Monday 27 April 2015

' डेली सोप से अलग है 'रिपोर्टर"- पुरू छिब्बर

'बैंड बाजा बरात', 'छू लेंगे आसमान', 'द वारियर', 'पवित्र रिश्ता',  आदि फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुके पुरू छिब्बर अब सोनी पर प्रसारित हो रहे टीवी सीरियल रिपोर्टर में रॉनी की भूमिका निभाने जा रहे हैं।  कभी फिल्म, कभी टीवी सीरियल में जाते, वापस आते पुरू छिब्बर का इरादा टीवी छोड़ कर बॉलीवुड अपनाने का नहीं है।  पेश हैं उनसे चलते चलाते हुई बात-

आप एक्टर कैसे बने  ?
मैं बनना तो चाहता था क्रिकेटर ! फिल्म 'द वारियर' में मैंने इरफ़ान खान के बेटे का किरदार किया था। इस फिल्म के लिए मैं बाफ्टा अवार्ड्स में गया।  फिर मुझे अपनी ओर लोगों का ध्यान देना, अभिनय करना, फ़िल्में कैसे बनती हैं जानना अच्छा लगने लगा।  तब मेरी मॉम (फिल्म अभिनेत्री विभा छिब्बर) ने मुझे बताया कि  तुम एक्टर बनना चाहते हो।
आपको फिल्मों से अच्छी पहचान मिली।  तो आप क्यों नहीं फ़िल्में ही करना चाहते ?
मैं फ़िल्में करना चाहूँगा, लेकिन टीवी भी बॉलीवुड जितना बड़ा है।  दरअसल, लोग फिल्मों से ज़्यादा टीवी देखते हैं।  मैं टीवी के साथ फ़िल्में भी करना चहूंगा।  लेकिन,  फिल्मों के लिए टीवी नहीं छोड़ सकता।
अब आप 'रिपोर्टर्स' रहे हैं।  इसमे ऎसी क्या खासियत है ?
'रिपोर्टर्स' तमाम टीवी सीरियलों से अलग है।  मैं खुश हूँ कि  मैं 'रिपोर्टर्स' जैसी ताज़ा और  देखने के लिए मज़बूर करने वाली कहानी वाले सीरियल से जुड़ा हूँ। 'रिपोर्टर्स' की कहानी अलग है।  मुझे ऐसे रोल करना अच्छा भी लगता है। वैसे केवल मैं ही नहीं पूरी रिपोर्टर्स टीम ही बहुत खुश है।
सीरियल के डायरेक्टर गोल्डी बहल हैं। उनके साथ काम करना कैसा लगा ?
गोल्डी बहल ने 'बस इतना सा ख्वाब है' और 'द्रोणा'  जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की है।  वह इस शो के डायरेक्टर हैं।  यह सोने पर सुहागा जैसा है।
राजीव खण्डेलवाल शानदार अभिनेता हैं।  आप क्या कहते हैं ?
'ही इज़ एन अमेजिंग एक्टर।  उन्हें हर शॉट में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने की आदत है।  
आपकी माँ विभा छिब्बर भी तो राजीव खण्डेलवाल के साथ काम कर चुकी हैं?
जी हाँ, उन्होंने 'पीटर गया काम से में' राजीव खण्डेलवाल के साथ काम किया है।  वह उन्हें फैंटास्टिक एक्टर बताया करती थी।  आज जबकि में उनके साथ काम कर रहा हूँ, मैं अपनी माँ से सहमत हूँ।
'रिपोर्टर्स' की टीम के साथ अपने अनुभव के बारे में बताइये ?
हम एक दूसरे से जुड़ना जानते हैं।  हम जल्द ही एक दूसरे के फ्रेंड्स बन गए।  इस टीम के साथ काम करना बेस्ट टीम के साथ काम करना है।  मैं शो का हिस्सा बनाने का मज़ा लूट रहा हूँ।


क्या चैनल्स के लिए सनी लियॉन है एडल्ट स्टार !

 पिछले दिनों सनी लियॉन फिल्म कुछ कुछ लोचा है में अपने को-स्टार राम कपूर और नवदीप छाबड़ा के साथ मुंबई के इनोर्बिट मॉल में फिल्म का प्रमोशन करती नज़र आईं। आजकल, आम तौर पर, ज़्यादातर फिल्मों का प्रमोशन मनोरंजन चैनल्स के सीरियल या शो में होता है।  लेकिन, दर्शक अपने टीवी सेट पर फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का प्रमोशन करते सनी लियॉन, राम कपूर, एवलीन शर्मा और नवदीप छाबड़ा को नहीं देख सकेंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि किसी भी एंटरटेनमेंट चैनल ने 'कुछ कुछ लोचा है' का प्रमोशन अपने किसी शो में करवाने से साफ़ इंकार कर दिया है।  बताते हैं कि ऐसा सनी लियॉन की पोर्न इमेज को देखते हुए किया गया है।  चैनल्स का मानना है कि उनके प्रोग्राम हर वर्ग के दर्शकों द्वारा देखे जाते हैं।  एक एडल्ट स्टार की फिल्म का प्रमोशन कराना दर्शकों द्वारा पसंद नहीं किया जायेगा।  क्या टीवी चैनल सनी लियॉन के पोर्न स्टार होने के कारण उनकी फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का प्रमोशन नहीं करने दे रहे ? बॉलीवुड में तो खबर यही है कि 'कुछ कुछ लोचा है' के प्रमोशन में सनी लियॉन की पोर्न इमेज आड़े आ रही है।  लेकिन, ध्यान देने की बात है कि सनी लियॉन की पिछली फिल्म 'रागिनी एमएमएस २' का प्रमोशन सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर किया गया था।  इससे साफ़ है कि सनी लियॉन की इमेज उनकी फिल्म के प्रचार में आड़े नहीं आ रही।  तब बड़ा सवाल यह है कि चैनल 'कुछ कुछ लोचा है' के प्रमोशन से किनारा क्यों कर रहे हैं ? इसका बड़ा कारण है 'कुछ कुछ लोचा है' का सेक्स कॉमेडी होना।  इस प्रकार के सब्जेक्ट वाली फिल्मों के कंटेंट को मनोरंजक चैनलों के कार्यक्रमों में शामिल करना संभव नहीं होता।  क्योंकि, फिल्म की सेक्स की ओवरडोज़ दर्शकों को नागवार गुजरेगी।  इसीलिए सनी लियॉन को 'कुछ कुछ लोचा है' के प्रमोशन के लिए मॉल मॉल घूमना पड़  रहा है।


अल्पना कांडपाल


अक्षय कुमार के साथ 'गब्बर इज़ बैक' का प्रमोशन किया श्रुति हासन ने

अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में श्रुति हासन, अक्षय कुमार और फिल्म के डायरेक्टर कृष शहर शहर और चैनल चैनल घूम रहे हैं।  तमिल फिल्म 'रमन्ना' का हिंदी रीमेक 'गब्बर इज़ बैक' के बारे में अक्षय कुमार ने बताया, "यह फिल्म रियल इन्सिडेंस पर फिल्म है।  आप जो कुछ भी देखेंगे रियल है।  मैंने अपने सारे  स्टंट बिना किसी केबल या सीजी तकनीक का इस्तेमाल किये करे हैं।"
Displaying Akshay kumar, Shruti Hasan  (2).JPGDisplaying Akshay Kumar.JPGDisplaying Shruti Hasan & Akshay Kumar (2).JPGDisplaying Shruti Hasan & Akshay Kumar (1).JPGDisplaying Shruti Hasan (1).JPGDisplaying Shruti Hasan (2).JPG

सोफ़िया हयात की एक करोड़ की ड्रेस

हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफिया हयात का लंदन में कराया गया फोटोशूट चर्चा में है। दरअसल,  सोफ़िया ने इस फोटोशूट के लिए जो ड्रेस पहनी है (देखिये तस्वीरें), उसकी कीमत एक करोड़ है।  इस सफ़ेद ब्राइडल ड्रेस में हीरे जड़े हुए हैं। इन हीरों को हाथों से जड़ा गया है।  इस ड्रेस को इटैलियन डिज़ाइनर अटेलिएर इटालिया ने खास इस फोटोशूट के लिए ही डिज़ाइन किया है। सोफ़िया ने अपने सर पर जो ताज पहना है, उसे लुइस मारिएटे ने डिज़ाइन किया है।  इस ताज पर भी बेशक़ीमती हीरे जड़े हुए हैं । इस फोटोशूट के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किये गए थे।  फोटोशूट के बाद ड्रेस और ताज को डिज़ाइनर को वापस भेज दिया गया ।ब्राइडल वियर के लिए इस फोटोशूट में सोफ़िया हयात बेहद खूसूरत लग रही हों।  खुद सोफ़िया को सफ़ेद रंग बहुत पसंद है।





Sunday 26 April 2015

हेमा मालिनी ने शुरू किया 'श्री कृष्ण महोत्सव

कल से मथुरा की गलियां 'हरे रामा हरे कृष्णा ' के नारों से गूँज रही है।  मथुरा की सांसद, प्रमुख नृत्यांगना और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के सौजन्य से मथुरा में वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में भगवान कृष्ण जन्म के कार्यक्रम 'श्री कृष्णा महोत्सव २०१५' में शुरू हो चुके हैं।  इस मेले में  विदेशी भक्तों की मौजूदगी को देखते हुए भारतीय संस्कृति को ख़ास ध्यान में रखा गया है । इस महोत्सव में बीजेपी नेता एलके अडवाणी और राज्यसभा एमपी जया बच्चन के अलावा धर्मेन्द्र भी मौजूद थे।  पहले दिन सोनू सूद ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।  मयूर डांस ग्रुप, प्रिंस डांस ग्रुप, टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता और गया उदित नारायण ने प्रस्तुति दी। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हिट बॉलीवुड सांग्स पर डांस किया। अदिति राव हैदरी राधा बन कर नाची। पहले दिन की एक झलक-












इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'फैंटास्टिक' हॉलीवुड के 'अवेंजर्स'

इस शुक्रवार (२४ अप्रैल) को रिलीज़ हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' बॉलीवुड पर हॉलीवुड फिल्मों की सर्वोच्चता पुख्ता करती है।  'अवेंजर्स २' ने पहले दिन १०.९५ करोड़ का बिज़नेस किया।  शनिवार को इसमे बढ़ोतरी हुई और कलेक्शन ११.८५ तक पहुँच गया। इस प्रकार से 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' ने वीकेंड के पहले दो दिनों में २२.८० करोड़ का कलेक्शन कर लिया।  संडे को इस कलेक्शन में कुछ ज़्यादा बढ़ोत्तरी होगी।  इस प्रकार से 'अवेंजर्स २' का बिज़नेस किसी भी हिंदी फिल्म के कलेक्शन के लिहाज़ से बढ़िया है।  ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श इसे फैंटास्टिक बिज़नेस बताते हैं।  लेकिन, इस फैंटास्टिक बिज़नेस के बावजूद 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कोई २२ दिन पहले रिलीज़ हॉलीवुड की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'फ्यूरियस ७' को पछाड़ पाने में नाकाम रही।  'फ्यूरियस ७' वीरवार (थर्सडे) २ अप्रैल को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने पहले दो दिनों में २४.३० करोड़ का कलेक्शन किया था।  जबकि, 'फ्यूरियस ७' के सामने यशराज बैनर की दिबाकर बनर्जी निर्देशित डिटेक्टिव फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' रिलीज़ हुई थी ।  'अवेंजर्स २' के मुकाबले 'फ्यूरियस ७' का बिज़नेस १.५० करोड़ ज़्यादा है।  लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि  'फ्यूरियस ७' कुल २२०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई थी।  जबकि, 'अवेंजर्स २' केवल १५०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई है।  इस लिहाज़ से 'अवेंजर्स २' के सुपरहीरो बॉलीवुड के दर्शकों को मोहते लगते हैं।  क्योंकि, इस बार 'अवेंजर्स २' के हिंदी संस्करण को ज़्यादा दर्शक मिल रहे हैं।  निश्चित तौर पर यह बॉलीवुड के लिए बड़ी गहराई से विचार करने की ज़रुरत है कि  वह किस प्रकार से बेकार के प्रयोगों से हटते हुए हिंदी दर्शकों को मोहित कर लेने वाली फिल्म बनायें।


 

एकता कपूर की फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' की फ्रंटल न्यूड नायिका कीरा दत्त

एकता कपूर की इरोटिका फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' के न्यूडिटी क्लॉज़ पर साइन करने वाली पहली एक्ट्रेस मॉडल कीरा दत्त  बन गई हैं।  कोलकात्ता की कीरा दत्त को शोहरत मिली किंगफ़िशर कैलेंडर गर्ल बन कर।  उन्होंने थम्सअप, क्लोज अप, एचसीएल, वाइल्ड स्टोन डेव, आदि जैसे कुछ मुख्य ब्रांड की मॉडलिंग कर चुकी हैं।  वह ट्रेन्ड बेली डांसर है।  सबसे बड़ी बात ! उन्हें अंग प्रदर्शन से कोई परहेज नहीं।  किंगफ़िशर कैलेंडर और अन्य ब्रांड्स की मॉडलिंग करते हुए उन्होंने इसे बार बार साबित किया है।  इसीलिए, वह एकता कपूर के न्यूडिटी क्लॉज़ पर दस्तखत करने वाली पहली अभिनेत्री बन गई।  'एक्सएक्सएक्स' में उन्हें कम कपडे पहनने ही हैं, फ्रंटल न्यूडिटी के सीन भी देने होंगे।  लेकिन,  २४ साल की कीरा  इससे बेपरवाह हैं।  वह कहती हैं, "आई एम एक्सट्रेमेली कॉन्फिन्डेन्ट अबाउट माय बॉडी। मैं जानती हूँ कि न्यूड होने से कुछ गलत नहीं होगा।  आपको डायरेक्टर पर भरोसा करना होगा।" फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' में कयरा का किरदार कई शेड्स वाला रहस्यमय है।  बॉलीवुड की फिल्मों में बोल्ड एंड बोल्डेस्ट  डेब्यू करने के अपने खतरे हैं।  हेट स्टोरी की पाउली डैम तो उनके बंगाल की ही हैं, जो बॉलीवुड में इरोटिका डेब्यू का शिकार हो गई। लेकिन, कीरा इस खतरे से परिचित हैं।  वह कहती हैं, "एक्सएक्सएक्स' मुझे या तो कम बजट की फिल्मों की स्टार बना देगी या स्लीजी स्टार बन जाऊँगी।"