Friday 23 March 2018

१०२ नॉट आउट का पोस्टर

सुपर डांसर चैप्टर २ के फिनाले में वरुण धवन

वरुण धवन, जो इस समय अपनी अगली फिल्म के लिए अपनी कोस्टार अनुष्का शर्मा के साथ शूटिंग कर रहे हैं, वह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे बड़े किड्स रिएलिटी डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर २' के फिनाले एपिसोड का हिस्सा बनने के लिए केवल एक दिन के लिए वापस आएंगे। यह प्रसिद्ध एक्टर जज शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा, अनुराग बसु और गीता कपूर के साथ फिनाले में शामिल होंगे। तीस साल के यह एक्टर अपना डांसिंग और एक्टिंग कौशल प्रदर्शित करते दिखाई देंगे और शीर्ष ४ प्रतियोगियों रितिक दिवाकर, आकाश थापा, बिशाल शर्मा और वैष्णवी प्रजापति के साथ स्टेज साझा करेंगे। एक स्रोत ने बताया, “वरुण शो के फिनाले से एक दिन पहले ही शूटिंग करेंगे। वह 'अक्टूबर' थीम के ट्रैक पर परफॉर्म करेंगे, जिसके बाद इस फिल्म के पहले गाने 'ठहर जा' पर एक खास एक्ट के लिए शो के युवा प्रतियोगी भी उनके साथ शामिल होंगे। चूंकि इस आगामी फिल्म में दिखाए जाने वाले ज्यादातर गाने ट्रेडमार्क वरुण स्टाइल के फास्ट पेस्ड डांस नंबर्स की जगह रोमांटिक हैं, इसलिए यह एक्ट उनके नाचते कदमों की जगह उनकी एक्टिंग कला पर ज्यादा फोकस होगा। शीर्ष 4 प्रतियोगी वैष्णवी प्रजापति, रितिक दिवाकर, आकाश थापा और बिशाल शर्मा, जिन्हें फिनाले तक पहुंचने के लिए हफ्ते दर हफ्ते सबको प्रभावित किया है, वे इस एक्टर के हिट और प्रसिद्ध गानों पर परफॉर्म करेंगे। यह फिनाले एपिसोड शनिवार को रात 8 बजे लाइव किया जाएगा और वरुण धवन के हिस्से को इस प्रक्रिया में पहले से रिकॉर्ड कर लिया जाएगा और हमेशा ही तरह चैनल के पास कुछ मजेदार तत्व कतार में हैं, जो वरुण धवन को पूरी तरह से विस्मित कर देंगे। वरुण ने टिप्पणी की, “यह शो बच्चा पार्टी के साथ लाजवाब रूप से प्रसिद्ध और हिट है। मैं इस ग्रांड फिनाले और अक्टूबर हेतु मूड सेट करने के लिए एक दिन के लिए वापस आया हूं। इन शीर्ष 4 प्रतियोगियों आकाश थापा, बिशाल शर्मा, रितिक दिवाकर और वैष्णवी प्रजापति में से, कौन होगा भारत का अगला डांस का कल?’ रात 8 बजे सुपर डांसर चैप्टर 2 का सुपर फिनाले देखने और सोनी लिव डाउनलोड करके अपने पसंदीदा प्रतिस्पर्धी को लाइव वोट करने के लिए, देखते रहिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन। 


अक्षय कुमार ने लॉन्च किया 'नानक शाह फकीर' का ट्रेलर - क्लिक करें 

अक्षय कुमार ने लॉन्च किया 'नानक शाह फकीर' का ट्रेलर

इस साल, बैसाखी के त्यौहार गुरु नानक साहिब के जीवन और कार्यों पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म 'नानक शाह फकीर' रिलीज़ हो रही है । शहर में आयोजित एक ख़ास समारोह में अक्षय कुमार ने, ऑस्कर पुरस्कार विजेता रेसुल पोकुट्टी, फिल्म के निर्माता हरिंदर सिक्का और समर सिक्का और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्यों के साथ फिल्म के ट्रेलर का शुभारंभ किया और फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया। यह फिल्म गुरु नानक के 'एक ओकर' (एक ही भगवान है) का संदेश प्रचारित करती है . इस सन्देश पर अक्षय कुमार ने अपने विचार साझा किये . उन्होंने यह फिल्म बनाने के लिए फिल्म के निर्माताओं की सराहना की। यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म को कैनंस फिल्म महोत्सव, सिख फिल्म महोत्सव (टोरंटो) और सिखलेन्स फिल्म फेस्टिवल (कैलिफ़ोर्निया) जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मारोहों में सराहना की गई .  नानक शाह फकीर ने सिख धर्म के प्रतिष्ठित संस्थापक गुरु नानक देवजी की शिक्षाओं को सुंदर रूप से चित्रित किया गया है। यह फिल्म १३ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी . इस फिल्म को वायाकॉम १८ मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित किया जाएगा।  देखिये फिल्म का ट्रेलर- 


क्या डेडपूल २ को भी मिलेगी बड़ी सफलता ? - क्लिक करें 

क्या डेडपूल २ को भी मिलेगी बड़ी सफलता ?

एक्स-मेन सीरीज की  आठवीं फिल्म डेडपूल को बड़ी सफलता मिली थी।  फिल्म डेडपूल ८ फरवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी।  डेडपूल की कहानी वेड विल्सन की उस व्यक्ति की खोज से  शुरू होती थी, जिसने उसे म्युटेंट क्षमता तो दे है, परन्तु उसका शरीर काफी डरावना है।  बदले रूप वाला वेड विल्सन ही डेडपूल है।  टिम मिलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माण में ५८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  नतीजतन, फिल्म ने ७८३.१  मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया था।  इस करैक्टर की खासियत थी सेंस ऑफ़ हुमूर।  अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स ने  डेडपूल को क्या खूब किया था।  डेडपूल को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलेगी, इसका अंदाज़ा फिल्म के निर्माताओं को था।  इसीलिए, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही डेडपूल २ बनाये जाने का निर्णय ले लिया गया था।  डेडपूल २ में भी रयान रेनॉल्ड्स वेड विल्सन की भूमिका कर रहे हैं।  परन्तु, निर्देशक की कुर्सी पर टिम मिलर के बजाय डेविड लीच बैठे हुए हैं।  टिम को रयान रेनॉल्ड्स के साथ क्रिएटिव  डिफरेंस के कारण डेडपूल २ छोड़ने पड़ी।  डेडपूल २ की पटकथा रयान रेनॉल्ड्स के साथ पॉल वेर्निक्क और रेट रीस ने लिखी है।  फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बकरिन, जूलियन डेनिसों, ज़ज़ी बिट्ज़, टीजे मिलर, ब्रिआना हिल्डरब्रांड, जैक कैसी और स्टेफन कपीसिस अपनी डेडपूल वाली भूमिकाओं में ही हैं। यह फिल्म १८ मई को रिलीज़ होने जा रही है।  ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर।


फिल्म लुक के कवर पर हिना खान का सेक्सी अंदाज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 22 March 2018

फिल्म लुक के कवर पर हिना खान का सेक्सी अंदाज़

तैंतालीस साल की उर्मिला मातोंडकर का आइटम

ओनिर की फिल्म बस एक पल (२००६) में अनामिका की भूमिका करने के बाद, न जाने कब उर्मिला मातोंडकर आइटम सांग्स में सरक गई। उन्होंने, रामगोपाल वर्मा की फिल्म आग के लिए पहला  महबूबा महबूबा आइटम किया। न तो आइटम हिट हुआ, न फिल्म। इसके बाद, उर्मिला मातोंडकर फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम के समूह गान दीवानगी दीवानगी में थिरक रही थी। पिछली बार उर्मिला को अमोल गुप्ते की मराठी फिल्म हृदयनाथ में याना याना नंबर पर थिरकते देखा गया था। अब वह एक बार फिर आइटम गर्ल के किरदार में ही नज़र आ रही हैं। वह इरफ़ान खान और कृति कुल्हाड़ी की अभिनय देव निर्देशित ब्लैक कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल में एक गीत बेवफा ब्यूटी में आइटम सांग से अपनी वफ़ा निभाती नज़र आ रही हैं। फोर्टी प्लस की उम्र में उर्मिला मातोंडकर का यह जोश काबिले तारीफ है। देखिये आइटम सोंग फिल्म ब्लैक मेल।  

 संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के संबंधों की टूट की 'शिद्दत'....!  - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के संबंधों की टूट की 'शिद्दत'....!

बॉलीवुड में रोमांस और ब्रेकअप सरेआम है।  लम्बे समय तक  चला रोमांस, यकायक ख़त्म हो जाता है । दो अलग अलग रास्ते में चल पड़ते हैं, कभी एक राह पर चलने का वादा करने वाले. लेकिन, आम तौर पर, प्रोफेशनल और पर्सनल रिलेशन आड़े नहीं आते । मौका मिलने पर, पुराना रोमांस फिर परदे पर नज़र आने लगता है । अमिताभ बच्चन और रेखा भी ब्रेकअप के बाद सिलसिला में रियल लाइफ रोमांस दोहराने में नहीं हिचके । इस लिहाज़ से माधुरी दीक्षित और संजय दत्त रोमांस काफी कड़वाहटों के बाद ख़त्म हुआ लगता है । जिस दौरान, संजय दत्त अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल में बंद थे, पूरी फ्रिल्म इंडस्ट्री आर्थर रोड जेल के बाहर समर्थन में झंडिया लिए खडी थी । उस समय सिर्फ माधुरी दीक्षित नदारद थी । जबकि, इससे ठीक पहले संजय दत्त और माधुरी दीक्षित रोमांस पूरी इंडस्ट्री में गर्म था । माधुरी दीक्षित की इस बेवफाई ने संजय दत्त के मन में माधुरी के प्रति कड़वाहट भर दी । शायद, माधुरी दीक्षित को भी, इसका आभास था । इसीलिए, वह संजय दत्त के पास आने से गुरेज़ करने लगी । उन्होंने, उसके बाद संजय दत्त के साथ न तो कोई फिल्म साइन की और न ही बातचीत करने की कोई कोशिश की । खुद संजय दत्त ने भी अपने मुंह से माधुरी दीक्षित का ज़िक्र करना पसंद नहीं किया । यहाँ तक कि अपनी बायोपिक फिल्म संजू में भी अपनी तमाम प्रेमिकाओं की लिस्ट में माधुरी दीक्षित का किरदार हटवा दिया । माधुरी दीक्षित ने भी, फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से उनका जिक्र न करने की रिक्वेस्ट की । माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अलगाव की कड़वाहट की शिद्दत का अंदाजा इसी बात से लग़ा जा सकता है कि कुछ समय पहले तक संजय दत्त, श्रीदेवी के साथ फिल्म शिद्दत करने जा रहे थे । उनका नाम फाइनल हो गया था । लेकिन, यकायक, श्रीदेवी का निधन हो गया । इसके साथ ही, शिद्दत से संजय दत्त को हटाये जाने की खबर आ रही हैं । इसका कारण यह है कि शिद्दत में श्रीदेवी की भूमिका के लिए माधुरी दीक्षित का चुनाव कर लिया गया है । ऐसे में जब फिल्म में माधुरी दीक्षित होंगी तो संजय दत्त के होने का सवाल ही नहीं उठता ।    

ड्रैकुला की बेटी के रोमांस की कहानी होटल ट्रान्सिलवानिया ३ - पढ़ने के लिए क्लिक करें