Wednesday 18 November 2020

आज से पठान की शूटिंग शुरू !



आज का दिन, हिंदी फिल्म प्रेमियों के लिए ख़ास हो सकता है. आज यशराज फिल्म्स के अँधेरी स्थित स्टूडियो में, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में शाहरुख़ खान की वापसी फिल्म पठान की शूटिंग शुरू हो सकती है. इस प्रकार से शाहरुख़ खान जून २०१८ के बाद, पहली बार कैमरे का सामना करेंगे. उनका यह शूट सोलो होगा या दीपिका पादुकोण या जॉन अब्राहम के साथ होगा, अभी साफ़ नहीं हुआ है. कहा तो यह जा रहा है कि इस शिड्यूल में शाहरुख़ खान अकेले शूटिंग करेंगे. विदेश में होने वाले शिड्यूल में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हिस्सा लेंगे. एक खबर यह भी है कि पठान का फिल्मांकन त्रिआयामी यह ३डी में होगा तथा सलमान खान अपने टाइगर एजेंट को फिर खेलेंगे.

आज का दिन, इस लिहाज़ से ख़ास हो सकता है कि यशराज फिल्म्स द्वारा कुछ महत्वपूर्ण ऐलान किये जा सकते हैं, जो उनकी बैनर की ५०वी वर्षगांठ के अंतर्गत होंगे. सूचना है कि पठान के साथ टाइगर ३ और वॉर २ का ऐलान भी किया जा सकता है. पर अभी यह कहना ज़ल्दबाज़ी होगी. क्योंकि, टाइगर और वॉर फिल्मों के सीक्वल के ऐलान के समय इनके नायक अभिनेताओं की मौजूदगी भी होनी चाहिए. शाहरुख़ खान यह कतई नहीं चाहेंगे कि सलमान खान और हृथिक रोशन की मौजूदगी में उनकी चमक कमज़ोर पड़े. अब देखिये शाम ६ बजे यशराज स्टूडियो में क्या होता है?


क्या ज़बरदस्त है हंसल मेहता की छलांग !



अमेज़न प्राइम विडियो पर, १३ नवम्बर से स्ट्रीम हंसल मेहता की फिल्म छलांग हरियाणा के अर्धसरकारी स्कूल के पीटी मास्टर महेंदर सिंह हूडा उर्फ़ मोंटू की है, जो बच्चों को सिखाने के लिए प्रेरित होता है  नीलू को पाने और हेड पीटी मास्टर आई एम् सिंह से मुकाबले के कारण.

इस फिल्म को तुर्रम खान से छलांग बनाने के ज़िम्मेदार @ZeishanQuadri, @luv_ranjan और @aseem_arora हैं. क्या बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखी है. संवाद तो लाजवाब है. कहानी कहने का ढंग बेहद चुटीला है. दर्शक बोर नहीं हो सकता. हर चरित्र दिलचस्प, परफेक्ट और सपोर्टिव.

संगीतकार @Hiteshsonik लव रंजन के साथ उनकी पहली फिल्म से ही जुड़े हुए हैं. वह इस फिल्म में भी उनका सहयोग करते हैं. ख़ास तौर पर बैकग्राउंड म्यूजिक तो खूब बन पडा हैं. कहानी का थ्रिल बनाए रखता है. हितेश, सोनिक- ओमी जोड़ी के राज सोनिक के बेटे हैं और सुनिधि चौहान के पति.

अभिनय के मामले में @Rajkummar छाये हुए हैं. वह अपने बेपरवाह और लम्पट चरित्र को ज़िम्मेदार बनाते हुए बखूबी निभाते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि राजकुमार राव और हंसल मेहता की जोड़ी जादू कर देती है. छलांग में यह जादू छलांग भरता लगता है.

@NushratBharucha चौंकाती है. वह ग्लैमरहीन अंदाज़ में खूब फबी है. एक्टिंग बिंदास करती हैं. नीलू जीवंत नज़र आती है. नुशरत को इस प्रकार की भूमिकाओं में रूचि दिखानी चाहिए. ग्लैमर बहुत दिन नहीं चलता.

@Mdzeeshanayyub की जब फिल्म में एंट्री होती है तो रंग जमता लगता है. मोंटू का किरदार, उनके आईपी सिंह के कारण ही उभरता है. पर फिल्म के क्लाइमेक्स तक पहुंचते ही, वह फीके लगने लगते हैं. फिल्म ख़त्म होते होते वह ऑफ कलर हो जाते हैं. बेहद निराशाजनक अंत होता है उनके किरदार का.

छलांग को बेहद दिलचस्प होना ही था. सतीश कौशकी, शौरभ शुक्ल, इला अरुण, जतिन सरना, नमन जैन, सुपर्ण मारवाह, राजीव गुप्ता, बलजिंदर कौर, गरिमा कौर, आदि प्रतिभाशाली एक्टर, अपने किरदारों को रोचक और प्रभावशाली बना जाते हैं. हर एक्टर अपने रोल में एकदम फिट. जैसे टेलर मेड.

अमूमन हंसल मेहता की फ़िल्में काफी सुस्त रफ़्तार होती है. कभी बेहद उबाऊ. परन्तु, छलांग में उन्होंने सुस्ती पीछे छोड़ कर रोचकता की छलांग लगाईं है. उनकी कल्पनाशीलता चरम पर नज़र आती है. यह फिल्म सोद्देश्य फिल्म कही जा सकती है.

इस प्रकार की फ़िल्में सिनेमाघरों में ज़रूर प्रदर्शित की जानी चाहिए ताकि दूसरे फिल्मकार भी जाने कि दर्शक क्या चाहता है! मैं एक बार फिर छलांग की लेखक तिकड़ी की प्रशंसा करूंगा, जिन्होंने अपना काम ज़बरदस्त किया.


Tuesday 17 November 2020

बॉलीवुड स्टार्स का पसंदीदा अमाल मलिक का पॉप डेब्यू तू मेरा नहीं


बॉलीवुड हिटमेकर व प्रसिद्ध म्यूज़िक कंपोजर अमाल मलिक ने सोनी म्यूज़िक इंडिया के साथ मिलकर अपना पहला पॉप सिंगल "तू मेरा नहीं" रिलीज़ किया, जिसे अमाल ने ही संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है, और रश्मि विराग ने लिखा है। यह गाना अब श्रोताओं से खूब तारीफ बटोर रहा है। यह ख़ास तौर पर बॉलीवुड सितारों का भी पसंदीदा बन चुका है. एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ, सुनील शेट्टी, मेलोडी क्वीन, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, हनी सिंह, रोचक कोहली, म्यूज़िक कंपोजर शेखर रवजियानी, प्रकृति कक्कड़, टोनी कक्कड़ और सुकृति कक्कड़ जैसे सेलेब्स को भी मलिक के पॉप डेब्यू का बेसब्री से इंतजार था।

मीका सिंह, ध्वनि भानुशाली, रैपर रफ्तार ,गायक शरली सेटिया, शान ,जैकलीन फर्नांडीज, इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी, परिणीती चोपड़ा, कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, विक्रांत मेस्सी, हिमेश रेशमिया, ईशान खट्टर, टाइगर श्रॉफ, कनिका कपूर, पुलकित सम्राट, तुलसी कुमार, मोनाली ठाकुर, सोनाली सहगल, सोनम बाजवा, सादिया खान, हिमांशी खुराना, अपारशक्ति खुराना, साकिब सलीम, सोफी चौधरी और एलनाज नौरोजी सहित बॉलीवुड और संगीत इंडस्ट्री के कई नामचीन कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अमाल को ढेर सारी शुभकमनाएं दी और उनके इस पॉप डेब्यू कि जमकर तारीफ भी की।

अमाल ने कहा, '' "तू मेरा नहीं" यह गाना सभी अमालिएंस के लिए एक प्यारी सी भेंट है, मेरे फैंस ने ही मुझे स्वतंत्र म्यूज़िक में कदम रखने के लिए प्रोत्साहित किया। मुझे खुशी है कि तू मेरा नहीं को दिल से अपनाया गया है।  मुझे उम्मीद है कि भारत में स्वंत्र म्यूज़िक और मेरी पहल को एक नया मकाम मिलेगा।"

सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस गाने को अमाल मलिक ने कंपोज और स्वरबद्ध किया है, जिसमें वे और सुपरमॉडल/ एक्ट्रेस अदिति बूधाथोकी नजर आएं। रश्मि विराग द्वारा लिखा गया यह गाना ' तू मेरा नहीं' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

सिनेमाघरों में नकली 'लक्ष्मी' ?


फिल्म इनफार्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक देश के तमाम हिस्सिओं में, सिंगल स्क्रीन थिएटर, अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी की पायरेटेड कॉपी दिखा रहे हैं. इन सिनेमाघरों ने, यह कॉपी डिज्नी प्लस हॉट स्टार से पेन ड्राइव में डाउनलोड कर प्राप्त की है. इस प्रदर्शन के लिए मिली रकम वह अपनी जेब में रख रहे हैं. कुछ सिनेमा जीएसट ज़रूर जमा कर रहे हैं. फिल्म इनफार्मेशन के मुताबिक यह सिनेमाघरो, ख़ास तौर पर सिंगल स्क्रीन थिएटरों के लिए जीने मरने का प्रश्न है. वह खुद को जीवित रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं. यानि सिनेमाघरों के लिए यह सर्वाइवल ऑफ़ फिटेस्ट का समय है. परन्तु, यह तरीका कानून सम्मत नहीं है. सिनेमाघरों में पायरेटेड फिल्म नहीं दिखाई जा सकती है.फिल्म इनफार्मेशन की माने तो सिनेमाघर GST जमा कर रहे हैं. ऐसे में वह हुड ही कानून के जाल में फंसते हैं. राज्य के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पर नज़र रखनी चाहिए.



दरअसल सिनेमाघरों को चाहिए बड़े सितारों की फ़िल्में. सिंगल स्क्रीन स्टार पॉवर पर जीवित रहते हैं. किसी खान, कुमार या देवगन की नई फिल्म उन्हें दर्शकों की भीड़ दिला सकती है. मनोज बाजपेई में इतना दम नहीं कि वह सूराप पे मंगल भारी के लिए दर्शक खींच ले आयें. पर क्या  फिल्म निर्माता बड़े सितारों पर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई अपनी फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटरों की खातिर रिलीज़ कर देंगे ?


Sunday 15 November 2020

इंडियाज़ बेस्ट डांसर टॉप 5 : कौन जीतेगा खिताब?



इंडियाज़ बेस्ट डांसर के प्रतिष्ठित खिताब के लिए मुकाबला निश्चित रूप से तीव्र हो गया है। जहां फाइनल करीब है, वहीं इंडियाज़ बेस्ट डांसर ने इस सीज़न के टॉप 5 फाइनलिस्ट्स की घोषणा कर दी है। इन टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में से 3 फाइनलिस्ट पहले ही घोषित किए जा चुके थे। जहां सिर्फ दो स्थान बचे हुए थे, वहीं इसे लेकर सिर्फ कंटेस्टेंट्स में बल्कि जजों में भी उत्साह और घबराहट का माहौल साफ नजर रहा था। लेकिन आखिर में बड़ी धूमधाम और आत्मविश्वास के साथ दो योग्य प्रतिभागियों ने टॉप 5 में जगह बना ली, जिन्हें भारत ने दिल खोलकर वोट किया। ये 2 प्रतिभागी हैं श्वेता वॉरियर और परमदीप सिंह।

इंडियाज़ बेस्ट डांसर के ये टॉप 5 फाइनलिस्ट्स भारत में और डांस की दुनिया में विविधता की खूबसूरत तस्वीर पेश करते हैं। हर फाइनलिस्ट की अपनी अलग शैली है, जिसके जरिए वे अपने डांस को अभिव्यक्त करते हैं।

तो आइए मिलते हैं इन टॉप 5 फाइनलिस्ट्स से,

अजय सिंह उर्फ टाइगर पॉप गुरुग्राम के रहने वाले हैं और अपनी पॉपिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पॉपिंग की कला में इतनी महारत हासिल कर ली है कि जजों ने प्यार से उनका नाम 'एचडी पॉपर' रख दिया है। टाइगर पॉप इस शो के पहले फाइनलिस्ट हैं और अपनी कोरियोग्राफर वर्तिका झा के सपोर्ट से शुरुआत से ही अपना टैलेंट साबित करते रहे हैं। उन्होंने हफ्ते दर हफ्ते मंच पर खुद को साबित किया है, लेकिन वो अब भी शर्मीले, संकोची और आज्ञाकारी लड़के हैं, जिनके दिल में बड़े सपने हैं।

 

सिलीगुड़ी के सुभ्रनील पॉल ने इंडियाज़ बेस्ट डांसर में लिरिकल डांस का जादू प्रस्तुत किया। उनकी प्रतिभा में अनेक डांस शैलियां हैं और वे अपने हावभाव को नई ताजगी के साथ प्रस्तुत करते हैं। इस शो में अपने पहले दिन से ही सुभ्रनील अपनी हर परफॉर्मेंस में जोरदार साबित हुए हैं। उन्होंने एक ऐसे कलाकार की मिसाल पेश की है, जिसे अपनी कला में लगातार सुधार लाना बहुत अच्छा लगता है। जजों की तिकड़ी सिर्फ उनके अनोखे डांस मूव्स से प्रभावित है, बल्कि उन्हें सुभ्रनील का शांत स्वभाव और गायन के प्रति उनका प्यार भी बहुत अच्छा लगता है।

 

रायपुर के मुकुल गेन अपने लिफ्ट्स, आधुनिक मूव्स और टेक्निक्स के लिए जाने जाते हैं। मुकुल ने अपने कंटेंपरेरी डांस स्टाइल में महारत हासिल की है और उन्हें उनके जोरदार मूव्स के लिए सराहा जाता है। वे अलग-अलग रियलिटी शोज़ के जरिए कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। तो क्या ऐसे में इंडियाज़ बेस्ट डांसर उनके सपनों का द्वार साबित होगा?

 

श्वेता वॉरियर टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में अकेली लड़की हैं और डांस का सच्चा प्रतीक हैं। वो भारतीय क्लासिकल डांस में पारंगत हैं, लेकिन वो बड़ी क्रिएटिव भी हैं। इंडियाज़ बेस्ट डांसर में उन्होंने बताया कि वो अपने डांस फॉर्म को स्ट्रीट--क्लासिकल का नाम देना चाहेंगी, जो फ्री स्टाइल डांस पर आधारित है। हफ्ते दर हफ्ते उनकी परफॉर्मेंस बेहद रोमांचक रही है और उन्हें उनकी एनर्जी, सटीक मूव्स और एक्सप्रेशन्स के लिए जजों ने दिल से सराहा है।

 

परमदीप सिंह उत्तर प्रदेश से हैं और उन्होंने अपने कंटेंपरेरी, हिप-हॉप और बॉलीवुड डांस फॉर्म्स के अनूठे संगम से काफी फैंस बना लिए हैं। एलिमिनेट होने के बावजूद वो खुद को साबित करने में सफल रहे और वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में इस शो में वापसी की। जो बात उन्हें बाकी के फाइनलिस्ट से अलग बनाती है, वो है अपने डांस के जरिए एक कहानी कहने की उनकी स्वाभाविक काबिलियत। उन्होंने जो भी परफॉर्मेंस दी, उसमें बहुत-सी भावनाएं देखने को मिलीं और इनमें अलग तरह की भव्यता थी। डांस के प्रति अपने प्यार को वो उसके विशुद्ध स्वरूप में सेलिब्रेट करते हैं।

 

तो इन टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में से कौन होगा इंडियाज़ बेस्ट डांसर? ग्रैंड फिनाले से पहले इन टॉप 5 फाइनलिस्ट्स को आखिरी बार वोट की अपील करते जरूर देखिए रविवार, 15 नवंबर को रात 8 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर, और इन्हें वोट देना ना भूलें!