Tuesday 30 July 2019

Gully Boy के बाद Kalki Koechlin


मुराद (रणवीर सिंह) की प्रेमिका सफीना (अलिया भट्ट) के हाथों पिटने वाली मुराद की मेंटर श्वेता उर्फ़ स्काई की भूमिका से बढ़िया वापसी करने वाली कल्कि कोएच्लिन अब लगातार चर्चा में हैं। उनकी वेब सीरीज रिलीज़ हो रही है, नई वेब सीरीज बनाई जा रही हैं। कल्कि का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है। वह उत्तर से लेकर दक्षिण तक चर्चा में हैं।

गली बॉय से पहले चंदा 
गली बॉय से पहले तक, अनुराग कश्यप की प्रिय अभिनेत्री और देव डी की चंदा से अपनी पहचान रखने वाली कल्कि कोएच्लिन अब अनुराग कश्यप की छाया से उबर चुकी हैं। हालाँकि, वह अभी भी अनुराग कश्यप की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में नज़र आने वाली हैं। लेकिन, अब वह जोया अख्तर तथा दूसरे फिल्मकारों की भी पसंद बन गई हैं। 

मेड इन हेवन की फ़ैज़ा 
गली बॉय के बाद, जोया अख्तर ने कल्कि कोएच्लिन को अपनी अमेज़न प्राइम के लिए ओरिजिनल वेब सीरीज मेड इन हेवन में लिया था। दिल्ली की पृष्ठभूमि पर मानवीय सोच और विचारधारों के टकराव की इस कहानी में कल्कि की फैज़ा नकवी कहानी के केंद्र में थी। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया। कल्कि के अभिनय की भी सराहना हुई। 

तमिल फिल्म डेब्यू 
कल्कि कोएच्लिन का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो चुका है। हालाँकि, उनका यह कैमिओ है। वह, तापसी पन्नू की हिंदी फिल्म पिंक के तमिल रीमेक नरकोंडा पारवाई में एक आइटम सॉंग कालम शूट कर चुकी हैं। यह एक तेज़ रफ़्तार बीट वाला गीत है। जिन लोगों ने इस गीत की शूटिंग देखी है, वह कल्कि के डांस के दीवाने है। इस फिल्म के नायक तमिल सुपर स्टार अजित है।
सेक्रेड गेम्स २ की बात्या
नेटफ्लिक्स की पिछले साल रिलीज़ अपराध ड्रामा सीरीज सेक्रेड गेम्स को सफलता मिली थी। सीरीज के दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द स्ट्रीम होने जा रहा है। अनुराग कश्यप की इस सीरीज में कल्कि कोएच्लिन बात्या अब्लेमन की भूमिका कर रही है।

भ्रम की उपन्यासकारा
सबसे ख़ास है जी ५ की सीरीज भ्रम। संगीत सिवन निर्देशित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में, कल्कि कोएच्लिन, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर की बीमारी से ग्रस्त एक उपन्यासकारा की भूमिका कर रही हैं। यह काफी जटिल चरित्र है। यह सीरीज सितम्बर से स्ट्रीम होने जा रही है। 

Ajith Kumar की लुंगी में Akshay Kumar का Bachchan Pandey !


निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने, पहले सलमान खान (Salman Khan) को किक २ में निर्देशित करने का ऐलान किया। उसके बाद, शुक्रवार को, अक्षय कुमार के साथ बच्चन पाण्डेय (Bachchan Pandey) बनाने की घोषणा भी कर दी । बच्चन पाण्डेय के टाइटल रोल में अक्षय कुमार, लम्बे समय बाद, एक्शन करते नज़र आयेंगे। फिल्म के जारी फर्स्ट लुक पोस्टर से इस फिल्म का कथानक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला लगता है। फिल्म का निर्दशन फरहद समजी (Farhad Samji) करेंगे, जो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) के भी निर्देशक हैं।

वीरम बनी लैंड ऑफ़ लुंगी  
कुछ दिनों पहले, अफवाह थी कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल के इनकार के बाद, साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म लैंड ऑफ़ लुंगी के लिए शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से बातचीत चला रहे हैं। हालाँकि, इस घटनाक्रम की किसी ने कोई पुष्टि नहीं की। यह फिल्म, तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (|Ajith Kumar) की हिट फिल्म वीरम (Veeram) का हिंदी रीमेक बताई जा रही थी।

क्या बच्चन पांडेय है वीरम ? 
अब, शुक्रवार को, साजिद नाडियाडवाला द्वारा अक्षय कुमार को बच्चन पाण्डेय बनाए जाने के ऐलान के बाद, यह साफ़ किया गया कि बच्चन पाण्डेय वह फिल्म नहीं है, जिसका टाइटल लैंड ऑफ़ लुंगी था। लेकिन, इसके साथ ही बच्चन पाण्डेय के अजित कुमार की फिल्म वीरम का रीमेक होने के कारण, ऐसे अनुमान लगाए जाते रहे कि लैंड ऑफ़ लुंगी ही दरअसल बच्चन पाण्डेय हैं।

पांच भाइयों की कहानी 
अजित कुमार की फिल्म वीरम की कहानी नायक और उसके चार भाइयों के प्यार की है। इनके बीच एक लड़की का रोमांस भी है और नायक से दुश्मनी रखने वाला विलेन भी है। ग्रामीण पृष्ठभूमि की इस फिल्म में, अजित कुमार ने अपनी भूमिका बखूबी निबाही थी। इस फिल्म का रीमेक तेलुगु और कन्नड़ में भी किया गया। 

व्यस्त अक्षय कुमार 
ज़ाहिर है कि अजित की भूमिका अक्षय कुमार के फबेगी खूब। अक्षय कुमार की इस साल मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ रिलीज़ होने वाली है। वह, अपनी रोहित शेट्टी के साथ पहली कॉप फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगे। उसके बाद ही, वह बच्चन पाण्डेय की शूटिंग शुरू कर सकेंगे।  

Thalaivi के लिए मनाली में Kangana Ranaut


Judgemental Hai Kya की रिलीज़ के तुरंत बाद, बिना फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इंतज़ार किये, Kangana Ranaut अपने घर मनाली जाने की तैयारी में जुट गई हैं। उनका मनाली प्रवास, काम के बोझ से खुद को हल्का करने और फ्रेश होने का प्रयास नहीं है। कंगना का मनाली प्रवास, उनकी अगली फिल्म की तैयारी के लिए ही होगा। 


थलैवी की तैयारी 
कंगना रानौत को अभी एक्शन फिल्म धाकड़ और बायोपिक फिल्म थलैवी (Thalaivi) की शूटिंग शुरू करनी है। वह पहले, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता पर बायोपिक थलैवी की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके लिए उन्हें तैयारी करनी है। पहले उन्हें जयललिता लगने के लिए अपना वजन बढ़ना होगा। इसी की तैयारी में वह मनाली जा रही है। वही, कंगना से थलैवी की क्रिएटिव टीम जा मिलेगी और लुक टेस्ट और वर्कशॉप की जायेगी।

हिट हुई जजमेन्टल है क्या ?
कंगना रानौत की फिल्म जजमेंटल है क्या तमाम विवादों और मुंबई के पत्रकारों के विरोध के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर पाने में सफल हुई है। इस समय जजमेंटल है क्या को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० और हॉलीवुड की दो फिल्मों स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम और द लायन किंग से कडा मुकाबला करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जजमेंटल है क्या का बॉक्स ऑफिस पर ६ से ८ करोड़ के बीच का अनुमानित कारोबार बहुत अच्छा है।

अगले साल पंगा 
इस साल कंगना रानौत की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होनी है। अगले साल के बॉलीवुड फिल्म कैलेंडर की शुरुआत कंगना रानौत की फिल्म पंगा के १० जनवरी को रिलीज़ होने से होगी। अश्विनी अय्यर तिवारी की कबड्डी पर फिल्म में कंगना ने कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका की है।

दक्षिण का कनेक्शन 
कंगना रानौत के इस साल के सफल फिल्म करियर में दक्षिण का कनेक्शन है। मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के निर्देशक कृष और जजमेंटल है क्या के निर्देशक प्रकाश कोवेलामुड़ी तेलुगु भाषी है, जबकि पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी तमिल भाषी हैं। मणिकर्णिका और जजमेन्टल है क्या हिट हो चुकी हैं। तो पंगा के हिट होने की उम्मीद स्वाभाविक है। ऐसे में तमिलनाडु की थलैवी को कौन रोक पायेगा ! 

Kriti Sanon की फिल्मों का किस्मत कनेक्शन !


किस्मत हो तो कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसी। २७ जुलाई को वह २९ साल की हो गई। एक दिन पहले उनकी पत्रकार भूमिका वाली फिल्म अर्जुन पटियाला (Arjun Patiala) रिलीज़ हुई। फिल्म को ख़राब ओपनिंग मिली। इसके बावजूद कृति को एक नई फिल्म का ऐलान भी हो गया। यह किस्मत नहीं तो और क्या है ?

हिट कृति 
कृति सेनन की दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ फिल्म अर्जुन पटियाला ने, पहले दिन १ करोड़ का कारोबार किया। यह निराशाजनक ओपनिंग थी। यानि फिल्म पहले ही दिन फ्लॉप ! मगर, इस फिल्म की नायिका कृति सेनन तो पहले से ही हिट है।

Bachcan Pandey की नायिका 
अर्जुन पटियाला की रिलीज़ के दिन, निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने अपनी नई फिल्म बच्चन पाण्डेय (Bachcan Pandey) का ऐलान किया। इस फिल्म के बच्चन पाण्डेय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) है। लेकिन, साजिद ने अक्षय से रोमांस करने के लिए कृति सेनन को चुना। यह वही कृति सेनन हैं, जिन्होंने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म के लिए अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी थी। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) में कृति सेनन है, लेकिन अक्षय कुमार की नायिका नहीं हैं।

साजिद की कृपा 
कृति सेनन पर साजिद नाडियाडवाला की इनायत हमेशा बनी रहती हैं। कृति का हिंदी फिल्म डेब्यू निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंथी से हुआ था। साजिद ने, दिलवाले और राबता जैसी बड़ी असफलता के बावजूद कलंक का आइटम दिया और हाउसफुल ४ की एक नायिका बना दिया। और अब बच्चन पाण्डेय।

दिनेश विजन का कृति विजन 
कृति के साथ दिनेश विजन का विजन भी है. फ्लॉप दिलवाले एक्ट्रेस को राबता की नायिका बनाया. राबता के फ्लॉप होने के बावजूद स्त्री में आइटम करने का मौक़ा दिया. फिल्म लुका छुपी और अर्जुन पटियाला की नायिका बनाया. बॉलीवुड के दो बड़े निर्माताओं की नज़रे इनायत का नतीजा है कि फिल्मों में छोटे शहर की नायिका बनने वाली कृति सेनन बड़ी अभिनेत्री मानी जाती हैं।

कृति सेनन की इस साल हाउसफुल ४ और पानीपत रिलीज़ होनी हैं। अब उनके पास बच्चन पाण्डेय भी आ गई है। तब क्यों न कहा जाए किस्मत हो तो कृति जैसी !

Suniel Shetty की पहली कन्नड़ फिल्म Pehlwaan का जय हो पहलवान गीत


हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में फिल्म SAAHO के गीत के टीज़र


Enni Soni हिंदी में

Ye Chota Nuvvunna तेलुगु में 

Mazhaiyum Theeyum तमिल में 

Ekaantha Thaarame मलयालम में 


दो दो Akshay Kumar, एक 'इक्का'


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और निर्देशक जगन शक्ति (Jagan Shakti) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) अभी १५ अगस्त को रिलीज़ होनी है।  लेकिन, अक्षय कुमार और जगन शक्ति की अभिनेता-निर्देशक जोड़ी की दूसरी फिल्म शुरू होने की खबर आने लगी है।  अक्षय कुमार, अपनी फिल्म मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ दूसरी फिल्म की शूटिंग ज़ल्द ही कर सकते हैं ।  यह फिल्म, २०१४ की हिट तमिल फिल्म कट्ठी (Katthi) की रीमेक होगी। कट्ठी  का निर्देशन एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) ने किया था।

एआर मुरुगादॉस और अक्षय कुमार ने एक फिल्म हॉलिडे द सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी (Holiday A Soldier Is Never Off Duty) की थी।

मुरुगादॉस की तमिल फिल्म के नायक विजय (Vijay) थे। फिल्म में विजय की दोहरी भूमिका थी।  इस लिहाज़ से, अक्षय कुमार भी जगन शक्ति की फिल्म में दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे। लेकिन, फिल्म का टाइटल इक्का (Ikka) रखा गया है।

इक्का, अक्षय कुमार और जगन शक्ति की पहली फिल्म होती, लेकिन मिशन मंगल की कहानी सामने आने पर पहले मिशन मंगल बनाने का फैसला किया गया। कट्ठी के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने ही अक्षय को रीमेक फिल्म में काम करने का सुझाव दिया था। उन्होंने ही अपने सहायक जगन शक्ति का नाम आगे बढ़ाया था।

पिछले साल, संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), कट्ठी का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे।विजय वाली भूमिका में उनके दिमाग में अक्षय कुमार या रणवीर सिंह (Ranveer Singh) थे।  अक्षय कुमार, संजय लीला भंसाली के लिए राउडी राठौर (Rowdy Rathore) और गब्बर इज बैक (Gabbar Is Back) कर चुके थे।  इस लिहाज़ से, अक्षय कुमार ही कट्ठी के रीमेक के लिए संजय लीला भंसाली की पहली  पसंद थे।

इसी दौरान, कट्ठी की निर्माता कंपनी लइका  प्रोडक्शंस (Lyca Productions) ने  खुद हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया।  लइका का इरादा हिंदी बाज़ार में अपने पाँव पसारने का था।  उनके दिमाग में भी अक्षय कुमार ही एक कृषि विज्ञानी और हमशक्ल अपराधी की भूमिका के उपयुक्त थे।


पिछले दिनों ही, साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey) का ऐलान किया है।  अक्षय कुमार की, मिशन मंगल के बाद  इस साल हाउसफुल ४ (Housefull 4) और गुड न्यूज़ (Good News) रिलीज़ होनी है।