पिछले महीने ही, डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो ने, अनुराग बासु की फिल्म लूडो और अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड को सीधे अपने प्लेटफार्म से स्ट्रीम किये जाने का एलान किया था. लूडो इस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही है.
अमिताभ बच्चन अभिनीत, NGO स्लम सॉकर की स्थापना करने वाले विजय बरसे के जीवन पर फिल्म झुण्ड भी इसी महीने स्ट्रीम होनी थी. हालाँकि, इस फिल्म पर पहले ट्रायल कोर्ट और फिर तेलंगाना हाईकोर्ट ने कॉपी राईट के उल्लंघन के कारण प्रदर्शन किये जाने पर रोक लगा दी थी.
इस आदेश के खिलाफ फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार सर्वोच्च न्यायलय में गए थे. लेकिन, बुधवार को उनकी यह अपील न्यायलय द्वारा खारिज कर दी गई. इस फिल्म के खिलाफ तेलंगाना के एक लघु फिल्म निर्माता नंदी चिन्नी कुमार ने कॉपी राईट के उल्लंघन का आरोप लगा कर मुक़दमा किया था.
सर्वोच्च न्यायलय ने इसे इंटरेस्टिंग केस बताते हुए, ट्रायल कोर्ट से इस मामले का छः महीने में निबटारा करने के लिए कहा है.
No comments:
Post a Comment