Friday 1 February 2019

भारत के फ़क़ीर वेनिस में


आनंद सुरपुर की फिल्म द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस मानव व्यवहार की है।  फिल्म में फरहान अख्तर एक ठग की भूमिका में हैं, जिसे एक ऐसे व्यक्ति को लाने का जिम्मा सौंपा गया है, जो रेगिस्तान में समाधी ले सके। फरहान अख्तर मुंबई में झुग्गी में रहने वाले अपने मित्र को ऐसा साधु बना कर ले जाते है। अब यह बात दूसरी है कि सब कुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है।  फिल्म में फरहान अख्तर के दोस्त की भूमिका अनु कपूर कर रहे हैं। यह फिल्म १० साल पहले बन कर पुरी हो चुकी थी।  लेकिन, कुछ झंझटों के कारण तब  रिलीज़ नहीं हो सकी।  अगर रिलीज़ हो जाती तो आज की चर्चित कुछ फ़क़ीर, साधु या बाबा वाली फिल्मों की कड़ी में सबसे आगे होती।


पीके (२०१४)- राजकुमार हिरानी की व्यंग्य हास्य ड्रामा फिल्म पीके  में सौरभ शुक्ल ने तपस्वी बाबा की भूमिका की थी। आमिर खान का एलियन किरदार पीके इस बाबा की पोल खोलता है।  फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक पत्रकार जगत जननी साहनी की  थी, जो सुशांत सिंह  राजपूत के पाकिस्तानी प्रेमी सरफराज यूसुफ़ से प्रेम करती है।


ओएमजी - ओह माय गॉड (२०१२)- निर्देशक उमेश शुक्ल की फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड में परेश रावल का किरदार भगवान् के अस्तित्व पर सवाल लगाता रहता है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान् कृष्ण की भूमिका की थी।  यह फिल्म बाबाओं और मुस्लिम धर्म गुरुओं की पोल खोलती थी।  फिल्म  में मिथुन चक्रवर्ती बाबा लीलाधर महाराज, गोविन्द नामदेव ने सिद्धेश्वर महराज और पूनम झावर ने गोपी मैया की भूमिका की थी।


सिंघम रिटर्न्स (२०१४)- अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स में अमोल गुप्ते ने सत्यराज चंद्र बाबा की भूमिका थी।  रोहित शेट्टी ने फिल्म में ढोंगी बाबाओं और नेताओं के गठजोड़ को  दिखाया था। 


धर्म संकट में (२०१५) - फवाद खान निर्देशित फिल्म धर्म संकट में  नसीरुद्दीन शाह ने एक ढोंगी बाबा नीलानंद की भूमिका थी।  यह फिल्म परेश रावल की फिल्म ओह माय गॉड का एक्सटेंशन लगती थी। लेकिन, प्रभावहीन साबित होती थी। 


ग्लोबल बाबा (२०१६)-  निर्देशक मनोज तिवारी की फिल्म ग्लोबल बाबापाखंडी बाबाओं का पर्दाफाश करने वाली फिल्म थी।  इस फिल्म में अभिमन्यु सिंह फ़र्ज़ी बाबा चिल्लम पहलवान बने थे।



जादूगर (१९८९)-  निर्देशक प्रकाश मेहरा और अभिनेता अमिताभ बच्चन की जोड़ी की आखिरी फिल्म जादूगर की कहानी दिलचस्प थी।  फिल्म में अमरीश पूरी ने महाप्रभु जगतसागर  चिंतामणि की भूमिका की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी पुत्र और पिता की भूमिका में थे।  अमरीश पुरी का किरदार जादू के कुछ गुर जानता है।  उसी के बल पर खुद को दैवीय शक्ति का मालिक बता कर लोगों को ठगता है।  अमिताभ बच्चन का चरित्र गोगा अपने जादू से उसकी पोल खोलता है।  यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।

एस्केप  रूम का ट्रेलर - क्लिक करें

Thursday 31 January 2019

एस्केप रूम का ट्रेलर

सस्पेंस है कि अमावस रिलीज़ होगी या होगा झोल



नरगिस फाखरी की वापसी फिल्म अमावस की रिलीज़ की तारीख़ तीसरी बार बदल दी गई है।

सचिन जोशी के साथ नरगिस की इस हॉरर फिल्म को पहले ११ जनवरी को रिलीज़ होना था। चूंकि, जनवरी में, ख़ास तौर पर ११ जनवरी को बहुत सी फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही थी, इसलिए फिल्म अमावस की रिलीज़ १ फरवरी तक के लिए टाल दी गई।


भूषण पटेल निर्देशित हॉरर फिल्म अमावस, नरगिस फाखरी की वापसी के लिहाज़ से खास मानी जा रही थी। फिल्म के निर्माता चाहते थे कि फिल्म के प्रमोशन में नरगिस ज़रूर हिस्सा ले। नरगिस ने शुरू में प्रमोशन में हिस्सा लिया। सचिन जोशी के साथ फोटोशूट किये।  इंटरव्यू भी दिए।

लेकिन, नरगिस का इंटरव्यू लेते समय पत्रकारों की रूचि फिल्म के बारे में, नरगिस के रोल के बारे में जानने के बजाय नरगिस की निजी ज़िन्दगी में ज़्यादा  थी। उन्होंने नरगिस से उनके प्रेमियोंउनसे टूटन और कथित गर्भ की खबरों पर ज़्यादा सवालात किये।


इससे नरगिस नाराज़ हो गई।  उन्होंने  पूछने वाले पत्रकारों को कड़े जवाब भी दिए। कई इंटरव्यू कैंसिल भी कर दिए। एक दिन यकायक उड़ चली अपने देश।

निर्माता उनकी वापसी की बात जोहते रहे। नरगिस वापस नहीं लौटी। ऐसे में निराश निर्माताओं ने, अमावस की रिलीज़ की तारीख़ १ फरवरी के बजाय ८ फरवरी कर दी। अब यह नरगिस फाखरी की अमावस ८ फरवरी को रिलीज़ होगी।


इसी तारीख़ को, निर्देशक विभास अरोरा की जिमी शेरगिल, युविका चौधरी और यशपाल शर्मा की ड्रामा फिल्म एसपी चौहाननिर्देशक अजय यादव की विक्रांत मस्तल, अंतरा बनर्जी और मधुमिता बिस्वास की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म सस्पेंस, निर्देशक विक शक्ति के की विक शर्मा और राशूल टंडन अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म झोल और योगेश मिश्रा की अकबर खान, दीना उप्पल और मोहित गौर अभिनीत एक्शन ड्रामा फिल्म पार्किंग क्लोज्ड भी रिलीज़ हो रही है।  



प्रियंका चोपड़ा बनेंगी ओशो की माँ शीला - क्लिक  करें 

प्रियंका चोपड़ा बनेंगी ओशो की माँ शीला



शादी के बाद, किसी फिल्म अभिनेत्री के अभिनय करियर में फर्क पड़े, ऐसा हॉलीवुड में कभी नहीं देखा गया। अलबत्ता, बॉलीवुड मे ज़रूर शादी के बाद, अभिनेत्री को गैर रोमांटिक मान लिया जाता था।
मगर, अब समय बदला है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियां शादी के बाद ख़त्म नहीं मान ली जातीं। 

कम से कम प्रियंका चोपड़ा के बारे में ऐसा होता नहीं लग रहा। वह हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट करने जा रही हैं। बेशक, इन फिल्मों में उनकी भूमिका काफी भिन्न होंगी।

पिछले दिनों, प्रियंका चोपड़ा एक टॉक शो, द एलेन शो में अपनी फिल्म इज नॉट इट रोमांटिक के प्रमोशन के लिए गई हुई थी। उन्होंने इस शो में बातचीत के दौरान बताया कि वह हॉलीवुड के लेखक निर्देशक बैरी लेविंसन के साथ ओशो पर एक फिल्म लिख रही हैं।


इस फिल्म में ओशो कौन होंगे, मालूम नहीं। लेकिन ओशो की सेक्रेटरी माँ आनंद शीला की भूमिका प्रियंका चोपड़ा करेंगी। एक भारतीय धर्म गुरु ओशो की भारतीय-अमेरिकी महिला माँ शीला ओशो का का दाहिना हाथ थी। कहते हैं कि ओशो के पतन में इस महिला का बड़ा हाथ था। इस प्रकार से माँ  आनंद शीला का चरित्र काफी रहस्यमी और दागदार लगता है। इसी लिहाज़ से वह ख्यात और कुख्यात भी हैं।

प्रियंका चोपड़ा के करियर बूस्ट के लिहाज़ से यह प्रोजेक्ट फायदेमंद साबित हो सकता है। इस प्रोजेक्ट से प्रियंका चोपड़ा बतौर निर्माता भी जुड़ जायेंगी। 

कुछ समय पहले बॉलीवुड में भी ओशो के जीवन पर फिल्म बनाए जाने की सुगबुगाहट थी। इस फिल्म में ओशो की भूमिका आमिर खान करने वाले थे। माँ आनंद शीला की भूमिका के लिए अलिया भट्ट का नाम सामने आया था। लेकिन, बाद में यह प्रोजेक्ट बंद मान लिया गया। 


जून २०२१ में रिलीज़ होगी बैटमैन, नहीं होंगे बेन अफलेक- क्लिक करें 

जून २०२१ में रिलीज़ होगी बैटमैन, नहीं होंगे बेन अफलेक


सुपर पॉवर रखने वाले नायक बैटमैन की अगली कहानी द बैटमैन के बारे में दो बातें बहुत साफ हो गई है। पहली फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ और दूसरी फिल्म का हीरो कौन ?

फिल्म के निर्माता वार्नर ब्रदर्स ने फिल्म द बैटमैन को २०२१ में रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया है। अब यह फिल्म २५ जून २०२१ को रिलीज़ होगी।

दूसरी बात यह कि ब्रूस वेन उर्फ़ बैटमैन की भूमिका बेन अफ्लेक नहीं करेंगे। बेन अफ्लेक ने, २०१६ में रिलीज़ फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस में पहली बार बैटमैन का नकाब ओढ़ा था। वह उसी साल रिलीज़ फिल्म सुसाइड स्क्वाड में भी इसी भूमिका में थे। अफलेक ने ब्रूस वेन के नकाबपोश किरदार की तीसरी बार भूमिका जस्टिस लीग (२०१७) में की थी।


अब उनकी जगह कौन अभिनेता लेगा, अभी यह साफ़ नहीं है। लेकिन, खबर है कि स्टूडियो युवा ब्रूस वेन को परदे पर लाना चाहते हैं।

फिलहाल तो लेखक-निर्देशक मैट रीव्स, बैटमैन के चरित्र को कागज़ पर उतार रहे हैं। रीव्स वही लेखक निर्देशक हैं, जिनकी क्लोवरफील्ड, डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स और वर ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स जैसी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।

फिलहाल, बेन अफलेक तीन फिल्मों ट्रिपल फ्रंटियर, द लास्ट थिंग ही वांटेड और टोर्रेंस में व्यस्त हैं। 

क्या बॉक्स ऑफिस पर शतक जमा पायेगी मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ? - क्लिक करें 

क्या बॉक्स ऑफिस पर शतक जमा पायेगी मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ?


जी स्टूडियोज की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की, २५ जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त शुरुआत हुई थी। फिल्म ने पहले दिन, ८.७५ करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन, गणतंत्र दिवस पर फिल्म ने ऊंची छलांग लगी और १८.१० करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन, यानि रविवार को फिल्म ने १५.७० करोड़ का कलेक्शन किया।

सोमवार ख़ास था. फिल्म का कलेक्शन कितना गिरता है, निगाहें इस पर लगी हुई थी। फिल्म ने सोमवार को ५.१० करोड़ का कारोबार किया। यह कारोबार, दूसरे और तीसरे दिन के कारोबार से तिहाई भी नहीं था, लेकिन यह ड्राप पहले दिन के कारोबार के मुकाबले ४५ प्रतिशत के करीब था। 

अब निगाहें इस बात पर टिकी हुई थी कि मणिकर्णिका बाकी के दिनों में क्या दर्शकों को आकर्षित कर पाती है ! जवाब दिया मंगलवार के कलेक्शन ने। फिल्म का मंगलवार का ४.७५ करोड़ का कारोबार सोमवार के कारोबार से ७-८ प्रतिशत ही कम था। इस प्रकार से, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी पांच दिनों में अर्ध शतक मार चुकी थी।


बुद्धवार को फिल्म ने, ४.५० करोड़ का कारोबार कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी। फिल्म दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और केन्द्रीय भारत में पकड़ बनाए हुए है। दूसरे हफ्ते में फिल्म को २१०० के करीब स्क्रीन्स पर देखा जा सकेगा।

उम्मीद यही की जा रही है कि पहला सप्ताह ख़त्म होते होते, फिल्म ६० करोड़ का आंकड़ा पार कर जायेगी। इसके बाद महत्वपूर्ण होगा दूसरा वीकेंड। अगर इस दूसरे वीकेंड में मणिकर्णिका ने दर्शकों को आकर्षित कर लिया तो फिल्म का दूसरे सप्ताह में शतक मारना संभव हो जाएगा।

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी को भारत में ३००० स्क्रीन्स में और विदेश में ७०० स्क्रीन्स में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ किया गया था।

जी स्टूडियोज और कमल जैन की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में कंगना रानौत, अंकिता लोखंडे, जीशुआ सेनगुप्ता, डैनी डेंजोग्पा और अतुल कुलकर्णी ने अभिनय किया है। 



फिल्म गली बॉय में ५ से ज्यादा स्ट्रीट रैपर्स का जलवा- क्लिक करें 

फिल्म गली बॉय में ५ से ज्यादा स्ट्रीट रैपर्स का जलवा



हाल ही में फिल्म गली बॉय के निर्माताओं ने एक शानदार लाइव म्यूजिक लॉन्च इवेंट में फिल्म का म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया है । जहां रणवीर सिंह के साथ रैपर डिवाइन और नेजी सहित अन्य रैपर्स ने फिल्म के सभी गानों पर रैप करते हुए नज़र आये थे ।

गली बॉय में कई तरह के गानो को शामिल किया गया है । यह गाने नियमित बॉलीवुड ट्रैक नहीं बल्कि असली हिप हॉप संगीत हैं, जो कि जवान दिलो की धड़कन जैसा है।

यह पहली बार है की किसी फिल्म में ५ से ज्यादा रैपर्स के साथ  मशहूर रैपर्स डिवाइन, नेजी और एमीवे एक साथ फिल्म में नजर आएंगे। यह उनके फैन्स के लिए बड़ी बात है की उनके चहेते बड़ी स्क्रीन पर नजर आये आएंगे।


फिल्म में  कुल १८ गाने हैं और सभी गानों में इंटेंस लिरिक्स के साथ मजेदार रैप संगीत शामिल किया गया है।

फ़िल्म में रणवीर का किरदार भारतीय रैपर नेज़ी उर्फ नावेद शेख और डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस के जीवनगाथा से प्रेरित है।

एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित गली बॉय १४ फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Brie Larson intense flight training for Captain Marvel - क्लिक करें