मिर्ज़्या (२०१५) से फिल्म डेब्यू करने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की दूसरी फिल्म अब अगले साल २५ मई को रिलीज़ होगी। मिर्ज़्या बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इसलिए, हर्षवर्धन की उम्मीदें विक्रमादित्य मोटवाने की इस फिल्म पर टिकी हुई है। पहले इस फिल्म का नाम भावेश जोशी रखा गया था। लेकिन, अब इसका टाइटल बदले जाने की खबर है। यह फिल्म एक युवक की है, जिसको अपने बदले की तलाश है। इस तलाश में उसे मालूम होता है कि उसकी किस्मत में कुछ बड़ी चीज़ लिखी है। इस फिल्म में प्यार-मोहब्बत है, दोस्ती है, क्रोध भी है और शौर्य भी है। इस फिल्म के एक्शन प्रचंड है। पंजा युद्ध इन एक्शन की खासियत होगी। यह स्टंट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैं। मोटवाने बताते हैं, "फिल्म के एक्शन कलेजा मुंह में ला देने वाले हैं।" इस फिल्म की तमाम शूटिंग मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हुई है। हर्षवर्धन ओलंपिक्स में शूटिंग के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा का किरदार भी करेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 14 November 2017
हर्षवर्धन कपूर के साथ मोटवाने की फिल्म
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment