Wednesday 15 November 2017

सलमान खान और कटरीना कैफ करेंगे स्वाग

पूरे   पांच बाद, सलमान खान और कैटरीना कैफ एक रोमांटिक गीत में डांस करते नज़र आयेंगे। पिछली बार, २०१२ में रिलीज़ फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने लापता गीत में साथ नृत्य किया था। एक था टाइगर के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिर बन नहीं सकी। इसलिए, दोनों के बीच कोई रोमांस गीत संभव ही नहीं था। अब एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म टाइगर जिंदा है में जब यह दोनों साथ आ रहे हैं तो उन पर एक रोमांटिक गीत का होना लाजिमी है। इस फिल्म के एक तेज़ रफ़्तार और धुन वाले रोमांटिक गीत स्वाग से करेंगे सबका स्वागत गीत में यह दोनों एक दूसरे के रोमांस में डूबे नज़र आयेंगे। इस गीत को विशाल-शेखर ने संगीतबद्ध किया है। एक सौ डांसरों के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है। यह गीत ग्रीस, फ्रांस, त्रिनिदाद और टोबागो के डांसर द्वारा किया गया बैले, हिप-हॉप और अफ्रीकी डांस का मिश्रण है। यह गीत ग्रीस के समुद्र तट पर फिल्माया गया है। अली अब्बास ज़फर निर्देशित टाइगर ज़िंदा है २२  दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

अभी 'गिल, नहीं बनेंगे अजय देवगन

लगता है दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म गोलमाल अगेन की २०० करोडिया सफलता के बाद अजय देवगन की प्राथमिकताएं बदल गई हैं।  वह गंभीर किस्म की फिल्मों पर कॉमेडी को  प्राथमिकता देना चाहते हैं। अजय को गोलमाल अगेन की रिलीज़ के बाद जसवंत सिंह गिल के जीवन पर फिल्म करनी थी। जसवंत सिंह १९८९ में रानीगंज, पश्चिम बंगाल में हुई कोयला खदान दुर्घटना के दौरान एडिशनल चीफ माइनिंग इंजिनियर थे। उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए खदान में फंसे ६५ कोयला मज़दूरों को बाहर निकला था।  इसके लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति ने १९९१ में सर्वोतम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया था। अजय देवगन परदे पर इन्ही जसवंत सिंह गिल का किरदार करने वाले थे। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म रुस्तम के डायरेक्टर टीनू सुरेश वर्मा करने वाले थे। लेकिन, लगता है कि अजय देवगन की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। अब वह, फिलहाल टीनू के साथ फिल्म नहीं करने जा रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से काम करने का फैसला किया गया है। अब कोई नया निर्देशक फिल्म डायरेक्ट करेगा। इस बीच अजय देवगन ने इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल साइन कर ली है। टोटल धमाल की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। इससे ऐसा लगता है कि अजय देवगन अपना ध्यान कॉमेडी पर ही लगाना चाहते हैं, जिसमे वह ज़्यादा सफल रहते हैं । वह वैसे भी एक सीरियस फिल्म रेड की शूटिंग कर रहे हैं. जो लखनऊ में इनकम टैक्स द्वारा डाले गए एक छापे पर है। भविष्य बताएगा कि अजय देवगन गिल बनेंगे या नहीं। 

हाथियों के लिए जंगली बने विद्युत् जामवाल

बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत् जामवाल की आगामी फिल्म जंगली में उनका किरदार अश्वथ जब मुंबई से वापस अपने नगर केरल जाता है तो उसे हाथियों का शिकार करने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह का सामना करना पड़ता है। अश्वथ के पिता हाथियों की हत्या पर रोक लगाने का आन्दोलन करने वाले संगठन के सक्रिय सदस्य हैं।  जंगली पिक्चरस इस एक्शन एडवेंचर फिल्म को अगले साल दशहरा पर रिलीज़ करने जा रहा है।  फिलहाल, अक्टूबर से जंगली की शूटिंग केरल में बड़ी तेज़ी से शुरू हो चुकी है।  इस फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के डायरेक्टर चक रसेल कर रहे हैं।  चक रसेल निर्देशित फिल्मों में द मास्क, अ नाईटमेयर ऑफ़ एल्म स्ट्रीट, द स्कॉर्पियन किंग और आई एम रैथ उल्लेखनीय हैं।  जंगली पिक्चर्स की एक अन्य फिल्म १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर राज़ी ११ मई २०१८ को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है।    

गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होगी पैडमैन और तमिल नव वर्ष पर २.०

पहले लइका प्रोडक्शंस ने ऐलान किया कि रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन अभिनीत शंकर की रोबोट चिट्टी पर केंद्रित फिल्म २.० अब अगले साल १३ अप्रैल को तमिल नववर्ष के दौरान रिलीज़ होगी।  इससे पहले, अक्टूबर में ही, अक्षय कुमार पैडमैन की रिलीज़ २६ जनवरी २०१८ को करने का पोस्टर जारी कर दिया था।  इसके बावजूद लइका प्रोडक्शन ने २.० के २५ जनवरी को ही रिलीज़ करने  पर अड़ा रहा।  लेकिन, फिल्म के विशेष दृश्य प्रभाव वाले दृश्यों को तैयार करते समय यह एहसास हो गया कि अभी काफी काम होना बाकी है।  ज़ल्दबाज़ी में परिणाम ख़राब हो सकते हैं।  इसलिए, २.० को १३ अप्रैल को ही रिलीज़ करना ठीक समझा गया।  अब फिल्म की ऑडियो रिलीज़ २२ नवंबर को रद्द कर दिया गया है।  दिसंबर में ट्रेलर की होने वाली लॉन्चिंग की नई तारीख बाद में बताई जाएगी। दक्षिण के वितरकों-प्रदर्शकों के लिए यह समय बढ़िया रहता है।  उत्तर में भी फिल्म को १३ अप्रैल को रिलीज़ करना ठीक समझा गया, क्योंकि फिल्म में अक्षय कुमार के कारण आम हिंदी दर्शकों के लिए आकर्षण था।  दक्षिण में दूसरी फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों को दो हफ्ते बाद रिलीज़ करना तय किया है।  अब महेश बाबू की तेलुगु फिल्म भारत अने नेनु और अल्लू अर्जुन की ना पेरू सूर्य २७ अप्रैल को रिलीज़ होंगी।  रजनीकांत की फिल्मों का अमेरिका में बड़ा बाजार है।  वहां २.० को सुपरहीरो फिल्म एक्स-मेन सीरीज की ११वी फिल्म द न्यू म्यूटेंट्स १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  अमेरिका में इस भारतीय फिल्म २.० को ३डी में ही रिलीज़  किया जाना था।  लेकिन, द न्यू म्यूटेंट्स ने अमेरिका के ज़्यादातर ३डी पर्दों पर कब्ज़ा कर लिया है।  यहाँ बताते चलें कि ४०० करोड़ की २.० के वीएफएक्स दुनिया के १० देशों में तैयार किये जा रहे हैं। यह अक्षय कुमार के प्रशंसक  दर्शकों के लिए अच्छी खबर है कि  अब एक साल के अंतराल के बाद उनका पसंदीदा अभिनेता गणतंत्र दिवस वीकेंड में उनका मनोरंजन करने आएगा।  अक्षय कुमार की पिछली फिल्म एयरलिफ्ट २२ जनवरी २०१७ को रिलीज़ हुई थी।  इस साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर शाहरुख़ खान की फिल्म रईस और हृथिक रोशन की फिल्म काबिल रिलीज़ हुई थी।  

Tuesday 14 November 2017

बाल दिवस पर अपने बच्चों के साथ हृथिक रोशन और सुज़ैन खान


हर्षवर्धन कपूर के साथ मोटवाने की फिल्म

मिर्ज़्या (२०१५) से फिल्म डेब्यू करने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की दूसरी फिल्म अब अगले साल २५ मई को रिलीज़ होगी।  मिर्ज़्या बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।  इसलिए, हर्षवर्धन की उम्मीदें विक्रमादित्य मोटवाने की इस फिल्म पर टिकी हुई है।  पहले इस फिल्म का नाम भावेश जोशी रखा गया था।  लेकिन, अब इसका टाइटल बदले जाने की खबर है।  यह फिल्म एक युवक की है, जिसको अपने बदले की तलाश है।  इस तलाश में उसे मालूम होता है कि उसकी किस्मत में कुछ बड़ी चीज़ लिखी है।  इस फिल्म में प्यार-मोहब्बत है, दोस्ती है, क्रोध भी है और शौर्य भी है।  इस फिल्म के एक्शन प्रचंड है।  पंजा युद्ध इन एक्शन की खासियत होगी। यह स्टंट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैं।  मोटवाने बताते हैं, "फिल्म के एक्शन कलेजा मुंह में ला देने वाले हैं।" इस फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हुई है।  हर्षवर्धन ओलंपिक्स में शूटिंग के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा का किरदार भी करेंगे।  

नहीं रही आर पार की श्यामा

ज़बक मे महिपाल के साथ श्यामा 
गुजरे जमाने की अभिनेत्री श्यामा का देहांत हो गया।  वह ८२ साल की थी।  खुर्शीद अख्तर का श्यामा बनने का सफर जीनत, परवाना, बीते दिन, जलसा, गृहस्थी, आदि फिल्मों में छोटी, कमोबेश उपेक्षित भूमिकाओं से गुजरता है।  उस समय की बड़ी अभिनेत्री खुर्शीद की तरह फिल्म अभिनेत्री बनने का सपना आँखों में संजोये नन्ही खुर्शीद को क़व्वाली में क़व्वालों के झुण्ड में से एक बन कर पहला कदम रखा।  काफी दुबली थी, इसलिए बड़ी भूमिकाओं के उपयुक्त नहीं समझी जा रही थी।  उन्होंने कनीज़ में श्याम और बीते दिन में मोतीलाल की छोटी बहन का रोल किया।  तराना में उनकी भूमिका थोड़ी बड़ी थी।  हमलोग में बलराज साहनी की गर्ल फ्रेंड बनी थी।   विजय भट्ट ने उन्हें श्यामा नाम दिया।  आई एस जौहर ने फिल्मिस्तान की फिल्म श्रीमतीजी के टाइटल रोल में श्यामा  को लेकर चौंका दिया।  फिल्म की मॉडर्न लड़की इंदिरा के किरदार में श्यामा ने सिक्का जमा दिया।  इसके बाद बिमल रॉय की फिल्म माँ और शर्त फिल्म ने उनकी अभिनय का डंका बजा दिया।  चन्दन, शारदा, मिर्ज़ा साहिबां, आर पार, आदि फिल्मों ने उन्हें टॉप की अभिनेत्री बना दिया।  शारदा फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।  लाहौर पंजाब पाकिस्तान में ७ जून १९३५ को जन्मी शयामा ने सिनेमेटोग्राफर फली मिस्त्री से विवाह किया। उनके दो बेटे और एक बेटी है। श्यामा ने लगभग १७५ फिल्मों में अभिनय किया।  उनकी श्रेष्ठ फिल्मों में आर पार, बरसात की रात, तराना, ज़बक, सावन भादो, दिल दिया दर्द लिया, आदि थी।  उन्हें श्रद्धांजलि।