ा चमत्कार नहीं कर पाती।  दक्षिण  की तरह शेष भारत के दर्शक रजनीकांत को ईश्वर की तरह नहीं पूजते।  सबसे बड़ी बात यह कि तमिल और तेलुगु 'लिंगा' को दक्षिण के बॉक्स ऑफिस पर भी पूजा नहीं गया।  बताते हैं कि लिंगा के कारण इसके वितरक इरोस इंटरनेशनल को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा है। इरोस ने लिंगा को पांच हजार से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ करने के लिए दो सौ करोड़ में खरीदा था। परन्तु, दक्षिण में लिंगा की असफलता ने खेल खराब कर दिया। यही कारण है कि  लिंगा को हिंदी में काट छांट कर रिलीज़ किया जायेगा।  फिल्म में उनके चरित्र 'लिंगा' को ईश्वर की तरह  पूजे जाने के तमाम दृश्य काट दिए गए हैं।  कई गीत भी हटा दिए गए हैं। हिंदी दर्शक सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी के दृश्य देख पाएंगे। फिल्म के गीत भी साढ़े पांच मिनट से तीन मिनट तक छांट दिए गए हैं। फिलहाल, लिंगा को क्रिसमस वीकेंड का इंतज़ार है।

Wednesday 24 December 2014

'डॉली की डोली' का 'फैशन खत्म मलाइकापे'


फिल्म निर्माता और निर्देशक अरबाज़ खान को अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' की सोनम कपूर पर ज़्यादा भरोसा नहीं लगता।  इसीलिए वह सोनम से ज़्यादा आइटम पर भरोसा कर रहे हैं. बताते चलें कि उनकी अभिनव कश्यप निर्देशित फिल्म 'दबंग' की बड़ी सफलता में जहाँ सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की आकर्षक जोड़ी का कमाल था, वहीँ उनकी बीवी मलाइका अरोरा खान के सेक्सी आइटम 'मुन्नी बदनाम हुई' का भी धमाल था।  अब जबकि अरबाज़ अगले साल बतौर निर्माता अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' से दर्शकों के रू-ब-रू होंगे, वह एक बार फिर अपनी पत्नी मलाइका की सेक्स अपील पर भरोसा कर रहे हैं। अभिषेक डोगरा निर्देशित 'डॉली की डोली' के सोनम कपूर पर फिल्माए गए तमाम गीत जब सुगबुगाहट तक पैदा नहीं कर सके तो अब मलाइका खान को मैदान पर उतार गया है।   मलाइका की सुती हुई देह फिल्म के एक आइटम 'फैशन खत्म मुझपे' में अपनी उत्तेजक अपील के द्वारा दर्शकों को लुभाने की तैयारी में है। इस गीत के वीडियो को आज सोशल साइट्स पर जारी कर दिया गया। अब देखें कि इस वीडियो को कितने हिट्स कितनी जल्दी मिलते हैं। 'डॉली की डोली' २३ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है।