एचबीओ की मशहूर टेलीविज़न सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन्स का छठां सीजन २४ अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस सीरीज में टरमुंड जायंटसबेन का किरदार पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि इसके अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजु ने हॉलीवुड फिल्मों की ओर लम्बी छलांग लगाईं है। यह नॉर्वेजियन एक्टर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की आठवीं फिल्म में शामिल कर लिया गया है। वह फिल्म में विलेन के मुख्य सेवक का किरदार करेंगे। हालाँकि, अभी तक यह साफ़ नहीं है कि मुख्य विलेन कौन होगा । फरवरी में छपे समाचारों से यह पता चलता था कि चार्लीज़ थेरॉन को मुख्य विलेन बनाया जा सकता है । वैसे फिल्म में सीरीज के अन्य महत्वपूर्ण किरदार करने वाले विन डीजल (डोमिनिक टोर्रेटो), ड्वेन जॉनसन (हॉब्स), जैसन स्टैथम (डेकार्ड शॉ), टैरीस गिब्सन (रोमन पीयर्स), लुडक्रिस (तेज), मिशेल रोड्रिगुएज (लेटी) और कर्ट रसेल (मिस्टर नोबडी) अपने पुराने किरदारों में ही होंगे। फिल्म की ज़्यादा शूटिंग न्यू यॉर्क सिटी और एटलांटा में होगी। इसके अलावा आइसलैंड, क्यूबा और रूस में भी शूटिंग किये जाने की योजना है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट क्रिस मॉर्गन ही लिख रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 9 April 2016
गेम ऑफ़ थ्रोन्स का टरमुंड जायंटसबेन फ्यूरियस ८ में
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment