Tuesday, 3 November 2020

गैंगस्टर है अक्षय कुमार का बच्चन पाण्डेय !


अभिनेता अक्षय कुमार, इट्स एंटरटेनमेंट, हाउसफुल ३ और हाउसफुल ४ के बाद, लेखक-निर्देशक फरहद समजी के साथ तीसरी फिल्म बच्चन पाण्डेय करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि वाली और उत्तर प्रदेश के बच्चन पाण्डेय वाली फिल्म बच्चन पाण्डेय की शूटिंग जैसलमेर राजस्थान में जनवरी २०२१ से होने जा रही है.



इस फिल्म में अक्षय कुमार का बच्चन पाण्डेय कोई शरीफ इंसान नहीं. बॉलीवुड की परंपरा में यह चरित्र एक गैंगस्टर का है. इस फिल्म में कृति सेनन को अक्षय कुमार की नायिका बनाए जाने की खबर है. वह फिल्म में एक महिला पत्रकार की भूमिका कर रही हैं.

 


कृति सेनन
, हाउसफुल ४ के बाद, दूसरी बार अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं. बच्चन पाण्डेय, अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला जोड़ी की १०वी फिल्म है.

No comments: