Thursday, 26 November 2020

अभिषेक बच्चन ने शुरू की बॉब बिस्वास की शूटिंग


बुद्धवार २५ नवम्बर से, अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोलकत्ता में, निर्माता सुजॉय घोष और शाहरुख़ खान की फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग शुरू कर दी है। वह इस फिल्म का पहला शूटिंग शिड्यूल दिसम्बर के पहले हफ्ते तक पूरा कर लेंगे।



इस शिड्यूल में उनके साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हिस्सा ले रही है। यह शिड्यूल आठ महीने बाद फिर शुरू हुआ है। इस शूट के पहले दिन के कुछ चित्र इस समय इन्टरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन चित्रों में अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास के गेटअप में पहचाने नहीं जा रहे।



बताते चलें कि बॉब विश्वास वह चरित्र है, जिसे पहली बार विद्या बालन की फिल्म कहानी में शाश्वत चटर्जी के रूप में देखा गया। बॉब विस्वास एक शांत स्वभाव का लगने वाला निर्मम हत्यारा चरित्र है। फिल्म कहानी के निर्देशक सुजॉय घोष ने इसे ही अपनी फिल्म बॉब बिस्वास  का मुख्य चरित्र बना लिया है। 

No comments: