Wednesday 17 May 2017

बेवॉच में पामेला एंडरसन भी

आजकल हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की हिंदुस्तान में ज़बरदस्त चर्चा है।  इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक बुरे किरदार विक्टोरिया लीड्स को कर रही हैं।  दर्शकों में प्रियंका के इस किरदार को देखने की उत्सुकता है। सेठ गॉर्डन की फिल्म बेवॉच, जिस लॉस एंजेल्स काउंटी लाइफगार्ड्स की ज़िन्दगी पर एक्शन ड्रामा सीरीज बेवॉच पर बनी है, उसके हिंदुस्तानी टेलीविज़न देखने वाले बहुत से दर्शक थे।  हर सीरीज के शुरू में दर्शकों को उत्सुकता रहती थी लाल स्विमसूट पहने महिला लाइफ गुजर सीजे पार्कर को देखने की।  इस किरदार को पामेला एंडरसन कर रही थी। पामेला ने इस सीरीज में १९९२ से १९९७ में पार्कर का किरदार किया था।हॉलीवुड में पामेला एंडरसन अपनी सेक्सी इमेज और बड़े स्तनों के कारण मशहूर थी।  टीवी सीरियल के दर्शक भी उनकी इन्हे खासियतों के कारण उनके प्रशंसक थे।  ऐसे में, जब बेवॉच पर फिल्म बने और उसमे पामेला एंडरसन की झलक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।  इसलिए, दुनिया के दर्शकों को पामेला एंडरसन बेवॉच में भी स्पेशल कैमिया में दिखाई देंगी।  इस फिल्म में टेलीविज़न सीरीज में ड्वेन जॉनसन वाला मिच बुचनान का किरदार करने वाले अभिनेता डेविड हसेलहॉफ भी होंगे।  इनके बारे में बताते हुए ड्वेन जॉनसन ने ट्वीट करते हुए कहा, "इन दोनों आइकॉन के बिना फिल्म की कल्पना तक नहीं की जा सकती।" ड्वेन जॉनसन के साथ ज़क एफ्रॉन, अलेक्सांद्रा दादारिओ, केली रोहबाच, जोन बास, आदि की भूमिका वाली फिल्म बेवॉच को हिंदुस्तानी दर्शक २५ मई से सिनेमाघरों में देख सकेंगे।  

बेवॉच में प्रियंका चोपड़ा का दिलचस्प किरदार

जैसे जैसे लॉस एंजेल्स के लाइफगार्ड्स के जीवन पर फिल्म बेवॉच की रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, प्रियंका चोपड़ा के किरदार को लेकर दिलचस्प खुलासे किये जा रहे हैं।  यह तो सभी जानते हैं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक अमीर लेकिन  ताकत की भूखी औरत विक्टोरिया लीडस् का किरदार कर रही हैं।  यह किरदार बेहद विलासिता से रहने वाली औरत का है।  विक्टोरिया समुद्र के रास्ते नशीली दवाओं की तस्करी कर करोडो कमा रही है।  लेकिन, उसे रेत पसंद नहीं।  वह समुद्र के किनारे भी सैंडल नहीं उतरती। वह विलासितापूर्ण लिबास पहनती है।  सूत्रों का कहना है कि एक सीन में विक्टोरिया अपनी जीप से उतरती है तो उससे पहले ही उसके गुर्गे एक स्टूल रख देते है।  स्टूल पर चढ़ कर ही वह बात करती है।  अपने इसी किरदार के अनुरूप प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म बेवॉच का प्रमोशन विलासिता से भरे लिबास पहन कर कर रही हैं।  उनके लिबास को राल्फ लॉरेन, सैली ला पोइंटे, एट्रो और उल्याना सेरजेंको भव्यतापूर्ण बनाया है। 




Tuesday 16 May 2017

बड़े अभिनेताओं की नायिका बनेगी कैटरीना कैफ !

सलमान खान और करण जौहर एक को-प्रोडक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं।  इस अनाम फिल्म के नायक सलमान खान नहीं होंगे, बल्कि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार होंगे।  इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को भी साइन किया गया है।  दो हीरो वाली इस फिल्म के दूसरे हीरो पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ होंगे।  दिलजीत दोसांझ को लिए जाने की खबर ने कैटरीना कैफ को सजग कर दिया।  वह लॉबिंग करने लगी कि उन्हें अक्षय कुमार की ही नायिका बनाया जाए।  कैटरीना कैफ अब किसी नए अभिनेता के साथ फिल्म करना नहीं चाहती।  हालाँकि, देखें तो कैटरीना कैफ ने कभी अली ज़फर और इमरान खान के साथ मेरे ब्रदर की  दुल्हन और नील नितिन  मुकेश और जॉन अब्राहम के साथ न्यू यॉर्क जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  उन्हें नए चेहरों या खुद से कम उम्र के अभिनेताओं के साथ फिल्म करने से परहेज कभी नहीं रहा।  उन्हें यह आत्मविश्वास अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान  के साथ फ़िल्में करके ही मिला।  इसीलिए उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ फितूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बार बार देखो जैसी फ़िल्में साइन कर ली थी।  लेकिन, यह दोनों ही फ़िल्में बुरी तरह से लुढ़कीं।  यह दोनों फ़िल्में एक के बाद एक असफल हुई थी।  इससे घबरा कर कैटरीना कैफ ने युवा सितारों के साथ फ़िल्में करने से परहेज करना शुरू कर दिया।  इसीलिए वह चाहती हैं कि उनकी जोड़ी दिलजीत के साथ नहीं, बल्कि अक्षय कुमार के साथ बनाई जाए।  अक्षय कुमार के साथ फिल्म हमको दीवाना कर गए ने कैटरीना कैफ को स्टार बना दिया था।  इस जोड़ी ने नमस्ते लंदन, वेलकम, रेस और सिंह इज किंग जैसी सुपर हिट फ़िल्में  दी हैं।  इस जोड़ी की पिछली फिल्म तीस मार खान (२०१०) असफल हुई थी।  इस फिल्म के  बाद, पिछले सात सालों से अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी नहीं बनी है।  कैटरीना कैफ की रणबीर कपूर के साथ  फिल्म जग्गा जासूस और सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर ज़िंदा है इसी साल रिलीज़ होंगी।  कैटरीना कैफ को इन दोनों  फिल्मों के सफल होने की पूरी उम्मीद है।  इसीलिए कैटरीना चाहती हैं कि निर्माता सलमान खान और करण जौहर की अनुराग सिंह  निर्देशित अनाम फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जोड़ी बना कर वह सफलता की हैटट्रिक बना ले जाएँ।

Monday 15 May 2017

टाइगर जिंदा है का पहला एक्शन शिड्यूल पूरा

अबू धाबी में अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला बड़ा एक्शन शिड्यूल पूरा हो गया है।  फिल्म के तमाम एक्शन दृश्यों को शूट करने के लिए ब्रेवहार्ट, द मम्मी, द वर्ल्ड इज नोट एनफ, वर्टीकल लिमिट, लारा क्राफ्ट: तुंब रेडर (सीरीज), टर्मिनेटर ३, बैटमैन बेगिंस, एक्स-मेन, रिडेम्पशन, आदि जैसी हॉलीवुड फिल्मों के स्टंट डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स को बुलाया गया था। २०१२ में रिलीज़ यशराज फिल्म्स की एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था।  फिल्म में सलमान खान की नायिका कैटरिना कैफ थी।  इस सीक्वल फिल्म में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ ही मुख्य भूमिका में हैं।  मगर फिल्म के निर्देशन की कमान अली अब्बास ज़फर के हाथों में है।  अली अब्बास ज़फ़र यशराज फिल्म्स के लिए मेरे ब्रदर की दुल्हन और सुल्तान जैसी सुपर हिट फिल्मों और गुंडे जैसी सुपर फ्लॉप फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।  यशराज फिल्म्स के लिए उन्होंने इन फिल्मों को लिखा भी था।  टाइगर ज़िंदा है के राइटर अली ही हैं।  

Sunday 14 May 2017

Motion poster of film Simran

रिहान्ना के निशाने पर दीपिका पादुकोण

सोशल साइट्स पर और विदेशी मीडिया में, आजकल दीपिका पादुकोण काफी भद्द उड़ रही हैं।  दीपिका को  इसका बुरा भी लगता है।  तब तो ख़ास तौर पर, जब साथ प्रियंका चोपड़ा भी हों।  अभी जापानी फैशन डिज़ाइनर री कवाकूबो को समर्पित फैशन शो मेट गाला हुआ था।  इस शो में बारबाडोस की पॉप गायिका  रिहान्ना जैसी विदेशी हस्तियों के साथ बॉलीवुड की दो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई थी।  प्रियंका चोपड़ा ने बड़े  घेर वाला इवनिंग गाउन पहन रखा था।  सोशल साइट्स पर प्रियंका चोपड़ा के इस गाउन को ख़ास तवज्जो नहीं मिली ।  लेकिन, दीपिका पादुकोण का गाउन निशाने पर आ गया।  दीपिका का यह गाउन मेट गाला की थीम के अनुरूप नहीं पाया गया।  इस पर एक इंस्टाग्राम फॉलोवर ने रिहान्ना और दीपिका पादुकोण के गाउन के फोटो शेयर करते हुए कमेंट किया- मेट गाला की थीम क्या थी और हरेक दिखा क्या रहा था।  इशारा साफ़ तौर पर दीपिका के कटे-पिटे स्तन दिखाते गाउन की ओर था।  हद तो तब हो गई जब इस कमेंट को रिहान्ना ने भी सहमति दे दी।  अब बात मीडिया पर दीपिका की भद्द को लेकर।  विदेशी मीडिया हमारी कथित रूप से हॉलीवुड में मशहूर इन बॉलीवुड हस्तियों को पहचानता तक नहीं।  दीपिका पादुकोण ने विन डीजल के साथ हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज की है जबकि प्रियंका चोपड़ा टीवी सीरीज क्वांटिको से शोहरत बटोरने के बाद इसके दूसरे सीजन में काम कर ही रही हैं, उनकी एक हॉलीवुड फिल्म द रॉक के साथ बेवॉच रिलीज़ होने वाली है। अब होता यह है कि  इन दोनों को अच्छी तरह से न पहचानने वाला विदेशी मीडिया दीपिका पादुकोण को प्रियंका चोपड़ा समझ कर सवाल दागने लगता है या नाम से पुकारने लगता है।  इसका दीपिका को इतना बुरा लगा कि उन्होंने इसे नस्लीय करार दिया।  उन्होंने कहा, "यह विदेशी मीडिया की अज्ञानता नहीं, साफ़ तौर पर नस्लीय सोच है।  वह लोग हर भूरी चमड़ी की दो शक्लों को एक ही समझते हैं।" प्रियंका चोपड़ा ने भी माना था कि विदेशी मीडिया दीपिका को देख कर मेरा भ्रम होता है।  परन्तु, दीपिका पादुकोण का नस्लीय बताने वाला कमेंट कुछ प्रियंका चोपड़ा से डाह ही लगता है।

जॉन अब्राहम के साथ डायना पेंटी की एक्शन फिल्म

पारसी-क्रिस्चियन परिवार की डायना पेंटी को विदेशी लुक के बावजूद होमी अदजानिया की फिल्म कॉकटेल में हिंदुस्तानी संस्कृति वाली मीरा के किरदार में दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया।  हालाँकि, इसके बावजूद कि वह कॉकटेल में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के सामने थी, डायना को कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली।  इसके बावजूद आनंद एल राज की कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में अपने हैप्पी के किरदार से डायना ने हिंदी दर्शकों में अपने लिए जगह बना ली।  अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है तो हैप्पी की भूमिका के लिए डायना पेंटी को ही लिया गया है। कैदियों द्वारा चलाये जा रहे बैंड और जेल तोड़ने की कहानी पर फिल्म लखनऊ सेंट्रल में डायना पेंटी ने एक एनजीओ चलाने वाली लड़की का किरदार किया है।  इस फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में हैं।  अब डायना पेंटी एक एक्शन फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ धुंआधार एक्शन करती नज़र आएँगी।  फिलहाल शांतिवन टाइटल के साथ बनाई जा रही यह फिल्म १९९८ के पोखरण न्युक्लीअर बम टेस्ट पर एक्शन थ्रिलर फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन तेरे बिन लादेन के अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग ३० मई से शुरू हो जायेगी। डायना पेंटी कहती हैं, "शांतिवन मेरी पहली एक्शन ड्रामा फिल्म है।  मैं हर बार कुछ अलग करने की सोचती हूँ।  मुझे ख़ुशी है कि मुझे ऐसे मौके मिलते रहते हैं।" डायना पेंटी की अगली फिल्म लखनऊ सेंट्रल १५ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।