Wednesday 23 September 2015

मराठी फ़िल्में बनाएंगी गुनीत मोंगा

बॉलीवुड में गैंग्स 'ऑफ़ वासेपुर' और 'द लंचबॉक्स' जैसी सुपरहिट फ़िल्में प्रोडूस करने के बाद गुनीत मोंगे अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री की और रुख किया हैं। वह एक मराठी फिल्म 'वक्रतुंड महाकाय'  प्रोडूस करने जा रही हैं। इसमें कोई दोराय नहीं की गुनीत की अब तक प्रोडूस ज़्यादातर फ़िल्में कामयाब हुई हैं। अमेरिकी अखबार 'द हॉलीवुड रिपोटर' ने गुनीत को इस फिल्म सदी की अनुकूल फिल्म निर्माता कहा है। गुनीत द्वारा प्रोडूस  जानेवाली अगली फिल्म 'वक्रतुंड महाकाय' एक काल्पनिक कहानी  है। इस फिल्म  निर्देशन पुनर्वसु नाइक कर रहे हैं। गुनीत को उम्मीद है उनकी पिछली फिल्मों की तरह फिल्म 'वक्रतुंड महाकाय' भी दर्शकों को बहुत आएगी। 

गुलशन कुमार की याद को सुरों का सलाम

Displaying Palak Muchhal, Jeet Gannguly, Sonu Nigam, Sudesh Bhosale, Tusli Kumar, Aditi Singh Sharma at the reaharsals of T-Series's Suro Ka Rang at Reliance Mediaworks Studio, Filmcity.JPGDisplaying Siddhant Bhosale, Sonu Nigam, Udit Narayan & Sudesh Bhosale at T-Series's Suro Ka Rang at Reliance Mediaworks Studio, Filmcity.jpgDisplaying Sudesh Bhosale & Siddhant Bhosale at T-Series's Suro Ka Rang at Reliance Mediaworks Studio, Filmcity.JPGDisplaying Akriti Kakkar & Siddhant Bhosale at T-Series's Suro Ka Rang at Reliance Mediaworks Studio, Filmcity.JPGDisplaying Ayushmann Khurrana & Sudesh Bhosale at T-Series's Suro Ka Rang at Reliance Mediaworks Studio, Filmcity.jpgDisplaying Hema Bhosale, Siddhant Bhosale, Sudesh Bhosale & Shruti Bhosale at the red carpet of T-Series's Suro Ka Rang at Reliance Mediaworks Studio, Filmcity.jpgDisplaying Benny Dayal & Siddhant Bhosale t T-Series's Suro Ka Rang at Reliance Mediaworks Studio, Filmcity.jpgDisplaying Hema Bhosale, Siddhant Bhosale, Sudesh Bhosale & Shruti Bhosale at T-Series's Suro Ka Rang at Reliance Mediaworks Studio, Filmcity.JPG

क्या ज़रीन खान की सेक्स अपील भारी पड़ेगी सनी लियॉन पर !

सलमान खान की फिल्म 'वीर' की नायिका और 'रेडी' में आइटम सांग ' करैक्टर ढीला' करने वाली ज़रीन खान ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हाउसफुल २' में जेलो  का किरदार किया था।  हाउसफुल २ के बाद ज़रीन खान ने एक तमिल फिल्म में आइटम और पंजाबी फिल्म 'जट्ट जेम्स बांड' में नायिका का रोल अदा किया।  अब, हाउसफुल २ के तीन साल बाद  ज़रीन खान की कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।  वह फिल्म 'हेट स्टोरी ३'  से पाओली डैम ( हेट स्टोरी) और सुरवीन चावला (हेट स्टोरी २) के नक़्शे कदम पर चलेंगी।  इन दोनों फिल्मों में नायिकाओं ने कामुक अंग प्रदर्शन किया था।  हेट स्टोरी की पाओली डैम पर हेट स्टोरी २ की सुरवीन चावला भारी पड़ी थी।  इसलिए, ज़रीन खान को हेट स्टोरी ३ में इन दोनों पर भारी पड़ना है।  इस इरोटिका प्रदर्शन के लिए फिल्म में ज़रीन का साथ डेज़ी शाह भी दे रही हैं।  डेज़ी शाह कोरियोग्राफर से अभिनेत्री बनी हैं।  वह 'जय हो' में सलमान खान की नायिका थी।  इस प्रकार से हेट स्टोरी ३ में सलमान खान की दो नायिकाएं मुख्य भूमिका कर रही हैं।  इन दोनों के अपोजिट करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी हैं।  करण सिंह ग्रोवर को दर्शकों ने बिपाशा बासु के साथ फिल्म 'अलोन' में देखा था।  जहाँ तक हेट स्टोरी सीरीज की फिल्मों का सवाल  है, इन फिल्मों में नायक को कुछ ख़ास नहीं करना होता।   इसलिए, सारा दारोमदार ज़रीन खान और डेज़ी शाह पर होगा।  क्या यह दोनों 'हेट स्टोरी ३' से दर्शकों का प्यार जीत पाएंगी ! लेकिन, इस सफलता को पाने के लिए ' हेट स्टोरी ३' को  ४ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही सनी लियॉन की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'मस्तीज़ादे' से भिड़ना होगा।  'हेट स्टोरी ३' जहाँ इरोटिका थ्रिलर फिल्म है, वहीँ 'मस्तीज़ादे' सेक्स कॉमेडी है।  इन दोनों फिल्मों में  कॉमन फैक्टर नायिकाओं की सेक्स अपील है।  क्या ज़रीन खान की सेक्स अपील सनी लियॉन पर भारी पड़ेगी ? मगर, बात यहीं ख़त्म नहीं होती।  ४ दिसंबर को दो अन्य फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं।  बिजॉय नम्बिआर निर्देशित ड्रामा फिल्म 'वज़ीर' में अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर, नील नितिन  मुकेश, जॉन अब्राहम और प्रकाश राज जैसे सितारे हैं।  दूसरी फिल्म इरफ़ान खान, जिमी शेरगिल और तुषार दलवी की थ्रिलर फिल्म 'मदारी' है।  इस फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामथ हैं।  निशिकांत कामथ की इस साल रिलीज़ फिल्म 'दृश्यम' को बड़ी सफलता मिली थी।  ज़ाहिर है कि हिंदी फिल्मों में वापसी की ज़रीन खान की कोशिश आसान नहीं होगी।




ज़ी टीवी पर सीरियल 'जमाई राजा' में 'सिंह इज़ ब्लिंग' अक्षय कुमार

Embedded image permalink

छोटे परदे की जलेबी बाई

एक हिंदी फिल्म 'नशा' और एक साउथ की फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' के बाद पूनम पाण्डेय ने एक बार फिर छोटे  परदे का रुख किया है।  वह बिग मैजिक से प्रसारित होने वाले सीरियल 'प्यार मैरिज स्स्श' में जलेबी  जलेबी बाई की भूमिका करेंगी।  यह सीरियल युवाओं की शादी के बाद की समस्याओं पर है।  इस सीरियल में संवादों के ज़रिये हास्य पैदा करने की कोशिश की गई है।




यह भी कैलेंडर गर्ल्स थी !

निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' किन्ही न किन्ही कारणों से चर्चा में है।  ख़ास तौर पर फिल्म की पांच कैलेंडर गर्ल्स।  आम तौर पर मधुर भंडारकर ने अपनी फिल्मों में नए चेहरों पर पूरा दांव नहीं लगाया है।  फैशन में प्रियंका चोपड़ा ,कॉर्पोरेट में बिपाशा बासु, पेज ३ में कोंकणा सेनशर्मा, सत्ता में रवीना टंडन और चांदनी बार में तब्बू ऐसे कुछ स्थापित चहरे हैं, जो मधुर की फिल्मों से पहले ही दर्शकों के जाने पहचाने थे।  पहली बार, वह कैलेंडर गर्ल्स में पांच नए चेहरों पर दांव लगा रहे हैं।  क्या यह पाँचों चहरे बॉलीवुड की फिल्मों के जाने माने चहरे बन पाएंगे ? क्या बॉलीवुड इन पर दांव लगाएगा ? 
मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' याद दिलाती है किंगफ़िशर के हर साल निकलने वाले कैलेंडर और उनकी मॉडल्स की। इन बारह पन्नों की मॉडल में से ज़्यादातर इस कैलेंडर के रंगीन पृष्ठों तक सिमट कर रह गई।  कुछ को सेल्युलाइड पर देखा गया। इनमे भी ज़्यादा फिर गुमनामियों में खो गई।  कुछ बॉलीवुड में अपना नाम रोशन करने में कामयाब हुईं।  आइये जानते हैं ऎसी कुछ कैलेंडर गर्ल्स के बारे में जो बॉलीवुड पर छा गई। 
कीरा दत्ता
इसे इत्तेफ़ाक़ ही कहा जायेगा कि जिस 'कैलेंडर गर्ल्स' के कारण किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल्स का जिक्र हो रहा है, मधुर भंडारकर की इस फिल्म में कीरा दत्ता भी एक मॉडल बनी हैं। २०१३ की किंगफ़िशर कैलेंडर मॉडल कीरा दत्ता को पिछले दिनों चर्चा मिली एकता कपूर की इरोटिक थ्रिलर फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' की नायिका के तौर पर। इस फिल्म के लिए बंगाली बाला कीरा दत्ता ने न्यूडिटी क्लॉज़ भी साइन किया था।  इस प्रकार से वह इस प्रकार का क्लॉज़ साइन करने वाली पहली अभिनेत्री बन गई थी। वह एक तेलुगु फिल्म 'रेस गुर्रम' में आइटम सांग कर चुकी हैं। 
कैटरीना कैफ
आज की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने करियर की शुरुआत कैजाद गुस्ताद की इंग्लिश फिल्म बूम, जो हिंदी में डूब कर रिलीज़ हुई थी, से की।  इस फिल्म के साथ ही वह २००३ के किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल भी बनी। यह किंगफ़िशर कैलेंडर का पहला साल था। २००३ में  किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल उज्ज्वला राउत, शिवानी कपूर, याना गुप्ता, कटरीना कैफ और विद्या पवाटे थी।  इनमे याना गुप्ता को दम फिल्म के आइटम 'बाबू जी ज़रा धीरे चलो' से शोहरत मिली। लेकिन, बॉलीवुड की  फिल्मों में पैर जमा सकी केवल कैटरीना कैफ।  कैटरीना कैफ को सफलता मिली अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हमको दीवाना कर गए' से।  २००७ में नमस्ते लंदन, वेलकम, पार्टनर और अपने जैसी फिल्मो की सफलता के बाद कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गई।  इस प्रकार से वह बॉलीवुड में सफल होने वाली पहले किंगफ़िशर कैलेंडर की पहली मॉडल बन गई।  
शीतल मेनन
शीतल मेनन फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर के लिए मॉडलिंग किया करती थी।  वही उसे किंगफ़िशर कैलेंडर २००५ में लाये।  इस कैलेंडर में आने के बाद शीतल ने भ्रम, माय नेम इज़ खान, शैतान और डेविड जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया।  लेकिन, उन्हें ख़ास सफलता नहीं मिली।  
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण किगफिशर कैलेंडर २००६ की कैलेण्डर गर्ल थी।  उनके साथ इस कैलेंडर में शिल्पा रेड्डी, नीलम चौहान, माशूम सिंघा और अनिला वर्घीस भी थी। लेकिन, बॉलीवुड में सफलता मिली केवल दीपिका पादुकोण को। इस फैशन मॉडल को किगफिशर कैलेंडर के बाद एक कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' मिली।  इसके बाद फराह खान ने अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' की दोहरी भूमिका में दीपिका पादुकोण को शाहरुख़ खान की नायिका बना दिया।  इस फिल्म के बाद दीपिका पादुकोण ने मुड़ कर नहीं देखा।  वह अब तक कॉकटेल, यह जवानी है दीवानी, रेस २, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलियों की रासलीला : राम-लीला और हैप्पी न्यू ईयर जैसी सुपर हिट फिल्मों की नायिका बन चुकी हैं।  आज बॉक्स ऑफिस पर उनका नाम बिकता है। 
करिश्मा कोटक
दीपिका पादुकोण के साथ एक दूसरी मॉडल करिश्मा कोटक बॉलीवुड में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई। उनकी दो फ़िल्में जोए बी कार्वाल्हो और लखनवी इश्क़ रिलीज़ हो चुकी है। बिग बॉस ६ में उन्होंने के प्रतिभागी के बतौर हिस्सा लिया था।  
ब्रूना अब्दुल्ला
ब्रूना अब्दुल्ला २००७ में किंगफ़िशर कैलेंडर में नज़र आई।  इसी साल उन्हें फिल्म 'कॅश' में एक आइटम 'रहम करे' में देखा गया। आई लव स्टोरी में वह इमरान खान के अपोजिट जिसेल के किरदार में थी। वैसे उन्हें हिंदी फिल्म में नायिका का रोल कभी नहीं मिला, लेकिन वह आइटम सांग में खूब पॉपुलर हुई।  उनकी आने वाली फिल्मों में उड़नछू शामिल है।  
नर्गिस फाखरी
इम्तियाज़ अली की 'रॉकस्टार' गर्ल नर्गिस फाखरी २००९ में किगफिशर कैलेंडर की टॉपलेस मॉडल के रूप में मशहूर हुई।  इसके बाद वह कुछ उत्पादों की मॉडलिंग की।  किंगफ़िशर कैलेंडर के दो साल बाद उन्हें 'रॉकस्टार' मिल गई।  उनके खाते में मद्रास कैफ़े, मैं तेरा हीरो, जैसी फ़िल्में दर्ज़ हैं।  उनकी आगामी फिल्मों में 'हाउसफूल ३' और 'अज़हर' के नाम शामिल हैं।  
लिसा हेडन
लिसा हेडन भी किंगफ़िशर कैलेंडर में आने से पहले सोनम कपूर  के साथ फिल्म 'आइशा' से फिल्म डेब्यू कर चुकी थी।  २०११ में वह किंगफ़िशर की मॉडल बानी।  उन्होंने रास्कल्स में  सेक्सी और छोटे रोल किये।  उन्हें शोहरत मिली फिल्म 'क्वीन' में कंगना रनौत  सहेली के बतौर।  
टीना देसाई
नर्गिस फाखरी की तरह टीना देसाई की परवरिश भी विदेशी माहौल में हुई है।  वह २०१२ में किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल बनी। टीना देसाई का मामला थोड़ा अलग है।  वह २०११ में हिंदी फिल्म 'यह फैसले' से डेब्यू कर चुकी थी। 'सही धंदे गलत बन्दे' के अगले साल यानि २०१२ में वह किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल बनी।  वह ऑस्कर विनर फिल्म 'द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल' से ख़ास तौर पर मशहूर हुई। टेबल नंबर २१ में उन्होंने अपने बाल मुंडवा कर अपनी बोलडनेस का इज़हार किया।  वह  इस समय नेटफ्लिक्स की साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म 'सेंस ८' में काम कर रही हैं।  
एषा गुप्ता
तमाम किगफिशर कैलेंडर गर्ल्स से हट कर एषा गुप्ता पहले २००७ में फेमिना मिस इंडिया बनी।  फिर २०१० में वह किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल बनी।  उसी साल उन्हें इमरान हाश्मी के साथ फिल्म 'जन्नत २' मिल गई।  जन्नत २ हिट हो गई।  उनकी अगली फिल्म राज़ ३ डी भी हिट हुई।  वह चक्रव्यूह, गोरी तेरे प्यार में और हमशकल्स जैसी फ़िल्में भी कर चुकी हैं।  वैसे एषा बॉलीवुड से ज़्यादा फैशन सर्किट में ज़्यादा सफल है। 
सोनाली राउत
सोनाली राउत का हिंदी फिल्म डेब्यू हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म 'द एक्सपोज़' में २०१४ में हुआ था।  वह २०१० में किंगफ़िशर कैलेंडर गर्ल बनी।  वह किंगफ़िशर कैलेंडर गर्ल २००३ उज्ज्वला राउत की छोटी बहन हैं।  उन्होंने बिग बॉस ८ में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया। 
हिमार्ष वेंकटसामी
एषा गुप्ता और सोनाली राउत के साथ हिमार्ष वेंकटसामी भी किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल थी।  उन्हें 'आई हेट लव स्टोरीज' में सोनम कपूर और ब्रूना अब्दुल्ला के साथ देखा गया।  लेकिन, उन्हें पहचान मिली कमल सडाना की जंगल फिल्म 'रोर- टाइगर ऑफ़ द सुंदरबन्स की झुम्पा के तौर पर।  
नतालिया कौर
२०१२ की किंगफ़िशर कैलेंडर मॉडल नतालिया कौर को डिपार्टमेंट फिल्म में एक आइटम 'दन दन' में देखा गया।  कमांडो अ वन मैन आर्मी में उनका स्पेशल अपीयरेंस था।  वह इस समय रॉकी हैंडसम और गन्स ऑफ़ बनारस में अभिनय कर रही हैं।  
पूनम पाण्डेय
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूनम पाण्डेय ने ग्लैडराग २०१० में हिस्सा लिया।  वह किंगफ़िशर कैलेंडर २०१२ में आने से पहले, २०११ में कुल २९ कैलेंडरों की मॉडल बन चुकी थी।  उनकी पहली फिल्म 'नशा' थी।  तेलुगु की सी ग्रेड फिल्म 'मालिनी एंड कंपनी' में वह अपनी सेक्स अपील और एक्शन से तहलका मचाये हुए हैं।  
सैयामी खेर
पुराने जमाने की एक्ट्रेस उषा किरण की नातिन और तन्वी आज़मी की भतीजी सैयामी खेर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के साथ मिर्ज़ा साहिबान का किरदार करेंगी।  वह किंगफ़िशर कैलेंडर २०१२ की एक मॉडल थी।  मिर्ज़ियाँ का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं। 
कनिष्ठा धनकर
किंगफ़िशर कैलेंडर २०१३ की मॉडल बनने से पहले कनिष्ठाकर धनकर २००८ में मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' में अभिनय कर चुकी थी।  वह मिस वर्ल्ड २०११ में टॉप ३० में काबिज़ रही।
निकोल फ़रिआ
२०१४ की किंगफ़िशर सुपरमॉडल निकोल फ़रिआ टी सीरीज की फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू चुकी हैं।  फिलहाल उनके पास कोई अन्य फिल्म नहीं है।  उन्होंने २०१० में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। सारा जेन-डिआस
सारा २०१५ के  कैलेंडर की मॉडल थी।  लेकिन, वह हिंदी फिल्मों में पिछले चार सालों से अभिनय कर रही हैं। गेम उनकी पहली हिंदी फिल्म थी।  इसके बाद वह 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'ओ तेरी' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में अभिनय कर चुकी हैं।  इस समय उनकी एक फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसज' काफी चर्चा में हैं। वह एक एक तमिल और तेलुगु फिल्म भी कर चुकी हैं। 
दक्षिण की फिल्मों में- कुछ किंगफ़िशर कैलेंडर मॉडल निकिता दास फिल्म मन्दहास में और अंजलि लवानिया पवन कल्याण के साथ तेलुगु फिल्म पंजा में अभिनय कर चुकी है। 



राजेंद्र कांडपाल 

लंदन में हो रही है छह बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

अगले साल से बॉलीवुड फिल्मों में लंदन छाया नज़र आ सकता है।  इस समय और आने वाले कुछ दिनों में बॉलीवुड की कम से कम छह फिल्मों की शूटिंग लंदन में होनी हैं। इन फिल्मों की शूटिंग लंदन में होने के कारण एक समय ऐसा आ सकता है, जब लगभग पूरा बॉलीवुड लंदन में नज़र आये।  आजकल करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग लंदन में हो रही है।  इस फिल्म की शूट से समय निकाल कर मंगलवार को रणबीर कपूर अपनी दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'तमाशा' की ट्रेलर रिलीज़ पर मुंबई पहुंचे।  'ऐ दिल है मुश्किल' लंदन की पाकिस्तानी एनआरआई महिलाओं के रणबीर कपूर के साथ प्रेम त्रिकोण की कहानी है।  इस फिल्म में पाकिस्तानी औरतों का किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा ने किया है। ऐसे में, जब बॉलीवुड की इतनी खूबसूरत महिलाएं लंदन में हो तो उनसे मिलने आने वालों का सिलसिला शुरू हो ही जायेगा।  पिछले दिनों अनुष्का शर्मा से मिलने क्रिकेटर विराट कोहली और ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलने अभिनेता अभिषेक बच्चन 'ऐ दिल है मुश्किल' के सेट पर पहुंचे। जब अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग भी लंदन में हो रही हो तो उनका अपनी पत्नी ऐश्वर्या से मिलना स्वाभाविक था।  अभिषेक बच्चन साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल ३' की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी, लिसा हेडन और जैकलिन फर्नांडीज़ के साथ लंदन में हैं।  अब जहाँ रणबीर कपूर हो, वह कैटरीना कैफ न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।  जी हाँ, कैटरीना कैफ भी नित्या मेहरा की रोमांस फिल्म 'बार बार देखो' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रील लाइफ रोमांस की आड़ में, रणबीर कपूर के साथ  अपना रियल लाइफ रोमांस कर रही हैं।  लंदन में क्रिकेट का मक्का 'लॉर्ड्स' भी है।  सो यहाँ बॉलीवुड की दो क्रिकेट फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है।  एकता कपूर की टोनी डिसूज़ा निर्देशित मोहम्मद अज़हरुद्दीन की बायोपिक फिल्म 'अज़हर' की शूटिंग लंदन में चल रही है।  इस फिल्म में पूर्व क्रिकेट कप्तान अज़हरुद्दीन का किरदार अभिनेता इमरान हाशमी कर रहे हैं।  फिल्म में उनकी दो बीवियों के किरदार में प्राची देसाई और नर्गिस फाखरी हैं। फिलहाल, महेंद्र सिंह धोनी पर फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की शूटिंग धोनी के गृह नगर रांची में हो रही है।  इस शिड्यूल के बाद पूरी यूनिट लंदन जाएगी।  इस फिल्म में धोनी का किरदार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक नीरज पाण्डेय हैं।  कुछ समय पहले ही शाहरुख़ खान की फिल्म 'फैन' की शूटिंग लंदन की भिन्न लोकेशन में हुई थी।

अल्पना कांडपाल