अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म यह जवानी है दीवानी में आइटम टाइप के गीतों की भरमार जैसी लगती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर की नायिका दीपिका पादुकोने हैं। इस जोड़ी को दर्शकों ने पहली बार 2008 में फिल्म बचना ऐ हसीनों में देखा था। इस फिल्म में इकलौते हीरो रणबीर की तीन नायिकाएँ दीपिका पादुकोने के अलावा मिनिषा लांबा और बिपाशा बसु भी थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस लिहाज से पाँच साल बाद दोनों एक साथ आ रहे हैं तथा यह जवानी हैं दीवानी रणबीर-दीपिका जोड़ी की दूसरी फिल्म है। रणबीर कपूर डाइरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ दूसरी बार फिल्म कर रहे हैं। रोमैन्स फिल्म यह जवानी है दीवानी की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो बेफिक्र है, लाइफ को एंजॉय करना चाहता है। यंग आडियन्स को टार्गेट करने वाली इस फिल्म के तमाम गीत झूमाने वाले हैं। बदतमीज़ दिल, बलम पिचकारी और दिलवाली गर्लफ्रेंड के घाघरा गीत तो खालिस आइटम सॉन्ग है। इस गीत को माधुरी दीक्षित के साथ रणबीर कपूर पर पिक्चराइज़ किया गया है। रणबीर बचपन से माधुरी के प्रशंसक रहे हैं। इसलिए उन्हे माधुरी के साथ इस
आइटम को करने में मज़ा आया। रणबीर की दीवानगी का अंदाज़ा निर्देशक अयान मुखर्जी को भी था, इसलिए उन्होने रणबीर को माधुरी के गाल में चुंबन लेने की विशेष अनुमति भी दी। माधुरी दीक्षित आज 46 साल की हो गयी हैं। रणबीर कपूर उनसे 16 साल छोटे हैं। उम्र के इतने लंबे फासले के बावजूद रणबीर की घाघरा गीत में माधुरी के प्रति दीवानगी साफ नज़र आती थी। इसीलिए उन्होने मज़ाक में कहा भी, ''जब माधुरी दीक्षित की शादी हुई तो मेरा दिल टूट गया था.'' कभी करोड़ों युवा दिलों की धकधक माधुरी दीक्षित आज भी उतनी ही सेक्सी और आकर्षक हैं। इसलिए रणबीर अगर माधुरी दीक्षित के घाघरा पर मर मिटे हों तो कैसा संदेह!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 15 May 2013
माधुरी दीक्षित का 'घाघरा'
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment