Wednesday 31 December 2014

हर्षिदा पाटिल की 'मिस छोरी'

मशहूर डीजे शेजवुड के नए एल्बम के एल्बम का नाम 'मिस्टर डीजे और मिस छोरी' है। इस एल्बम के गीतों को खुद डीजे शेजवुड और  तरन्नुम मलिक ने गाया  है। पिछले दिनों इस एल्बम के एक गीत के वीडियो की शूटिंग हुई।  इस शूट में सीरियल 'उतरन' के मृनुल जैन और दक्षिण की अभिनेत्री हर्षदा पाटिल ने हिस्सा लिया।  इस गीत का निर्देशन दिनेश तिवारी ने किया है।  फान्सीस के लिखे गीत पर रैप नमन शास्त्री ने किया है।  यह एल्बम जनवरी में रिलीज़ होने जा रहा है।  टीवी सीरियलों में व्यस्त रहने के बावजूद एक एल्बम के वीडियो में काम करने के बारे में पूछे जाने पर मृनुल कहते हैं, "मुझे गाना अच्छा लगा।  इसलिए मैंने शूटिंग के लिए हाँ की।"

'या रब' अर्जुमन मुग़ल को 'शौर्य पुरस्कार'

पिछले दिनों एक ग्रुप द्वारा स्थापित 'शौर्य पुरस्कार' अभिनेत्री अर्जुमन मुग़ल को फिल्म 'या रब' में उत्कृष्ट और साहसिक अभिनय के लिए दिया गया।  इस फिल्म में अर्जुमन, एजाज़ खान की नायिका थीं। यहाँ सवाल यह है कि अर्जुमन को यह पुरस्कार क्यों ? किसी फिल्म में अभिनय करना साहसिक कैसे ? अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो बताना उपयुक्त होगा कि फिल्म 'या रब' इस्लाम के स्वार्थी तत्वों द्वारा दुरूपयोग का पर्दाफाश करती है। आजकल, जिस प्रकार से इस्लाम की आड़ में हिंसा और आतंकवाद फैलाया जा रहा है, 'या रब'  का मुख्य चरित्र इसका दुश्मन था।  इस कथानक के कारण 'या रब' की काफी प्रशंसा भी की गयी थी।  फिल्म में अर्जुमन ने एक गर्भवती औरत की भूमिका की थी, जो एक बम विस्फोट की इकलौती गवाह थी।  ऎसी भूमिका में काफी बातें इस्लाम के दुरूपयोग करने वालों को नागवार लग सकती थीं। इसलिए,  अर्जुमन का इस भूमिका को करना साहसिक कदम ही था।  अर्जुमन कहती हैं, "मुझे यह पुरस्कार अपनी अभिनय क्षमता के लिए ही नहीं,  भूमिका को स्वीकार करने के साहस के लिए भी दिया गया।"

Tuesday 30 December 2014

एरिज़ोना यूनाइटेड स्टेट्स में ग्रैंड कैनियन पर -१० डिग्री पर फिल्म एबीसीडी २ की शूटिंग कर रहे हैं लॉरेन गोटिलेब वरुण धवन और अलिया भट्ट

https://pbs.twimg.com/media/B6HlOg-CYAAn-UM.jpgEmbedded image permalink

आतंकवादियों ने डिब्बा बंद करवा दी 'प्योंगयोंग' !

