Saturday 9 April 2016

१९७७ पर ख़त्म होगी अ स्टार वार्स स्टोरी

इस साल १६ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही हॉलीवुड फिल्म 'रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी की कहानी 'स्टार वार्स: एपिसोड ४ अ न्यू होप' के धीमी गति से चलते दृश्य के पहले पैराग्राफ पर आधारित है।  यह फिल्म  सिविल वॉर के दौरान की है।  फिल्म की कहानी केंद्रित होगी रिबेल की गैलेक्टिक एम्पायर पर पहली बड़ी  विजय पर।  इस हमले के दौरान रिबेल के जासूस एम्पायर के घातक हथियार डेथ स्टार की योजना के दस्तावेज चुरा लाते हैं।  फिल्म वहीँ ख़त्म होगी जहाँ १९७७ की स्टार वार्स की राजकुमारी लिया अपने स्टारशिप पर सवार हो कर ब्रह्माण्ड को आज़ाद कराने की आशा में अपने घर की ओर जा रही है।  अब यह बात दीगर है कि लार्ड वेंडर उसे पकड़ लेता है।  कुछ समय पहले अभिनेता मैड्स मिकेलसन ने बताया था कि उनकी इस नई एडवेंचर फिल्म में उनके करैक्टर का नाम गैलन है।  यह करैक्टर वीडियो गेम स्टार वार्स: द फ़ोर्स अनलीशड का डार्थ वेंडर का गुप्त प्रशिक्षु समझ गया था, जो बाद में एम्पायर के कई शत्रुओं को एकत्र कर रिबेल अलायन्स का निर्माण करता है।  अब पता चला है कि यह अर्द्धसत्य है।  गैलन के वैज्ञानिक है, जो जोनोसियन डेथ स्तर प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है तथा स्पेस स्टेशन की गम्भीर कमियों को ख़त्म करता रहता है। फिल्म में फ़ेलिसिटी जोन्स ने गैलन की इकलौती बेटी का किरदार किया है, जो अपने परिवार द्वारा ब्रह्माण्ड को नुक्सान पहुंचाने वाले उपकरणों को नष्ट करती है।  इस करैक्टर का नाम जिन होगा।  जॉन नॉल और गैरी व्हिट्टा की कहानी का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स करेंगे।  फिल्म में डिएगो लूना, रिज़ अहमद, बेन मैंडेलसन, डोंनिे येन, जिआंग वेन, फारेस्ट व्हिटेकर और एलन ट्यूडिक भी काम कर रहे हैं।

No comments: