Sunday 31 May 2015

आइफा के साथ कार्निवाल ग्रुप

'बिग सिनेमाज' का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के बाद मशहूर कार्निवाल ग्रुप अब इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी से जुड़ गया है।  इस साल मलेशिया में ७ जून से होने जा रहे फिल्म पुरस्कारों में इस ग्रुप का सहयोग नज़र आएगा।  इस फिल्म फेस्टिवल में होने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' की स्क्रीनिंग का को- प्रेजेंटर यही ग्रुप है।  इस बात की घोषणा के समय कर्निवल सिनेमा के सीईओ पीवी सुनील के साथ ह्रितिक रोशन, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर मौजूद थे। 
Displaying Sonakshi Sinha, Carnival Group Director Vaishali Sarwankar and Carnival Cinemas CEO PV Sunil at IIFA 2015 event in Mumbai.jpgDisplaying Sonakshi Sinha, Anil Kapoor, Anirudh Dhoot, Carnival Cinemas CEO PV Sunil and Hrithik Roshan at IIFA 2015 announcement in Mumbai.jpgDisplaying Sonakshi Sinha poses for Carnival Cinemas at an event in Mumbai to announce IIFA 2015 (3).jpgDisplaying Sonakshi Sinha poses for Carnival Cinemas at an event in Mumbai to announce IIFA 2015 (2).jpgDisplaying Carnival Cinemas CEO PV Sunil at the IIFA 2015 press conference in Mumbai.jpgDisplaying Carnival Group Director Vaishali Sarwankar, Hrithik Roshan and Carnival Cinemas CEO PV Sunil during an IIFA 2015 event in Mumbai (2).jpgDisplaying Carnival Group Director Vaishali Sarwankar, Arjun Kapoor and Carnival Cinemas CEO PV Sunil during an IIFA 2015 event in Mumbai.jpg
Displaying Carnival Cinemas CEO PV Sunil and Carnival Group Director Vaishali Sarwankar in conversation with Chief Executive Colors Raj Nayak at IIFA 2015 event in Mumbai (2).jpgDisplaying Carnival Cinemas CEO PV Sunil addressing the media at the IIFA 2015 press conference in Mumbai (4).jpg

रिलीज़ हुआ 'चलो चलें साईं धाम'

पिछले दिनों विद्युत म्यूजिक की पेशकश "चलो चले साईं धाम" का ऑडियो और वीडियो एल्बम गायक व अदाकार अरविंदर सिंह और टीना घई के हाथो अँधेरी के ऐश्वर्या हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर खास मेहमानो में मोहम्मद फारूख आज़म (इंडियन कौंसिल ऑफ़ कल्चरल रिलेशंस, मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के सदस्य), लाइफलाइन एजेंसी के शब्बीर भाई, कई मीडिया के लोग और एल्बम से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी । इस एल्बम की निर्मात्री उषा मजूमदार हैं। संगीत अनिल मजूमदार का है और गीत रविन्द्र रावल ने लिखे हैं।  इन गीतों को पामेला जैन, मनोज मिश्रा, वैशाली, राज बजेता, शिवम शर्मा एवं राखी ने गाय है।  वीडियो निर्देशन देवा का है।  इस एल्बम के संगीतकार अनिल मजूमदार का जन्म तत्कालीन पाकिस्तान में बंगलादेश बनने  से पहले हुआ था। १९८० में उनका संगीत का सफर शुरू  हुआ। उन्होंने डॉन (अमिताभ बच्चन) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए साउंडट्रैक दिया।  सचिन देव बर्मन, हेमंत कुमार, मदन मोहन, नौशाद, शंकर जयकिशन और रवि जैसे संगीतकारों की मौजूदगी में अपना एक स्थान बनाया।  उन्होंने मनहर उधास, कुमार सानू, अलका याग्निक, साधना सरगम, सपना मुख़र्जी, उदित नारायण, सुनिधि चौहान, सिंगर्स को ट्रेनिंग भी  दी है । 



फ्यूरियस ८ का नया लोगो

पिछले दिनों फ़ास्ट एंड फीरियस सीरीज की आठवी फिल्म 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८' का नया लोगो अभिनेता विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी किया।  इस लोगो में न्यू यॉर्क शहर साफ़ नज़र आ रहा है। कुछ समय पहले विन डीजल ने आठवी फिल्म की शूटिंग बिग एप्पल में होने की संभावना व्यक्त की थी। दरअसल, 'फ्यूरियस ७' की समाप्ति कर्ट रशेल के संदिग्ध किरदार मिस्टर नोबडी पर होनी थी, जो फ्यूरियस ८ के केंद्र में होता।   लेकिन, पॉल वॉकर की दुखद मौत के बाद फिल्म के अंत को बदलना पड़ा। विन डीजल द्वारा अपने अकाउंट से फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८ के लोगो को अपने अकाउंट से जारी करने से यह तो ज़ाहिर होता है कि इस आठवी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में विन डीजल ही डोमिनिक टोरेंटो का अपना किरदार करेंगे।  खबर यह भी है कि  '२ फ़ास्ट २ फ्यूरियस' की ईवा मेंडेस की फ्रैंचाइज़ी में वापसी हो रही है। तमाम निगाहें इस बात पर लगी हैं कि यूनिवर्सल स्टूडियो फ्यूरियस ८ की कमान किसे सौपता है।  क्या फ्यूरियस ७ के जेम्स वान ही 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८ को डायरेक्ट करेंगे ? जेम्स वान को पॉल वॉकर की मौत के बाद कहानी को सिरे से पकड़ कर गूँधना होगा।  यह काम इतना आसान नहीं होगा।  इसलिए उम्मीद की जा रही है कि  जेम्स वान और यूनिवर्सल के रास्ते अलग हो जाएँ और जेम्स वान की जगह इस फ्रैंचाइज़ी के ओरिजिनल डायरेक्टर जस्टिन लिन को 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८' की कमान थमा दी जाये।  लेकिन, जस्टिन लिन 'स्टार ट्रैक बियॉन्ड' की मेकिंग में अगले दो साल तक व्यस्त रहेंगे।  ऐसे में 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८' के डायरेक्टर के नाम पर पर्दा पड़ा रहेगा। यूनिवर्सल स्टूडियोज का इरादा अपनी फिल्म को २०१७ में रिलीज़ करने का है। 

वंडर वुमन में स्टीव ट्रेवोर के रोल पर क्रिस पाइन की निगाहें

साल की शुरुआत में यह खबरें थी कि सुसाइड स्क्वाड के स्कॉट ईस्टवूड  हॉलीवुड की सुपरवुमन फिल्म 'वंडर वुमन' में गेल गडोट के किरदार वंडर वुमन के प्रेमी स्टीव ट्रेवर का किरदार करेंगे।  लेकिन, अब खबर यह है कि 'स्टार ट्रैक ३' में किर्क का किरदार करने वाले अभिनेता क्रिस पाइन वंडर वुमन के प्रेमी का किरदार करेंगे। स्कॉट ईस्टवूड ने महसूस किया था कि स्टीव ट्रेवर के किरदार के बजाय सुसाइड स्क्वाड में अंजाना सा सपोर्टिंग किरदार करना मुफीद रहेगा।  क्रिस का स्टीव ट्रेवर द्वितीय विश्वयुद्ध का फाइटर पायलट था, जिसका एयरक्राफ्ट पैराडाइस आइलैंड में ध्वस्त हो कर गिर गया था।  डायना प्रिंसेस उसे बचाती है और उसका इलाज़ करती है । दोनों में इसी दौरान प्रेम पैदा होता है।  फिर यह जोड़ा डायना के संसार में वापस जाता है।  वहां  पहुँच कर डायना अपना सुपर हीरो अवतार वंडर वुमन अपना लेती है।  क्रिस पाइन के पास डेविड अयर की डीसी कॉमिक्स की विज्ञानं फंतासी फिल्म का प्रस्ताव भी है। क्रिस पाइन को इस साल 'स्टार ट्रैक ३' की शूटिंग करनी है।  स्टार ट्रैक ३ अगले साल ८ जुलाई को रिलीज़ होनी है।  इसके बाद वह वंडर वुमन शुरू करेंगे।  सुसाइड स्क्वाड की नायिका मार्गोट रॉबी के साथ क्रिस पाइन की फिल्म 'जेड फॉर ज़चारिया' इस साल २१ अगस्त को रिलीज़ होगी।  वंडर वुमन का निर्देशन पैटी जेनकिंस कर रहे हैं।  यह फिल्म २३ जून २०१७ को रिलीज़ होगी। 

बनाया जा रही है ट्रांसफार्मर्स की प्रीक्वेल फिल्म

इस साल की  शुरू में पैरामाउंट पिक्चर्स ने लेखकों की एक टीम स्टूडियो द्वारा बनाई जाने वाली फ्रैंचाइज़ी फिल्मों को तय करने के लिए बनाई थी।  अब इसमे, स्टुडिओ द्वारा दो अन्य नामों एंड्रू बारेर और गेब्रियल फेरारी को भी इस टीम में शामिल कर लिया गया है।  एंड्रू और गेब्रियल जोड़ी को ट्रांसफार्मर्स सीरीज पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया है।  इन दोनों को ट्रांसफार्मर्स सीरीज की प्रीक्वेल फिल्म लिखनी है।  फिलहाल, एंड्रू और गेब्रियल जोड़ी की ट्रांसफार्मर्स फिल्म को ट्रांसफार्मर्स वन टाइटल दिया गया है। ' ट्रांसफार्मर्स वन' की कहानी साइबरट्रॉन के ओरिजिन की कहानी होगी, जहाँ से अच्छे और बुरे रोबोट्स पैदा हुए हैं।  वैसे यह अभी तय होना है कि यह फिल्म लाइव-एक्शन फिल्म होगी या एनिमेटेड एडवेंचर होगी। इसके बाद ही फिल्म के लिए कलाकारों का चयन किया जाना है। एंड्रू और गेब्रियल जोड़ी मारवेल्स की फिल्म 'अंट-मैन' की कहानी लिखी है। 'ट्रांसफार्मर्स वन' के डायरेक्शन माइकल बे करेंगे।

Saturday 30 May 2015

बॉलीवुड पर हमशक्ल किरदारों का हमला

कंगना रनौत की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' को ८.७५ करोड़ की सुपर ओपनिंग मिली है। इस  नायिका प्रधान फिल्म ने अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित कर दिया है। लेकिन, 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने एक बार फिर दोहरी भूमिकाओं वाली फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ साबित की है।
हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि कभी दोहरी भूमिकाएं बड़े फिल्म एक्टर्स की साम्राज्यवादी नीति मानी जाती थी।  यानि बड़े अभिनेता/अभिनेत्री यह सोचते थे कि दर्शक फिल्म के हर फ्रेम में उनकी शक्ल ही देखना चाहता है। हिंदी फिल्मों के इतिहास का कोई ऐसा अभिनेता या अभिनेत्री नहीं होगा, जिसने दोहरी भूमिका न की हो।  प्रारंभिक फिल्मों के लिहाज़ से १९१७ में रिलीज़ मूक फिल्म 'लंका दहन' में अभिनेता अन्ना सालुंके की दोहरी भूमिका थी।  सवाक फिल्मों के युग में दोहरी भूमिका करने वाले पहले अभिनेता साहू मोदक थे।  उन्होंने फिल्म 'आवारा शहज़ादा' में डबल रोल किये थे। दोहरी भूमिका वाली पहली पॉपुलर फिल्म 'किस्मत' थी, जिसमे अशोक कुमार ने अच्छे करैक्टर शेखर और बुरे आदमी मदन की भूमिका की थी।  किस्मत की अभूतपूर्व सफलता ने अशोक कुमार को सुपर स्टार बना दिया। इस फिल्म का रीमेक 'बॉय फ्रेंड' शम्मी कपूर को लेकर बनाया गया था। अशोक कुमार की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'अफ़साना' भी हिट हुई थी। अब यह बात दीगर है कि अफसाना की रीमेक फिल्म दिलीप कुमार के साथ 'दास्तान' फ्लॉप हो गई।
आम तौर पर दोहरी भूमिकाओं की रचना हमशक्ल जुडवा भाइयों या बहनों की मदद से तैयार की गई। राम और श्याम तथा सीता और गीता से लेकर चालबाज़, किशन कन्हैया, जुड़वाँ, कमीने और चांदनी चौक तो चाइना  से लेकर अलोन तक की दोहरी भूमिकाएं इसी ढर्रे पर थी।  एक्शन जैक्सन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की दोहरी भूमिकाएं हमशक्ल जुडवा वाली नहीं थी। आइये, जानने की कोशिश करते हैं दोहरी भूमिकाओं के सम्बंधित कुछ रोचक तथ्य-
दिलीप कुमार को रास नहीं आई दोहरी भूमिका 
दिलीप कुमार ने राम और श्याम फिल्म में दोहरी भूमिका करके हिंदी फिल्मों में दोहरी भूमिकाओं को फिर जीवित कर दिया।  दिलीप कुमार ने बाद में दास्तान और किला में दोहरी भूमिकाएं की तथा बैराग में तीन भूमिकाओं में नज़र आये।  लेकिन, उनकी इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  केवल राम और श्याम ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। फिल्म दास्तान तो अशोक कुमार की हिट फिल्म अफ़साना का रीमेक थी।
हॉलीवुड को भी प्रेरणा देने वाली 'मधुमती' 
दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला की फिल्म 'मधुमती' अपने आप अनोखी दोहरी भूमिका वाली फिल्म है। बिमल रॉय निर्देशित इस फिल्म में पुनर्जन्म के कारण फिल्म के नायक और नायिका अपनी अपनी दोहरी भूमिकाओं में नज़र आते थे।  इस फिल्म ने बाद में, कई फिल्मों, इनमे हॉलीवुड की १९७५ में रिलीज़ फिल्म 'द इंकार्नेशन ऑफ़ पीटर प्राउड' भी शामिल है, के निर्माताओं को प्रेरित किया।  इस फिल्म के आधार पर ही हिंदी में सुभाष घई की फिल्म 'क़र्ज़' भी बनी थी। ऋषि कपूर की फिल्म 'जनम जनम' और शाहरुख़ खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' भी इसी फिल्म से प्रेरित थी।
नायिकाओं को भी फबी दोहरी भूमिकाएं 
हिंदी फिल्मों की हर सफल अभिनेत्री ने डबल रोल किये।  ख्वाज़ा अहमद अब्बास की फिल्म अनहोनी में नर्गिस ने एक नर्तकी और उसकी बहन का किरदार किया था। सुचित्रा सेन ने फिल्म ममता में लखनऊ की तवायफ और उसकी बेटी का किरदार किया था। मीना कुमारी की पाकीज़ा की भूमिका भी कुछ ऎसी ही थी। साधना ने वह कौन थी, मेरा साया, अनीता और गीता मेरा नाम में दोहरी भूमिकाएं की।  उनकी पहली तीन फ़िल्में ज़बरदस्त हिट हुई।  साधना 'मिस्ट्री गर्ल' से मशहूर हो गई। हेमा मालिनी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म सीता और गीता ज़बरदस्त हिट हुई थी। श्रीदेवी ने चालबाज़, खुदा गवाह, लम्हे और बंजारन फिल्म में दोहरी भूमिकाएं की थी।  उनकी यादगार फिल्म चालबाज़ है। दीपिका ने करियर की शुरुआत ही दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'ओम शांति ओम' से की थी।  लेकिन, उनकी दोहरी भूमिका वाली दूसरी फिल्म चांदनी चौक टु चाइना फ्लॉप हुई थी। काजोल ने दुश्मन, कुछ खट्टी कुछ मीठी और हमेशा फिल्म में दोहरी भूमिकाएं की।  राखी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म शर्मीली सुपर हिट हुई।  शर्मीला टैगोर फिल्म मौसम, माधुरी दीक्षित संगीत और आंसू बने अंगारे, बिपाशा बासु धूम २ और अलोन, जैक्विलिन फर्नांडीज़ रॉय से प्रशंसा बटोरने में कामयाब हुई। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मालिक की फिल्म दाल  में कुछ काला है फ्लॉप हुई।
पहली फिल्म में डबल रोल 
ह्रितिक रोशन ने अपनी पहली ही फिल्म कहो.…न प्यार है! में राहुल और राज की दोहरी भूमिकाये की थी। दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' में शांति प्रिया और संध्या की दोहरी भूमिकाये की थी। नीतू सिंह ने बतौर बाल कलाकार डेब्यू फिल्म 'दो कलियाँ' में दोहरी भूमिका की थी।
शम्मी कपूर ने चाइना टाउन और छोटे सरकार में, महमूद ने दिल तेरा दीवाना तथा मैं और मेरा भाई में, अशोक कुमार ने किस्मत और कानून में, धर्मेन्द्र ने यकीन, गज़ब
डबल कॉमेडी का कमाल 
कुछ फिल्मों में कॉमेडियन की कॉमिक भूमिकाओं ने समां बाँध दिया।  दर्शक अपने हीरो या हीरोइन को भूल कर कॉमेडियन को देखने पहुंचे।  अंदाज़ अपना अपना में परेश रावल की भाइयों की दोहरी भूमिका इस मायने में ख़ास थी कि यह फिल्म आज के सुपर स्टार आमिर खान और सलमान खान की थी।  कादर खान ने उम्र ५५ की दिल बचपन का, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, पहला पहला प्यार, हम और द डॉन में अपनी दोहरी भूमिकाओं से अपनी फिल्मों के हीरोज को पानी पिला दिया।
जब प्लांट  किया हमशकल
हिंदी फिल्मों में दोहरी भूमिका को रहस्य और रोमांच के लिए इस्तेमाल किया गया।  कई फिल्मों में दोहरी भूमिका को हमशक्ल की जगह डुप्लीकेट लाने के लिए इस्तेमाल किया गया। अमिताभ बच्चन की डॉन, शत्रुघ्न सिन्हा की काली चरण, विनोद खन्ना की हमशक्ल, शाहरुख़ खान की डॉन द चेज बेगिंस और अर्जुन कपूर की औरंगज़ेब में अपराधियों की घेरेबंदी के लिए दूसरे चहरे को प्लांट किया गया। आमिर खान की फिल्म धूम ३ में उनका दूसरा किरदार रहस्य पैदा करने के लिए सामने लाया गया। हमशक्ल में राजेश खन्ना दो औरतों के साथ रहने के लिए दोहरा जीवन जीते हैं।  गोविंदा की फिल्म सैंडविच में ऎसी ही भूमिका थी। १९६७ में रिलीज़ शर्मीला टैगोर की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'ऐन इवनिंग इन पेरिस' में दोनों बहने विलेन को चकमा देने के लिए अपनी जगहे बदल लेती हैं।  फिल्म राजा और रंक में महेश कोठारे राजा और रंक की दोहरी भूमिका में थे।  यह दोनों अपनी जगहे बदल लेते हैं।  शाहरुख़ खान की फिल्म 'फैन' में सुपर स्टार अपने फैन से जगह बदल लेता है।
दोहरी भूमिकाओं के शहंशाह अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन दोहरी भूमिकाओं के भी शहंशाह हैं।  उन्होंने १३ हिंदी फिल्मों में डबल रोल किये।  अमिताभ बच्चन की दोहरी भूमिकाओं वाली फिल्म में बंधे हाथ, अदालत, डॉन द चेज बेगिंस, कस्मे वादे, द ग्रेट गैम्बलर, देश प्रेमी, सत्ते पे सत्ता, महान, आख़री रास्ता, तूफ़ान, बड़े मिया छोटे मिया, लाल बादशाह और सूर्यवंशम के नाम उल्लेखनीय हैं।
अक्षय भी 
इस लिहाज़ से अक्षय कुमार बहुत पीछे नहीं।  उन्होंने पहली बार फिल्म जय किशन में दोहरी भूमिका की थी। वह अब तक अफ़लातून, खिलाडी ४२०, ८X १० तस्वीर, राउडी राठोर और खिलाडी ७८६ में दोहरी भूमिकाये कर चुके हैं।
कॉमेडी के लिए कुछ भी करेगा 
हास्य अभिनेता महमूद का फिल्म हमजोली में बाप बेटा और दादाजी का रोल राजकपूर की फिल्म कल आज और कल में पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर और रणधीर कपूर की नक़ल पर था। जीनियस आईएस जौहर ने फिल्म जॉनी मेरा नाम में तीन रोल किये थे। इस फिल्म के पहले राम, दूजे राम और तीजे राम के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। कादर खान ने हम फिल्म में एक सख्त आर्मी अफसर पिता और उसके नाटक में काम करने वाले भाई का किरदार किया था। अली फज़ल और अमृता रायचंद की फिल्म बात बन गई में गुलशन ग्रोवर ने दोहरी भूमिका की थी।
शेक्सपियर की गलती
शेक्सपियर के नाटक 'कॉमेडी  ऑफ़ एरर' पर भी बॉलीवुड ने फ़िल्में बनाई।  अंगूर और दो दूनी चार ऐसी ही दो फ़िल्में थी। इन फिल्मों में संजीव कुमार और देवेन वर्मा ने तथा किशोर कुमार और असित सेन ने दो दो भूमिकाये की थी।
एक फिल्म दो कलाकार डबल रोल
करण-अर्जुन सलमान खान और शाहरुख़ खान, ओम शांति ओम शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण, अंगूर संजीव कुमार और देवेन वर्मा, दो दूनी चार में किशोर कुमार और असित सेन, बड़े मिया छोटे मिया अमिताभ बच्चन और गोविंदा,  हमशकल्स सैफ रितेश और रामकपूर ने दोहरी भूमिकाये की थी। डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'हमेशा' में सैफ अली खान और काजोल दोनों की ही दोहरी भूमिकाये थी।
आने वाली हैं 
बॉलीवुड में एक बार फिर दोहरी भूमिकाये वापसी कर रही हैं। आमिर खान धूम ३, अभिषेक बच्चन हैप्पी न्यू ईयर, सैफ अली खान हमशकल्स और हैप्पी एंडिंग, अजय देवगन एक्शन जैक्सन' जैक्विलिन फर्नांडीज़ रॉय में और कंगना रनौत तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में दोहरी भूमिकाओं में नज़र आई।  आने वाली कुछ फिल्मों में भी डबल रोल वाले किरदार देखने को मिलेंगे।  प्रेम रतन धन पायो सलमान खान ( एक राज्य के राजा विजय और आम आदमी प्रेम) दोहरी भूमिका कर रहे हैं।  सुना है कि अनीस बज़्मी की 'नो एंट्री में एंट्री' फिल्म में भी सलमान खान की दोहरी भूमिका है। मस्तीज़ादे सनी लीओन (लैला और लिल्ली) फैन में शाहरुख़ खान सुपर स्टार और उसके फैन की भूमिका कर रहे हैं। शाहिद कपूर कमीने २ में दोहरी भूमिका में ही हैं।


अल्पना कांडपाल

बॉक्स ऑफिस पर अभी और भी इम्तिहान हैं वीमेन पावर के

अमिताभ बच्चन और इरफ़ान खान के साथ दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'पीकू' अपनी रिलीज़ के तीसरे वीकेंड में ७३.४९ करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।  यह फिल्म सुपर हिट फिल्मों में शुमार की जा रही है।  वहीँ पूरी तरह से कंगना रनौत पर केंद्रित फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने तो गज़ब ढा दिया है।  फिल्म ने वीकेंड पर ३८.१५ करोड़ का कलेक्शन कर इस साल का दूसरा सबसे बढ़िया कलेक्शन किया है।  पहले नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' है।  तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' वीकेंड के बाद भी स्ट्रांग जा रही है।  फिल्म का पहले सोमवार का बिज़नेस ८.९० करोड़ था, जो पहले दिन यानि शुक्रवार के कलेक्शन से कहीं ज़्यादा था।  मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाये रखी। मंगल को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने ५० करोड़ का आंकड़ा पांच दिनों में पार कर १०० करोड़ पर निगाहें टिका दी हैं।  साफ़ तौर पर बॉक्स ऑफिस पर हीरोइन ओरिएंटेड फ़िल्में जलवा दिखा रही है।  वीमेन पावर शबाब पर है।
इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर वीमेन पॉवर के इम्तिहान अभी होने हैं।  'पीकू' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की स्ट्रांग रनिंग के कारण अरशद वारसी के साथ जैकी भगनानी की फिल्म 'वेलकम टू कराची' को सिनेमाघर मिल पाने में परेशानी हो रही है। लेकिन, इस फिल्म से कहीं ज़्यादा निर्देशक कुंदन शाह की पॉलिटिकल कॉमेडी फिल्म 'पी से पीएम तक' को ज़्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।  'पी से पीएम तक' एक वैश्या के देश की फरेबी राजनीती के फलस्वरूप पीएम की कुर्सी तक पहुँचने की कहानी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में नवोदित अभिनेत्री मीनाक्षी दीक्षित हैं।  यह फिल्म भी वीमेन पॉवर को परिभाषित करने वाली फिल्म है।  लेकिन, 'पीकू' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की मौजूदगी में 'पी से पीएम तक' को कितने स्क्रीन और दर्शक मिलेंगे, यह देखने वाली बात होगी।
वीमेन पॉवर का इम्तिहान 'पी से पीएम तक' की रिलीज़ के बाद भी जारी रहेगा।  इस समय कम से कम आधा दर्जन हिंदी फ़िल्में अगले छह सात महीनों में रिलीज़ होंगी, जिनकी कहानी में नायिका केंद्र में हैं।  इनमे बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियां दर्शकों को अपने अभिनय की ताक़त दिखाएंगी।  कंगना रनौत को एक बार फिर अपनी स्टार पॉवर दिखाने का मौका मिलेगा।  पीकू की दीपिका पादुकोण को भी मौके हैं। नई अभिनेत्रियां भी मौके की तलाश में हैं।  आइये जानते हैं ऎसी कुछ फिल्मों को -
हमारी अधूरी कहानी- फिल्मकार महेश भट्ट कोई दो साल बाद बतौर लेखक दिखाई देंगे।  'हमारी अधूरी कहानी' महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट, माँ शीरीन मोहम्मद अली और उनकी सौतेली माँ की कहानी है।  इस फिल्म में इमरान हाश्मी ने नानाभाई भट्ट का रोल किया है।  विद्या बालन शीरीन की भूमिका में हैं।  चूंकि, पूरी फिल्म महेश भट्ट की तरफ से अपनी माँ को श्रद्धांजलि है, इसलिए विद्या बालन को अपने अभिनय के ज़रिये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने के पूरे मौके हैं। 'कहानी' के तीन साल बाद विद्या बालन बॉक्स ऑफिस पर नई इबारत दर्ज़ कर सकती हैं। 'हमारी अधूरी कहानी' १२ जून को रिलीज़ होगी।
कैलेंडर गर्ल्स- निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स' ग्लैमर इंडस्ट्री की उस चमक धमक के पीछे की वह कहानी है, जिसे सफलता से अधिक असफलता कहा जाता है।  कैलेंडर गर्ल्स पांच मॉडल्स की कहानी है, जो एक साल की चमक धमक के बाद गुमनामी के अंधेरों में खो जाती हैं।  इस फिल्म में आकांक्षा पुरी, कीरा दत्ता, आदि कैलेंडर गर्ल्स के रोल में हैं।  फिल्म ७ अगस्त को रिलीज़ होगी।
कट्टी बट्टी- डायरेक्टर निखिल आडवाणी की कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'कट्टी बट्टी' एक रोमांस फिल्म है।  इस फिल्म में कंगना रनौत और इमरान खान रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। बकौल कंगना रनौत 'इस फिल्म में प्रेम के तत्वों को भिन्न तरीके से दिखाया गया है।  यह अलग प्रकार की रोमांस फिल्म है।' कट्टी बट्टी १८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
जज़्बा- ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी फिल्म है 'जज़्बा' । इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन एक वकील की भूमिका में है, जिसकी बेटी का अपहरण कर लिए गया है।  उसे छुड़ाने के लिए उस वकील को एक फांसी की सज़ा पाये अभियुक्त को सात दिनों में छुड़ाना है।  कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' की रीमेक इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं।  फिल्म में इरफ़ान खान और शबाना आज़मी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।  जज़्बा का फर्स्ट लुक कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।  यह फिल्म ९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
हेट स्टोरी ३- विक्रम भट्ट और भूषण कुमार की हेट स्टोरी सीरीज की तीसरी फिल्म 'हेट स्टोरी ३' में इस बार ज़रीन 'वीर' खान मुख्य भूमिका में हैं। २०१२ में रिलीज़ 'हेट स्टोरी' में पाओली डैम ने अपनी सेक्स अपील के साथ साथ अभिनय का जलवा दिखाते हुए, विवेक अग्निहोत्री की १६ करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने २५ करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया था।  हेट स्टोरी २ का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया था।  इस फिल्म में सुरवीन चावला ने पाओली डैम के सेक्सी सैंडल्स में पैर डाले थे।  अब पाओली डैम और सुरवीन चावला की परंपरा को ज़रीन खान आगे बढ़ाने आई है। क्या ज़रीन खान में इतनी सेक्स अपील है कि वह विशाल पंड्या की इरोटिक थ्रिलर फिल्म को सफल बना ले जाएँ।  यह फिल्म ११ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
बाजीराव मस्तानी- संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक प्रेम कहानी को पूरी तरह से नायिका प्रधान फिल्म नहीं कहा जा सकता, लेकिन 'बाजीराव मस्तानी' काफी कुछ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के मस्तानी और काशीबाई करैक्टर पर डिपेंड करेगी।  इस रोमांटिक प्रेम त्रिकोण में नायक रणवीर सिंह पर दीपिका और प्रियंका भारी पड़ने जा रही हाँ। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म १८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
उपरोक्त आधा दर्ज़न से ज़्यादा फिल्मों में हीरोइन मुख्य भूमिका में हैं।  लेकिन, इनके अलावा भी कुछ  फ़िल्में   हैं, जिनमे नायिका की भूमिका नायक से किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं। ज़ोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' की प्रियंका चोपड़ा और शेफाली शाह, रेमो डि'सूज़ा की फिल्म 'एबीसीडी २' की नायिका श्रद्धा कपूर, आदि उल्लेखनीय हैं।  अब अगले कुछ महीने बताएँगे कि पीकू और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद बॉक्स ऑफिस पर जिस वीमेन पॉवर का जिक्र किया जा रहा है, वह वास्तव में कितनी मज़बूत है ?


राजेंद्र कांडपाल