Friday, 27 November 2020

Kangana Ranaut's office demolition : बीएमसी और उद्धव सरकार के मुंह पर हाईकोर्ट का जूता !


आज अभिनेत्री कंगना रनौत को बड़ी जीत हासिल हो गई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने, बीएमसी के द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस और घर को तोड़ने को  बुरी नीयत से किया गया, बताते हुए  कंगना के नुक़सान की भरपाई करने के आदेश किये हैं।  कोर्ट ने इसके लिए वैल्यूर भी नियुक्त किया है, जो हुए नुकसान का अनुमान लगा कर बीएमसी पर  हर्जाने की रकम तय करेगा।  इस निर्णय के बाद, कंगना रनौत ने कहा, "मैं उन  लोगों का धन्यवाद करती हूँ, जो मेरे टूटते हुए सपनों पर हंस रहे थे।



उधर कंगना  रनौत, हैदराबाद में कैंसर का ईलाज कर वापस आये अभिनेता संजय दत्त से मिली।  इस मौके कीइन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  कंगना रनौत ने संजय दत्त के साथ फिल्म रास्कल्स, नॉक आउट, डबल धमाल, टोटल धमाल, आदि फ़िल्में की थी।



कंगना रनौत की फिल्म थलेवी अगले साल प्रदर्शित होगी।  वह एयरफोर्स की  पायलट की भूमिका वाली फिल्म  तेजस की शूटिंग भी कर रही हैं।  

No comments: