Saturday 31 March 2018

बागी २ से बॉक्स ऑफिस का टाइगर साबित हुआ जूनियर श्रॉफ

१९८३ के हीरो जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित हो गए हैं। उनकी फिल्म बागी २ को पहले दिन ही जैसी ओपनिंग मिली है, उससे तमाम ट्रेड पंडित चकित है। अनुमान लगाया जा रहा था कि बागी २ पहले दिन २० करोड़ के आसपास का कारोबार करेगी। लेकिन, बागी २ ने तो सारे अनुमानों को ध्वस्त करते हुए २५.१० करोड़ का कारोबार कर लिया है। तमाम शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर और मल्टीप्लेक्स में शो हाउसफुल चल रहे हैं। इस प्रकार से बागी २ ने पद्मावत के १९ करोड़ के कलेक्शन को भारी अंतर से पीछे धकेल कर, बॉक्स ऑफिस २०१८ में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म होने खिताब पा लिया है। अब बागी २ के कीर्तिमान को सलमान खान की २ जुलाई को ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म रेस ३ ही तोड़ सकती है। क्योंकि, पद्मावत हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु संस्करण से हुए कलेक्शन को मिलाने पर भी बागी २ से पीछे है। दूसरी भाषाओँ के कलेक्शन के साथ भी पद्मावत का कारोबार २४ करोड़ तक ही पहुँच सका है। इस कलेक्शन को देखने के बाद, आज सबसे ज्यादा खुश टाइगर श्रॉफ ही होंगे।  लगातार दो फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें कमज़ोर अभिनेता आंका जा रहा था। अब वह अपनी एक्शन हीरो इमेज को पुख्ता कर पाने में कामयाब हुए हैं। उनकी, दिशा पाटनी के साथ रियल लाइफ और रील लाइफ जोड़ी को भी दर्शकों की मान्यता मिल गई है। बागी २ के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने भी बागी ३ बनाये जाने का ऐलान कर दिया है।  टाइगर श्रॉफ के सितारे बुलंदी पर हैं। 

ब्राइड्स टुडे के कवर पर कैफ बहने - क्लिक करें 

ब्राइड्स टुडे के कवर पर कैफ बहने

दबंग चुलबुल पांडेय नहीं दिखायेगा जीरो को दबंगई

इसमे एक रत्ती शंका नहीं कि तीसरी बार सलमान खान को चुलबुल पांडेय बनाएंगे प्रभुदेवा। दबंग ३ की कमान तीसरे निर्देशक प्रभुदेवा  को सौंप दी गई है।  पहली दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप और दूसरी दबंग का निर्देशन अरबाज़ खान ने किया था।  दबंग ३  का निर्देशन करने जा रहे प्रभुदेवा पूरे ९ साल बाद सलमान खान को दूसरी बार निर्देशित करेंगे।  प्रभुदेवा के निर्देशन में वांटेड (२००९) ने सलमान खान को पहली सौ करोडिया फिल्म का हीरो बनाया था।  इस फिल्म के बाद लगातार सलमान खान १०० करोड़२०० करोड़ और ३०० करोड़ की फिल्म देते जा रहे हैं। इसलिए, सलमान खान और प्रभुदेवा के साथ आने पर, स्वभाविक तौर पर दबंग ३ के प्रति दर्शकों में उत्सुकता बन गई है।  वह दबंग ३ के चुलबुल पांडेय की दबंगई देखने के लिए बेताब हैं।  इसके बावजूद, चुलबुल पांडेय जीरो को दबंगई नहीं दिखाने जा रहा।  जीरो सलमान खान के प्रिय मित्र और नकली दुश्मन शाहरुख़ खान की फिल्म है।  सलमान खान ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि दबंग ३ किसी भी दशा में शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो से नहीं टकराएगी।  जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।  इसलिए, दबंग ३ अब दो हफ्ते पहले  यानि ९ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  खबर है कि दबंग ३ दो हिस्सों में होगी।  पहले हिस्से में चुलबुल पांडेय की दबंग और दबंग २ से पहले की ज़िन्दगी और चुलबुल पांडेय बनने की दास्ताँ फ्लैशबैक में  होगी तथा दूसरे हिस्से  में चुलबुल पांडेय का वर्तमान होगा।  सूत्रों के अनुसार, सलमान खान अबू धाबी में रेस ३ की शूटिंग पूरी करने के बाद ५ अप्रैल को भारत वापस आ जायेंगे।  यहाँ, वह दबंग ३ की शूटिंग के अलावा रेस ३ का प्रचार, टीवी शो दस का दम के एपिसोड्स की शूटिंग और भारत की शूटिंग भी करेंगे। 

कनिका कपूर दुबई फैशन लीग में शो स्टॉपर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कनिका कपूर दुबई फैशन लीग में शो स्टॉपर

कनिका कपूर ​मिलान और पेरिस फैशन वीक में  नियमित रूप से​ अपना प्रेज़ेंस दर्ज कराया है , कनिका ​को ​हमेशा अपने मजबूत फैशन  प्रशंसा​ मिली​ हैं और आज देश में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फैशन आइकन ​के तौर पर उभरी ​है। ​यह कोई आश्चर्य​ की बात​ नहीं है कि ​वे दुबई फैशन लीग में पाकिस्तानी डिजाइनर के लिए शो​ ​स्टॉपर ​बनेंगी, एशियाई और संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े नाम इस ३ दिन के फैशन सेलिब्रेशन में शामिल होते है। कनिका  नियमित रूप से मिलान फैशन वीक में​ शामिल हुई​ है और​ उनके नाम ​से ​एक कपड़ों का लेबल है, जिसका नाम है हाउस ऑफ चिक्ककारी​ यह एक​ लक्जरी​ एथनिक​ ब्रांड है, जिसने​ काम समय में ​पूरे भारत में ​फैला है​। अपने अंतरराष्ट्रीय दौरे पर, गायक-सह-स्टाइल आइकन दुनिया के फैशन एपिकियानाडो, डिजाइनर और उद्यमियों के साथ कंधों ​से कंधा मिलाते हुए देखा जा सकता है। ​कनिका ​कहती ​हैं, "मैं दुबई फैशन लीग में रैंप पर चलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ​फ़ैशन मेरे पसंदीदा चीजों में से एक है और यह मुझे इसे फिर से खुद देखने का एक मौका देता है​ . मैं इस अनुभव के लिए उत्सुक हूँ। 


निर्माता तौफ़ीक़ ज़ैद पठान की फ़िल्म "नवसिखिया इश्क़" का ग्रैंड महूर्त - क्लिक करें 

निर्माता तौफ़ीक़ ज़ैद पठान की फ़िल्म "नवसिखिया इश्क़" का ग्रैंड महूर्त

शाहरुख खान की फ़िल्म "जब हैरी मेट सेजल" के गीत "राधा", शाहिद कपूर की फ़िल्म 'मौसम' के गीत 'रब्बा मैं तो मर गया' और उड़ता पंजाब के गीत 'इक कुड़ी' गाकर शोहरत की ऊंचाई पर पहुंचने वाले सिंगर शाहिद मालिया की आवाज़ में एक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ निर्माता तौफ़ीक़ ज़ैद पठान की फ़िल्म "नवसिखिया इश्क़" का ग्रैंड महूर्त संपन्न हुआ। मुंबई के कृष्णा स्टूडिओ मे निर्देशक रहमत अली खान की इस फ़िल्म के इस गीत में शाहिद मालिया का साथ दिया सिंगर सुप्रिया पाठक ने। केपी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के संगीतकार दुष्यंत कुमार और गीतकार अनूप सिंह हैं। फ़िल्म के लेखक जितेंद्र कुमार, डीओपी अज़हरुद्दीन शेख, एक्शन मास्टर दर्शन सिंह हैं। फ़िल्म के मुहूर्त का नारियल अनिल कुमार साहू ने फोड़ा। इस अवसर पर शीनू, हेलेन फ़ोनसिका, सबा खान, हेमा अंजुली इत्यादि भी मौजूद थीं। फ़िल्म में शीनू एक अहम रोल में अदाकारी करती नज़र आएंगी। इंदौर में मई से इसकी शुटिंग शुरू होगी। फ़िल्म दिसम्बर तक रिलीज़ करने का इरादा है। फ़िल्म के निर्देशक रहमत अली खान ने इस अवसर पर कहा कि इस फ़िल्म का जो पहला गीत रेकॉर्ड हुआ है वह एक रोमांटिक गाना है जिसे शाहिद मालिया और सुप्रिया पाठक ने बड़ी अच्छी तरह से गाया है। फ़िल्म में एक महत्त्वपूर्ण रोल में नज़र आने वाली अदाकारा शीनू ने इस मौके पर कहा कि इस किरदार के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था, उसके बाद उनका सेलेक्शन हुआ।फ़िल्म में वह गांव की एक मासूम सी लड़की की भुमिका निभा रही है। दर्जनों फिल्मो में आर्ट डायरेक्शन का काम कर चुके रहमत अली खान बतौर निर्देशक इस फ़िल्म से अपना कैरियर शुरू करने जा रहे है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर तौफ़ीक़ ज़ैद पठान ने बताया कि यह मूवी बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म है। जब निर्देशक रहमत अली खान ने उन्हें इसकी कहानी सुनाई तो उन्हें पसन्द आई और वह इसे प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हो गए।


 फिल्म  '3 देव' का पहला पोस्टर जारी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म '3 देव' का पहला पोस्टर जारी

पिछले दिनों, फिल्म '3 देव' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया । इस फिल्म में के के मेनन, करण सिंह ग्रोवर, टीवी सीरियल 'जमाई राजा' के एक्टर रवि दुबे और कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म के पोस्टर को देखकर भी यही अंदाज लगाया जा रहा है कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी, जो भगवान और इंसान के बीच की कॉमेडी को दिखाएंगी। 3 देव फिल्म का निर्देशन अंकुश भट्ट ने किया है। अंकुश के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले अंकुश 'मुंबई मिरर' और 'भिंडी बाज़ार ' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं। फिल्म '3 देव' 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म के निर्माता हैं आर २ फिलम प्रोडक्शन के चिंतन राणा ने। इस फ़िल्म को प्रेजेंट किया है बत्रा शौबीज़ के राजन बत्रा और स्काई एंटरटेनमेंट के अयूब ख़ान ने। फ़िल्म का संगीत दिया है साजिद वाजिद ने। ज़ी म्यूजिक कंपनी इस फ़िल्म का ऑडियो रिलीज़ करेगी।


फॅमिली टाइम विथ कपिल शर्मा में अभय देओल और पत्रलेखा - क्लिक करें 

फॅमिली टाइम विथ कपिल शर्मा में अभय देओल और पत्रलेखा