भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 8 May 2013
जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा की नयी जोड़ी का 'वैल्कम'
अनीस बज़्मी, अपनी 2007 की सुपर हिट फिल्म वेलकम का सेकुएल जल्द ही फ्लोर पर ले जा रहे हैं। 2007 की वैल्कम में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे। अनिल कपूर, नाना पाटेकर, फिरोज खान और मालिका शेरावत सपोर्टिंग रोल में थे। चालीस करोड़ की लागत से बनी वैल्कम, बॉक्स ऑफिस पर अब तक 116 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अब पूरे 6 साल बाद इस फिल्म के सेकुएल का ऐलान किया गया है। आम तौर पर, सेकुएल में मूल फिल्म की मुख्य कास्ट को रिपीट किया जाता है। लेकिन वैल्कम 2 के सेकुएल की स्टार कास्ट में काफी परिवर्तन हो चुके हैं। पहले, अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम आए। कैटरीना कैफ को साइन कर लिया गया था। लेकिन फिर न जाने क्या हुआ कि अब कैटरीना कैफ की जगह सोनाक्षी सिन्हा आ गयी हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अनीस बज़्मी, वैल्कम 2 में एक बिल्कुल नयी जोड़ी को पहली बार पेश करेंगे। शूटआउट एट वडाला के हिट हो जाने के बाद जॉन अब्राहम के कद में काफी इजाफा हुआ है। सोनाक्षी सिन्हा पहले से ही लकी एक्ट्रेस मानी जा रही हैं। इसलिए, अनीस बज़्मी एक बार फिर एक सुपर हिट फिल्म की उम्मीद कर सकते हैं। अनीस बज़्मी ने इसका पूरा इंतजाम भी कर लिया है। वैल्कम की स्टार कास्ट में केवल अनिल कपूर और नाना पाटेकर ही अपनी अपनी भूमिकाओं में रिपीट किए जा रहे हैं। फिरोज खान का निधन हो चुका है। इसलिए, उनके आरडीएक्स के रोल को सेकुएल में अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। इस स्टार कास्ट को देख कर लगता है कि अनीस ने बॉक्स ऑफिस के सभी मसाले जुटा लिए हैं। मगर, अब मालिका शेरावत की दुकान बॉलीवुड में लगभग बंद हो चुकी हैं। हिन्दी फिल्मों में मल्लिका की सेक्स अपील का कोई तोड़ नहीं था। लेकिन अनीस ने मल्लिका का भी तोड़ निकाल लिया है। वैल्कम के सेकुएल में मल्लिका की ईशिका पॉर्न स्टार सनी लियोने करेंगी। तो लीजिये न वैल्कम 2 में डबल एस यानी स्टार और सेक्स की डबल डोज़ का मज़ा।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment