Wednesday 31 May 2017

फिर अपराध की दुनिया में स्टीवन सोडरबर्ग

अपराध की पृष्ठभूमि पर एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर (ओसियन सीरीज के) निर्देशक स्टीवन सोडरबर्ग पांच साल बाद अपराध की दुनिया में अपने दर्शकों को ले जा रहे है । फिल्म लोगन लकी तीन भाइयों की कहानी है, जो अपने परिवार को दुश्वारियों से उबारने के लिए मेमोरियल डे वीकेंड के दौरान उत्तरी कैरोलिना में कांकोर्ड में शेर्लोट मोटर स्पीडवे पर होने वाली कोका-कोला ६०० रेस के दौरान बड़ी डकैती डालने की योजना बनाते हैं । रेबेका ब्लंट की लिखी इस फिल्म में बड़े सनसनीखेज तरीके से दिखाया गया है कि कैसे लोगन भाई जिमी, मेली और क्लाइड डकैती डालने के लिए स्पीडवे ट्रैक के नीचे हाइड्रोलिक ट्यूब सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं । जो बैंग वॉल्ट्स उड़ाने में एक्सपर्ट है । फिल्म में लोगन भाइयों जिमी, क्लाइड और मेली की भूमिका क्रमशः चैनिंग टाटम, एडम ड्राईवर और राइली केओफ ने की है । दुनिया में जेम्स बांड से मशहूर अभिनेता डेनियल ने जो बैंग का किरदार किया है । फिल्म में हिलेरी स्वांक, कैथरीन वाटरस्टन, केटी होम्स, सेबेस्टियन स्टेन, आदि की भूमिका भी सनसनीखेज है । यह फिल्म १८ अगस्त को रिलीज़ हो रही है ।

आज (३१ मई को) होगा रॉजर मूर की दो बांड फिल्मों का पुनर्प्रदर्शन

दुनिया में सबसे ज्यादा मशहूर फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में एक जेम्स बांड सीरीज की फिल्मों के दूसरे बांड अभिनेता सर रॉजर मूर (निधन २३ मई २०१७) को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके द्वारा अभिनीत दो बांड फिल्मों द स्पाई हु लव्ड मी और फॉर योर आईज ओनली का ३१ मई को प्रदर्शन किया जायेगा । द सेंट जैसे टेलीविज़न शो के मशहूर अभिनेता रॉजर मूर ने सीरीज के निर्माता अल्बर्ट ब्रोक्कोली के बहुत कहने पर बांड का सूट पहनना मजूर किया था । वह १९७३ में रिलीज़ फिल्म लिव एंड लेट डाई से पहली बार बांड बने । इस फिल्म के बाद उन्होंने छह बांड फिल्मों में अभिनय किया । ३१ मई को श्रद्धांजलि स्वरुप दिखाई जा रही बांड फिल्म द स्पाई हु लव्ड मी रॉजर मूर की तीसरी बांड फिल्म थी । जबकि, फॉर योर आईज ओनली (१९८१) उनकी पांचवी बांड फिल्म थी । द स्पाई हु लव्ड मी का टाइटल लेखक इयान फ्लेमिंग की दसवी जेम्स बांड पुस्तक पर रखा गया था । लेकिन दिलचस्प तथ्य यह था कि फिल्म के कथानक का इयान फ्लेमिंग के उपन्यास से कोई सरोकार नहीं था । यह फिल्म तीन अकादमी अवार्ड्स श्रेणी में नामित हुई थी । यह ऐसी बांड फिल्म थी, जिसे समीक्षकों ने भी सराहा और बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने भी देखा । इसी फिल्म में स्टील के दांतों वाला खलनायक भी था । इस फिल्म के निर्माण में १४ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १८५.४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था । दूसरी फिल्म फॉर योर आईज ओनली की कहानी इयान फ्लेमिंग की दो लघु कथाओं को मिला कर लिखी गई थी । इस फिल्म से बांड फिल्मों के एडिटर जॉन ग्लेन का डायरेक्टोरियल डेब्यू हुआ था । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १९५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया । इन दोनों फिल्मों को '4-के' वर्शन में ढाल कर ३१ मई को रिलीज़ किया जा रहा है । इन फिल्मों को यूनिसेफ के सहायतार्थ रिलीज़ किया जा रहा है । ध्यान रहे कि सर रॉजर मूर यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर रह चुके है । इस सम्बन्ध में फिल्म सीरीज के दो निर्माताओं माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने एक बयान जारी कर कहा, “सर रॉजर मूर के सम्मान में यूनिसेफ के सहायतार्थ इन फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है । सर रॉजर मूर बच्चों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे ।“  

बदलापुर में दीपिका पादुकोण तो हैप्पी होगी सोनाक्षी सिन्हा

कहने को तो बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों का सिलसिला चल निकला है । लेकिन, यह कथित सीक्वल मूल फिल्म की कहानी के आसपास तक नहीं।  इनमे न केवल कथानक बदला है, बल्कि, मुख्य सितारे भी बदल दिए जाते हैं। जॉली एलएलबी २ की ज़बरदस्त सफलता के बाद निर्माताओं में अपेक्षाकृत बड़े एक्टरों के साथ सीक्वल बनाने का सिलसिला कुछ ज्यादा तेज़ हो गया है । उल्लेखनीय है कि सुभाष कपूर की २०१३ में रिलीज़ फिल्म जॉली एलएलबी में वकील जॉली का किरदार अरशद वारसी ने किया था।  लेकिन, सीक्वल की कहानी न केवल लखनऊ आई, बल्कि जॉली अक्षय कुमार बन गए, वकील के चोले में अनु कपूर थे।  सिर्फ जज साहब सौरभ शुक्ल ही बने थे।  एक दिलचस्प बात यह भी कि यह सीक्वल बड़े अभिनेताओं के साथ ही नहीं बड़ी अभिनेत्रियों के साथ भी बनाए जा रहे हैं । यही कारण है कि कहने को मज़बूर होना पड़ता है कि बदलापुर में दीपिका है तो हैप्पी है सोनाक्षी ।
दर्शकों को याद होगी २०१५ में रिलीज़ वरुण धवन की रिवेंज ड्रामा थ्रिलर फिल्म बदलापुर की । निर्माता दिनेश विजन और सुनील लूल्ला की इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था । एक लूट के दौरान नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और विनय पाठक की कार से हुए एक्सीडेंट में वरुण धवन की बीवी और बच्चा मारे जाते हैं । वरुण धवन अपनी बीवी और बच्चे की मौत का बदला इन लोगों से लेता है । फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी । २५ करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ७७ करोड़ का बिज़नस किया । दूसरी फिल्म २०१६ में रिलीज़ हैप्पी भाग जाएगी थी । आनंद एल राज की इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था । हैप्पी एक बिंदास लड़की है, जो शादी की रात घर से भाग निकलती है और इस प्रयास में पाकिस्तान को जा रहे एक ट्रक में बैठ जाती है । यह रोमांस कॉमेडी फिल्म सरप्राइजिंग हिट मानी गई । हैप्पी भाग जाएगी का बजट १८ करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४६.५२ करोड़ का बिज़नस किया । इन दोनों ही फिल्मों की कास्ट छोटी थी । बदलापुर में वरुण धवन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा हुमा कुरैशी, यमी गौतम, दिव्या दत्ता, राधिका आप्टे, अश्विनी कलसेकर, प्रतिमा काज़मी, जाकिर हुसैन, आदि, माध्यम दर्जे के कलाकार थे । हैप्पी भाग जाएगी में हैप्पी का रोल डायना पेंटी ने किया था । उनके साथ सह भूमिका में अभय देओल, अली फज़ल, जिमी शेरगिल, जावेद शेख, पियूष मिश्र आदि थे । यह कास्ट उस समय किसी भी लिहाज़ से बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय नहीं समझी जाती थी। अब इन्ही दोनों फिल्मों की सीक्वल फ़िल्में बनाये जाने की खबर है । निर्माता दिनेश विजन आजकल बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म राब्ता की रिलीज़ में व्यस्त है । एक इंटरव्यू के दौरान उन्होने खुलासा किया कि वह फिल्म बदलापुर का सीक्वल बनाना चाहते हैं । बदलापुर की सीक्वल फिल्म रोमांटिक फिल्म होगी । मगर इसमे कांसेप्ट बदलापुर वाला ही होगा । ख़ास बात यह होगी कि फिल्म के हीरो वरुण धवन नहीं होंगे । बकौल दिनेश विजन, “इस फिल्म के केंद्र में एक लड़की होगी । इस कहानी को पढ़ने के बाद इसे करने वाली अभिनेत्री को किरदार करते समय थोडा डर लगेगा ।“ इस किरदार को कौन अभिनेत्री करेगी, यह तो दिनेश विजन ने नहीं बताया । लेकिन, सूत्र संकेत देते हैं कि दिनेश विजन ने इस रोल को दीपिका पादुकोण को ऑफर किया है । दीपिका पादुकोण आजकल पद्मावती में बिजी हैं । हो सकता है कि फुर्सत मिलने पर वह फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़े और हाँ कर दे । वैसे बॉलीवुड गलियारे की खबर है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म को करने जा रही है । इस फिल्म की बाकी कास्ट २०१५ वाली फिल्म की ही होगी । फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ही करेंगे ।
पिछले साल १८ अगस्त को रिलीज़ फिल्म हैप्पी भाग जाएगी को बेहद मामूली प्रचार के साथ रिलीज़ किया गया था । इसके बावजूद फिल्म बड़ी हिट हुई तो इसलिए कि इसके किरदारों में ताज़गी थी । शादी करने जा रही औरत का घर से भागना और भागते हुए पाकिस्तान पहुँच जाना, दर्शकों के लिए रोचक स्वप्न देखने जैसा था । डायना पेंटी ने अपने हैप्पी के किरदार में काफी मेहनत की थी । कहा जा सकता है कि ऎसी सफल फिल्म के सीक्वल में नायिका का किरदार करने का अधिकार डायना पेंटी का ही बनता है । लेकिन, वास्ताव् में ऐसा है नहीं । हैप्पी भाग जाएगी की सीक्वल फिल्म में अभय देओल, जिमी शेरगिल, अली फज़ल, आदि अपने अपने किरदार कर रहे होंगे । लेकिन, दर्शकों को हैप्पी बदली हुई नज़र आयेगी । हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल के लिए सोनाक्षी सिन्हा से संपर्क किया गया है । सोनाक्षी सिन्हा की पिछली तीन फ़िल्में अकीरा, फ़ोर्स २ और नूर ने औसत बिज़नस ही किया है । हालाँकि, इन फिल्मों में सोनाक्षी केन्द्रीय चरित्र कर रही थी । इन फिल्मों को सफलता न मिलने के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा को महत्वपूर्ण किरदार वाली फ़िल्में मिल रही हैं । सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इत्तेफाक के रीमेक में सोनाक्षी सिन्हा केंद्रीय भूमिका कर रही हैं । सोनाक्षी सिन्हा को हैप्पी भाग जाएगी की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है । खबर यहाँ तक है कि सोनाक्षी सिन्हा हैप्पी बनेंगी ।
सीक्वल फिल्मों की भगदड़ में अजब दौड़ लग रही है । जहाँ सोनाक्षी सिन्हा को बदलापुर २ में वरुण धवन के जूते पहनाये जा रहे हैं, वहीँ वह दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म से सोनाक्षी बाहर कर दी गई है । खबर है कि अरबाज़ खान की अगले साल शुरू होने जा रही फिल्म दबंग ३ में दबंग और दबंग २ में सलमान खान की नायिका सोनाक्षी सिन्हा नहीं होंगी । सोनाक्षी सिन्हा द्वारा डॉली की डोली को इनकार कर दिए जाने के बाद से अरबाज़ खान सोनाक्षी सिन्हा से नाराज़ हैं । इसलिए, खान भाइयों ने नई हीरोइन की तलाश तेज़ कर दी है । यह भी खबर थी कि फरहान अख्तर की फिल्म डॉन ३ में प्रियंका चोपड़ा को साइन कर लिया गया है । लेकिन, बेवाच गर्ल ने इस खबर का तुरंत खंडन करने में देरी नहीं की । कम बजट वाली लेकिन, सफल दो अन्य फिल्मों के सीक्वल भी बनाए जाने की खबर है । नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अरबाज़ खान की सोहेल खान निर्देशित फिल्म फ्रीकी अली का सीक्वल बनाया जायेगा । टाइगर श्रॉफ की हिट बागी का सीक्वल भी इसी साल शुरू हो जायेगा । इन दोनों सीक्वल फिल्मों की ख़ास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों की मूल स्टार कास्ट में कोई ख़ास फेरबदल नहीं किया गया है । जहां, फ्रीकी अली में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अरबाज़ खान की जोड़ी होगी, वहीँ बागी २ में टाइगर श्रॉफ से रोमांस श्रद्धा कपूर के बजाय दिशा पाटनी कर रही होंगी ।



Sunday 28 May 2017

थ्रिलर फिल्म का म्यूजिकल प्रमोशन

अज्हा ग्लोबल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग थ्रिलर हिंदी फिल्म फ्लैट 211  का ट्रेलर चर्चा में है। अब इस फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से शुरू हो चूका है । हाल ही में मुंबई में इस फिल्म के एक म्यूजिकल प्रमोशन में फिल्म के मुख्य गायक मोहम्मद इरफ़ान, दिव्या कुमार, म्यूजिक कंपोजर प्रकाश प्रभाकर और निर्माता-निर्देशक सुनील संजन एक साथ मीडिया से रूबरू हुए।  फिल्म के सभी पॉपुलर गीतों मे एक गीत सुरों के सरताज मीका सिंह का 'क्रिमिनल अंखियां'  भी है। इसके अलावा 'दर्द दिलों के कम हो जाते' से अपनी पहचान बना चुके सिंगर मोहम्मद इरफ़ान ने 'तेरे लम्स ने' गाना गाया है, लम्स का मतलब होता है स्पर्श। गायक दिव्य कुमार ने भी एक गाना गाया है जिसका नाम है 'एक दिन चलेगी साली'। फिल्म के सभी गानों को प्रकाश प्रभाकर ने कंपोज़ किया है। २ जून को रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है । फिल्म के निर्माता और निर्देशक सुनील संजन है ।  फिल्म में राज और सोनल सिंह के साथ समोनिका श्रीवास्तव और दिग्विजय सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

‘मशीन’ की ‘मस्त मस्त गर्ल’ कियारा अडवानी

फिल्म फगली (२०१४) से फिल्म इंडस्ट्री में आयी,  अभिनेत्री कियारा अडवानी को क्रिकेटर एमएस धोनी पर बनी फिल्म में साक्षी धोनी के किरदार से पहचान मिली। पिछले दिनों उनकी अब्बास-मुस्तान की जोड़ी द्वारा निर्देशित फिल्म मशीन रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म का एक रीमिक्स गीत तू चीज बडी हैं मस्त मस्त’ को अच्छी खासी फैनफॉलोविंग मिली । इस गीत से फिल्म में हीरो मुस्तफा के साथ डांस कर रही कियारा आडवाणी को मस्त मस्त गर्ल के नाम से पुकारा जाने लगा । इस बारे में कियारा कहती हैं, “जब भी कोई मुझे मस्त मस्त गर्ल नाम से पुकारता हैं,  मेरे चेहरे पर मुस्कान खिल जाती हैं।“  अब तक  तीन फिल्में कर चुकीं कियारा अडवानी का मानना है कि हर फिल्म से उन्हें कुछ ना कुछ सीखने को  मिला हैं। वह कहती हैं, “ अब तक का मेरा सफर काफी अच्छा रहा हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि जिनकी फिल्में देखकर मैं बडी हुई हूँ उनके साथ काम करने का मुझे मौका मिल रहा हैं। हर फिल्म के साथ मैं अपने आपको साबित करने की कोशीश कर रहीं हूँ।“ अपनी फिल्म मशीन के लिए कियारा ने काफी मेहनत की थी । लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई । कियारा कहती हैं, “आप कभी अपनी फिल्म के नतीजे का अनुमान नहीं लगा सकते । मेरी पिछली फिल्म (मशीन) ने अच्छा प्रदर्शन नहीं कियालेकिन यह अभी भी मेरे दिल के करीब है । "

हिमेश रेशमिया का डुप्लीकेट रिमेश राजा

रिमेश राजा को हिमेश रेशमिया के डुप्लीकेट के बतौर पहचाना जाता है । हिमेश रेशमिया की शैली में गीत गाने वाले रिमेश अपनी पहली एल्बम धोका लेकर आ रहे हैं । इस एल्बम के विडियो मे रिमेश के साथ डांस मास्टर गणेश आचार्य और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा नज़र आएंगे। पिछले १५ सालों से कोलकाता के रह रहे रिमेश राजा पूरी दुनिया में शो करते आ रहे हैं। लेकिनपहचान मिली २००६ में जब इन्हे जानेमाने सिंगर कंपोजर हिमेश रेशमिया के डुप्लीकेट के रूप में । मीडिया ने रिमेश राजा को रिमेश रेशमिया कहकर मशहूर बना दिया ।

मोनिका बेदी की ‘मासूम’ नहीं है वापसी

२०१३ में संजयलीला भंसाली के शो सरस्वती चन्द्र से ज़बरदस्त वापसी करने वाली हैं | मोनिका बेदी शो मासूम से एक बार फिर दर्शकों को अपने टेढ़े तेवरों से सताने आ रही है | हालाँकि, उन्हें इस शो के लिए इस वजह से लिया गया कि उनके लुक मे दर्शकों को स्तब्ध कर देने की क्षमता है | लेकिन, इसके बावजूद वह एक मासूम को सताती नाराज़ आयेंगी | यह सीरियल लाइफ ओके पर ज़ल्द रिलीज़ होने जा रहा है | मासूम एक बदला कथा है | एक छोटे बच्चे की भूमिका ख़ास है | लेकिन, मोनिका बेदी का किरदार इस बच्चे के लिए दर्शकों की सहानुभूति बटोरने वाला साबित होगा | इस सीरियल में मनीष गोयल, रिकी पटेल और अमृता मुख़र्जी मुख्य भूमिका में हैं | तो तैयार हो जाइये मोनिका बेदी के तीखे तेवर देखने को !