शाहरुख़
खान, जब
फैन की शूटिंग कर ही रहे थे, उस समय उनसे
दो फिल्मकारों आनंद एल राय और इम्तियाज़ अली ने अपनी अपनी फिल्मों की
स्क्रिप्ट के साथ संपर्क किया। खान को
दोनों ही स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने दोनों ही फिल्मों को हां कर दी।
फिर यह खबर आई कि शाहरुख़ खान ने आनंद एल राय को तैयार रहने की हरी झंडी दे
दी है । अब जबकि, फैन रिलीज़ हो चुकी है। खान रईस के
पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। ताज़ा खबर यह है कि शाहरुख़ खान ने आनंद एल राय के
बजाय इम्तियाज़ अली की फिल्म पहले शूट करने का निर्णय लिया है। रईस का काम ख़त्म करने के बाद वह इम्तियाज़ अली
की फिल्म शुरू कर देंगे। इसके लिए
उन्होंने तारीखें भी दे दी हैं। आखिर
शाहरुख़ खान ने राय के ऊपर अली को क्यों तरजीह दी।
जबकि फिल्मों की सफलता के लिहाज़ से आनंद एल राय का रिकॉर्ड ज़्यादा अच्छा
है। उन्होंने तनु वेड्स मनु, रांझणा और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी
लगातार हिट फ़िल्में दी है। इस समबन्ध में
सूत्र बताते हैं कि इम्तियाज़ अली की स्क्रिप्ट शूटिंग करने के लिहाज़ से बिलकुल
तैयार है। जबकि आनंद एल राय को अभी इस पर
काम करना है। इसलिए शाहरुख़ खान ने इम्तियाज़ अली को तारीखें अलॉट कर दी। अब वह राय की फिल्म अली की फिल्म की शूटिंग
पूरी होने के बाद करेंगे। इम्तियाज़ अली की
फिल्म परंपरागत रोमांस फिल्म है। इस फिल्म
में शाहरुख़ खान तीसरी बार अनुष्का शर्मा के नायक बनेंगे। आनंद एल राय की फिल्म कमोबेश एक प्रयोगात्मक
फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक
बौने व्यक्ति का किरदार करेंगे। अभी फैन
में प्रयोग कर खान अपना हाथ जला बैठे है।
फैन को समीक्षकों की सराहना तो खूब मिली।
पर दर्शक नहीं मिली। लगातार १००
करोडिया फिल्म दे रहे खान की यह पहली फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ नहीं कमा
सकी। इसलिए, स्वाभाविक है कि शाहरुख़ खान राय की
फिल्म में बौने का किरदार को प्रयोगात्मक रिस्क न लेते।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 28 April 2016
शाहरुख़ खान ने क्यों पहले की इम्तियाज़ अली की फिल्म !
Labels:
Anand L Rai,
Imtiaz Ali,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment