Wednesday 21 January 2015

अली ने कहा, ‘’पहली बात तो मैंने देबीना के साथ ऐसे कोई दृश्य शूट ही नहीं किये हैं

हाल ही में एक खबर आई थी जिसमें गुरमीत चौधरी ने फिल्म खामोशियां’ में देबिना के साथ अली फज़ल के अंतरंग दृश्यों को फिल्म से हटाये जाने की मांग की थी  लेकिन मज़े की बात यह है क़ि इस सिलसिले में अली को कोई जानकारी ही नहीं है। सूत्रों की मानें तो फिल्म की प्रमोशन में लगे अली को जब यह बात अपने एक करीबी मित्र और ट्विटर से मिली तो वह हैरान रह गये क्योंकि देबीना के साथ ऐसा कोई सीन उन्होंने शूट ही नहीं किया था जिसे लेकर गुरमीत इस तरह की मांग करें. जब अली से इस सिलसिले में बात की गयी तो अली ने कहा, ‘’पहली बात तो मैंने देबीना के साथ ऐसे कोई दृश्य शूट ही नहीं किये हैं जिससे गुरमीत को परेशानी हो. फिर भी अगर फिल्मकार, फिल्म से कुछ दृश्यों को हटाना चाहे तो ये पूरी तरह से निर्माता महेश भट्टमुकेश भट्ट और हमारे निर्देशक का फैसला है. कौन से सीन हटाये जाये और कौन से नहीं इससे किसी कलाकार को कोई लेना देना नहीं और ना ही इससे मुझमें किसी तरह की कोई असुरक्षा की भावना है.’’ वैसे अली के इस बयान से यह बात तो साफ हो गयी कि देबीना और उनके बीच कोई अंतरंग दृश्य नहीं. फिर भी फिल्म के प्रोमो काफी चैलेंजिंग लग रहे हैं.

गर्मियों की फिल्मों की रानी जूडी ग्रीअर

जूडी ग्रीअर को उनकी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है।  अरेस्टेड डेवलपमेंट, टू एंड अ हाफ मेन, द वेडिंग प्लानर, १३ गोइंग ऑन ३०, २७ ड्रेसेस एंड लव, आदि फिल्मों में अपनी हास्य भूमिकाओं से जूडी ने दर्शकों को प्रभावित किया।  पिछले साल गर्मियों में रिलीज़ फिल्म 'डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' में जूडी मादा चिम्पांजी और फिल्म के मुख्य चरित्र सीजर की पत्नी कोर्नेलिया की भूमिका में काफी मुखर थी। 'डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' को बड़ी सफलता मिली थी। इस साल, जूडी की पांच फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं।  इनमे दो फ़िल्में 'जुरैसिक वर्ल्ड' और 'अंट-मैन' ख़ास हैं, जो इन गर्मियों में रिलीज़ होंगी। इसलिए, उन्हें क्वीन ऑफ़ समर अर्थात गर्मियों की फिल्मों की रानी कहा जा सकता है।  उनकी, फिल्म 'अंट-मैन' में मैगी की भूमिका खालिस कॉमेडी है।  मार्वेल के नए सुपर हीरो अंट-मैन में फिल्म का मुख्य किरदार स्कॉट लैंग को सुपर पावर रखने वाली चींटी बन जाने की क्षमता हासिल है। इस भूमिका को पॉल रड कर रहे हैं।  जूडी, फिल्म में पॉल की पूर्व पत्नी और उसकी बच्ची कसी की माँ बनी हैं। लेकिन, मैगी की भूमिका हास्य प्रधान है।  वास्तविकता तो यह है कि पूरी फिल्म ही हास्य प्रसंगो से भरी हुई है। जूडी आई डोंट नो व्हाट यू नो मी फ्रॉम: कॉन्फेशन ऑफ़ अ को-स्टार की लेखिका हैं।  उन्होंने ऑनलाइन हेल्थ सीरीज 'रिलक्टेंट हेल्थी' भी की है। उनके खाते में मैरिड और आर्चर सीरीज भी दर्ज़ हैं।   

इराकी विद्रोही के लिए 'डेविल ऑफ़ रमादी' था 'अमेरिकन स्नाइपर'

क्लींट ईस्टवूड की 'अमेरिकन स्नाइपर' ने बॉक्स ऑफिस पंडितों को चौंका दिया है।  पूरा विश्व अमेरिकन स्नाइपर के आकर्षण में बंधा सिनेमाघरों में चला आ रहा है।  क्लींट ईस्टवूड निर्देशित फिल्म 'अमेरिकन स्नाइपर' ने वर्ल्ड वाइड ९०.२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है।  यह कलेक्शन इस मायने में चौंकाऊ है कि फिल्म ने पिछले साल जनवरी में वीकेंड का रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म 'राइड अलोंग' के रिकॉर्ड को दोगुनी बढ़त के साथ पछाड़ा है। पिछले साल १७ जनवरी को रिलीज़ कॉमेडी फिल्म 'राइड अलोंग' ने ४१.५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।  ज़ाहिर है कि 'अमेरिकन स्नाइपर' ने 'राइड अलोंग' से दोगुना ज़्यादा वीकेंड बिज़नेस किया है।  इसके बावजूद 'अमेरिकन स्नाइपर' किसी आर-सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्म के कलेक्शन से पीछे रही है।  आर फिल्मों के कलेक्शन के लिहाज़ से कीआनु रीव्स की २००३ में रिलीज़ विज्ञानं फंतासी फिल्म 'द मैट्रिक्स रीलोडेड' सबसे आगे है।  मैट्रिक्स त्रयी की दूसरी फिल्म ने ९१. ८ मिलियन डॉलर का वीकेंड किया था। 
बहरहाल, भारतीय फिल्म दर्शकों को ब्रेडले कूपर और सिएना मिलर अभिनीत इस वॉर ड्रामा फिल्म के बारे में जानने की उत्सुकता होगी। 'अमेरिकन स्नाइपर' एक वास्तविक चरित्र है।  यह फिल्म २०१३ में अपने साथियों के हाथों मारे गए क्रिस काइल पर फिल्म है।  क्रिस काइल अमेरिकी नेवी सील का खतरनाक निशानेबाज़ था।  अमेरिकी सेना के इतिहास का वह अकेला निशानेबाज़ था, जिसने इराक के साथ युद्ध में अधिकारिक रूप से १६० लोगों को मार गिराया था।  यह आंकड़े उसकी रिकॉर्ड बुक में दर्ज़ हैं। परन्तु, उन २५५ लोगों की संख्या इसमे शामिल नहीं  है,जिसके लिए वह जिम्मेदार माना जाता था, लेकिन उनका कोई चश्मदीद गवाह नहीं था। वह कितना खतरनाक सैनिक था, इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इराकी विद्रोही उसे 'डेविल ऑफ़ रमादी' कहते थे।  ८ अप्रैल १९७४ को पैदा क्रिस्टोफर स्कॉट 'क्रिस' क्रीले को कई सैन्य पुरस्कार मिले। २००९ में क्रिस अमेरिकी सेना से सेवा निवृत हो गया। इसके बाद उसने अपनी आत्मकथा 'अमेरिकन स्नाइपर' लिखी, जो खूब बिकी। इसी खतरनाक निशानेबाज़ की लिखी पुस्तक पर है क्लींट ईस्टवूड की फिल्म 'अमेरिकन स्नाइपर'। इस फिल्म में क्रिस क्रीले की भूमिका अभिनेता ब्रेडले कूपर ने की है।  ८७वे एकेडेमी अवार्ड्स में 'अमेरिकन स्नाइपर' को श्रेष्ठ  फिल्म, श्रेष्ठ पटकथा रूपांतरण और ब्रैडले कूपर के श्रेष्ठ अभिनेता के नामांकन सहित छह श्रेणियों में नामित किया गया है।





'हंटर' को लेकर उत्साहित है राधिका आप्टे

निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘बदलापुर’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही राधिका आप्टे जल्द ही अनुराग कश्यप तथा फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म ‘हंटर’ में नज़र आनेवाली हैं। 20 मार्च को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में राधिका आप्टे, गुलशन देवैंया के ऑपोज़िट नज़र आएंगी।  ‘शोर इन द सिटी’ में चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आईं राधिका आप्टे एक ऐसी कलाकार हैं, जिन्हे चुनौतियों सामना करना पसंद है ।  हिंदी और मराठी फिल्मों की चर्चित नायिका बन चुकी राधिका ‘बदलापुर’ के साथ ‘हंटर’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनीं इस फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है। यह हर्ष की पहली फिल्म है। सूत्रों की मानें तो ‘हंटर’ को लेकर राधिका इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि ड्रामा और कॉमेडी का यह संगम भारतीय दर्शकों के लिए काफी नया होगा। खबर है कि इस फिल्म में सेक्स का ज़बर्दस्त तडका है लेकिन राधिका की मानें तो सेक्स की बजाय इसका ह्यूमर बेमिसाल है।  हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉंच के दौरान राधिका ने बताया, ‘’जब मैंने इस फिल्म की कहानी पढी तो मेरा मुंह खुला का खुला रह गया। इसकी कहानी इतनी तीक्ष्ण है कि मैं काफी देर तक इसी के बारे में सोचती रही। मुझे लगता है इसकी तीक्ष्णता ही इसकी विशेषता है। साथ ही इस कहानी का निर्लज्ज होना मेरे लिए बहुत खास है। इस फिल्म के लिए हां कहने की सबसे बडी वजह थी इसका निर्लज्ज होना ही थी। सच कहूं तो मैं बडी ही बेसब्री से 20 मार्च को फिल्म रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हूं। मैं चाहती हूं अधिक से अधिक दर्शक इसे देखें और सराहें। मुझे यक़ीन है अपने जीवनकाल में ऐसी फिल्म उन्होंने बिल्कुल नहीं देखी होगी।’’

