एक बार फिर देश में
रिएलिटी शो की धूम मची है। डांस इंडिया डांस, यू थिंक यू कैन डांस के बीच एक नये
रिएलिटी शो का आगाज होने जा रहा हैा लेकिन यह रिएलिटी शो
बिलकुल अनूठा है।जो भजन पर बेस्ड
हैा अथ इंटरटेनमेंट के बैनर तले शुरू होने जा रहे इस रिएलिटी शो क नाम रखा गया है
भजन रत्न । इस रिएलिटी शो के डायरेक्टर पंकज नारायण कहते हैं, ‘’ हम पूरे देश से भजन रत्न ढूंढ रहे हैं और यह
अपनी तरह का पहला रीयालिटी शो है जिसमें नामी गिरामी बॉलीवुड हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। इस रिएलिटी शो का ऑडिशन 28
मई से शुरू होगा जो 9 जुलाई तक चलेगा। मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ, देहरादून, गुडगांव, नोएडा, पटना, रांची, हैदराबाद आदि 24 शहरों में इसका ऑडिशन होगा। आस्था चैनल पर प्रसारित
होने वाले भजन रत्न रिएलिटी शो को दर्शक 15 जुलाई से देख सकेंगे। यह अपने आप में पहली
तरह का अनूठा रियालिटी शो है जिसमें सभी धर्म के
लोग गाएंगे जिसमें सूफी भी शामिल होगा। जो जीतेगा उसे ‘’भजन रत्न‘’ के सम्मान से नवाजा जाएगा। एक समय था जब लोग
हरिओम शरण और अनूप जलोटा के भजनों को सुनकर अपने दिन की
शुरुआत करतेथे, समाचार में सुनाई पडता था कि सचिन तेंदुलकर क्रीज
पर जाने से पहले हरिओम शरण की भजन सुनते थे जिससे उनकी एकाग्रता बनी रहे। लेकिन नई
पीढी बदलते परिवेश में इस परंपरा से दूर सी होती जा रही थी। इसी को ध्यान में
रखते हुए इस कांसेप्ट के जरिए लोगों को उनके जडों से जोडना इसका मकसद है जिससे
सर्वधर्म समभाव स्थापित किया जा सके। भजन सिंगर अनूप जलोटा, लोकगायक मालिनी अवस्थी और कथक डांसर बिरजू महराज
इस शो को जज करेंगे। इसका प्रसारण आस्था चैनल पर 15 जुलाई से हर शुक्रवार और
शनिवार को किया जाएगा। इस शो में बॉलीवुड गायक एश्वर्य निगम, टीवी कलाकार रिचा सोनी तथा कथक डांसर आरूषि निशंक
भी दिखाई देंगे। गौरतलब है कि देश के इस पहले भजन पर आधारित रियालिटी शो को सफल
बनाने के लिए बॉलीवुड के जाने-माने म्युजिक डायरेक्टर और सिंगर अपना समर्थन देने
जुटेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 23 April 2016
भजन रत्न’’ रिएलिटी शो का ऑडिशन होगा 24 शहरों में
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment