जेम्स बांड सीरीज की चार फ़िल्में निर्देशित करने वाले गाए हैमिलटन का निधन हो गया। वह ९३ साल के थे। १९५२ में 'द रिंगर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गाए हैमिलटन ने साढ़े तीन दशक लम्बे करियर के दौरान २२ फिल्मों का निर्देशन किया। उन्होंने जेम्स बांड सीरीज की चार फिल्मों गोल्डफिंगर (१९६४), डायमंड्स आर फॉरएवर (१९७१), लिव एंड लेट डाई (१९७३) और द मैन विथ द गोल्डन गन (१९७४) का निर्देशन किया था। गाए हैमिलटन की पहली दो बांड फ़िल्में गोल्डफिंगर और डायमंड्स आर फॉरएवर सीन कनरी के साथ थी। लिव एंड लेट डाई से पहली बार रॉजर मूर ने बांड सूट पहना था। गाए ने रॉजर मूर से साफ़ कहा कि वह सीन कनरी की नक़ल न करें, बल्कि अपनी मौलिकता बनाये रखें। गाए हैमिलटन १६ सितम्बर १९२२ को पेरिस में पैदा हुए थे। उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत १९३८ में क्लैपर बोर्ड बॉय के बतौर की थी। उन्होंने कैरोल रिड की तीन फिल्मों द फालेन आइडल, द थर्ड मैन और आउटकास्ट ऑफ़ द आइलैंडस में असिस्ट किया। रिड ने ही गाए को उनकी पहली फिल्म द रिंगर दिलाने में मदद की। हैमिलटन की शुरूआती फ़िल्में सैन्य कहानियों पर केंद्रित हुआ करती थी। उनकी पहली बिग बजट फिल्म द डेविल्स डिसप्ल थी। इस फिल्म में किर्क डगलस और बर्ट लैंकेस्टर जैसे बड़े सितारे थे। हैमिलटन को सुपरमैन: द मूवी (१९७८) के निर्देशन के लिए चुना गया था। लेकिन, उन दिनों वह टैक्स चोरी के मामले में दोषी पाये जाने के कारण इंग्लैंड में ३० दिनों से ज़्यादा नहीं ठहर सकते थे। इसलिए उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ट्राई दिस वन फॉर साइज थी। उन्होंने बैटमैन फिल्म को निर्देशित करने से मना कर दिया था। हैमिलटन ने दो विवाह किये. एक्ट्रेस नाओमी चांस से उनका विवाह असफल रहा। फिर उन्होंने अल्जीरियन एक्ट्रेस करीमा से किया, जो उनकी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म आउटकास्ट इन द आइलैंडस की नायिका थी। अंतिम समय में वह अपने घर मजोरका स्पेन में रह रहे थे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 21 April 2016
रॉजर मूर को बांड बनाने वाले गाए हैमिलटन का निधन
Labels:
Hollywood,
James Bond
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment