Tuesday, 17 November 2020

सिनेमाघरों में नकली 'लक्ष्मी' ?


फिल्म इनफार्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक देश के तमाम हिस्सिओं में, सिंगल स्क्रीन थिएटर, अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी की पायरेटेड कॉपी दिखा रहे हैं. इन सिनेमाघरों ने, यह कॉपी डिज्नी प्लस हॉट स्टार से पेन ड्राइव में डाउनलोड कर प्राप्त की है. इस प्रदर्शन के लिए मिली रकम वह अपनी जेब में रख रहे हैं. कुछ सिनेमा जीएसट ज़रूर जमा कर रहे हैं. फिल्म इनफार्मेशन के मुताबिक यह सिनेमाघरो, ख़ास तौर पर सिंगल स्क्रीन थिएटरों के लिए जीने मरने का प्रश्न है. वह खुद को जीवित रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं. यानि सिनेमाघरों के लिए यह सर्वाइवल ऑफ़ फिटेस्ट का समय है. परन्तु, यह तरीका कानून सम्मत नहीं है. सिनेमाघरों में पायरेटेड फिल्म नहीं दिखाई जा सकती है.फिल्म इनफार्मेशन की माने तो सिनेमाघर GST जमा कर रहे हैं. ऐसे में वह हुड ही कानून के जाल में फंसते हैं. राज्य के सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को पर नज़र रखनी चाहिए.



दरअसल सिनेमाघरों को चाहिए बड़े सितारों की फ़िल्में. सिंगल स्क्रीन स्टार पॉवर पर जीवित रहते हैं. किसी खान, कुमार या देवगन की नई फिल्म उन्हें दर्शकों की भीड़ दिला सकती है. मनोज बाजपेई में इतना दम नहीं कि वह सूराप पे मंगल भारी के लिए दर्शक खींच ले आयें. पर क्या  फिल्म निर्माता बड़े सितारों पर करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई अपनी फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटरों की खातिर रिलीज़ कर देंगे ?


No comments: