Thursday 25 January 2018

अब अनिल कपूर के साथ जूही चावला

१९९४ में, फिल्म निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म १९४२ अ लव स्टोरी रिलीज़ हुई थी।  अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला की भूमिका वाली इस रोमांटिक फिल्म को बॉक्स उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी इस फिल्म के राहुल देव बर्मन की धुनों से सजे गीतों को। अब २५ साल बाद, विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी इस फिल्म के हिट गीत एक लड़की को देखा के मुखड़े पर टाइटल बना कर फिल्म का निर्माण शुरू कर दिया है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सहयोग से राजकुमार हिरानी फिल्म्स के साथ निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ उनकी बेटी सोनम कपूर और भतीजे अर्जुन कपूर को भी लिया गया है। फिल्म में ११ साल बाद, अनिल कपूर और जूही चावला की जोड़ी बन रही हैं। इन दोनों ने एक साथ कोई ९ फ़िल्में की हैं। इस बारे में, अनिल कपूर ने ट्वीट कर कहा, “विश्वास नहीं हो रहा....११ साल हो गए हैं। आप अविश्वसनीय एक्टर हो। मुझे आपके साथ शूटिंग का बेसब्री से इंतज़ार है।एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में सोनम कपूर की जोड़ी राजकुमार राव के साथ बन रही है। इस फ़िल्म का निर्देशन शेली चोपड़ा धर कर रही हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। आजकल इस फिल्म की शूटिंग पटियाला में हो रही है। एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा १२ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। जहाँ तक इस फिल्म के कलाकारों के व्यस्त होने का सवाल है, सोनम कपूर और अनिल कपूर आजकल काफी व्यस्त हैं। सोनम कपूर की अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन ९ फरवरी को रिलीज़ होगी। इसके बाद उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ होनी है। अनिल कपूर की भी दो फ़िल्में फन्ने खान इस साल ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में वह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिर नज़र आयेंगे। इसी दिन उनकी एक अन्य फिल्म सलमान खान की रेस ३ भी रिलीज़ हो रही है। 



ऐय्यारी में एक गोपनीय मिशन में है पूजा चोपड़ा

एक्शन अवतार में पूजा चोपड़ा 
२००८ में, मधुर भंडारकर की फैशन इंडस्ट्री पर फिल्म फैशन में खुद के किरदार में स्पेशल अपीयरेंस करने वाली पूजा चोपड़ा ने मधुर भंडारकर की ही दूसरी फिल्म हीरोइन में भी स्पेशल अपीयरेंस किया था। उन्हें पहला बड़ा मौका मिला, २०१३ में वह विद्युत् जामवाल की एक्शन फिल्म कमांडो अ वन मैन आर्मी में। इसके बाद, वह २०१६  में जिमी शेरगिल और अरबाज़ खान के साथ फिल्म ये तो टू मच हो गया में नज़र आई। इन दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार रोमांटिक थे। लेकिन, अब ९ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही नीरज गुप्ता की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ऐय्यारी में एकदम अलग भूमिका कर रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेई, कलि प्रसाद मुख़र्जी, नसीरुद्दीन शाह, आदिल हुसैन, कुमुद मिश्र, अनुपम खेर, विक्रम गोखले और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे सशक्त अभिनेताओं के पुरुष किरदारों की भीड़ में पूजा चोपड़ा और राकुल प्रीत सिंह के ही दो महिला किरदार हैं। राकुल प्रीत सिंह ऐय्यारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांटिक एंगल है।  इस लिहाज़ से पूजा चोपड़ा की भूमिका बिलकुल अलग और पुरुष चरित्रों के बीच भी सशक्त है। वह फिल्म में कैप्टेन माया सेमवाल की भूमिका कर रही हैं। फिल्म में उनके किरदार को एक गोपनीय और खतरनाक मिशन में भेजा जाता है। इस अभियान में वह चार सैनिकों का नेतृत्व कर रही हैं। आज जब कि महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपना दबदबा बना पाने में कामयाब हो रही हैं, ऐय्यारी की पूजा की भूमिका इस स्थिति को  व्यक्त करती है। अपनी भूमिका को लेकर पूजा कहती हैं, “फिल्म में मेरा कैप्टेन माया सेमवाल का किरदार एक दृढ निश्चयी सैन्य अधिकारी हैं, जो चार आदमियों के साथ एक कठिन मिशन में हैं। मैं नीरज सर की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा।"  

सारा अली खान को मिला बॉलीवुड के ग्रीक गॉड का साथ - पढ़ने के लिए क्लिक कीजिये  

सारा अली खान को मिला बॉलीवुड के ग्रीक गॉड का साथ

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को बॉलीवुड के ग्रीक गॉड हृथिक रोशन का साथ मिल गया है। हालाँकि, सारा अली खान की पहली फिल्म करण मल्होत्रा के निर्देशन में हृथिक रोशन के साथ ही बनने वाली थी। लेकिन, यह फिल्म ऐलान से आगे नहीं बढ़ सकी । इसके बाद सारा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ साइन कर ली । केदारनाथ दिसंबर में रिलीज़ होने वाली है।  इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर हैं। इसी बीच खबर आई थी कि सारा अली खान हॉलीवुड की फिल्म फाल्ट इन आवर स्टार के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर के साथ काम करने वाली थी । लेकिन, कुछ शर्तों के कारण उन्होंने यह फिल्म करने से इनकार कर दिया । अब खबर है कि आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में हृथिक रोशन के साथ कर सकती हैं । हालाँकि, कुछ समय पहले, सारा के आशुतोष की फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ अभिनय करने की खबर भी थी । लेकिन, अभी तक कुछ साफ़ नहीं हुआ है । जहाँ तक हृथिक रोशन के साथ फिल्म करने का सवाल है, हृथिक रोशन सारा के साथ जोड़ी बनाने के बड़े इच्छुक हैं । हृथिक रोशन ने सारा के पिता सैफ अली खान के साथ २००२ में अर्जुन सबलोक की फिल्म न तुम जानो न हम में एक ही लड़की एषा देओल के साथ प्रेम करने वाले युवकों का किरदार किया था. सारा अली अभी २४ की है, जबकि हृथिक रोशन, इसी साल १० जनवरी को ४४ के हो चुके हैं । साफ़ तौर पर हृथिक रोशन और सारा अली खान की उम्र के बीच २० साल का फर्क है । लेकिन, बॉलीवुड के तमाम खान अभिनेता खुद से १८-२० साल छोटी कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, आदि के साथ नायक बन चुके हैं । तब हृथिक रोशन की उम्र पर सवाल क्यों उठाना ? हृथिक रोशन, अपनी पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बायोपिक सुपर ३० में लेना चाहते हैं । इस सन्दर्भ में वह फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल से भी बातचीत कर रहे हैं । परिपक्व अभिनेताओं का सारा में दिलचस्पी उनके करियर के लिहाज़ से बढ़िया । क्योंकि इस प्रकार से उन्हें बड़ी फिल्मों की नायिका बनने में आसानी होगी । अब यह तो भविष्य बताएगा कि क्या तीसरी बार सारा अली खान और हृथिक रोशन की जोड़ी बनेगी ?


आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म में रणवीर सिंह

बेफ़िक्रे 
रणवीर सिंह के सितारे बुलंद लगते हैं। उनकी एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार नहीं कर पाती तो अगली फिल्म उन्हें फिर स्थापित कर देती है। मसलन, २०१५ में दिल धड़कने दो का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बढ़िया नहीं था, लेकिन, बाजीराव मस्तानी ने उनके झंडे गाड़ दिए।  बाजीराव मस्तानी की सफलता के बाद, २०१७ में रणवीर सिंह की सोलो हीरो फिल्म बेफिक्रे बुरी तरह से पिटी। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा थे। लेकिन अब फिल्म पद्मावत उनका करियर फिर ठोस कर रही है। उन्हें गली बॉय में, जोया अख्तर ने आलिया भट्ट के साथ एक रैपर की भूमिका के लिए साइन किया है। अब खबर यह है कि बेफिक्रे की असफलता के बावजूद आदित्य चोपड़ा का रणवीर सिंह की स्टार पॉवर से विश्वास ख़त्म नहीं हुआ है। एक बातचीत में उन्होंने रणवीर सिंह को ऊर्जा, प्रतिभा और बुद्धिमत्ता के लिहाज़ से शाहरुख़ खान के समकक्ष बताया था। सभी जानते हैं कि आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी बड़ी फ़िल्में बनाई हैं। खबर है कि आदित्य चोपड़ा का अगला प्रोजेक्ट रणवीर सिंह पर ही केन्द्रित होगा। लेकिन, रणवीर सिंह की व्यस्तताओं को देखते हुए आदित्य की यह फिल्म २०१८ में शुरू नहीं हो पायेगी। बल्कि इस फिल्म की शूटिंग २०१९ में ही किसी समय होगी। 

परमाणु निर्माताओं से नाराज़ हैं जॉन अब्राहम

क्या करें जॉन अब्राहम ? बतौर अभिनेता उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका नहीं मचा रही।  पिछली रिलीज़ फ़ोर्स २, दिशूम और रॉकी हैण्डसम बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी।  उनकी पिछली सफल फिल्म वेलकम बेक २०१५ में रिलीज़ हुई थी। २०१७ में तो जॉन अब्राहम की एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी थी। परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण को ८ दिसम्बर को रिलीज़ होना था। लेकिन, फिल्म की दूसरी निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा ने इस फिल्म को १ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के बॉक्स ऑफिस पर कथित दबदबे से बचाने के लिए ८ दिसम्बर की रिलीज़ न करने का फैसला लिया। अब यह बात दीगर है कि पद्मावत १ दिसम्बर को रिलीज़ नहीं हो सकी। फिल्म की, जॉन अब्राहम की सह निर्माता क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा ने परमाणु की तारीख़ २३ फरवरी कर दी। क्रिअर्ज की एक दूसरी फिल्म अनुष्का शर्मा के साथ परी ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही थी। पद्मावत की रिलीज़ डेट में बदलाव के बाद, फिल्म इंडस्ट्री में जैसे भूचाल आ गया। एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें बदली जाने की खबरें आने लगी। इस बदलाव के चक्कर में परी, ऐयारी और सोनू के टीटू की स्वीटी के त्रिकोण में फंस गई।  अक्षय कुमार के द्वारा पैडमैन की तारीख़ ९ फरवरी करने पर प्रेरणा ने परी की रिलीज़ ९ फरवरी के बजाय सीधे २ मार्च कर दी। अब इससे हुआ क्या कि एक ही निर्माता क्रिअर्ज की परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और परी २३ फरवरी और २ मार्च के दो लगातार हफ्ते में आ गई। परमाणु की रिलीज़ की तारीखों में एक के बाद एक इतने बदलाव से जॉन अब्राहम परेशान हो गए। पहली बात तो यह है कि वह कतई नहीं चाहते थे कि परमाणु की रिलीज़ की मूल तारीख़ ८ दिसम्बर में कोई बदलाव हो।  लेकिन, अब तो उनकी महत्वकांक्षी फिल्म को पिंगपोंग की गेंद बना दिया गया है। इसलिए, झल्लाए जॉन अब्राहम ने यह फैसला लिया है कि उनकी फिल्म परमाणु अब २ मार्च को ही रिलीज़ होगी, चाहे उनकी फिल्म का टकराव कोप्रोडूसर प्रेरणा अरोरा की फिल्म परी से ही क्यों न हो ? एक दिलचस्प बात यह कि पैडमैन और पद्मावत की तरह पारी और परमाणु में भी अंग्रेजी पहले तीन अक्षर सलमान है। 


करण जौहर के साथ रानी

करण जोहर के फिल्म डायरेक्टर करियर की शुरुआत रानी मुख़र्जी, काजोल और शाहरुख़ खान के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है से हुई थी। यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद करण जोहर स्टाइलिस्ट फिल्म डायरेक्टर के तौर पर स्थापित हो गए थे। कुछ कुछ होता है के बाद, रानी मुख़र्जी ने करण जोहर की दो कभी अलविदा न कहना और कल हो न हो में भी अभिनय किए।  इन दोनों की आखिरी फिल्म बॉम्बे टॉकीज (२०१३) थी। अब खबर है कि यह निर्देशक-अभिनेत्री जोड़ी पांच साल बाद फिर साथ आने जा रही है। लेकिन, यह साथ किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक रियलिटी शो में होगा। रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी २३ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। रानी मुख़र्जी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए करण जोहर और रोहित शेट्टी के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में जायेंगी। इस शो में वह अपनी फिल्म के बारे में बतायेंगी और करण जोहर उनसे सवाल जवाब करेंगे। संभव है कि ऎसी ही किसी बातचीत में करण जोहर मौका देख कर रानी मुख़र्जी के साथ अपनी किसी फिल्म का ऐलान भी कर दे। 

एक ही तारीख़ में तेज भाइयों की फ़िल्में

तेलुगु फिल्मों के तेज कजिनस की फिल्मों की चर्चा है। यह चर्चा ज्यादा गर्म इसलिए हैं कि इन दोनों एक्टर भाइयों की यह फिल्में एक ही  तारीख यानि ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। यह दोनों फ़िल्में अलग शैली की फ़िल्में हैं। वरुण तेज की फिल्म थोलीप्रेमा रोमांटिक फिल्म है। जबकि साईं धरम तेज की फिल्म इंटेलीजेंट एक्शन थ्रिलर फिल्म है। थोलिप्रेमा का निर्देशन नवोदित निर्देशक वेंकी अतलुरी कर रहे हैं, जबकि इंटेलीजेंट के डायरेक्टर वीवी विनायक अनुभवी फिल्म निर्देशक हैं। वह करीब डेढ़ दर्जन फ़िल्में निर्देशित कर चुके हैं। यहाँ, एक ख़ास बात और। वरुण तेज की फिल्म का थोलिप्रेमा टाइटल उनके चाचा पवन कल्याण की १९९९ में रिलीज़ म्यूजिकल हिट वाला ही है।  यह फिल्म पवन कल्याण के फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। हालाँकि, १९९९ और २०१८ की थोलिप्रेमा फिल्मों में ज़मीन आसमान का अंतर है। फिल्म परिवार के दो तेज भाइयों की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होना, थोड़ा अजीब लगने वाला है कि एक ही दिन दो फिल्मों का टकराव हो रहा है।  जिसमे दोनों का नुकसान हो सकता है। लेकिन, जहाँ तक इन दो भाइयों का सवाल है, इन्हें इस टकराव की कोई चिंता नहीं। क्योंकि, यह दोनों ही फ़िल्में भिन्न शैली की फ़िल्में हैं। इनके अपने दर्शक होते हैं। इन दोनों एक्टरों का भी अपना दर्शक वर्ग है। इसलिए, बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों का टकराव चांदी ज़रूर बरसा सकता है। बस देखने वाली बात केवल यह होगी कि तेलुगु दर्शक किस जोनर को प्राथमिकता देते हैं – एक्शन थ्रिलर को या रोमांस को ? उम्मीदें तो दोनों से ही हैं।