Monday, 23 November 2020

सिनेमाघरों में दर्शकों को बोर करेगी इंदु की जवानी !


इन्दू की जवानी का ट्रेलर ऐसा कोई दावा पेश नहीं कर पाता कि  इंदू की भूमिका में किआरा अडवाणी की जवानी दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल होगी।  फिल्म बेहद बेसिरपैर की घटनों से भरी फीकी लगती है। किआरा अडवाणी के पास ऐसी कोई अदा नहीं, जिसे दर्शक देखना चाहे।  इसलिए कहा जा सकता है कि ११ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रहे इंदू की जवानी दूसरी सूरज पे मंगल भारी साबित होने जा रही है।

No comments: