Thursday 27 June 2019

साउथ एक्टर कबीर दूहन सिंह की डॉली सिद्धू से सगाई



जील और वेदलम फेम कबीर दूहन सिंह, जो की दक्षिण में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं, ने गायिका डॉली सिद्धू से सगाई कर ली है।

पांच साल से एक-दूसरे को जानने वाले इस जोड़े ने मुंबई में सप्ताहांत में एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई। यह सगाई परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में एक अंतरंग समारोह में हुई ।

कबीर ने जैसे ही अपनी सगाई की पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताई, उनकी वाल बधाई संदेशों से भर गई । किच्छा सुदीप कुछ उन पहले लोगों में से थे जिन्होंने स्टार को शुभकामनाये दी ।

इस सगाई के बारे में बताते हुए कबीर ने कहा, “मेरे मन में सगाई का ख्याल कुछ समय से चल रहा था । हम रिश्ते को औपचारिक बनाने पर विचार कर रहे थे । अब वह खुशी का पल आ गया । हमने सगाई कर ली । यह समारोह एक रोका समारोह जैसा था।”

एक सूत्र ने बताया कि कबीर और डॉली आम पारिवारिक मित्रों के माध्यम से मिले और फिर बातचीत शुरू हुई। दोनों न केवल रोमांटिक साथी है, बल्कि जिम के साथी भी है ।” 

बिग बी एक, चेहरे अनेक


अमिताभ बच्चन, इन दिनों, कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं। पिछले दिनों इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार का एक चित्र सोशल नेटवर्क पर जारी हुआ । इस चित्र में, लम्बी सफ़ेद दाढ़ी,  हाई पॉवर का चश्मा, स्कल कैप के ऊपर कपड़ा ओढ़े हुए हैं । पहली नज़र में पहचानना मुश्किल था कि वह अमिताभ बच्चन हैं । यह कमाल था प्रोस्थेटिक मेकअप का, जिसमे अमिताभ बच्चन की नाक कुछ ज्यादा बड़ी और लम्बी नज़र आ रही थी ।



वकील का जुदा चेहरा
अमिताभ बच्चन, खुद पर प्रोस्थेटिक मेकअप का उपयोग करने के लिए जाने जाते हैं । उनकी एक आगामी फिल्म चेहरे भी इसका प्रमाण हैं । रूमी जाफ़री की इस फिल्म में वह इमरान हाश्मी के आमिर व्यवसाई चरित्र के साथ एक रिटायर हो चुके बूढ़े वकील की भूमिका में हैं ।  अमिताभ बच्चन ने पहले भी पिंक और बदला जैसी फिल्मों में वकील की भूमिका की है । इसलिए, इन भूमिकाओं के दोहराव से बचने के लिए उन्होंने खुद पर प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया । चेहरे में उनका वकील किरदार लम्बी चोटीदार दाढी और बालों के कारण बिलकुल अलग नज़र आता है ।



बूढ़े बेटे के बाप !
नसीब, अमर अकबर अन्थोनी, कुली और अजूबा की मशहूर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जोड़ी, २७ साल बाद, फ़िल्म १०२ नॉट आउट में बूढ़े किरदारों में साथ थी । इस जोड़ी ने फिल्म में बाप और बेटा बनने के लिए अपने चेहरे पर घंटों प्रोस्थेटिक मेकअप करवाया था । इस मेकअप में अमिताभ बच्चन लम्बे सफ़ेद बाल और दाढ़ी में थे ।



अमिताभ बच्चन बने औरो
प्रोस्थेटिक मेकअप के ज़रिये परदे पर कमाल करना कोई अमिताभ बच्चन से सीखे । दस साल पहले रिलीज़, आर बल्की की फिल्म पा में प्रोस्थेटिक मेकअप करवा कर, अमिताभ बच्चन, अपने रियल लाइफ बेटे अभिषेक बच्चन के, प्रोगेरिया बीमारी से ग्रस्त १२ साल के बच्चे की भूमिका कर रहे थे । इस भूमिका के लिए, उन्हें श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था ।

बू सबकी फटेगी से Mallika Sherawat की वापसी


ऑल्ट बालाजी की हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज बू...सबकी फटेगी से दो एक्टरों का डिजिटल डेब्यू हो रहा है। इस सीरीज सेएकता कपूर के फ्लॉप अभिनेता भाई तुषार कपूर तथा ख्वाहिश और मर्डर फिल्म की गर्मागर्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पहली बार किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर नज़र आएंगी।

मल्लिका शेरावत की तो यह अभिनय की दुनिया में वापसी जैसा भी है। मल्लिका शेरावत की पिछली फिल्म ज़ीनत २०१७ में रिलीज़ हुई थी। डिजिटल सीरीज में मल्लिका शेरावत एक भूतनी की भूमिका कर रही है। इस हॉरर कॉमेडी की यह भूतनी खुद ही कहती है कि तुमको मुझसे डरना चाहिए।

हॉरर जॉनर के लिहाज़ सेमल्लिका ने एक एडवेंचर हॉरर क्रॉसओवर फिल्म हिस्स (२०१०) की थी। इससे पहले वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म डरना ज़रूरी है (२००६)  की एक कहानी में नज़र आई थी। इस कहानी में वह एक भूतनी  रिया की भूमिका में थी। इस लिहाज़ से तो वह दूसरी बार भूतनी बन रही है।

मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री हैं।  ऑल्ट बालाजी की एकता कपूरबोल्ड सामग्री पेश करने के लिए बदनाम हैं। उन्होंने अपनी कई डरावनी फिल्मों और सीरीज में बोल्ड सीन करवाए थे। खबर है कि बू... सबकी फटेगी की भूतनी भी डराती हैंमगर बोल्ड तरीके से।

क्या एकता कपूर की सीरीज में मल्लिका  का बोल्ड और डरावना अवतार दर्शकों को पसंद आएगा ?

बायोपिक फिल्मों में विक्की का कौशल !




बायोपिक फिल्मों का, फिल्म करियर में कितना और कैसे फायदा हो सकता है, इसे विक्की कौशल से ज्यादा अच्छी तरह से कौन दूसरा एक्टर जान सकता है!

आधा दर्जन फिल्मों के बाद विक्की कौशल दर्शकों की निगाह में चढ़े मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी में रियल लाइफ रॉ एजेंट के पाकिस्तानी सैनिक पति की भूमिका से। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू ने विक्की कौशल को सह भूमिकाओं में हिट कर दिया।

अब शक इसी बात पर था कि क्या वह सोलो हीरो हिट हो सकते हैं ? इसकी कसर पूरी की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने। यह फिल्म पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों द्वारा उरी में सेना के मुख्यालय पर हमला करने के बाद, भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करने के घटनाक्रमों पर थी।

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने विक्की कौशल को सोलो फिल्म का हीरो साबित कर दिया। इसी का नतीजा है कि अब वह सोलो हीरो फिल्मों में लिए जा रहे हैं। फिल्म भूत: पार्ट १, द हॉंटेड शिप में विक्की कौशल की मुख्य भूमिका है।

लेकिन, ख़ास है दो बायोपिक फ़िल्में। शूजित सरकार की बायोग्राफिकल फिल्म सरदार उधम सिंह में, विक्की कौशल टाइटल रोल कर रहे हैं। ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के अपराधी जनरल ओडायर की लन्दन में हत्या कर दी थी। आजकल इस फिल्म की शूटिंग लन्दन में चल रही है।

अब, विक्की कौशल, मेघना राज़ीगुलजार और रॉनी उरीस्क्रूवाला की फिल्म सैम में, भारत के इकलौते फील्ड मार्शल सैम मानकशॉ की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए विक्की दूसरी बार वर्दी पहन रहे हैं। यह फ़िल्म विक्की का मेघना गुलजार और रोनी स्क्रूवाला के साथ दूसरी बार सहकार भी है।

चार देशों में होगी Baaghi 3 की शूटिंग


निर्माता साजिद नाडियाडवाला की, बागी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म बागी ३ में, रितेश देशमुख को  भी शामिल कर लिया गया हैं। अहमद खान निर्देशित इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ हैं।

पहली बागी में श्रद्धा कपूर, टाइगर की नायिका थी। लेकिन, दूसरी बागी में दिशा पटानी ने श्रद्धा की जगह ले ली। अब श्रद्धा कपूर ने फिर बागी में वापसी की है।

बागी ३ में रितेश देशमुख की भूमिका क्या होगी ? वह फिल्म के सह नायक होंगे या खलनायक ? अभी इन सारे सवालों का जवाब मिलना बाकी है।

रितेश देशमुख, ने साजिद नाडियाडवाला की छः फ़िल्में की हैं। मगर, वह पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे होंगे। श्रद्धा कपूर के साथ, रितेश ने फिल्म एक विलेन की थी। इस फिल्म के विलेन रितेश देशमुख ही थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। इससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बागी ३ के मुख्य विलेन रितेश देशमुख ही होंगे।

खबर है कि बागी ३ की शूटिंग दुनिया के चार देशों में की जायेगी। जहाँ तक फिल्म के प्लाट की बात है, इसके लिए टर्की और सर्बिया की लोकेशन उपयुक्त होगी। लेकिन, साजिद नडियादवाला और अहमद खान का इरादा मिस्त्र और मोरक्को की लोकेशन को भी फिल्म का हिस्सा बनाने का है।

यह फिल्म ६ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी।

टाइटल बदलने का मेंटल, बॉक्स ऑफिस का रूह अफज़ा


निर्माता एकता कपूर की फिल्म मेन्टल है क्या को इस महीने सेंसर सर्टिफिकेट दिया जाना था। लेकिनबोर्ड के सदस्यों के सामने कंगना रनौत, राजकुमार राव और अमायरा दस्तूर की इस फिल्म की स्क्रीनिंग यकायक टाल दी गई।  इसके साथ ही खबर उड़ी कि इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं को टाइटल बदलने का सुझाव दिया है। अब खबर है कि एकता कपूर इस फिल्म का टाइटल मेन्टल है क्या से बदल कर सेंटीमेंटल है क्या करने पर विचार कर रही है।



रूह अफज़ा या रूही अफज़ा या....!
बॉलीवुड के गलियारों की खबर है कि एक और फिल्म का टाइटल बदलेगा।  संयोग की बात यह है कि इस फिल्म के नायक भी राजकुमार राव हैं।  निर्माता दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की फिल्म रूह अफ़ज़ा में राजकुमार राव की नायिका जाह्नवी कपूर की है।  यह एक भूत के दुल्हन की सुहाग सेज की खुशबू सूंघ कर बेकाबू हो जाने की रोचक दास्तान है। हार्दिक मेहता की इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर क्लैपर बोर्ड पर रूह अफ़ज़ा के बजाय रूही अफ़ज़ा लिखा नज़र आ रहा था।  लेकिन, खबर है कि अभी इस फिल्म का टाइटल फिर बदला जाएगा।



जब लवरात्रि बनी लवयात्री  
टाइटल का झगड़ा तो बरसों से चला आ रहा है। पिछले साल, संजय लीला भंसाली अपनी काल्पनिक ऐतिहासिक फिल्म पद्मावती को पद्मावत नाम किये जाने के बाद ही रिलीज़ कर सके थे। इसी प्रकार से निर्माता सलमान खान को अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि का टाइटल बदल कर लवयात्री करना पड़ा था।



भारत में पार्टीशन बनी वाइसराय हाउस
वैसे आखिरी समय में फिल्म का टाइटल का खेल निर्माता भी खूब करते हैं। ऐन रिलीज़ से पहले टाइटल बदलने की गवाह हसीना: द क्वीन ऑफ़ मुंबई से हसीना पार्कर, द रिंग से जब हैरी मेट सेजल, अकूरी से बीइंग साइरस बनी फ़िल्में हैं। गुरिंदर चड्डा ने, पूरी दुनिया में वाइसरायस हाउस के टाइटल से रिलीज़ फिल्म को बॉक्स ऑफिस को ध्यान रख कर भारत में पार्टीशन १९४७ टाइटल के साथ रिलीज़ किया था ।

Saaho और Baatla House के लिए


कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड और पीवीआर पिक्चर्स लिमिटेड ने पूरे भारत में फ़िल्में वितरित करने के लिए सहकार करने का फैसला किया है। 

इस समझौते के तहत पीवीआर पिक्चर्स द्वारा, पैनोरमा स्टूडियोज की फिल्म बाटला हाउस को १५ अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा। इसके बाद, पैनोरमा स्टूडियोज की निर्माणाधीन दो फिल्मों सेक्शन ३७५ और खुदा हाफिज को भी पीवीआर पिक्चर्स ही प्रदर्शित करेगा।

इन दोनों सहयोगियों को भारत में चुनौती मिलेगी एए फिल्म्स से। इस कंपनी के मालिक अनिल थडानी हैं। अनिल थडानी, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के पति हैं। वह, १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो रही बाहुबली अभिनेता प्रभाष की पहली हिंदी फिल्म साहो को एए फिल्म्स के अंतर्गत रिलीज़ कर रहे हैं।

जहाँ तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साहो को रिलीज़ करने का सवाल है, इसका जिम्मा फारस फिल्म को सौंपा जा चुका है। वह, भारत के स्टूडियो यशराज फिल्म्स के साथ, साहो को पूरी दुनिया में रिलीज़ करेंगे। लेकिन, मध्य पूर्व में साहो को रिलीज़ करने के अधिकार सिर्फ और सिर्फ फारस फिल्म ने अपने पास ही रखे हैं। फारस फिल्म की अपनी कंपनी इन देशो में फिल्म रिलीज़ करेगी।