Saturday 3 October 2015

हॉलीवुड की फिल्मों एक्शन फंतासी और हॉरर का संसार

अक्टूबर में हॉलीवुड लेकर आ रहा है साइंस  फंतासी, थ्रिल, हॉरर, एडवेंचर  और ड्रामा से भरी फ़िल्में।  इन फिल्मों में अरबों का बजट लगा है।  बड़े सितारों का भविष्य दांव पर है।  स्टीवन स्पीलबर्ग एक बार फिर कोल्ड वॉर की पृष्ठभूमि पर थ्रिलर ड्रामा फिल्म ला रहे हैं तो रिडले स्कॉट स्पेस फंतासी ले कर आ रहे हैं।  अक्टूबर का आगाज़ रिडले स्कॉट की फिल्म 'द मर्शियन' से ही होगा।  आइये एक नज़र डालते हैं इस महीने रिलीज़ होने जा रही कुछ फिल्मों पर -
द मर्शियन- एक अंतरिक्ष यात्री खुद को मार्श पर अकेला फंसा पाता है। इस फिल्म में मैट डैमन, जेसिका चेस्टेन, चिेवेटल एजिओफोर, केट मारा और क्रिस्टन वीग की मुख्य भूमिका है।  डायरेक्टर रिडले स्कॉट की इस फिल्म की टैग लाइन 'रिडले बैक इन (अ गुड) स्पेस'  से ही साफ़ है कि रिडले स्कॉट एक बार फिर अपने दर्शकों को अंतरिक्ष के ग्रहों की सैर कराने जा रहे हैं।  यह ल्म लं 
पान -  वार्नर ब्रदर्स की इस एडवेंचर फंतासी फिल्म 'पैन' की केंद्रीय भूमिका ह्यू जैकमैन ने की है।  उनके साथ अमांडा सेफ्रीड, रूनी मारा ओर लेवी मिलर की भी भूमिका है।  निर्देशक जोए राइट की इस फिल्म की कहानी एक अनाथ  लडके की है, जो एक जादुई नेवरलैंड में पहुँच जाता है। नेवरलैंड में उसके लिए मौज मस्ती भी है और खतरा भी।  अंत में   वह अपने भाग्य की खोज कर लेता है।  वह ऐसा हीरो बन जाता है, जिसे हमेशा ही जादुई शक्ति वाले पीटर पान के नाम से जाना जायेगा।   यह फिल्म ९  अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
ब्रिज ऑफ़ स्पाईज - टॉम हैंक्स, एमी रयान, एलन अलदा, मार्क रयलेन्स, स्टीवन स्पीलबर्ग अभिनीत इस ड्रामा थ्रिलर फिल्म एक वकील की कहानी है, जिसे कोल्ड वॉर के दिनों में सीआईए ने अपने एजेंट के तौर पर नियुक्त किया था, सोवियत संघ से एक पायलट को छुड़वाने के लिए भेजा जाता है। इस फिल्म के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग हैं।  यह फिल्म १६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। 
क्रिमसन पीक -  यूनिवर्सल पिक्चर्स की इस ड्रामा फंतासी हॉरर फिल्म की कहानी एक महिला की है, जिसे  लगता है कि उसका पति वह नहीं, जो नज़र आता है।  गुइलेरमो डेल टोरो निर्देशित फिल्म क्रिमसन पीक में टॉम हिडलस्टन, चार्ली हुन्नम, मिया वासिकोव्स्का, जेसिका चेस्टाइन,और जिम बेवर मुख्य भूमिका में हैं।  
लास्ट विच हंटरजांबाज़ योद्धा कॉल्डर चुड़ैलों की रानी के संसार पर हमला बोल देता है और चुड़ैलों की  रानी को पछाड़ देता है, लेकिन इसके दुष्प्रभाव से उसे अमरता का अभिशाप मिलता है।  अब वह जीवन के पार अपनी पत्नी और बेटी से नहीं मिल सकता। इस जटिल भूमिका को परदे पर विन डीजल कर रहे हैं।  उनके साथ एलिजा वुड, रोज लेस्ली और माइकल कैन साथ हैं। विन डीजल की एक्शन और फंतासी फिल्मों के शौक़ीन दर्शको के लिए यह फिल्म तोहफा है।  इस फिल्म में जलती तलवार का एक्शन और लपलपाती तलवार वाली गोथिक फंतासी के मिश्रण के साथ रोमांस भी है।  इस फिल्म का निर्देशन ब्रेट आइजनर कर रहे हैं।  यह फिल्म २३ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही।  
गूसबम्प्सलेक प्लेसिड, श्रेक, श्रेक टेल, मॉन्स्टर्स वर्सेस एलियन्स और गुलिवर्स ट्रेवल्स जैसी फिल्मों के नर्देशक रॉब लेटरमैन की पांच साल बाद कोई फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।  उनकी फिल्म गूसबम्प्स को  हिंदी में कुछ कुछ धोखा है शीर्षक से रिलीज़ किया जा रहा है ।' एक छोटे कसबे में रहना आया एक टीनएज लड़का ज़क कूपर  अपनी पड़ोसन की लड़की हन्ना से मिलता है।  हन्ना का पिता आरएल स्टीन गूसबम्प्स की कहानिया लिखा करता है।  उसने अपनी कहानियों की पांडुलिपियों में तमाम भूतों और राक्षसों को कब्ज़े में कर रखा है।  एक दिन, अजनाने में, जॉच सभी भूत और राक्षसों को रिहा कर देता हैं।  अब जॉच, हन्ना और स्टीन को इन राक्षसों को वापस करना है   कोलंबिया पिक्चर्स की इस लाइव-एक्शन/कंप्यूटर-एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म  'गूसबम्प्स'में जैक ब्लैक, डायलन मिनेट, ओडेया रश, अल्स्टोन सेज, एमी रयान, रयान ली और जिलियन बेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

बिग बॉस के विवाद फैलाने वाले

बिग बॉस के सीजन ९ के प्रतिभागियों की लिस्ट जारी हो चुकी है।  इस लिस्ट में, जैसी की खबरें थी, पोर्न स्टार मिया खलीफा नहीं हैं, कथित रूप से भक्ति के पीछे सेक्स रैकेट चलाने वाली राधे माँ नहीं हैं, खुद के द्वारा बनाई गई फिल्मों में सुपर मैन नज़र आने वाले डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम भी नहीं हैं।  बिग बॉस से विवादों का गहरा नाता है।  जब कोई नया सीजन शुरू होने को होता है तो विवाद शुरू हो जाता है।  सलमान खान होस्ट करेंगे या नहीं ! करेगा तो कौन !! तभी सलमान खान बोल पड़ते हैं, नहीं जी मैं ही करूंगा।  फिर बिग बॉस के घर में महाभारत छिड़ जाती हैं।  अगर मिया खलीफा होती तो बिग बॉस के घर में सेक्सुअल कंटेंट ज़्यादा होता।  राधे माँ रंग बिरंगे परिधानों में नाच नाच कर मिया खलीफा को भी नाचा डालती।  डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम का सुपर मैन प्रवचन देखने लायक होता। लेकिन, इनके न होने के बावजूद बिग बॉस सीजन ९ में विवाद खूब होंगे।  राधे माँ पर भक्ति के पीछे सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाने वाली अर्शी खान इस सीजन में हैं। बाकी प्रतिभागी पूछेंगे और वह भी चटखारे ले ले कर राधे माँ के आश्रम का रियल और रील विवरण देंगी।  उनसे पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ उनकी डेटिंग के दौरान क्या क्या हुआ का डिटेल भी लिया जायेगा, जो निश्चित ही बिग बॉस की रेटिंग बढ़ाएगा। सबसे बड़ी बात इस शो में अभिनेत्री रूपल त्यागी और उनके पूर्व पुरुष मित्र अंकित गेरा भी हैं।  तय है कि इनके बीच जुबानी जंग छिड़ेगी।  कभी यह दोनों एक रजाई में छुप्पा छुप्पी खेलेंगे, तो कभी रूपल आंसू गिराएंगी, कभी बेवफाई के घिनौने आरोप प्रत्यारोप भी लगेंगे।  ज़ाहिर है कि सीजन ९ भी अपने पहले के आठ सीजनों की तरह ही मसालेदार और चटखारेदार होगा।  
बिग बॉस की पहचान ही विवाद, और विवाद, और विवाद ही है।  इस विवाद से फायदा भी होता है। पिछले सीजन में  सना खान ने आरोप लगाया कि बिग बॉस के घर में टेंशन क्रिएट किया जाता है।  उन्होंने ऐजाज़ खान पर आरोप भी लगाये। अली क़ुली मिर्ज़ा और गौतम गुलाटी के कथित गे रिलेशन को उभरने की कोशिश भी की गई। डिम्पी ने तो प्रीतम को नामर्द कह डाला तो प्रीतम ने डिम्पी पर गालियों की बौछार कर दी।  इसी सीजन में डिआंड्रा सोअर्स ने गौतम गुलाटी पर उसे प्रेग्नेंट करने का आरोप लगा कर तहलका मचा दिया।  यह सब किया गया बिगबॉस की रेटिंग बढ़ाने के लिए।  इसी सीजन में करिश्मा तन्ना के साथ गर्मागर्मी के बाद सलमान खान सेट से बाहर चले गए थे।
बिग बॉस में ही तनीषा मुख़र्जी और  अरमान कोहली का रोमांस विवादों में रहा।  यह कहा गया कि तनिष्ठा की माँ तनूजा और जीजा अजय देवगन इस रिलेशन के खिलाफ है और अजय ने अपने अच्छे दोस्त और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान से अरमान कोहली को निकाल बाहर करने के लिए कहा।  अब यह बात दीगर है कि अरमान कोहली इस समय सलमान खान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में एक निगेटिव किरदार कर रहे हैं।  अलबत्ता, उनके और  तनीषा के सम्बन्ध बिग बॉस के बाहर आते ही ख़त्म हो गए हैं।
बिग बॉस के सातवे सीजन में दो प्रेम कहानियाँ विवादित हुई।  तनीषा मुख़र्जी और अरमान कोहली के अलावा कुशल टंडन और गौहर खान के सेक्युलर रोमांस की खबरों ने कुछ इतनी आग पकड़ी कि कुशल टंडन को सलमान खान पर ही आरोप लगाना पड़ा कि वह गौहर खान के विरोध में अपने दोस्त की साली तनीषा का पक्ष ले रहे हैं।  अब यह बात दीगर है कि बिग बॉस ७ की विजेता गौहर खान बनी।  सीजन से बाहर आकर इन दोनों का रोमांस एक दो रियलिटी शो में भी चमका।  लेकिन, एक दिन कुशल टंडन ने गौहर खान को शादी के  मुस्लमान बनाने का दबाव बनाने का आरोप  लगा कर रिश्ते ख़त्म कर लिए।  
अभिनेत्री सारा खान और बिज़नेसमैन अली मर्चेंट का निकाह भी बिग बॉस ४ के घर में ही हुआ था।  इस ड्रामे को पूरे देश में काफी चर्चा मिली थी।  लेकिन, यह निकाह भी जल्द ही तलाक़ में बदल गया।  अब खबर है कि सारा ने पारस छाबरा से रोमांस लड़ाने के बाद एक बिजनेसमैन ऋषभ टंडन से शादी कर ली है। इस सीजन में सारा कहँ और डॉली बिंद्रा की नोक झोक भी काफी मसालेदार थी।
सलमान खान  ने बिग बॉस के चौथे, छठे, सातवे और आठवे सीजन को होस्ट किया।  पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे तो दूसरे को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था।  तीसरे सीजन  बच्चन की एंट्री हुई।  लेकिन, इस शो की रेटिंग बढ़ी सलमान खान के आने के बाद।  इसके साथ ही, पहले तीन सीजन में राहुल रॉय, अष्टोष कौशिक और विंदू दारासिंह को विजेता बनाने वाले बिग बॉस में गौतम गुलाटी के अलावा महिला प्रतिभागी ही  जीतने लगी।  इस शो को श्वेता तिवारी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान ने जीता।  इसे सलमान खान का  महिला प्रतिभागियों के प्रति झुकाव बताया गया।  सलमान खान पर पक्षपात करने के आरोप तो हर सीजन में लगते रहे।  अब यह बात दीगर है कि बिग बॉस का दर्शकों के अच्छे नंबर यानि रेटिंग भी तो  सलमान खान के कारण ही मिलती है।


ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी का 'जज़्बा' ?

लगभग पांच साल बाद, ९ अक्टूबर को ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी फिल्म दर्शकों के सामने होंगी।   वह संजय गुप्ता की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जज़्बा' में एक वकील का किरदार कर रही हैं।  यह फिल्म कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' की ऑफिसियल रीमेक है। क्या पांच साल बाद वापस लौटी ऐश्वर्या का जज़्बा दर्शक महसूस करेंगे ? पेंच यही हैं।  संजय गुप्ता की फिल्म 'जज़्बा' हिट होगी या नहीं, बहुत बात की  बात है।  ऐश्वर्या राय बच्चन अगले महीने १ नवंबर को ४२ साल की हो जाएंगी।  वह १९९४ में यानि कि २१ साल पहले मिस वर्ल्ड बनी।  २० अप्रैल २००७ को यह मिसेज़ बच्चन बन गई।  १६ नवंबर २०११ को वह एक बच्ची की माँ भी बन गई।  कहने का मतलब यह कि १९९४ की मिस वर्ल्ड की इमेज में काफी बदलाव आया है।  अब वह गैर शादीशुदा नहीं रही कि कोई दर्शक सलमान खान, विवेक ओबेरॉय या किसी अन्य अभिनेता के साथ उनके  रोमांस को सहज स्वीकार कर ले।  किसी अभिनेत्री का शादी शुदा होना उसके फिल्म करियर को चोटिल करता है।  वह परिपक्व भूमिकाओं के योग्य ही रह जाती हैं।  इसी लिए, अब जबकि वह वापसी कर रही हैं तो उनकी फिल्म में रोमांस नदारद है।  वह, रियल  लाइफ की तरह, फिल्म में भी एक बच्ची की माँ बनी हैं। इस फिल्म में ड्रामा है।  कोर्ट रूम ड्रामा भी।  एक्शन है ! सब कुछ है, लेकिन वह नहीं है जिसके लिए ऐश्वर्या राय बच्चन पहचानी जाती हैं।  इस फिल्म में ग्लैमर नहीं है।  पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने अपने करियर की शुरुआत मणि रत्नम की तमिल पोलिटिकल ड्रामा फिल्म इरुवर में दोहरी भूमिका से की थी।  इस भूमिका में वह अल्ट्रा मॉडर्न और अल्ट्रा फैशनेबुल बनी थी।  लेकिन, फिल्म नहीं चली। हिंदी में उनका डेब्यू राहुल रवैल की फिल्म 'और प्यार हो गया' में बॉबी देओल के साथ हुआ था।  यह फिल्म भी फ्लॉप गई।  इसके बाद वह तमिल और हिंदी फिल्मों में नज़र आती रही।  संजयलीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान और अजय देवगन की नंदिनी के रूप में वह चमक उठी।  इसी दौर में सलमान खान के साथ उनका रोमांस सुर्ख हुआ।  इसके बाद वह  ताल, मोहब्बते, देवदास, धूम २, गुरु और जोधा अकबर जैसी हिट फिल्मों की नायिका बनी। लेकिन, अपनी ज़्यादातर फिल्मों में उन्होंने खुद को संवेदनशील अभिनेत्री के बतौर स्थापित करने के बजाय ग्लैमरस अभिनेत्री ही साबित किया।  आज उन्हें उनके अभिनय से ज़्यादा उनकी खूबसूरती के लिए ही याद किया जाता है।  इसके अलावा ऐश्वर्या राय के पास हिट फिल्मो से ज़्यादा फ्लॉप फिल्मों का ढेर है।
मंगलोर, कर्णाटक में १ नवंबर १९७३ को एक आर्मी बायोलॉजिस्ट पिता की संतान ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की।  वह पढ़ाई में अच्छी थी।  उनका पसंदीदा विषय जीव विज्ञानं था।  मेडिसिन पढ़ाना चाहती थी।  असफल रही तो आर्किटेक्ट बनने  की सोची।  रहेजा कॉलेज में दाखिला भी ले लिया।  लेकिन, फिर मॉडलिंग के लिए पढाई ही छोड़ दी।  १९९१ में वोग के कवर पर दिखाई देने वाली ऐश्वर्या ने फिल्मों में आने से पहले ही आमिर खान के साथ एक ठन्डे पेय पदार्थ का विज्ञापन किया। मिस वर्ल्ड बनने के बाद उनका ग्लैमर वर्ल्ड में सिक्का जम गया।
अब ऐश्वर्या राय बच्चन की परीक्षा है कि दर्शक उनका जज़्बा स्वीकार करेंगे ! वह एक कोरियाई फिल्म के रीमेक से अपनी वापसी कर रही हैं। सेवन डेज में जिस किरदार को युनजिन किम ने किया था, उसे जज़्बा  में ऐश्वर्या राय कर रही हैं।  सेवन डेज की वकील यु जी-येऊन के किरदार के लिए अभिनेत्री किम को ग्रैंड बेल अवार्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था।  उन्हें ब्लू ड्रैगन अवार्ड्स और कोरियाई फिल्म अवार्ड्स भी मिले।  ध्यान रहे कि कोरियाई फिल्म के जिस रोल को सपोर्टिंग रोल माना गया, उसे हिंदी में जज़्बा की नायिका माना गया है। सपोर्टिंग रोल के सहारे नायिका बन कर वापस आने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन क्या अपने दर्शकों को अपने बेहतरीन अभिनय से प्रभावित कर पाएंगी ? क्या ऐश्वर्या की वापसी फिल्म जज़्बा ऐश्वर्य  राय की सफल वापसी करा पाएगी ?  यह तभी तय होगा, जब 'जज़्बा' बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होगी।

दक्षिण की फ़िल्में हिंदी में भी

पहले जनवरी में शंकर की तमिल फिल्म 'आई' के हिंदी हमले के बाद, एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली द बेगिनिंग' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।  इस फिल्म का कलेक्शन सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज़ के बाद भी प्रभावित नहीं हुआ था। दक्षिण की डब फिल्मों की उत्तर के बॉक्स ऑफिस पर दबदबे को देखते हुए दक्षिण के निर्माता अपनी फ़िल्में हिंदी में रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं।  कुछ अपनी फिल्म सीधे सीधे हिंदी में भी बना रहे हैं या डब कर रिलीज़ कर रहे हैं।  दक्षिण में अब बाइलिंगुअल या ट्रिलिंगुअल फिल्मों का निर्माण होने लगा है।  दक्षिण के एक्टर अब समझने लगे हैं कि जब हमारी फिल्मों का हिंदी रीमेक कर कोई खान या कुमार सुपर स्टार बन सकता है तो वह क्यों नहीं ! आइये डालते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों पर के नज़र - 
दक्षिण से हिंदी में हॉरर 
मयना जैसी रोमांटिक और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली फिल्म सत्ताई के निर्माता अब एक भयावनी फिल्म बन रही है।  श्रीकांत और राइ लक्ष्मी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का नाम तीन भाषाओं में अलग अलग है।  तमिल सोकार्पेट और तेलुगु में बेगम बेटा टाइटल वाली यह हॉरर फिल्म हिंदी में तंत्र शक्ति टाइटल के साथ रिलीज़ की जाएगी।  तमिल दर्शकों में श्रीकांत की इमेज रोमांटिक हीरो वाली है।  उन्होंने काफी बाद में एक्शन फ़िल्में की।  अब वह इस हॉरर फिल्म के नायक है।  राइ लक्ष्मी को हिंदी दर्शकों ने परदे पर नहीं देखा है। उनकी दो फ़िल्में 'अकिरा' और 'जूली २' निर्माण के भिन्न स्तर पर हैं।  लेकिन, हिंदी दर्शक लक्ष्मी को सबसे पहले 'तंत्र शक्ति' में डरावने चेहरे के साथ देख सकेंगे।  फिल्म के डायरेक्टर वडिवुडियान का दावा है कि तंत्र शक्ति दर्शकों को भय का नया अनुभव कराएगी।
अक्षय कुमार की फिल्म को चुनौती देगी पुलि
तमिल फंतासी फिल्म 'पुलि' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ ही पुलि ने दर्शकों को असमंजस में डालना शुरू कर दिया है कि वह (दर्शक) कौन-सी फिल्म देखें।  चिम्बु देवन की विजय (दोहरी भूमिका में), श्रुति हासन, हंसिका मोटवानी और नंदिता की  मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म १ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  अगले दिन यानि २ अक्टूबर को अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' रिलीज़ हो रही है।  पुलि का ट्रेलर जिस प्रकार से आकर्षक और रोमांचक बना है, हिंदी दर्शक समझ नहीं पा रहे हैं कि वह अक्षय कुमार के सिनेमाघर में जाए या विजय की पुलि वाले।  फिर इस फिल्म में श्रीदेवी एक दुष्ट रानी के चमकीले- भड़कीले किरदार में  दर्शकों को अपील कर रही है।  तमिल 'पुलि' का हिंदी एडिशन सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने आठ करोड़ में खरीद लिया है।  वह इस फिल्म को दो हजार से ज़्यादा प्रिंटों में रिलीज़ करना चाहते हैं। 
रुद्रमादेवी भी 
तीसरी सदी की काकतीय वंश की रानी रुद्रमा देवी पर फिल्म 'रुद्रमादेवी' का निर्देशन गुणशेखर कर  रहे हैं।  इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी केंद्रीय भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयाली और कन्नड़ भाषा के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किए जा रहे है।  इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट रिलीज़ कर रहा है। सत्तर करोड़ के बजट से बानी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, राणा दग्गुबती,  विक्रमजीत विर्क और कृष्णन राजू की भूमिका भी ख़ास है। इस फिल्म के परिधान नीता लुल्ला ने तैयार किये हैं। 
सूर्या की फिल्म
तमिल फिल्मों के सुपर सितारे सूर्या इस समय मास के अलावा पंडिराज की फिल्म हाइकू और २४ में व्यस्त है।  वह पत्नी ज्योतिका की वापसी के लिए फिल्म '३६ वयाधीनीले' का निर्माण कर रहे हैं।  हिंदी बेल्ट में 'बाहुबली' को मिली सफलता को वह भी भुनाना चाहते हैं।  हिंदी दर्शक उन्हें रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'रक्तचरित्र' में माफिया सूर्यनारायण रेड्डी की भूमिका में देख चुके हैं।  अब उनका इरादा एक त्रिभाषी फिल्म बनाने का है।  इसके लिए सूर्या के अपोजिट नायिका की भूमिका करने के लिए प्रियंका चोपड़ा से संपर्क साधा जा रहा है। हालाँकि, प्रियंका चोपड़ा तमिल फिल्म 'थमिज़न' से डेब्यू कर चुकी है।  लेकिन, सूर्या का इरादा तमिल और तेलुगु संस्करणों के लिए भिन्न एक्ट्रेस लेने का है। 
क्रिकेटर श्रीसंत की फिल्म
क्रिकेट सितारे एस श्रीसंथ के माथे से मैच फिक्सिंग का दाग फिलहाल मिटा गया है।  लेकिन, बीसीसीआई के बैन लगा देने के बाद से श्रीसंथ साउथ की फिल्मों में बिजी हो गए थे। वह इस समय साना यदिरेड्डी की फिल्म में काम कर रहे हैं, जो तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और मलयालम में बनाई जा रही है। एक क्रिकेटर और आईपीएल की मसाला कहानी वाली इस फिल्म को १४ भारतीय भाषाओँ में डब कर रिलीज़ किया जायेगा। इनमे एक भाषा हिंदी भी होगी। 
राणा दग्गुबती की तीन भाषाओँ वाली फिल्म
राणा डग्गुबती के सितारे बुलंद है।  'बाहुबली' ने उन्हें पूरे देश का जाना पहचाना चेहरा बना दिया है।  वह राजा भल्लाल देवा के नाम से मशहूर हो गए हैं।  अब यह भल्लाल देवा एक नेवी अफसर के किरदार में नज़र आएगा।  तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म 'गाज़ी' १९७१ के हिंदुस्तान पाकिस्तान युद्ध पर केंद्रित है।  फिल्म की कहानी बंगाल की खाड़ी में डुबो दी गई पाकिस्तानी की पनडुब्बी 'गाज़ी' पर केंद्रित एक साहस भरी कहानी है। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। 
हिंदी में आरवाराम
'पुलि' के बाद, दक्षिण की फिल्मों का बॉलीवुड विजय अभियान रुकने वाला नहीं। तमिल अभिनेता अजित की फिल्म 'थाला ५६' लगभग पूरी हो चुकी है।  वर्किंग टाइटल के साथ पूरी की गई इस फिल्म को आरवाराम टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा।  इस फिल्म में अजित एक टैक्सी ड्राइवर का रोल कर रहे हैं।  उनकी नायिका श्रुति हासन एक वकील की भूमिका में होंगी।  इस फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया जायेगा।  वैसे अभी यह तय नहीं है कि हिंदी संस्करण तमिल और तेलुगु के साथ रिलीज़ होगा या नहीं।  अजित की फिल्म अरबम को दर्शक प्लेयर एक खिलाड़ी के शीर्षक के साथ देख चुके हैं। फिल्म के निर्माता का इरादा हिंदी संस्करण को किसी बड़े नाम के साथ डिस्ट्रीब्यूट करने का है।  अगर, करण जौहर और पहलाज निहलानी की तरह आरवाराम  को भी बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मिल गया तो यह फिल्म सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो ' से टकरा जाएगी।  
हिंदी और तमिल में साला खडूस 
आर माधवन की सुधा कोंगरा प्रसाद के लेखन निर्देशन में फिल्म 'साला खडूस' तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही है। इस फिल्म में माधवन एक बॉक्सिंग कोच के किरदार में हैं।  इस भूमिका के लिए माधवन ने खुद को काफी शेप में लाने की कोशिश की है। फिल्म के हिंदी वर्शन को राजकुमार हिरानी प्रेजेंट करेंगे।  
कमल हासन की हिंदी तमिल और मलयालम फिल्म
कमल हासन अपनी लिखी कहानी पर  इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं, वह तीन भाषाओँ हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाई जाएगी।  इस फिल्म का हिंदी टाइटल 'अमर है' रखा गया है।  तमिल में इसे थलैवन इरुक्कीरन टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा।  इस फिल्म के हिंदी वर्शन यानि अमर है के हीरो सैफअली खान होंगे। कमल हासन विलन की भूमिका करेंगे। तमिल के हीरो मोहनलाल होंगे।  कुछ का कहना है कि तमिल में रोल रिवर्सल हो सकता है।  
धनुष और विद्या बालन की त्रिभाषी फिल्म 
डायरेक्टर दुरई सेंथिल कुमार की अगली फिल्म एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म होगी।  इस फिल्म में धनुष दोहरी भूमिका में होंगे।  यह विद्या बालन की पहली तमिल फिल्म होगी। इस फिल्म को तमिल के अलावा हिंदी और तेलुगु में भी बनाया जा रह है।  
राणा दग्गुबती की त्रिभाषी कॉमेडी 
राणा दग्गुबती एक्शन फिल्मों से हट कर एक कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन तमिल डायरेक्टर सेल्वाराघवन करेंगे।  यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जायेगी।  

आयरन मैन से भिड़ेगा कैप्टेन अमेरिका ! लेकिन क्यों ?

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की आगामी फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' में मार्वेल के दो सुपर हीरो का टकराव नज़र आएगा।  दुनिया को बचाने के लिए कैप्टेन अमेरिका की मदद के लिए आयरन मैन आएगा। लेकिन, उनका यह संयुक्त अभियान टकराव में बदल जायेगा।  दरअसल, बैटल ऑफ़ सोकोविआ के दुष्परिणामो के बाद दुनिया  की सरकारों ने महसूस किया कि सुपर हीरोज सावधानी से काम नहीं करते, नुक्सान से बेपरवाह रहते हैं।  इस पर सरकार सुपर हीरोज को नियंत्रित करने का निर्णय लेती है।  इस समझौते पर हस्ताक्षर करने को लेकर कैप्टेन अमेरिका और टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन के बीच मतभेद पैदा होते हैं। टोनी का मानना है कि ऐसा करके सुपर हीरो अपना नियंत्रण एक व्यक्ति या कंपनी को दे देंगे।  यह किसी को रिपोर्ट करना जैसा होगा।  टोनी स्टार्क अपने हाथों में खुद को ज़्यादा सुरक्षित मानता है।  कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर की कहानी ठीक उसी जगह से शुरू होगी, जहाँ अवेंजर्स एज ऑफ़ अल्ट्रान ख़त्म हुई थी।  मानवता की रक्षा के सतत प्रयास में स्टीव रोजर्स अपनी सुपर हीरो की नई टीम को लीड करेगा।  एक अंतर्राष्ट्रीय संघर्ष के दौरान सुपर हीरोज की कार्यवाही से देशों का काफी नुक्सान होता है।  इसे देखते हुए ही सरकारें सुपर हीरोज को अपने अधीन लाने वाला दस्तावेज तैयार करते हैं।  इसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को लेकर कैप्टेन अमेरिका और आयरन मैन के बीच टकराव पैदा होगा।  जहाँ तक रियल लाइफ में ऐसे किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की बात है, क्रिस एवंस आयरन मैन के विचारों से सहमत हैं कि अपनी स्वतंत्रता दूसरों को नहीं सौंपी जा सकती।  कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर १६ मई २०१६ को रिलीज़ होगी।  

Friday 2 October 2015

क्या बॉक्स ऑफिस पर 'ब्लिंग' कर पायेगा यह 'सिंह' !

सबसे पहले अक्षय कुमार से एक बात ! अब कुछ नया करें. सरदार बन कर लुंगी कुरता पहन कर ओवर कॉमेडी करना छोड़े. ऐसी भाव भंगिमाए और एक्शन आप सहित बहुत से बॉलीवुड स्टार कर चुके हैं. फिल्म में तोआप बहुत साधारण एक्टिंग करते हैं. यह कह सकते हैं कि आप पहले की अपनी भूमिकाओं को बार बार दोहराते हैं. आपके एक्शन भी ख़ास नहीं. आपसे ज्यादा दमदार एक्शन एमी जैक्सन के पल्ले पड़े हैं . वह दर्शकों की खूब तालियाँ बटोर ले जाती हैं. अक्षय तो फीके लगते ही हैं. निर्देशक प्रभुदेवा ने भी रूटीन काम किया है. एक भी सीन, एक भी परिस्थिति और नृत्य गीत ताज़गी भरे नहीं. खुद प्रभुदेवा का निर्देशन साधारण है. रूमानिया के प्राकृतिक दृश्य और इमारतें खूबसूरत हैं, लेकिन वृत्त चित्र स्टाइल में शूट किये गए हैं . शिराज़ अहमद और चिंतन गाँधी की कहानी और संवाद साधारण दर्जे के हैं. शिराज़ एक भी सीन ऐसा तैयार नहीं कर पाए हैं, जो दर्शकों को नया लगे. सच तो यह है कि कहानी ही सिरे से स्वाभाविक नहीं है. अक्षय कुमार के रफ़्तार सिंह का रूमानिया जाना, एमी जैक्सन का माँ को खोजने गोवा में आना और फिर माँ के मिलने के बावजूद वापस चला जाना स्वाभाविक नहीं लगता. ऐसा लगता है कि कुछ ख़ास लोकेशन को तय कर फिल्म बना दी गई . अक्षय कुमार की दुभाषिये के बतौर लारा दत्ता हंसाती तो हैं, लेकिन, ओवर हो कर. उनका करैक्टर भी अधूरा है .केके मेनन ऎसी भूमिकाएं इतनी बार कर चुके हैं कि अब फिल्म में उनके विलन अवतार को देख कर ऊब लगती हैं . इस फिल्म से किसी को फायदा होगा तो वह हैं एमी जैक्सन . आई के बाद वह सिंह इज ब्लिंग में हिंदी दर्शकों को प्रभावित कर सकेंगी . 
सिंह इज ब्लिंग ने गाँधी जयंती वीकेंड पर ज़बरदस्त इनिशियल तो ले लिया. लेकिन, वीकेंड में यह जलवा कायम रख पायेगी, इस पर शक है. 

यह 'पुलि' चीता इतना बहादुर भी नहीं

दक्षिण की सामान्य फिल्में हिंदी में डब कर रिलीज़ नहीं की जाती . टेलीविज़न चैनल ज़रूर इन फिल्मों का प्रसारण करते हैं. रजनीकांत और कमल हासन जैसे अभिनेताओं की तमिल और तेलुगु फ़िल्में ज़रूर डब हो कर प्रदर्शित होती हैं. लेकिन, इस साल जुलाई में रिलीज़ ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली : द बेगिनिंग' ने और इससे पहले 'आई' ने दक्षिण की फिल्मों का  डंका बजा दिया था. फिल्म अपने विसुअल कंटेंट, अभिनय, वीएफ़क्स और भव्यता के बल पर दर्शको के दिलों दिमाग पर छा गई . ऐसा लगा जैसे दक्षिण श्रेष्ठ फ़िल्में बना रहा है . शायद इसीलिए हिंदी दर्शकों को फंतासी-एडवेंचर फिल्म पुलि (चीता) का इंतज़ार था . 'पुलि' का हिंदी डब संस्करण आज गाँधी जयंती के दिन रिलीज़ हुआ. निर्देशक चिम्बु देवेन की फिल्म पुलि में तमिल स्टार विजय के साथ पूर्व तमिल फिल्म स्टार और हिंदी फिल्मों में कभी टॉप की अभिनेत्री  रही श्रीदेवी के अलावा श्रुति हास, सुदीप, हंसिका मोटवानी, नंदिता श्वेता, प्रभु, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं . फिल्म किस युग की है, कहना ज़रा मुश्किल है. पर मसाला भरा पूरा है. राजा, रानी,  राजमहल, कॉस्टयूम और चमत्कार हैं. एक्शन खूब है. फिल्म की नायिका श्रुति हासन थोड़ा अंग प्रदर्शक पोशाक पहनती हैं, तो हसिका मोटवानी थोड़ी ज्यादा. श्रीदेवी पोशाकों के लिहाज़ से भड़कीले अंदाज़ में हैं. उनके चहरे का बुढापा फूट फूट कर बाहर नज़र आता है. लेकिन, श्रुति हासन, हंसिका मोटवानी की तरह अभिनय वह भी नहीं करती . सुदीप सशक्त अभिनेता हैं . लेकिन, सेनापति दलपति जलतारंगन के किरदार में वह प्रभावहीन रहे हैं. निराशा होती है विजय को देख कर. वह तमिल फिल्म प्रोडूसर और डायरेक्टर एस ए चंद्रशेखर के बेटे हैं . तमिल फिल्मो में उनकी स्थिति सुपर स्टार जैसी है . लेकिन, लगता नहीं कि उन्हें अभिनय का क ख ग घ आता है . उनकी बॉडी लैंग्वेज और संवाद हमेशा एक दूसरे से ३६ का आंकड़ा बनाए रखते हैं. ऐसा लगता है जैसे वह हर सीन में कॉमेडी कर रहे हैं. एक्शन में भी वह नहीं जमे. विश्वास नहीं होता कि पुलि के वीएफ़क्स मगधीरा और ईगा के वीएफ़क्स डायरेक्टर कमलाकन्नन ने तैयार किये हैं. बेहद बचकाना और नकली दृश्य लगते हैं. बिलकुल रोमांचित नहीं करते. आर्ट डायरेक्टर टी मुथुराज ने किले की प्रतिमूर्ति बनाने में अपना हुनर दिखाया है. पुलि गाँधी जयंती के दिन और 'सिंह इज ब्लिंग' के अपोजिट रिलीज़ हुई है . लेकिन, यह अपना वीकेंड वाला जलवा वीक डेज में दिखा पाने में नाकामयाब होगी. 
एक सुझाव है दक्षिण के फिल्म निर्माताओ के लिए. उनको अपनी सभी फिल्मों को डब कर रिलीज़ नहीं करना चाहिए. इस प्रकार से दक्षिण की फिल्में अपना प्रभाव खो बैठेंगी . वैसे अब अगला हफ्ता बताएगा कि रुद्रमदेवी क्या गुल खिलाती हैं !