२०१४ में प्रदर्शित फिल्म यारियाँ में नील के किरदार से चर्चित हुवे अभिनेता देव शर्मा अब फिल्म मुज्जफ़रनगर २०१३ में मुख्य भूमिका में नजर आयेगे। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में २०१३ हुई सांप्रदायिक दंगे पुरे दुनियाँ में सुर्खियाँ में आये और स्थानिय सरकार, विपक्षी राजनेताओं, आदि सहित प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा कर दिया था। अब इसी ताने बाने पर निर्माता मनोज कुमार मांडी ने फिल्म मुज़फ़्फ़रनगर २०१३ के जरिये इस दंगों से जुडी कई कहानियो और किरदारों को परदे पर दिखाएँगे। फिल्म में देव शर्मा मुज्जफ़रनगर के करीब मोरना गाँव के युवक मन्नू का किरदार निभा रहे है फिल्म में देव शर्मा के साथ प्रमुख अभिनेत्री के रूप में दक्षिण भारतीय फिल्मो के अभिनेत्री ऐश्वर्या देवन अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुवात करेंगी। फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण किरदारों में एकांश भारद्वाज, अनिल जॉर्ज, मुर्सलीन क़ुरैशी, संदीप बोस, रवि खन्ना और सुनील चितकारा नजर आएँगे। बतौर निर्माता मनोज कुमार मांडी ने, जो मुज़फ्फरनगर के स्थानीय निवासी है और साम्प्रदायिक दंगों को उन्होंने ने बहुत ही करीब से देखा है, पिछले दो वर्षो के रिसर्च के बाद फिल्म की कहानी, संगीत और गाने भी खुद ही तैयार किये है, जिससे फ़िल्म में स्थानीय जुड़ाव एवं स्वाभाविकता बनी रहें। फिल्म का निर्देशन हरीश कुमार कर रहे है। निर्देशक हरीश कुमार का कहना है,"मुज़फ्फरनगर के दंगों से जुड़ी कई ऐसी कहानियॉं फ़िल्म के जरिये दर्शको तक पहुंचेगी हमने फिल्म में किसी फिक्शन का सहारा नहीं लिया गया पूरी कोशिश फिल्म को एक रियलिस्टिक फिल्म बनाये रखने का है।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 23 April 2016
मुज़फ्फरनगर २०१३ में नजर आएंगे यारियाँ फेम देव शर्मा
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment