Monday 12 December 2016

क्या भारत में रिलीज़ हो पायेगी 'ग्रे' से ज्यादा 'डार्कर' फिफ्टी शेड्स ?

यह ट्रेलर है हॉलीवुड इरोटिक ड्रामा फिल्म फिफ्टी शेड्स डार्कर का . इस फिल्म २०१५ के वैलेंटाइन्स डे के दिन लोस अन्जेल्स में प्रीमियर हुआ था. इस फिल्म में कामुक दृश्यों की भरमार थी. फिल्म एक फ्रीलान्स पत्रकार और एक २७ साल के अरबपति क्रिस्चियन ग्रे के कामुक प्रेम संबंधों की दास्ताँ थी. इस फिल्म में कितने कामुक दृश्य रहे होंगे कि दुनिया के कई देशों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया. जहां रिलीज़ हुई, वहां इसके सीस पर काफी कैंची चली. यहाँ तक कि इन्टरनेट पर भी कटी हुई फिल्म ही अपलोड हुई थी. फिल्म में डकोटा जॉनसन और जमिन डोर्नन की मुख्य भूमिका थी. पूरी दुनिया में यह फिल्म जहाँ रिलीज़ हुई, इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. ४० मिलियन डॉलर के बजट से बनी फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे ने बॉक्स ऑफिस पर ५७१ मिलियन डॉलर का धमाकेदार बिज़नस किया था. स्वाभाविक रूप से फिल्म का सीक्वल बनाया जाता. फिल्म ने अब फिफ्टी शेड्स सीरीज का नाम ले लिया है. इस फिल्म के एक नहीं दो सीक्वल फिफ्टी शेड्स डार्कर और फिफ्टी शेड्स फ्री बनाए जा रहे हैं. पहली सीक्वल फिल्म १० फरवरी २०१७ को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका करने वाले डकोटा जॉनसन और जमिन डोर्नन को दस गुना ज्यादा फीस देकर साइन किया गया है. यहाँ बताते चलें कि फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे के लेखक ई एल जेम्स सोचते थे कि फिल्म अधिक कामुक नहीं बन पाई है. वह फिल्म को ज्यादा कामुक बनाने के लिए निर्देशक सैम टेलर-जॉनसन पर दबाव डाल रहे थे. लेकिन सैम इसके लिए राजी नहीं हुए. इसलिए सीक्वल फिल्म से सैम को हटा दिया गया है और उनकी जगह जेम्स फोले फिल्म फिफ्टी शेड्स डार्कर का निर्देशन कर रहे हैं. जेम्स फोले ने १९८४ में रेकलेस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. वही दूसरे सीक्वल फिफ्टी शेड्स फ्रीड का भी निर्देशन करेंगे. हालाँकि यह दोनों फ़िल्में पूरी दुनिया में १० फरवरी २०१७ और ९ फरवरी २०१८ को रिलीज़ होंगी. लेकिन इस ट्रेलर के कामुक दृश्यों को देख कर नहीं लगता कि दोनों ही फ़िल्में सेंसर के चंगुल से बच पाएंगी.









शर्म करो शाहरुख़ खान....अब दम क्यों नहीं घुट रहा ....!

माय नेम इज खान की निर्माता निर्देशक करण जौहर और अभिनेता शाहरुख़ खान की जोड़ी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की कदमबोशी में क्यों जुटी हुई है? ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज़ से पहले करण जौहर ठाकरेज से मिल कर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कभी काम न करने की कसम खा चुके थे. आज शाहरुख़ खान ने भी तौबा कर ली. उन्होंने राज ठाकरे से वादा किया कि वह भविष्य में कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे. बताते चलें कि अगले साल २५ जनवरी को शाहरुख़ खान की पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ फिल्म रईस रिलीज़ हो रही है. इस मुलाकात के बाद यह तय हो गया है कि माहिरा खान भारत में रईस का प्रमोशन नहीं कर पायेगी.
बड़ा अजीब लगा यह सुन कर कि नरेन्द्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने के बाद इस खान का दम दूसरे सपत्नीक खान के साथ भारत में घुट रहा था. आज राज ठाकरे के सामने रेंगने से पहले और बाद में इस '...बट आई एम् नॉट टेररिस्ट खान का दम नहीं घुट रहा! शर्म करों खान अभिनेताओं.

शाहरूख खान ने दिया विक्रम फडणीस की फिल्म हृदयांतर के लिए मुहूर्त क्लैप

फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीस अपनी पहली मराठी फिल्म हृदयांतर के निर्माण और निर्देशन के लिए तैयार हैं। विक्रम फडनीस प्रोडक्शन और यंग बेरी एन्टरटेन्मेट (प्रताप सरनाईक और उनके बेटे पुर्वेश सरनाईक) के द्वारा बनाई जा रहीं फिल्म हृदयांतर एक भावनात्मक कहानी हैं। इस फिल्म में सुबोध भावे और मुक्ता बर्वे मुख्य भुमिका में नजर आनेवाले हैं। मुंबई के ओलिव रेस्टॉरंट में आयोजित इस फिल्म के मुहूर्त समारोह में विक्रम के अच्छे दोस्त और शुभचिंतक शाहरूख खान ने क्लैप शॉट दिया। अभिनेता अर्जुन कपूर ने नारियल तोड कर फिल्म का शुभारंभ किया।हृदयान्तर की पूरी टीम को शुभकामनाएँ देने शाहरूख खान के अलावा, निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान, विपुल शाह, संजय गुप्ता, सोहेल खान, आथिया शेट्टी, संजय कपूर, रितेश सिधवानी, संजय कपूर, बाबा सिद्दिकी, कियारा अडवानी, मलाइका अरोडा और उनकी बहन अमृता अरोडा, नील नितिन मुकेश, श्वेता बच्चन नंदा, अनु दिवान जैसे कई सेलिब्रिटी मौजुद थे। सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा, पहली फिल्म बहुत महत्त्वपूर्ण होती हैं। वह अपने पहले बच्चे की तरह होती हैं। मैं लंबे समय से विक्रम को जानता हुँ। और मुझे पता हैं, वह अपने परियोजनाओं के निर्माण में काफी मेहनत करते हैं। मुझे आशा हैं, विक्रम हिंदी फिल्म भी बनायेंगें। हृदयांतर के पूरी टिम को मेरी शुभकामनाएँ। इन्शाअल्लाह बहुत खूबसूरत फिल्म बनाइयें।" निर्माता निर्देशक विक्रम फडनीस ने कहा, मराठी सिनेमा अब एक अच्छे दौर से गुजर रहा हैं। मुझे लगता है किअब इस वक्त हर तरह के और शैली के सिनेमा के लिए जगह बन गयीं है। मैं एक महाराष्ट्रीयन हूँ। मैं मराठी अच्छे से बोलता भी हूँ। और मैं जिस तरह की कहानी लेकर यह फिल्म बना रहा हूँ, उसके लिए सुबोध भावे और मुक्ता बर्वे जैसे बेहतरीन कलाकार मुझे मिलें हैं। जब कि, मुझे अच्छे अभिनेता मिलें हैं, मुझे लगता हैं, यह सहीं वक्त हैं, की मैं मराठी फिल्म बनाऊँ।  ऐसा नहीं हैं, की मुझे हिंदी में फिल्में नही बनानी। लेकिन जिस तरह की संवेदनशीलता की यह कहानी और पात्र हैं। मैंने सोचा कि, यह फिल्म मराठी में ही बनाना सहीं होंगा।“ निर्माता प्रताप सरनाईक ने कहा, मुझे खुशी हैं, की मैं अपनें दोस्त विक्रम के पहले फिल्म से जुड गया हूँ। यह कहानी बडे परदे पर आने की मुझे खुशी हैं। आज मराठी फिल्म इंडस्ट्री में हम १०० करोड से भी ज्यादा मराठी फिल्में कमातें हुए देख रहें हैं। ऐसे में मुझे यकिन हैं, हृदयांतर एक नया रिकार्ड बनायेंगीं।“ निर्माता पूर्वेश सरनाईक ने कहा, "हम हमेशा बेहतरीन सिनेमा बनाना चाहतें हैं। और फिल्म हृदयांतरमराठी सिनेमा को एक नये स्तर पर लेकर जायेंगी। यह कहानी परिवार और रिश्तों के बारे में हैं। और हमारे दिल के करीब हैं।" निर्देशक जोडी अब्बास-मस्तान ने कहा, हृदयांतर विक्रम की पहली फिल्म हैं। हमें यकिन हैं, विक्रम काफी सफलता हासिल करेंगें। हमारी तरफ से उन्हें बधाई। और उनके पूरे टिम को सफलता की शुभकामनाएँ।“ अर्जुन कपूर ने कहा, मैं विक्रम को काफी अरसे से जानता हूँ। उनका सपना अब सच्चाई में उतर रहा हैं। मराठी सिनेमा का अब विस्तार हो रहा हैं। मुझे पूरा यकिन हैं, विक्रम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करेंगीं।“ विक्रम फडनीस प्रोडक्शन और यंग बेरी एन्टरटेन्मेट (प्रताप सरनाईक और उनके बेटे पुर्वेश सरनाईक) के निर्माण में और विक्रम फडनीस के निर्देशन में बन रहीं,फिल्म हृदयांतर की शुटिंग ११ दिसंबर २०१६ से शुरू हो चुकी हैं।

Friday 9 December 2016

Harshvardhan Rane gets one million followers on Facebook

Harshvardhan Rane, who made an exceptional mark in Bollywood with his stellar performance in his debut movie Sanam Teri Kasam this year, has reached a new milestone on the social networking site, Facebook with one million followers.
The talented actor, who has graduated from Barry John Acting Studio, took to his Facebook account and thanked his followers. “Thank you each one of you for making me a Millionaire on my Facebook page.”
Interestingly, Harshvardhan’s page on Facebook is considered as the fastest growing pages among the actors of his league. Also, the actor has been nominated in ‘Best Debutant Actor of 2016’ category at major award ceremonies this year.    
Harshvardhan is currently stationed in Moscow for the screening of his debut Bollywood fil,m Sanam Teri Kasam at the Bollywood Film Festival scheduled from 30th November-7th December 2016 in Moscow.

Wednesday 7 December 2016

मैड मैक्स सीरीज की नॉक-ऑफ फिल्म मैड शेलिया

चीनी फिल्म उद्योग हॉलीवुड की हिट फिल्मों के सस्ते और घटिया नकल फ़िल्में बनाने में माहिर है।  ऑस्ट्रेलिया की पृष्ठभूमि पर महामारी से ख़त्म देश की कहानी पर १९७९ में रिलीज़ हिट फिल्म मैड मैक्स मेल गिब्सन को हॉलीवुड में नामचीन बना दिया था।  इस फिल्म के तीन सीक्वल मैड मैक्स : द रोड वारियर (१९८१), बियॉन्ड थंडरडोम (१९८५) और फ्यूरी रोड (२०१५) रिलीज़ हो चुके हैं।  २०१५ की फिल्म के नायक मेल गिब्सन नहीं, बल्कि टॉम हार्डी थे।  अलबत्ता, १५० मिलियन डॉलर से बनी निर्देशक जॉर्ज मिलर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३७८.४ मिलियन डॉलर का धुआंधार बिज़नस किया था।  चीन ने इस फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म मैड शेलिया का निर्माण किया है।  इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के मैड मैक्स की नक़ल होने की ताईद करता है। न्यू फिल्म मीडिया की इस फिल्म की तमाम शूटिंग मंगोलिया के अंदरूनी हिस्सों में हुई है।  इस समय मैड शेलिया सीरीज में दो फ़िल्में वर्जिन रोड और वेंजीनस रोड बनाई जा रही हैं।  ऑस्ट्रेलिया की देशी भाषा में शेइला का मतलब औरत  होता है।  चीनी शेलिया इसी से प्रेरित है।  ज़ाहिर है कि मैड शेलिया  में मेल गिब्सन और टॉम हार्डी का मैक्स रॉकटान्सकी का किरदार के महिला कर रही हैं।  द मैड शेलिया की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी।  लू लेइ इसके डायरेक्टर हैं, जो न्यू फिल्म मीडिया के सीईओ भी हैं।  यह फिल्म आठ  महीनों में पूरी हो गई।  यहाँ उल्लेखनीय है कि मैड मैक्स सीरीज की फ़िल्में अपने हिंसक एक्शन चीन में रिलीज़ नहीं हो सकी थी।  लेकिन, इन्टरनेट के माध्यम से इसे चीनी दर्शकों ने देखा है।  इसलिए, मैड मैक्स और मैड शेलिया का सम्बन्ध उन्हें अच्छी तरह से मालूम है।

जेम्स गन का बेल्को एक्सपेरिमेंट


हॉलीवुड फिल्म दर्शकों को २०१४ की स्पेस फंतासी फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी के अगले साल रिलीज़ होने जा रहे सीक्वल गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ का बेसब्री से इंतज़ार हैं।  इस फिल्म के लेखक निर्देशक जेम्स गन है।  गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २ से तीन हफ्ता पहले लेखक जेम्स गन की हॉरर थ्रिलर फिल्म द बेल्को एक्सपेरिमेंट रिलीज़ हो जाएगी।  अमेरिका सहित विश्व के दूसरे देशों में १७ मार्च को रिलीज़ होने जा रही द बेल्को एक्सपेरिमेंट कहानी है बेल्को कारपोरेशन के कर्मचारियों की, जो बोगोटा इस्थित अपने ऑफिस में फंस गए हैं।  उन्हें अपने में से तीन को मार डालना है, अन्यथा छह कर्मचारी मर जायेंगे।  द बेल्को एक्सपेरिमेंट का निर्देशन ग्रेग मैक्लीन कर रहे हैं।  ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक ग्रेग को हॉरर फिल्मों के निर्देशन में महारत हासिल है।  वह अब तक वुल्फ क्रीक और इसकी सीक्वल फिल्म, रोग और द डार्कनेस जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन किया है।  ख़ास बात यह है कि इस फिल्म के एक प्रोड्यूसर पीटर सैफ्रन को द कॉन्ज्यूरिंग और एनाबेली जैसी हॉरर फिल्मों के निर्माण का तजुर्बा है।  द बेल्को एक्सपेरिमेंट में जॉन गलेघर जूनियर, टोनी गोल्डविन, ऎड्रिया एरिजोना, जॉन सी मैक्गिनले, जॉश ब्रेनर और मेलोनी डियाज़ के अलावा जेम्स गन की फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे माइकल रूकर और गन के भाई सीन गन महत्वपूर्ण किरदार कर रहे होंगे।

केवल 'हेज़ल कीच' ही नहीं हुई क्रिकेट के राजकुमारों की

पिछले महीने साउथ की फिल्मों में मशहूर और हिंदी फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान खान की एक नायिका हेज़ल कीच क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गई। इस शादी में तमाम क्रिकेटरों में (माइनस अनुष्का शर्मा) विराट कोहली और पूर्व एक्ट्रेस और पत्नी गीता बसरा के साथ हरभजन सिंह मौजूद थे।  हरभजन सिंह ने पिछले साल ही गीता बसरा के साथ लंबे रोमांस के बाद शादी की थी।  युवराज सिंह भी हेज़ल कीच के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे थे।  इसीलिए, तमाम निगाहें विराट कोहली पर टिकी हुई थी।  चूंकि, साथ अनुष्का  शर्मा नहीं थी, इसलिए तमाम सवाल थे। क्या यह क्रिकेटर- फिल्म एक्ट्रेस रोमांस शादी के बंधनों तक पहुंचेगा या लंबे रोमांस के बाद ख़त्म हो जायेगा ? क्योंकि, क्रिकेटर-एक्ट्रेस रोमांस का इतिहास गवाह है कि कभी रोमांस के बाद शादी हुई, कभी रोमांस तक ही बात ख़त्म हो गई।
सत्तर के दशक के रोमांस 

सत्तर के दशक में, जब क्रिकेटर बजरिये टीवी इतना सेलिब्रिटी स्टेटस नहीं पाते थे, क्रिकेटर-एक्ट्रेस रोमांस परवान चढ़ता था।  एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर खुद को क्रिकेट लवर मानती थी।  वह हर क्रिकेट मैच में मौजूद होती थी।  १९६४-६५ में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर थी।  दिल्ली में एक पार्टी के दौरान, पहली बार शर्मीला टैगोर और क्रिकेट  कप्तान नवाब मंसूर  अली खान पटौदी की मुलाकात नही।  पटौदी को बॉलीवुड के बारे में कुछ
पता नहीं था।  लेकिन, इसके बावजूद टैगोर-पटौदी रोमांस फूला फला।   २७ दिसम्बर १९६९ को दोनों ने निकाह पढ़वा लिया।  लेकिन, भारतीय क्रिकेट टीम के एक सदस्य सलीम दुर्रानी और बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बॉबी का रोमांस शादी तक परवान नहीं चढ़ सका।  इस कथित रोमांस  को फिल्म पब्लिसिटी के लिए रोमांस भी कहा जा सकता है।  निर्देशक बीआर इशारा की फिल्म चरित्र (१९७३) से क्रिकेटर सलीम दुर्रानी और मॉडल परवीन बॉबी का फिल्म डेब्यू हो रहा था।  उस समय इन दोनों के रोमांस के किस्से खूब गढ़े गए।  लेकिन, फिल्म की रिलीज़ के साथ ही यह रोमांस ख़त्म हो गया।
विव रिचर्ड्स से कुंवारी माँ नीना गुप्ता

अस्सी के दशक में वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरे के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान विव रिचर्ड्स के साथ टीवी और फिल्म एक्ट्रेस नीना गुप्ता का रोमांस खूब गरमाया।  बताया गया कि दोनों ने गुप्त शादी कर ली।  क्योंकि, जब विव अपने देश वापस गए, नीना गुप्ता गर्भ से थी।  उस समय नीना गुप्ता को टीवी सीरियल खानदान की बोल्ड नायिका माना जा रहा था।  नीना ने अपनी बोल्डनेस के मद्देनज़र बच्चे को जन्म देने का निर्णय किया।  विवियन रिचर्ड और नीना गुप्ता के प्रेम की निशानी मसाबा गुप्ता एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर हैं और फिल्मकार मधु मंतेना की पत्नी हैं।
अंजू महेंद्रू का दुर्भाग्य 

यह १९६६-६७ का वेस्टइंडीज टीम का दौरा था।  गारफील्ड सोबर्स वेस्टइंडीज टीम के कप्तान थे।  बासु भट्टाचार्य की डेब्यू फिल्म उसकी कहानी से अंजू महेंद्रू का फिल्म डेब्यू हुआ था।  उनके खाते में ज्वेल थीफ, संघर्ष और इन्तक़ाम जैसी फ़िल्में दर्ज हो चुकी थी।  वह फिल्म बंधन में राजेश खन्ना के साथ काम कर रही थी।  इन दोनों का रोमांस बॉलीवुड की हवाओं में बहा करता था।  तभी अंजू गैरी के रोमांस में फंस गई।  उन्होंने राजेश खन्ना के साथ सम्बन्ध तोड़ कर गैरी सोबर्स के साथ सगाई कर ली। उन दिनों गारफील्ड सोबर्स इंग्लिश काउंटी के लिए खेल रहे थे।  अंजू महेंद्रू बॉलीवुड फिल्मों में व्यस्त थी।   इसलिए, दोनों की शादी नहीं हो सकी।  परंतु भारत और इंग्लैंड के बीच की लंबी दूरियां दोनों के बीच आ गई।  अंजू-गैरी सगाई टूट गई।  उधर नाराज़ राजेश खन्ना ने डिंपल ' बॉबी' कपाडिया से शादी कर ली।
बॉलीवुड एक्ट्रेस से रोमांस के 'युवराज' 

हालाँकि, क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने रोमांस हेज़ल कीच से शादी कर ली।  लेकिन, कभी क्रिकेट के कैसानोवा समझे जाने वाले युवराज सिंह ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ प्रेम की पींगे भरी।  उनका पहला रोमांस एक्ट्रेस किम शर्मा के साथ चार साल तक चला।  दोनों शादी भी करना चाहते थे।  लेकिन, युवराज की माँ शबनम को एक्ट्रेस बहु नागवार लगी।  यह सम्बन्ध ख़त्म हो गया।  फिर युवराज की ज़िन्दगी में दीपिका पादुकोण आई।   मगर, ओम शांति ओम के हिट होते ही, वह युवराज से छिटक ली।  फिर वह विवेक ओबेरॉय की पूर्व गर्लफ्रेंड और फिर रिया सेन के संपर्क में आये।  लेकिन, यह सभी सम्बन्ध जल्द ही ख़त्म हो गए।  मिनिषा लाम्बा और प्रीति झंगियानी के बाद २०१० में वह प्रीटी जिंटा से रोमांस करते नज़र आये।  उस दौरान वह प्रीटी की आईपीएल टीम से जुड़े हुए थे।  हेज़ल कीच से रोमांस के पहले वह एक मॉडल आँचल कुमार के साथ रोमांस कर रहे थे।   
पाकिस्तानी क्रिकेटरों से भी रोमांस

 बॉलीवुड एक्ट्रेस रोमांस के मामले में देश की सीमा भी लांघ सकती है।  ऎसी पहली एक्ट्रेस रीना रॉय थी।  रीना रॉय का रोमांस शत्रुघ्न सिन्हा से गर्म था।  यह रोमांस शत्रु की पूनम से शादी के बाद भी चलता रहा।  रीना रॉय चाहती थी कि शत्रुघ्न सिन्हा पूनम को छोड़ कर उनसे शादी कर लें।  पर शत्रु इसके लिए राजी नहीं हुए।  तभी रीना रॉय और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान की मुलाकात हुई।  उस समय दोनों अपने करियर के टॉप पर थे, जब कराची में रीना- मोहसिन विवाह हो गया।  सत्तर के दशक में ज़ीनत अमान और पाकी क्रिकेटर इमरान खान का रोमांस खूब गर्म हुआ।  बताते हैं कि इस शादी के आड़े देश की सीमायें आ गई।  लेकिन, जानकार बताते हैं कि ज़ीनत अमान ने संजय खान के लिए और इमरान खान ने अपनी ऑक्सफ़ोर्ड की दोस्त बेनज़ीर भुट्टो के लिए सम्बन्ध ख़त्म किये।  इसी प्रकार से सुष्मिता सेन और पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और अब्दुल रज़ाक और सोनाली बेंद्रे और शोहेब अख्तर के बीच रोमांस की खबरे थोड़े समय के लिए सुर्खियां बटोरती रही।
कुछ दूसरे क्रिकेक्टर-एक्टर रोमांस

कपिल देव और अभिनेत्री सारिका के बीच रोमांस भी खूब चर्चित हुआ।  कपिल के परिवार को सारिका पसंद भी थी।  लेकिन, आखिर में यह शादी नहीं हो सकी।  संगीत बिजलानी को नौरीन अपना घर तोड़ने वाली औरत कहती है।  जी हाँ, नौरीन को रंज है कि संगीता बिजलानी ने उसके क्रिकेटर पति मोहम्मद अज़हरुद्दीन को उनसे छीन लिया।  अज़हरुद्दीन ने १० साल के वैवाहिक जीवन के बाद नौरीन से तलाक़ लेकर १९९६ में संगीत बिजलानी से शादी कर ली।  लेकिन, १४ साल बाद २०१० में यह क्रिकेटर- एक्ट्रेस जोड़ी भी टूट गई।  भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान और सुभाष घई की फिल्म किसना की एक नायिका ईशा श्रावणी का रोमांस पूरे चार साल तक चला।  खबर यहाँ तक उड़ी कि दोनों ने गुप्त रूप से शादी कर ली है।  लेकिन, इस सम्बन्ध के टूटने के साथ सभी खबरें अफवाह साबित हुई। जब रवि शास्त्री स्पिन गेंदों से विदेशी टीमों को छकाया करते थे, उन दिनों वह फिल्म एक्ट्रेस अमृता सिंह को अपनी  मिनी वर्ल्ड कप में जीती ऑडी में घुमाते भी नज़र आते थे।  एक दूसरे भारतीय टेस्ट क्रिकेट  कप्तान सौरव गांगुली भी नगमा के ज़ुल्फ़ों में उलझ कर रह गए थे।  उस समय यह कहा जाता था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सौरव का ध्यान भंग करने के लिये नगमा का नाम ले लिया करते थे।  हरभजन सिंह ने अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस दोस्त गीता बसरा से शादी कर अपने प्यार को मुकाम तक पहुंचाया।  वहीँ महेंद्र  सिंह धोनी का नाम दक्षिण की एक्ट्रेस लक्ष्मी राय और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी जुड़ा।  लक्ष्मी राय तो धोनी के साथ अपने रोमांस को काला दाग बताती हैं। रिया सेन के साथ श्रीसंथ की रोमांटिक कहानियां भी खूब छपी।  रोहित शर्मा और सोफ़िया हयात का रोमांस भी ज़्यादा दिन नहीं टिक सका। यहाँ बताते चलें कि करियर की खातिर अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी  से इनकार  कर दिया है।  लेकिन, इसके बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेस  और क्रिकेटर रोमांस यहीं ख़त्म होने वाला नहीं।