हॉलीवुड पर आंतकवादी हैकर्स का आतंक छाया हुआ है।  सोनी पिक्चर्स की वेब साइट हैक करने के बाद हैकर्स ने 'द इंटरव्यू'  की पूरी पटकथा दुनिया के सामने ला दी थी।  इससे नए प्रकार का विवाद पैदा हो गया।  'द इंटरव्यू' अमेरिकी सरकार द्वारा उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की हत्या की साज़िश का खुलासा करती थी। खुलासा होने के बाद 'द इंटरव्यू' रिलीज़ करने वाले तमाम सिनेमाघरों को धमकी दी गयी कि अगर उनके द्वारा 'द  इंटरव्यू' का प्रदर्शन किया गया तो वह ऐसे सिनेमाघरों को उड़ा देंगे।  इस धमकी के कारण पहले एक दो सिनेमाघरों द्वारा प्रीमियर टाला गया।  फिर सोनी पिक्चर्स  द्वारा फिल्म प्रदर्शन ही वापस ले लिया गया। अभी हॉलीवुड में सोनी पिक्चर्स के इस फैसले की आलोचना ही हो रही थी कि  हॉलीवुड को दूसरा तगड़ा  झटका दिया न्यू  रीजेंसी पिक्चर्स  ने। इस स्टूडियो ने स्टीव करेल की फिल्म 'प्योंगयोंग' का निर्माण ही रोक  दिया।  गाए डेलिस्ले के कॉमिक्स 'प्योंगयोंग : अ जर्नी इन नार्थ कोरिया' पर आधारित फिल्म 'प्योंगयोंग' उत्तर कोरिया की पृष्ठभूमि पर एक थ्रिलर फिल्म थी। उत्तर कोरिया में सालों से काम कर रहे पश्चिम के गोर वर्बिन्स्की  के अनुभवों की कहानी थी। लेखक स्टीव कोनार्ड की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च से शुरू होनी थी। इस फिल्म को उत्तर कोरिया पर हॉलीवुड की सबसे समझदार फिल्म बताया जा रहा था। परन्तु, 'द  इंटरव्यू' को ठन्डे बस्ते में डाले जाने के बाद न्यू  रीजेंसी पिक्चर्स  को 'प्योंगयोंग ' पर आगे बढ़ना समझदारी भरा कदम नहीं लगा। इस प्रकार से 'प्योंगयोंग ' असमय डिब्बा बंद हो गयी। फिलहाल, 'द इंटरव्यू' सीमित प्रिंट्स में रिलीज़ की जा चुकी है। 

नहीं रहे जेम्स बांड फिल्मों के स्टन्टमैन रिचर्ड ग्रेडों


ब्रितानी स्टन्टमैन रिचर्ड ग्रेडों, जिन्होंने जेम्स बांड सीरीज की दस फिल्मों के स्टंट तैयार किये, का ९२ साल की उम्र में देहांत हो गया।  १९५२ में रिलीज़ डिज्नी की फिल्म द स्टोरी ऑफ़ रोबिन हुड एंड हिज मेर्रियर मेन में रोबिन हुड के मेर्री मेन के बतौर उनका नाम आया। उनका स्टंट करियर १९६३ में रिलीज़ बांड फिल्म 'फ्रॉम रशिया विथ लव' से शुरू हुआ।  इस फिल्म के बाद गोल्ड़फिंगर और थंडरबॉल के स्टंट भी रिचर्ड ने तैयार किये। फिर तो रिचर्ड गैडों के बिना बांड फिल्मों की कल्पना ही नहीं की गयी।  वह ऐसे स्टन्टमैन थे, जो अपने मौत से खेलने वाले स्टंट दृश्यों से पहचाने जाते थे। कोई भी फिल्मकार उन्हें अपने हैरतअंगेज दृश्यों के लिए ही बुलाता था। जेम्स बांड सीरीज की 'अ व्यू टू अ किल', 'ऑक्टोपसी', 'फॉर योर आईज ओनली', 'मूनरेकर', 'द स्पाई हु लव्ड में', 'ओन हेर मजेस्टीज सीक्रेट सर्विस' और 'यू ओनली लाइव ट्वाइस' फिल्मों में भी रिचर्ड ग्रेडों ने स्टंट किये। जेम्स बांड फिल्मों के अलावा भी ग्रेडों ने अन्य हॉलीवुड फिल्मों के स्टंट  तैयार किये।  इनमे लॉक, स्टॉक एंड टू स्मोकिंग बर्रेल्स, बैटमैन, विलो, पाथफाइंडर, पाइरेट्स, लेडीहॉके, अ पैसेज टू इंडिया, ओर्डल बय इनोसेंस, चैंपियंस, रेडरस ऑफ़ द लॉस्ट आर्क, इंटरनेशनल वेल्वेट, स्टार वार्स: एपिसोड ७, द मैन हु फ़ैल टू अर्थ, रॉयल फ़्लैश, डोंट लुक नाउ, ईगल्स डेअर, द चार्ज ऑफ़ द लाइट ब्रिगेड, आदि फ़िल्में उल्लेखनीय हैं।
 


Monday 29 December 2014

'पानी' में सुशांत सिंह राजपूत के 'धोनी' !

सुशांत सिंह राजपूत की परेशानी समझी जा सकती है। वह पानी मांगे या बैट भांजे। हो कुछ ऐसा गया है कि सुशांत दो नावों मे सवार नज़र आ रहे है। इस समय उनके हाथ की दो फ़िल्में ख़ास हैं।  इन दोनों फिल्मों में वह बिलकुल अलग दो भूमिकाएं कर रहे हैं।  शेखर कपूर की पानी भविष्य की दुनिया की  है, जब पानी के लिए युद्ध लड़ा जायेगा। शेखर कपूर इस फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए पहले ह्रितिक रोशन को लेना चाहते थे। परन्तु, ह्रितिक रोशन के बीच में ही फिल्म से निकल आने पर उनकी जगह सुशांत आ गए।  इस लिहाज़ से 'पानी' सुशांत  के लिए काफी महत्वपूर्ण फिल्म बन जाती है।  दूसरी फिल्म  नीरज पाण्डेय की 'धोनी' इसके किरदार के कारण ख़ास है।  यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर रियल लाइफ है।  जीवित चरित्र पर फिल्म होने के कारण धोनी का किरदार ख़ास भी है।  सुशांत को इन दोनों किरदारों को स्वाभाविक तो बनाना ही है, अलग भी रखना है। शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' की शूटिंग अगले साल जुलाई से  होगी। नीरज पाण्डेय की फिल्म भी साल के मध्य से शुरू होगी। ज़ाहिर है कि सुशांत अपने दोनों चरित्रों को तभी जीवंत बना पाएंगे, जब दोनों फिल्मों की शूटिंग के बीच फासला हो। सुशांत ने अपनी तरफ से दोनों फिल्मों के निर्देशकों को शूटिंग की तारीखों के टकराव के बारे में बता दिया है।  देखें, सुशांत सिंह की समस्या का हल कैसे होता है।

स्विमिंग पूल पर 'रॉयल हनी'

टू पीस बिकनी पहन कर स्विमिंग पूल पर लहराती-नहाती नारियों और कच्छा बांधे पुरुषों का शहद का विज्ञापन करना कैसा लगेगा ! स्विमिंग पूल और शहद के बीच कोई समानता नज़र नहीं आती।  लेकिन, 'रॉयल हनी' की विज्ञापन फिल्म में यह देखने को मिलेगा। मशूहर कमर्शियल एड मेकर, निर्देशक रुपेश राय सिकंद ने पिछले दिनों इस विज्ञापन का फिल्म अभिनेत्री और मॉडल मौशमी उदेशी और नवोदित अभिनेता शिव पर एक स्विमिंग पूल पर फिल्मांकन किया । रूपेश ने हाल ही में एक पंजाबी फिल्म 'कनाडा दि फ्लाइट' की शूटिंग बैंकाक, पंजाब व चंडीगढ़ में मशहूर गायक हंसराज हंस के बेटों युवराज हंस और नवराज हंस के साथ पूरी की है। इस शूट के दौरान मौशमी पूरे शूट में टू पीस किसी स्फूर्ति और ताज़गी का प्रदर्शन करने के बजाय 'ऊम्फ फैक्टर' उभारती नज़र आ रही थी। जब रुपेश से शहद और स्विमिंग पूल का कनेक्शन पूछा गया तो उन्होंने हसते हुए कहा, " यह नया ज़माना है।   इसलिए हम इसे थोड़ा नए तरीके से दर्शा रहे है ।" 
Displaying IMG_2494.JPGDisplaying IMG_2586.JPGDisplaying IMG_2564 - Copy.JPGDisplaying IMG_2650.JPG