कौन होगा करीना कपूर का 'उड़ता पंजाब' ?

फिलहाल, 'उडता पंजाब' करीना कपूर खान के इर्द गिर्द घूम रही  है।  अभिषेक चौबे की इस फिल्म में शाहिद कपूर और अलिया भट्ट भी हैं, लेकिन सुर्खियां करीना कपूर को ही मिल रही हैं। सबसे पहले खबर गर्म हुई कि शाहिद कपूर और करीना कपूर निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्म में काम करेंगे।  अभिषेक चौबे 'इश्क़िया' जैसी हिट और 'डेढ़ इश्क़िया' जैसी फ्लॉप फिल्म बना चुके हैं। उनकी 'इश्क़िया' वाली प्रतिष्ठा बनी हुई है।  इसी  प्रतिष्ठा का नतीजा था माधुरी दीक्षित का 'डेढ़ इश्क़िया' मंज़ूर करना।  इन्ही कारणों से करीना कपूर ने 'उड़ता पंजाब' को मंज़ूरी दी थी।  करीना को फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आई  थी। उस समय यह सवाल उठा था कि क्या कभी 'लव बर्ड' रहे शाहिद और करीना फिर स्क्रीन शेयर करेंगे? शाहिद कपूर ने पूछे जाने पर साफ़ कहा कि उन्हें करीना के साथ फिल्म करने में कोई ऐतराज़ नहीं।  करीना कपूर से कभी यह सवाल पूछा ही नहीं गया। बहरहाल, फिर यह खबर उड़ी कि करीना कपूर ने 'उड़ता पंजाब' से आयुष्मान खुराना को उड़ा दिया यानि फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। काफी दिनों बाद करीना कपूर की तरफ से साफ़ किया गया कि  करीना कपूर फिल्म की स्क्रिप्ट और अपना रोल देखती हैं।  कास्टिंग से उनका सरोकार नहीं होता।  उन्होंने (करीना ने) आयुष्मान खुराना को 'उड़ता पंजाब' से बाहर नहीं करवाया।  लेकिन, यह किसी ने साफ़ नहीं किया कि आयुष्मान फिल्म से बाहर क्यों हुए! यहाँ तक कि  आयुष्मान ने भी नहीं। जैसे ही यह साफ़ हुआ कि करीना कपूर ने 'उड़ता पंजाब' को हाँ कर दी है, यह खबर सुर्ख हो गयी कि करीना कपूर फिल्म में साफ़ पंजाबी बोलने के लिए एक प्रोफेसर से पंजाबी बोलने की ट्रेनिंग ले रही हैं। ऐसा लगा जैसे करीना किसी हिंदी फिल्म में नहीं, पंजाबी फिल्म में काम कर रही हैं। करीना उसी कपूर खानदान की लड़की  है, जिसके घर में पिता-चाचा, दादी और माँ सभी पंजाबी में ही बात करते हैं।  ऐसे खानदान की बेटी को अपनी भाषा सीखने के लिए बाहर जाने की क्या ज़रुरत! पर किसी ने पूछा नहीं, करीना कपूर पंजाबी सीखती रहीं।  अब एक ताज़ा खबर।  'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर के 'खान' फवाद होंगे।  इस पाकिस्तानी एक्टर को हिंदी फिल्म दर्शक सोनम कपूर के साथ फिल्म 'खूबसूरत' में देख चुके हैं।  फव्वाद खान 'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर के हीरो होंगे या नहीं, जल्द ही पता चल जायेगा।  लेकिन, फिलहाल, इतना तो तय है कि 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर की नायिका करीना कपूर नहीं हैं। शाहिद कपूर की जोड़ी अपनी फिल्म 'शानदार' की जोड़ीदार अलिया भट्ट के साथ बन रही है।  करीना कपूर खान ने आयुष्मान  खुराना को न  किया और अब वह एक पाकिस्तानी की जोड़ीदार बनेंगी।   लेकिन,सबसे गहरा सवाल यह है कि  करीना कपूर और शाहिद कपूर जोड़ी न सही, क्या स्क्रीन शेयर करेंगे ? इस सवाल का जवाब जानना हो तो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'षमिताभ' की याद कीजिये।  इसमे रेखा भी हैं।  लेकिन, फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन कभी एक फ्रेम में नज़र नहीं आएंगे। 




अल्पना कांडपाल 

नर्गिस फाखरी की पहली हॉलीवुड फिल्म 'स्पाई'

काफी समय से खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री नर्गिस फाखरी एक हॉलीवुड फिल्म करने जा  रही हैं।  अमूमन, बॉलीवुड के सितारे अपनी कथित हॉलीवुड फिल्मों का ज़िक्र प्रचार पाने के लिए करते रहते हैं।  इसीलिए, नर्गिस की कथित हॉलीवुड फिल्म को भी नर्गिस का पब्लिसिटी स्टंट समझा गया।   लेकिन,अब हकीकत सामने आ गयी है।  नर्गिस फाखरी की पहली हॉलीवुड फिल्म का नाम 'स्पाई' है तथा यह फिल्म मई में रिलीज़ होगी।  फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म 'स्पाई' को पॉल फैग ने निर्देशित किया है।  पॉल फैग ने 'ऑफ़ ब्राइड्समैड्स' और 'द हीट फेम' का निर्देशन किया है। इस अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म में मेलिसा मैकार्थी, जुड लॉ और जैसन स्टेथम अन्य भूमिका में हैं। फिल्म 'स्पाई' में नर्गिस फाखरी एक सीक्रेट एजेंट का किरदार कर रही हैं। पिछले दिनों 'स्पाई' का ट्रेलर लांच हुआ।  इस ट्रेलर में नर्गिस अपनी को-स्टार मेलिसा मैकार्थी से एक्शन करते नज़र आ रही है।  फिल्म में मेलिसा सीआईए के एनालिस्ट सुसान कूपर के किरदार में हैं। जुड लॉ और जैसन स्टेथम दूसरे साथी एजेंट बने हैं। फिल्म की कहानी से 'स्पाई' मेलिसा के किरदार पर केंद्रित लगती है।  क्योंकि,उनके किरदार को ही विश्व को बचाने के लिए कमान सम्हालनी पड़ती है।  





Tuesday 20 January 2015

हॉलीवुड फिल्म 'वागाटोर मिक्सर' की शूटिंग पूरी

स्वर्गीय देव आनंद के बेटे सुनील आनंद की बतौर निर्माता पहली हॉलीवुड फिल्म 'वागाटोर मिक्सर' की शूटिंग पूरी हो गयी है।  देसी विदेशी कास्ट वाली फिल्म 'वागाटोर मिक्सर' हिंदुस्तान की पहली हॉलीवुड फिल्म कही जा सकती है।  सुनील आनंद ने इस फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म निर्माता कंपनी जुनिक्स एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर बनाया है। सुनील आनंद वागाटोर मिक्सर से अभिनय के क्षेत्र में फिर भाग्य आजमाना चाहते हैं। रोमांस, मार्शल आर्ट्स और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सुनील आनंद ही मुख्य भूमिका में है।  सुनील ने मार्शल आर्ट्स विंग त्सुन की ईज़ाद की है। फिल्म के खलनायक इस फिल्म में निर्माता दीन बक्शी हैं। ऑब्रे फिल्म की नायिका हैं। ततानिया सह नायिका हैं, फिलिपोस गोवा के नशीली दवाओं के डीलर बने हैं, ब्लेक एफबीआई एजेंट का किरदार कर रहे हैं।  वागाटोर मिक्सर की तमाम शूटिंग लॉस एंजेल्स और गोवा में हुई है। फिल्म की मार्शल आर्ट्स फाइट १०थ लेवल और एमओसी के ग्रैंड मास्टर लिङ्ग टिंग ने तैयार किये हैं। फिल्म की पटकथा डौग पोपोविच और रोलां मिंज ने लिखी है। छायांकन स्कोत्त मैकडोनाल्ड का है।  फिल्म का निर्देशन सुनील आनंद ने किया है। वागाटोर मिक्सर इन गर्मियों में  रिलीज़ होगी। क्या देवानंद के बेटे की अंतर्राष्ट्रीय वापसी हो सकेगी ?