Friday 15 December 2017

रघु राम और नताली डि लुसिओ का आँखों ही आँखों में

इनकी दुनिया इस से ज्यादा क्या अलग होगी की वह एक देसी सख्त मुंडा जिसे अपनी अलग सोच और बेहतरीन रियलिटी शोज बनाने के लिए जाना जाता है। दूसरी तरफ यह एक प्यारी सी कैनेडियन ओपेरा सिंगर जिसे हिंदी, मराठी, तमिल और गुजराती भाषा में गीत गाने में महारत हासिल है। मगर जब ऐसी दो बिलकुल अलग दुनिया के लोग मिलते हैं तो क्या होगा ?  शहद से भी मीठा म्यूजिक और क्या !  रोडीज़ के पूर्व होस्ट रघु राम और बॉलीवुड की सोप्रनो नेटली डी लुसिओ ने मिल के यह गाना आँखों ही आँखों में बनाया है, जो बहुत ख़ूबसूरती से दो अलग आवाज़ों को मिक्स करता है। यह रोमांटिक गाना अपनी सादगी के कारण इतना खूबसूरत लगता है। इस गीत को चिरंतन भट्ट ने कंपोज़ किया है। इसका म्यूजिक वीडियो आज कल के फिल्मी स्टाइल वाले वीडियोज से बिलकुल अलग है। यह वीडियो दोनों गायकों के बीच की केमिस्ट्री के कारण बार बार देखे जाने योग्य बन जाता है। 

शिल्पा शेट्टी करेंगी लांच रसोई का गेमिंग ऍप

भारतीय फिल्म उद्योग में शिल्पा शेट्टी ​कुंद्रा एकमात्र नाम है, जो मनोरंजन के सभी संभव माध्यमों में ​से ​सफलतापूर्वक आगे ​बढ़ी हैं।​ अभिनेत्री उद्यमी शिल्पा शेट्टी जल्द ही "टेस्ट प्लेयर"​ गेमिंग ऐप लॉन्च करेंगी  इस गेम में पाक कौशल और उन्हें बर्तन में पकाने और जितनी जल्दी हो सके ग्राहकों को देने से अंक अर्जित किये जा सकेंगे। स्वस्थ रहो मस्त रहो कहावत से प्रेरित यह अभिनेत्री यूट्यूब पर कुकिंग चैनल चलाती है और  ​इंस्टाग्राम हैंडल "संडे बिंग" में पोस्ट करती है। इस पर भोजन के प्रति उत्साही, फिटनेस फ्रिक और प्रशंसकों को उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से चिपके हुए रहते है।शिल्पा​ कहती हैं, "यह खेल आपके पाक कौशल का परीक्षण करता है।  खिलाड़ियों को खाना बनाना और ग्राहकों की देखभाल करना है। व्यंजनों को सजा कर और जितनी जल्दी हो सके उन्हें सर्व कर खिलाड़ियों को अंक कमाने होते हैं।" गेमिंग ऐप का एक प्रारंभिक संस्करण ​इस महीने आधिकारिक लॉन्च ​के बाद एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। 

मसला पहनावे का नहीं, मानसिकता का होता है: प्राची तेहलान

दुनिया ने भले ही बहुत तरक्की कर ली हो, पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी मानसिकता अभी तक स्टोन ऐज में ही फँसी पड़ी है । ऐसी दकियानूस मानसिकता का सबसे पहला और बेहद आसान निशाना बन जाते हैं एक्टर्स । इसी के चलते स्लट-शेमिंग जैसी आफत का इनको आये दिन सामना करना पड़ता है । दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा, सना शेख, ईशा गुप्ता जैसी बहुत एक्ट्रेसेस ने अपने पहनावे पर बुरी चर्चा का डटकर मुकाबला किया है । 
अपने शो इक्यावन में प्राची तेहलान टॉमबॉयकी भूमिका निभा रही हैं । उन्होंने एक मंच के माध्यम से अपना नजरिया पेश करते हुए यह कहा कि किसी के पहने हुए कपड़ों पर अपनी राय देना मुझे हमेशा से ही काफी परेशान करती आई है । अपने ही शो में सुशील की भूमिका निभाते समय मुझे यह महसूस हुआ था कि इस तरह के बुरे और अप्रिय टिप्पणियों का एक लड़की के मन पर क्या असर हो सकता है । किसी का भी हक़ नहीं बनताकि वह दूसरों के पहनावे पर धावा बोलें। 
प्राची बहुत ही शुक्रगुज़ार हैं कि उन्हें कभी इस तरह के बुरे तजुर्बे से नहीं गुज़ारना पड़ा। जिस दिन में पैदा हुई (३ अक्टूबर १९९३) तब से लेकर आज तक मुझे कभी भी ऐसे गुस्सा दिलानेवाले चरित्रों का सामना करना नहीं पड़ा। मैंने चाहे जोभी फ़ैसला लिया हो, मेरे माता-पिता ने मुझे पूरी तरह से सपोर्ट किया। पहले मैं स्पोर्ट्स में थी और फिर एक्टिंग शुरू की। हर कदम पर मुझे मेरे अपनों का पूरा सहारा मिला। शायद यही वह है कि आज मैं अपनेसारे डिसिशन्स साहस से खुद ले पाती हूँ। आखिरकार बात यही है कि अगर आपके अपने लोगों को आपके कुछ कहने, करने या पहनने से कोई दिक्कत नहीं है, तो औरों की राय कोई माईने नहीं रखता।' 
पद्मावती के हीरो रणवीर सिंह के फिल्म में पहने हुए पोशाक को लेकर जब चर्चा हुई तो प्राची ने कहा कि फिल्म जगत में मर्दों को भी बेहुदा टिप्पणियों से नहीं बख्शा जाता । इसी से यह बात साफ़ होकर सामने आती है कि मुद्दा महज़ लड़का या लड़की या उनके पहनावे का नहीं है। दरअसल यह उससे भी बढ़कर लोगों के मनों में गढ़ी हुई दूसरो को बेवजह जज करने की बुरी आदत है।  
खैर, हमारे पसंदीदा एक्ट्रेसेस का भी कुछ ऐसा ही रवैय्या रहा है । चाहे वह दीपिका, प्रियंका या ईशा गुप्ता रहीं हों। इन सभी ने या तो बिना रियेक्ट किए शांत रहकर या फिर ज़बरदस्त अंदाज़ में मुँहतोड़ जवाब देकर इनका सामना किया है। 

आज की दौर में, सेलिब्रिटी हमारे समाज के आदर्श माने जाते हैं। लिहाज़ा वह आम जनता के सामने सही मिसालें रखें, यह उनकी ज़िम्मेदारी बन कर रह जाती है। यह देखकर अच्छा लगता है कि यह लोग अपने बारे मेंकॉन्फिडेंट महसूस करते हैं।

एक दीवाना था में शरण्या और व्योम की शादी के कुछ दिलचस्प लम्हे






विजक्राफ्ट प्रोडक्शन का ब्रॉडवे स्टाइल म्यूजिकल शो 'बल्ले बल्ले'













शुरू करेंगी आथिया शेट्टी क्लोथिंग लाइन

धीरे धीरे ही सही, आथिया शेट्टी ने  खुद को फैशन की दुनिया में स्थापित करना शुरू कर दिया है।  यही कारण है कि एक लोकप्रिय फैशन लेबल ​ने अथिया को अपनी नई क्लोथिंग लाइन जारी करने के लिए अप्रोच किया है ​। अपनी पहली फिल्म हीरो के बाद से यह खूबसूरत अभिनेत्री अपने फैशन विकल्पों के लिए खबर में आती रही है।  जाहिरा तौर पर आथिया ने दिलचस्प सेक्विनकोल्ड शोल्डर टॉप्स,  स्ट्रिप्स और इंडो-वेस्टर्न  कपड़ों का मिश्रण में हमेशा अलग लुक दिखाया है। जब भी वे रेड कारपेट उतरती है, उनका ड्रेसिंग सेंस गजब का होता है। इसलिए, कोई आश्चर्य नहीं, अगर कॉलेज के युवाओं के बीच अथिया की क्लोथिंग लाइन पसंद की जानी लगे । ​सूत्र बताते है, "लेबल का मानना है कि  अथिया ​को ​अपने फैशन की समझ के लिए जाना जाता है।" ब्रांड के साथ मीटिंग के बाद आथिया शेट्टी ने भी अपनी रचनात्मक जानकारी साझा की। अथिया एक नया उद्यम शुरू करने को लेकर  काफी उत्साहित है और इस पहल का हिस्सा बनने से खुश है।

सूरमा दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी की प्रेरणा

विक्रमजीत, अंगद बेदी, दिलजीत दोसांझ, संदीप सिंह 
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी और पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांज इन दिनों भारतीय हॉकी टीम के भूतपूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म सूरमा की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग पंजाब के एक छोटे से गाँव शाहबाद में की जा रही हैं। संदीप सिंह के जीवन और संघर्ष पर आधारित है, सूरमा में संदीप सिंह के किरदार को दिलजीत सिंह संदीप के बड़े भाई बिक्रमजीत सिंह के किरदार अंगद बेदी कर रहे हैं। अपनी भूमिका को स्वाभाविकता के निकट बनाये रखने के लिए दोनों अभिनेताओं ने संदीप सिंह और उनके भाई बिक्रमजीत सिंह की जीवन शैली को निकट से देख कर  सही ढंग से समझने की कोशिश की ताकि पर्दे पर सही भाव लाए जा सके। अंगद और दिलजीत सेट पर संदीप और बिक्रमजीत के साथ अक्सर हॉकी का अभ्यास करते देखे जाते थे सूरमा को अगले साल जून में रिलीज़ किया जाना है। फिल्म में तापसी पन्नू हॉकी खिलाड़ी हरप्रीत का किरदार कर रही हैं।