कोई एक साल पहले जापान के तोहो स्टूडियो ने दैत्याकार छिपकली गॉडजिला पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था। तोहो ने ही १९५४ में पहली बार इस दैत्याकार आकृति गॉडजिला को बड़े परदे पर उतारा था। इसके बाद गॉडजिला ने अमेरिका सहित दुनिया के देशों की स्क्रीन यात्रा की। अब कोई १२ साल बाद तोहो स्टूडियो ने नई गॉडजिला फिल्म बनाये जाने का ऐलान किया। दिसंबर में इस नई फिल्म की एक झलक दिखाई गई। इस फिल्म को गॉडजिला: रेसर्जेंस टाइटल दिया गया। पिछले दिनों २९ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया। इस ट्रेलर में दैत्याकार हरी छिपकली जापान को नष्ट करने के लिए बेकरार है। तोहो ने क्लासिक गॉडजिला फिल्म के अलावा २८ अन्य गॉडजिला फ़िल्में बनाई हैं। तोहो की पिछली फिल्म गॉडजिला फाइनल वार्स २००४ में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद तोहो ने गॉडजिला का लाइसेंस अमेरिकी स्टूडियो वार्नर ब्रदर्स को दे दिए। वार्नर ने २०१४ में डायरेक्टर गारेथ एडवर्ड्स के निर्देशन में गॉडजिला का रीमेक बनाया। इस फिल्म ने ५२५ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। २०१४ की गॉडजिला ने जापानी मार्किट से २६ मिलियन डॉलर कमाए। इसे देखते हुए तोहो ने एक और गॉडजिला फिल्म का ऐलान कर दिया। गॉडजिला: रेसर्जेंस का लेखन- निर्देशन हिडेकी आंनो कर रहे हैं। शिंजी हिगुचि विजुअल इफेक्ट्स का काम देखेंगे। शिंजी ने ही लाइव एक्शन फिल्म अटैक ऑन टाइटन का निर्देशन किया था। यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि वार्नर ब्रदर्स और गारेथ एडवर्ड्स सीक्वल फिल्म गॉडजिला २ का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म जून २०१८ में रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 20 April 2016
अब फिर जापान से गॉडजिला
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment