Thursday 26 October 2017

बाल दिवस पर बच्चों से मिलेंगी अदिति राव हैदरी

अदिती राव हैदरी पिछले दिनों अपने फैशन और ब्रैंड एन्डोर्समेन्ट्स के लिए चर्चा का विषय रहीं हैं। फिल्म भूमि के बाद उनकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा ही हुआ है। बच्चे उन्हें काफी पसंद करतें हैं। इसे देखते हुए अदिति इस साल १४ नवंबर को बालदिवस पर अपना वक्त बच्चों के साथ बिताने वाली हैं। इस बारे में लडकियों की शिक्षा के लिए काम करने वाले एक एनजीओ से उन्हें न्योता मिला हैं।लडकियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करेंगी । वह इन लडकियों को स्कूल युनिफॉर्म और कपडे भी भेंट करेंगी । इस बारे में अदिती कहतीं हैं, ”इस महत्त्वपूर्ण दिवस पर मुझे आमंत्रित किए जाने से मैं काफी उत्साहित हूँ।“ संजय लीला भन्साली की १ दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती में अदिती राव हैदरी की भूमिका काफी चौंकाने वाली होगी ।

बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की रील लाइफ फंतासी

अभी बिपाशा बासु कंडोम्स के एक एड में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रियल लाइफ फंतासी को रील पर दोहराती नज़र आ रही थी। यह तो कुछ सेकण्ड्स के एड की फंतासी थी।  लेकिन, अब जो खबर है, उसके अनुसार बासु-ग्रोवर दम्पति एक फिल्म में रियल लाइफ को बोल्ड तरह से जीते नज़र आ सकते हैं।  बिपाशा बासु ने पिछले तीन सालों में एक भी फिल्म साइन नहीं की है।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म दोहरी भूमिका वाली अलोन (२०१५) थी। यह एक हॉरर फिल्म थी। दरअसल, बिपाशा बासु को अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश थी। ३८ की बिपाशा बासु उम्र के इस मोड़ पर अब बेवजह की इरोटिका फ़िल्में नहीं कर सकती। इसलिए, वह बोल्ड फिल्म भी अच्छी कहानी के साथ ही स्वीकार कर सकती थी। लगता है उनकी यह तलाश पूरी हो रही है। फिल्म फिरकी का निर्देशन कर रहे निर्देशक अंकुश भट्ट की स्क्रिप्ट बिपाशा को पसंद आ गई है। अंकुश भट्ट मुंबई मिरर और भिंडी बाजार जैसी फ़िल्में बना चुके हैं।  फिरकी में नील नितिन मुकेश के साथ करण सिंह ग्रोवर भी अभिनय कर रहे हैं।  यह मर्द और औरत के संबंधों पर अनोखी कॉमेडी है।  इस फिल्म में बहुत सी चीज़े ऐसी हैं, जो आदमी औरत शादी के करते हैं।  ऐसी कहानी में रियल लाइफ कपल ही फिट बैठते हैं । अंकुश इस फिल्म की शूटिंग फिरकी ख़त्म होने के बाद ही शुरू कर सकेंगे।  जहाँ तक फिल्म साइन करने का सवाल है, बिपाशा बासु स्वीकार करती हैं, "मुझे यह विषय रुचिकर लगा।  मैंने इसी थीम पर एक इंग्लिश फिल्म भी देखी है। मैं इस फिल्म को करना चाहूंगी।  लेकिन,  फिलहाल, मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है।"

अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष की लांच फिल्म जीनियस की शूटिंग यहाँ कर रहे हैं



फिल्म करते-करते गुजराती सीख गए ऋषि भूटानी

फिल्म रामरतन में डेजी शाह के हीरो ऋषि भूटानी हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक कॉमेडी, थ्रिलर से भरपूर फैमिली ड्रामा है, जिसमें दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजक मसाला है। मैं जैसा आम जिंदगी में हूं, वास्तव में इस फिल्म में मेरा कैरेक्टर कुछ अलग ही है। उन्होंने बताया कि फिल्म से जुड़े काफी लोग गुजराती हैं, इससे सेट पर वे गुजराती में ही बोलते थे, इससे मैं भी गुजराती सीख गया। जबकि, डेजी शाह ने बताया कि स्वयं गुजराती होने के कारण उन्हें गुजरती लोक संगीत से बेहद लगाव है, सो उन्हें इस फिल्म के फिल्मांकन के दौरान कोई दिक्कत नहीं आई। साथ ही उन्होंने नायक ऋषि भूटानी की भी तारीफ की।

उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्माण सब स्टार मूवीज के बैनर तले हुआ है। इसके निर्देशक गोविंदभाई, संजय पटेल, अश्विन पटेल और भरत कोडिया हैं। कौशिक पटेल और पंकज डोडिया सह निर्माता हैं। फिल्म की पटकथा प्रफुल्ल पटेल ने तैयार की है। संवाद अनवर शाह और संगी लखी लाहिती ने दिया है।

'रामरतन' के साथ डेजी शाह की बड़े पर्दे पर वापसी

सलमान खान के साथ फिल्म जय हो से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली डेजी शाह 'सब स्टार मूवीज' के बैनर तले निर्माता संजय पटेल, आश्विन पटेल और भरत डोडिया की गोविंद साकरिया के निर्देशन में अपनी फिल्म 'रामरतन' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। पिछले दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में डेजी शाह अपने को-स्टार ऋषि भूटानी के साथ राजधानी दिल्ली में थीं, जहां उन्होंने इस फिल्म के संबंध में मीडिया के साथ ढेर सारी बातें कीं।
फिल्म 'रामरतन' की कहानी और इसमें काम करने के अनुभवों के बारे में पूछने पर डेजी ने कहा, "इस फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर गुजराती होने के कारण फिल्म में काम करने में काफी मजा आया। हम यह फिल्म परिवार के साथ देख सकते हैं। हालांकि इस फिल्म में मेरा किरदार काफी बोल्ड है, पर वह फिल्म की मांग थी । डेज़ी ने बताया कि यह फिल्म एक बिगड़ैल पति की है, जो खुद को सुधार नहीं पा रहा है। इससे मेरा किरदार कुछ ऐसा मायाजाल रचता है, जिसमें पति फंस जाता है। बाद में वह सुधर जाता है। इस फिल्म में मेरे अपोजिट ऋषि भूटानी हैं, जबकि अन्य भूमिकाओं में महेश ठाकुर, सुधा चंद्रन, राजपाल यादव, सुमित वत्स, प्रशांत राजपूत, कंगना शर्मा और सतीश कौशिक भी हैं।"
उल्लेखनीय है कि 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्माण सब स्टार मूवीज के बैनर तले हुआ है। इसके निर्देशक गोविंदभाई, संजय पटेल, अश्विन पटेल और भरत कोडिया हैं। कौशिक पटेल और पंकज डोडिया सह निर्माता हैं। फिल्म की पटकथा प्रफुल्ल पटेल ने तैयार की है। संवाद अनवर शाह और संगी लखी लाहिती ने दिया है।

आमिर खान ख़ास तौर पर देखेंगे इत्तफ़ाक़ !

१६ साल पहले, फरहान अख्तर की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म दिल चाहता है में आमिर खान और सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना भी दोस्त तिकड़ी में शामिल थे।  इस फिल्म के बाद आमिर खान और अक्षय खन्ना ने किसी फिल्म में साथ अभिनय नहीं किया।  लेकिन, फिल्म के दौरान बनी इन दोनों के बीच की दोस्ती अभी तक बरकरार है।  इसका सबूत यह है कि आमिर खान ने अपनी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अक्षय खन्ना को भी बुलाया था।  स्क्रीनिंग के दौरान,  इन दोनों प्रतिभाशाली अभिनेताओं के बीच अच्छी बातचीत हुई। आमिर खान और अक्षय खन्ना ने ३ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म इत्तफ़ाक़ के ट्रेलर के बारे में भी बातचीत की।  इस बातचीत में आमिर खान ने इत्तफ़ाक़ के ट्रेलर को बढ़िया बताते हुए कहा कि वह इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।  ऐसे में जब यह फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार हैं, अक्षय खन्ना ने फिल्म के निर्मातों से आमिर खान के लिए इत्तफ़ाक़ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने के लिए कहा।  इस स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी खुद अक्षय खन्ना करेंगे।  देखें आमिर खान क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं इत्तफाक़ देखने के बाद ! 

दुबई में यहाँ हो रहा है रजनीकांत की फिल्म २.० का म्यूजिक लांच और प्रेस मीट