Wednesday, 6 April 2016

क्या प्रिडेटर ४ बनेगी?

स्टूडियो ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स के ऐलान के बाद कि प्रिडेटर का बहुप्रतीक्षित सीक्वल २ मार्च २०१८ को रिलीज़ होगा, अब प्रिडेटर ४ का बनाया जाना सुनिश्चित हो गया है।  शेन ब्लैक ने फ्रेड डेकर के साथ प्रिडेटर ४ की स्क्रिप्ट पहले ही पूरी कर ली थी।  उन्होंने बताया था कि यह सीक्वल फिल्म होगी, न कि रिबूट, जैसी की अफवाह थी।  वैसे फिल्म के एक्टर्स का चुनाव अभी नहीं हुआ है, लेकिन एक इंटरव्यू में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के इस खुलासे के बाद कि वह ज़ल्द ही शेन ब्लैक से मिलने वाले हैं, अर्नाल्ड के प्रिडेटर में होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।  इसके बाद प्रिडेटर के फेसबुक और ट्विटर पर ऑफिसियल पेज में प्रिडेटर का पहला पोस्टर नज़र आया, जिसकी टैगलाइन 'यू विल नेवर सी हिम कमिंग' थी।  इसी प्रकार के कुछ दूसरे संकेत फिल्म के बनाए जाने की ओर इशारा करते लगते थे, लेकिन अब तारीख के खुलासे के बाद अर्नाल्ड के प्रशंसकों में उन्हें एक बार फिर परदे पर देखने की उम्मीद जाग गई है।  प्रिडेटर की पहली कड़ी १९८७ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में स्क्रिप्ट राइटर शेन ब्लैक अभिनेता (हाकिंस करैक्टर) के बतौर नज़र आये थे।  प्रिडेटर का किरदार केविन पीटर हॉल ने किया था।  १९९० में प्रिडेटर २ रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में अर्नाल्ड नहीं थे।  २०१० में फिल्म का दूसरा सीक्वल प्रिडेटरस या प्रिडेटर ३ रिलीज़ हुआ।  इस दौरान दो प्रिडेटर फ्रैंचाइज़ी फ़िल्में 'एलियन वर्सेज  प्रिडेटर' (२००४) और 'एलियन वर्सेज प्रिडेटर: रिक्विम (२००७) रिलीज़ हुई।  जहाँ तक अनुमान लगाने की बात है, प्रिडेटर ४ के सीक्वल फिल्म होने के कारण उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के चरित्रों के अलावा प्रिडेटर २ के डैनी ग्लोवर तथा प्रिडेटर सीरीज के अन्य जीवित करैक्टर भी नज़र आएं।  क्या प्रिडेटर ४ में अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर की वापसी सीक्वल फिल्म को पहली फिल्म जितने दर्शक दे पाएगी !  

No comments: