Wednesday, 15 November 2017

अभी 'गिल, नहीं बनेंगे अजय देवगन

लगता है दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म गोलमाल अगेन की २०० करोडिया सफलता के बाद अजय देवगन की प्राथमिकताएं बदल गई हैं।  वह गंभीर किस्म की फिल्मों पर कॉमेडी को  प्राथमिकता देना चाहते हैं। अजय को गोलमाल अगेन की रिलीज़ के बाद जसवंत सिंह गिल के जीवन पर फिल्म करनी थी। जसवंत सिंह १९८९ में रानीगंज, पश्चिम बंगाल में हुई कोयला खदान दुर्घटना के दौरान एडिशनल चीफ माइनिंग इंजिनियर थे। उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए खदान में फंसे ६५ कोयला मज़दूरों को बाहर निकला था।  इसके लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति ने १९९१ में सर्वोतम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया था। अजय देवगन परदे पर इन्ही जसवंत सिंह गिल का किरदार करने वाले थे। इस फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म रुस्तम के डायरेक्टर टीनू सुरेश वर्मा करने वाले थे। लेकिन, लगता है कि अजय देवगन की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। अब वह, फिलहाल टीनू के साथ फिल्म नहीं करने जा रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से काम करने का फैसला किया गया है। अब कोई नया निर्देशक फिल्म डायरेक्ट करेगा। इस बीच अजय देवगन ने इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल साइन कर ली है। टोटल धमाल की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी। इससे ऐसा लगता है कि अजय देवगन अपना ध्यान कॉमेडी पर ही लगाना चाहते हैं, जिसमे वह ज़्यादा सफल रहते हैं । वह वैसे भी एक सीरियस फिल्म रेड की शूटिंग कर रहे हैं. जो लखनऊ में इनकम टैक्स द्वारा डाले गए एक छापे पर है। भविष्य बताएगा कि अजय देवगन गिल बनेंगे या नहीं। 

No comments: